बेहद शुभ योग से होगी 2024 की शुरुआत; कर्क सहित इन 3 राशियां होंगी मालामाल!

बेहद शुभ योग से होगी 2024 की शुरुआत; कर्क सहित इन 3 राशियां होंगी मालामाल!

साल 2024 की शुरुआत होने वाली है और ऐसे में, हर किसी को उम्मीद होती है कि बीते साल की तरह आने वाला साल उनका शानदार रहे। खास बात यह है कि इस बार साल शुरू होने से एक दिन पहले बेहद शुभ योग का निर्माण हो रहा है और यह योग कई राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। बता दें कि देव गुरु बृहस्पति 31 दिसंबर 2023 को वक्री अवस्था से बाहर निकलकर मार्गी होने जा रहे हैं और इसके चलते गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा। इस राजयोग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा लेकिन तीन राशियां ऐसी है, जिन्हें इस दौरान कई शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं वह कौन सी राशियां हैं जिन्हें इस दौरान भाग्य का साथ मिलेगा लेकिन इससे पहले जानते हैं कैसे हो रहा है इस योग का निर्माण।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण

ज्योतिष में वक्री और मार्गी दोनों ही स्थितियों को महत्वपूर्ण माना जाता है। इस साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर 2023 की सुबह 07 बजकर 08 मिनट पर देवताओं के गुरु कहे जाने वाले ग्रह बृहस्पति वक्री अवस्था से निकलकर मार्गी होने जा रहे हैं और इससे गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन से कई बार शुभ व अशुभ योग का निर्माण होता है। ये योग सभी 12 राशियों पर नकारात्मक व सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। इसी क्रम में मेष राशि में जब पहले से ही राहु मौजूद हो और उसी समय देवगुरु बृहस्पति का प्रवेश हो तो गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होता है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

2024 इन राशि के जातकों के लिए लाएगा बेहतरीन अवसर!

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए गजलक्ष्मी राजयोग बेहद शुभ परिणाम लेकर आएगा क्योंकि बृहस्पति आपके दसवें भाव में गोचर करेंगे और यह भाव नाम, प्रसिद्धि, सामाजिक छवि व करियर का भाव है। इसके परिणामस्वरूप आपके पेशेवर जीवन में चल रही सभी समस्याएं दूर होंगी। यदि आप नौकरी बदलने का विचार बना रहे हैं या बहुत लंबे समय से बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं तो आपको इस अवधि बेहतरीन नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे और आपने जो लक्ष्य बनाए हैं उन्हें प्राप्त करने में सफल होंगे। आपको अपने पिता, मेंटर और गुरु का भरपूर साथ मिलेगा। आर्थिक जीवन की बात करें तो आपकी बचत और बैंक बैलेंस दोनों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस अवधि आपका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा और आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।

सिंह राशि

गजलक्ष्मी राजयोग आप लोगों के लिए शुभ फलदायी सिद्ध होगा। गुरु आपके नौवें भाव में मार्गी हो रहे हैं और यह भाव धर्म, पिता, गुरु, लंबी दूरी की यात्रा, भाग्य और तीर्थ स्थल को दर्शाता है। इसके फलस्वरूप आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अधिक होगा और आप धर्म-कर्म के कामों में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे। पिता, मेंटर, गुरु के साथ जो मतभेद चल रहे थे उसका समाधान होगा और उनका स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। इस दौरान आप आत्मविश्वास से भरपूर नजर आएंगे और इस वजह से आर्थिक जीवन में बेहद शुभ परिणाम प्राप्त करेंगे। इस दौरान आपको कई जगहों से धन लाभ होगा। छोटे भाई-बहनों से आपके रिश्ते बहुत ही मधुर होंगे और वे आपके कामों में आपका सहयोग भी करेंगे। प्रतियोगी परीक्षा देने की तैयारी कर रहे लोगों को इस दौरान अच्छे परिणाम मिलेंगे। पढ़ाई में भी आपकी एकाग्रता बढ़ेगी और आप बाकी छात्रों के बीच उदाहरण बनकर उभरेंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

धनु राशि

देवगुरु बृहस्पति आपके पांचवें भाव में मार्गी हो रहे हैं और यह भाव शिक्षा, प्रेम संबंध और बच्चों के भाव को दर्शाता है। इसके परिणामस्वरूप आपका पारिवारिक जीवन बेहद अनुकूल रहेगा। माता के साथ चल रहे विवाद दूर होंगे। आपका स्वास्थ्य भी शानदार रहेगा। जिन स्वास्थ्य संबंधी  समस्याओं से आप जूझ रहे थे वे दूर होंगी और आप फिट महसूस करेंगे। धनु राशि के जो छात्र पढ़ाई में परेशानी का सामना कर रहे थे, वे इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ आप अच्छे पलों का आनंद लेंगे। आपके बीच आपसी समझ बेहतर होगी। जिन माता-पिता को संतान की वजह से समस्याओं को झेलना पड़ रहा था उनका अंत होगा। इसके अलावा, आपको अपने पिता या पिता तुल्य व्यक्ति का प्यार मिलेगाष साथ ही वह हर कदम पर आपका साथ देंगे। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी। यदि आपका खुद का व्यापार है तो आपको धन लाभ होगा और यदि आप नौकरी पेशा है तो आपके वेतन में वृद्धि हो सकता है और आपको वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से बेहद प्रसन्न नजर आएंगे।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

गुरु ग्रह मजबूत करने के लिए अपनाएं ये उपाय

  • यदि कुंडली में गुरु की स्थिति खराब या कमजोर हो तो आपको बृहस्पतिवार के दिन व्रत करना चाहिए और केले की वृक्ष की पूजा करनी चाहिए। साथ ही, केले का वृक्ष लगाना भी लाभकारी होता है।
  • गुरुवार के दिन  ‘ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः’ मंत्र का जाप 108 बार जाप करें।
  • किसी ज्योतिषी की सलाह से पुखराज रत्न धारण करें। 
  • कुंडली में बृहस्पति की स्थिति को मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाएं और फिर उस पानी से स्नान करें। 
  • इसके अलावा, इस दिन संभव हो तो पीले वस्त्र ही धारण करें। यदि ऐसा संभव न हो तो पीले रंग का रुमाल अपने पास रखें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!