शनि का नाम सुनते ही अधिकतर लोगों में एक डर पैदा हो जाता है क्योंकि जब भी शनि अपनी स्थिति या अपनी चाल में बदलाव करते हैं तो लोगों को लगता है कि इस पर उनके जीवन पर जरूर बुरा प्रभाव पड़ेगा लेकिन, ऐसा जरूर नहीं होता है कि शनि हमेशा ही नकारात्मक प्रभाव से डाले। दरअसल शनि को कर्मफल दाता कहा जाता है और शनि किसी भी व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार ही फल प्रदान करते हैं। कई बार शनि के गोचर या चाल परिवर्तन से शुभ योग का निर्माण होता है, जिसका प्रभाव भी बहुत अधिक शुभ होता है। इसी क्रम में शनि कुंभ राशि में मौजूद हैं। अपनी ही राशि में मौजूद होने के कारण शनि शश राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। शनि 2025 तक कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे। इस एक साल में कई राशि के जातकों को शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
वहींं सूर्य और बुध ग्रह भी वृषभ राशि में मौजूद हैं। बता दें कि वृषभ राशि में इनका गोचर मई माह में हो चुका है और इन ग्रहों के एक ही राशि में मौजूद होने से बुधादित्य योग का निर्माण हुआ है। बुधादित्य राजयोग व शश राजयोग का निर्माण एक साथ हो रहा है और इसके निर्माण से चार राशि के जातकों को शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कौन सी है वह भाग्यशाली राशियां।
शश व बुधादित्य राजयोग से इन राशियों पर होगी धन की वर्षा
तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों भी शनि द्वारा निर्मित शश राजयोग व सूर्य, बुध से बनने वाले बुधादित्य राजयोग से लाभ प्राप्त होगा। तुला राशि वाले जातकों को इस अवधि विदेश जाने का अवसर मिलेगा। विशेषकर, जो स्टूडेंट विदेश में जाकर पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें काफी लाभ मिलेगा। वहीं, संतान सुख प्राप्त करने के अभिलाषी लोगों को संतान सुख भी प्राप्त होगा। यही नहीं यदि आप घर बनाने या नई गाड़ी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपकी यह इच्छा इस अवधि पूरी होगी। इसके अलावा, आप उच्च स्तर की संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं और अच्छा रिटर्न अर्जित कर सकते हैं। करियर के मोर्चे पर, आप वरिष्ठों का विश्वास जीतने और सराहना प्राप्त करने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। तुला राशि वाले जो लोगों अपने कुद के बिज़नेस से जुड़े हैं, उन्हें लाभ होगा
रिश्ते के मोर्चे पर आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिल सकता है और आप एक-दूसरे का साथ बेहतरीन समय व्यतीत करेंगे। स्वास्थ्य के मोर्चे पर, आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रख सकते हैं और यह मजबूत प्रतिरक्षा स्तर के कारण संभव होगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले लोगों को इन शुभ योगों से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। आपके करियर की बात करें तो आपको नई ऊंचाइयां देखने को मिलेगी। यही नहीं प्रमोशन व वेतन वृद्धि होने की भी संभावना है। वहीं, यदि आपका खुद का बिज़नेस हैं, तो आपको बिजनेस में लाभ होगा। साथ ही, बिजनेस में आपको कई प्रभावशाली लोगों का साथ मिलेगा। करियर में ही नहीं वृश्चिक राशि वालों को प्रेम जीवन में भी काफी लाभ मिलेगा। पार्टनर के साथ आप अच्छे पलों का आनंद लेंगे और इससे आपका रिश्ता पहले से अधिक मजबूत होगा।
आर्थिक जीवन की बात करें तो आप बचत करने और अधिक धन प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं। आशंका है कि आपको भाग्य का पूरा साथ मिले। यदि आप शेयर बाज़ार से जुड़े हैं तो आप अच्छा मुनाफ़ा प्राप्त करें, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। रिश्ते के मोर्चे पर आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिल सकता है। सेहत के मोर्चे पर, आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रख सकते हैं और यह मजबूत प्रतिरक्षा स्तर के कारण संभव हो सकता है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों के लिए यह शुभ योग कई सारे अच्छे अवसर प्रदान करेंगे। मकर राशि के जो जातक उच्च शिक्षा के लिए प्रयास कर रहे थे, उनके प्रयास इस अवधि सफल होंगे। वहीं, कार्यक्षेत्र की बात करें, तो आपको प्रमोशन मिल सकता है और आप टीम लीडर की पोजीशन में पदोन्नति हासिल करेंगे। वहीं, बिजनेस से जुड़े हुए लोगों को पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा मौका मिलेगा। अच्छे रिटर्न मिलने के साथ आपको बिजनेस में कोई नई डील भी मिल सकती है। आपके आर्थिक पहलू की बात करें तो आप धन संचय करने और साथ ही, बचत करने में सक्षम होंगे। आशंका है कि आप अपने बच्चों पर खर्च करें।
रिश्ते के मोर्चे पर, आप अपने जीवनसाथी का विश्वास जीतने और रिश्ते में बेहतर सामंजस्य बनाए रखने की स्थिति में होंगे। आप खुलकर अपनी बातों को अपने पार्टनर के सामने रखने में सक्षम होंगे। जीवनसाथी के साथ गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। स्वास्थ्य के मोर्चे पर, आशंका है कि आपको इस अवधि कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना न करना पड़े। हालांकि छोटी-मोटी समस्याएं जैसे- आंखों से संबंधित जलन आदि देखने को मिल सकता है लेकिन घबराने की बात नहीं है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों की बात करें तो शश व बुधादित्य राजयोग से आपको बहुत अधिक लाभ होगा। इस दौरान आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा, जिसके चलते आपको करियर में शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। नौकरी में पदोन्नति और वेतन वृद्धि होने की भी प्रबल संभावना है। वहीं, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को इस अवधि में कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे आपको सुख और संतुष्टि प्राप्त होगा। यदि आप अगर पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, तो आपको धन लाभ के कई शानदार अवसर प्राप्त होंगे। वहीं, आपको भिन्न-भिन्न स्रोतों से आय की प्राप्ति होगी।
जिन जातकों का खुद का व्यापार है वे इस अवधि अच्छा मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे और अपने बिज़नेस में तेज़ी से तरक्की प्राप्त करेंगे। आपके द्वारा किए गए निवेश से आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा और यदि आपने हाल-फिलहाल में कोई निवेश किया है तो उससे भी आपको आगे चलकर अच्छा लाभ मिलने की संभावना है क्योंकि आपको भाग्य का साथ मिलेगा। इसके अलावा, परिवार में नैतिक मूल्यों को स्थापित करने में सफल होंगे, जिससे घर का माहौल बेहद खुशनुमा और सकारात्मक होगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर 1. शनि कुंडली में लग्न या चंद्रमा से पहला, चौथा, सातवां या दसवें भाव में तुला, मकर या कुंभ राशि में स्थित हो तो यह शश योग बनाता है।
उत्तर 2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में जब सूर्य और बुध एक साथ आते हैं, तो बुधादित्य योग का निर्माण होता है।
उत्तर 3. कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होने पर जातक को जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होता है।
उत्तर 4. बुधादित्य योग जिस किसी की कुंडली में बनता है उसके बनने से व्यक्ति को धन, सुख-सुविधा, वैभव, और मान-सम्मान मिलता है।