बगलामुखी जयंती पर अवश्य करें मनोकामना पूर्ति और सुखी जीवन के लिए ये सरल उपाय

प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मां बगलामुखी की जयंती मनाई जाती है। कहा जाता है यह वही दिन है जिस दिन देवी बगलामुखी अवतरित हुई थी। बगलामुखी जयंती विशेष इस आर्टिकल में आज जानते हैं कि, इस दिन बेहद ही सरल और सटीक ज्योतिषीय उपायों को करके आप अपने जीवन में सुख शांति का वरदान प्राप्त कर सकते हैं।

बगलामुखी जयंती 2021 तिथि और शुभ मुहूर्त 

इस वर्ष बगलामुखी जयंती 20 तारीख यानी कि बृहस्पतिवार के दिन पड़ रही है। 

11 बजकर 50 मिनट 24 सेकंड से 12 बजकर 45 मिनट 02 सेकंड तक

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

बगलामुखी जयंती उपाय

  • मां बगलामुखी अपने भक्तों की सदैव रक्षा करती हैं और प्रसन्न होने पर अपना आशीर्वाद आपके जीवन पर बनाए रखती हैं। ऐसे में यदि आप चाहें तो मां बगलामुखी की प्रसन्नता हासिल करने के लिए इस पूजा में ज्यादा से ज्यादा पीले रंग शामिल करें। पीले रंग की बात इसलिए हो रही है क्योंकि मां बगलामुखी को यह रंग बेहद ही प्रिय होता है। इसके अलावा मुमकिन हो तो इस दिन की पूजा खुद भी पीला रंग का वस्त्र धारण करके ही करें। 
  • इसके अलावा बगलामुखी जयंती के दिन आप चाहे तो देवी के विग्रह या यंत्र की स्थापना कर सकते हैं। इस उपाय को करने से या घर में बगलामुखी यंत्र की स्थापना करने से घर में सकारात्मकता आती है और घर में सुख समृद्धि का वास होता है। 
  • इसके अलावा हिंदू धर्म में की जाने वाली पूजा में मंत्रों का विशेष महत्व बताया जाता है। मंत्र जाप के अनेकों फायदे भी होते हैं। ऐसे में मां बगलामुखी को प्रसन्न करने के लिए आप इस दिन की पूजा में निम्नलिखित मंत्र का स्पष्ट उच्चारण पूर्वक जप भी कर सकते हैं। मंत्र: ॐ ह्लीं बगलामुखी देव्यै सर्व दुष्टानाम वाचं मुखं पदम् स्तम्भय जिह्वाम कीलय-कीलय बुद्धिम विनाशाय ह्लीं ॐ नम:
  • इसके अलावा पूजा में भोग शामिल करने का भी अपना अलग महत्व होता है। ऐसा करने से देवी देवता प्रसन्न होते हैं। ऐसे में बगलामुखी जयंती के दिन आप अपनी इच्छा के अनुसार माँ को भोग अवश्य अर्पित करें। मुमकिन हो तो पीली वस्तुओं का भोग अर्पित करें। इसके अलावा भोग में यदि पान, पीले रंग की कोई मिठाई, पीले रंग का फल और पांच मेवा शामिल किया जाए तो इससे भी मां बगलामुखी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और जीवन में आर्थिक सम्पन्नता का आशीर्वाद बनाये रखती हैं। 
  • बगलामुखी जयंती के दिन आप मां को चने की दाल अर्पित कर सकते हैं। इस उपाय को करने से नजर दोष दूर होता है। पूजा करने के बाद इस दाल को स-सम्मान किसी ब्राह्मण को दान कर दें। 
  • इसके अलावा बगलामुखी जयंती के दिन की जाने वाली पूजा में पीले रंग का फूल (पीले कनेर का फूल) अवश्य अर्पित करें। ऐसा करने से मां की प्रसन्नता शीघ्र हासिल होती है। 
  • इसके अलावा बगलामुखी जयंती के दिन भगवान विष्णु की भी पूजा किए जाने का विशेष महत्व बताया गया है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।