एस्ट्रोसेज कुंडली के महा-अपडेट के बारे में आपको बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है। एस्ट्रोसेज अपने ज्योतिषियों के लिए साल खत्म होने से पहले विविध विकल्प सुविधाओं की घोषणा कर रहा है, जो उनके अनुभवों और बातचीत को बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचाएगा। यह नई सुविधा हमारे ज्योतिषियों के लिए लॉन्च की जा रही है, जो उनके भविष्यवाणी करने की प्रक्रिया को और भी अधिक आसान बनाएगा। हमें उम्मीद है कि आपको इन सुविधाओं के बारे में पढ़ने और इस ऐप का उपयोग करने में उतना ही आनंद आएगा जितना हमें इसे लॉन्च करने में आया है। खास बात यह है कि ज्योतिषियों के साथ-साथ रीडर्स को भी इसका निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। तो चलिए विविध विकल्प सुविधाओं के बारे में जानने के लिए आगे बढ़ते हैं।
10 मुख्य नई सुविधाएं
योग और दोष
किसी जातक की कुंडली में कौन से शुभ व अशुभ योग बन रहे हैं इसकी जानकारी हमारे ज्योतिषियों को आसानी से मिल जाएगी। इस ऐप से उनका काफी समय बचेगा और वे अपने काम को बेहतर तरीके से और आसानी से कर सकेंगे।
उपाय
कुंडली में ग्रहों के उतार-चढ़ाव की वजह से जातक के जीवन में कई समस्याएं व चुनौतियां आती है। इसे दूर करने के लिए ज्योतिषी कई तरह के उपाय बताते हैं। ऐसे में ज्योतिषों को इन सारे उपायों को याद मुश्लिक होता है। इसे ध्यान में रखते हुए एस्ट्रोसेज एक ऐसी सुविधा लेकर आ रहा है, जहां ज्योतिषी अपने ग्राहकों को बताने के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय आसानी से ढूंढ लेंगे, जिससे उनका समय और ऊर्जा बचेगी।
पंचाधिकारी, ताजिक वर्षफल के लिए
पंचाधिकारी वह शब्द है, जो किसी विशेष वर्ष के दौरान व्यक्ति की वर्षफल कुंडली पर शासन करने वाले पांच स्वामियों का प्रतिनिधित्व करता है। यह सुविधा मुख्य रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी होगी, जो अपने ग्राहकों के लिए वार्षिक भविष्यवाणियां करते हैं।
कारक
हमारे ज्योतिषी ‘कारक’ शब्द से अवश्य परिचित होंगे। ‘कारक’ को किसी विशेष ग्रह के महत्व के रूप में परिभाषित किया गया है। उदाहरण के लिए: चंद्रमा हमारी भावनाओं के कारक हैं, बृहस्पति ज्ञान के कारक हैं। अब आपके लिए किसी भी ग्रह के महत्व के बारे में जानना आसान होगा। यह उन लोगों के लिए भी एक बड़ी सुविधा है जो ज्योतिष के क्षेत्र से अभी अभी जुड़े हैं।
अवस्था
यह सुविधा इस बारे में जानकारी देती है कि कोई ग्रह किसी राशि में किस स्थिति में बैठा है। यह सुविधा आपके लिए बहुत ही अच्छी साबित होगी। इसकी सहायता से आपको ग्रह की स्थिति के बारे में आसानी से जानकारी होगी और यह आपकी भविष्यवाणियों को और मजबूत करेगी।
नवतारा
हमें उम्मीद है कि आप में से हर कोई इस बात से भली भांति परिचित होगा कि वैदिक ज्योतिष शास्त्र पूरी तरह ग्रह नक्षत्रों पर ही आधारित है। इन 27 नक्षत्रों को मूलतः 9 श्रेणियों में बांटा गया है: जन्म तारा, संपत, विपत आदि। अब आपको नवतारा की तलाश में इधर-उधर भटकने की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि हमारे पास यह सुविधा आपके लिए आसानी से उपलब्ध होगी।
उपग्रह तालिका
ज्योतिष में उपग्रह को ही छाया ग्रह कहा जाता है, जिन्हें निचले ग्रहों के रूप में वर्गीकृत किया गया है लेकिन फिर भी यह हमारे जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है और ज्योतिषीय गणना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। गुलिका, मांडी आदि ग्रह हमारे जीवन की घटनाओं को उलटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अब उपग्रह तालिका सुविधा हमारे ज्योतिषियों को सटीकता के साथ भविष्यवाणियां करने में मदद करेगी।
आरूढ़ कुंडली
कुंडली में आरूढ़ कुंडली एक भौतिक सुख-सुविधाओं का प्रतिनिधित्व करता है और यह चार्ट दर्शाता है कि दुनिया हमें किस तरीके से देखती है और उसे कैसे सुधारा जा सकता है। यह एक और महत्वपूर्ण सुविधा है जिसका उपयोग कई ज्योतिषी भविष्यवाणियां करने के लिए करते हैं और हमने इस सुविधा को अब कुंडली ऐप पर उपलब्ध कराकर आपके लिए इसे आसान बनाने की पूरी कोशिश की है।
वर्तमान शासक ग्रह (कृष्णमूर्ति पद्धति के लिए रूलिंग प्लैनेट्स)
कृष्णमूर्ति पद्धति ज्योतिषी के लिए भविष्यवाणी करते समय वर्तमान शासक ग्रह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह सुविधा निश्चित रूप से इस सूची में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली और पसंद की जाने वाली सुविधाओं में से एक होगी।
षोडश वर्ग तालिका
षोडश वर्ग तालिका अर्थात 16 वर्ग का फलित ज्योतिष में विशेष महत्व है, क्योंकि कुंडली का सूक्ष्म अध्ययन करने में उनकी ही विशेष भूमिका होती है। वैदिक ज्योतिष में 16 कुंडली बनती है जिसे “षोड़श वर्ग” कहते हैं और ये षोडश चक्र ही जीवन के विभिन्न पहलुओं के सटीकतम फलादेश करने में सहायक होते हैं। ऐसे भी कह सकते हैं इसके बिना जन्म कुंडली का विश्लेषण सटीक होता ही नहीं है। हमारे ज्योतिषियों के यह सुविधा आसानी से मिलेगी।