अगस्त का महीना बेहद ख़ास रहने वाला है क्योंकि इस दौरान कई बड़े ग्रहों के गोचर, चाल या स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा। ज्योतिष की दुनिया में होने वाले प्रत्येक ग्रहों की स्थिति का प्रभाव राशि चक्र की राशियों समेत देश-दुनिया पर दिखाई देगा। इस अवधि में सिर्फ ग्रहों का राशि परिवर्तन नहीं होगा बल्कि कुछ ग्रह नक्षत्र गोचर भी करेंगे। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको अगस्त में होने वाले बड़े ग्रहों के गोचर एवं चाल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही जानेंगे, ग्रहों की यह विशेष स्थिति राशि चक्र की कुछ राशियों के लिए शानदार परिणाम लेकर आएगी। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कौन सी हैं वह राशियां।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अगस्त में कब-कब होगा ग्रहों का गोचर?
जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि अगस्त में एक नहीं अनेक गोचर होने जा रहे हैं जिसमें सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल आदि ग्रहों के गोचर शामिल हैं। इस दौरान गुरु ग्रह भी अपना नक्षत्र गोचर करते हुए मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। बता दें कि अगस्त की शुरुआत होते ही सबसे पहले बुध महाराज की स्थिति में बदलाव होगा जो कि 05 अगस्त 2024 को सिंह राशि में वक्री हो जाएंगे और कुछ दिनों उपरांत यानी कि 12 अगस्त 2024 को सिंह राशि में रहते हुए ही अस्त होंगे। इसके बाद, आत्मा के कारक ग्रह सूर्य 16 अगस्त को अपनी स्वयं की राशि सिंह में प्रवेश करेंगे और बुध के साथ युति करते हुए बुधादित्य राजयोग बनाएंगे।
हालांकि, बुध देव 22 अगस्त को कर्क राशि में वापस चले जाएंगे। वहीं, 25 अगस्त को शुक्र कन्या राशि में गोचर करेंगे और उसके बाद 26 अगस्त 2024 को मिथुन राशि में मंगल का गोचर होगा। अगस्त के अंत में बुद्धि एवं वाणी के कारक ग्रह पहले 26 अगस्त को कर्क राशि में उदय होंगे और इसके तीन बाद 29 अगस्त 2024 को कर्क राशि में मार्गी हो जाएंगे। इस महीने के दौरान ग्रहों की स्थिति में होने वाले इन बदलावों और गोचर की वजह से राशि चक्र की 5 राशियों का भाग्योदय होगा। तो आइए नज़र डालते हैं उन राशियों पर।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
ग्रहों के गोचर एवं चाल में बदलाव से चमक उठेगी इन राशियों की किस्मत
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए अगस्त का महीना बहुत शुभ रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आपको कार्यों में अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी। आर्थिक जीवन की बात करें, तो इस अवधि में आपको काफ़ी भारी धन लाभ होने की संभावना है। साथ ही, अगस्त में आप लोगों के किसी नई प्रॉपर्टी या संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह मनचाहा लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे जिसके चलते आप प्रसन्न दिखाई देंगे। ऐसे में, आप उत्साह से भरे रहेंगे और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए नए-नए विचारों पर काम करेंगे। इन जातकों का पारिवारिक जीवन शानदार रहेगा और घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। यह लोग बच्चों की प्रगति तरक्की देखकर संतुष्ट नज़र आएंगे।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना शानदार रहेगा क्योंकि यह आपके लिए अपार सफलता लेकर आएगा। इन लोगों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान आपके काम करने के तरीके में बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही, कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ आपका तालमेल बेहतर बना रहेगा। आर्थिक जीवन के लिए अगस्त उत्तम रहेगा और ऐसे में, इस माह आपकी आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में मजबूत होगी। इस राशि के विवाहित जातकों का वैवाहिक जीवन प्रेम एवं खुशियों से भरा रहेगा। इन जातकों को परिवार में किसी नए सदस्य के आने का शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए अगस्त 2024 बहुत अच्छा रहने वाला है। इस दौरान आपको धन से जुड़े मामलों में शानदार परिणाम मिलेंगे और इस संबंध में आपको अचानक से अच्छा ख़ासा लाभ मिलने के योग बनेंगे। अगर आप कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो अब आप इस दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। करियर के क्षेत्र में आपको कई नए सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे और साथ ही, नौकरी में आपको तरक्की मिलने की संभावना है। इस अवधि में समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। जो जातक खुद का व्यापार करते हैं, उन्हें इस माह अपनी उम्मीद से कई गुना अधिक मुनाफा होगा। वहीं, इन लोगों का वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहेगा।
कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अगस्त के महीने को बेहद शुभ कहा जाएगा और इस दौरान आपको जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। यह समय आपकी धन-संपत्ति में अपार वृद्धि करवाने का काम करेगा। जहां करियर के क्षेत्र में आपको सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे, तो वहीं व्यापार करने वालों को अच्छी ख़ासी कमाई होने के योग बनेंगे। जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे। जो लोग काफ़ी समय से अपना व्यापार शुरू करने का मन बना रहे हैं, वह अगस्त में इस आईडिया पर काम कर सकते हैं। आय के स्रोतों में वृद्धि होने से आपके बैंक-बैलेंस में बढ़ोतरी होगी।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों का नाम भी उन राशियों में शुमार है जिनके लिए अगस्त का महीना अच्छा रहेगा। यह माह आपके जीवन में कई तरह के सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा। सावन में आप पर शिव जी की कृपा बनी रहेगी और साथ ही, ग्रहों की स्थिति शुभ होने से आपको आय में वृद्धि के अनेक अवसर प्राप्त होंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले की तुलना में बेहतर होगी। करियर के क्षेत्र में यह महीना आपको कोई बड़ी उपलब्धि दिला सकता है। पारिवरिक जीवन को देखें, तो आपका परिवारिक जीवन सुख-शांति से पूर्ण रहेगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर 1. अगस्त 2024 में सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे।
उत्तर 2. हाँ, कर्क राशि के जातकों के लिए अगस्त माह शानदार रहेगा।
उत्तर 3. बुध का गोचर 22 अगस्त 2024 को कर्क राशि में होगा।