भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में, कोरोना वायरस की महाभारी से अचानक लगा ब्रेक मानों खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी कारण अब लोगों में चिंता, अकेलेपन, अनिश्चितता और नींद न आने की समस्या का माहौल बन गया है, जिससे वो रात-दिन जूझ रहे हैं। ऐसे में एस्ट्रोसेज की स्वास्थ्य रिपोर्ट आपको इस प्रकार के मुद्दों के पीछे के ज्योतिषीय कारण को समझने में मदद कर सकती है और इनसे छुटकारा पाने के सरल उपाय बताती है।
क्या आप किसी समस्या से हैं परेशान, समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें
इसके अलावा, अगर आप अपने स्वास्थ्य या जीवन से जुड़ी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो यहाँ क्लिक कर सकते हैं और हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषियों से प्रश्न पूछ सकते हैं। अब बात करते हैं कुछ सरल ज्योतिषीय उपायों की जो डर, तनाव और अकेलापन से छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं।
लोग पहले अपने निजी और पेशेवर जीवन में इतना व्यस्त थे कि, वीकेंड का दिन अपनी थकान और नींद पूरी करने का दिन होता था। लेकिन कोरोना के लॉकडाउन ने मानों मनुष्यों से उनकी आज़ादी ही छीन ली है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के डर ने भी लोगों को डराते हुए, उनकी मानसिकता को बड़े पैमाने पर प्रभावित करने का कार्य किया है।
विस्तृत स्वास्थ्य रिपोर्ट करेगी आपकी हर स्वास्थ्य संबंधित परेशानी का अंत
इसको लेकर (WHO) डब्यूएचओ और कई अलग-अलग यूनिवर्सिटी ने स्टडी करते हुए, अपने मेडिकल जर्नल में ये दावा किया है कि कोरोना और लॉकडाउन के चलते लोग अवसाद में जा रहे हैं। भारत में डिप्रेशन या अवसाद एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिसके बारे में कोई बात नहीं करता। शायद इसलिए ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में, अपने कई सर्वे और रिपोर्ट पेश करते हुए दुनियाभर को आगाह कर दिया है कि, 2020 तक डिप्रेशन दुनिया की दूसरी बड़ी और गंभीर बीमारी बन जाएगी।
विज्ञान और ज्योतिष शास्त्र सामने आकर जनहित के लिए, इससे निपटने की अलग-अलग सलाह देने का कार्य भी करते दिखाई दे रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने तो लोगों को सलाह देते हुए घर पर रहते हुए, चिंता, भय और घबराहट बढ़ाने वाली खबरें तक देखने और पढ़ने से मना किया है।
जानें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता – हेल्थ इंडेक्स कैलकुलेटर
एशियन जर्नल ऑफ सायकाइट्री में छपी एक स्टडी में भी, भारतीय लोगों में डिप्रेशन की बढ़ती समस्या की रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 12% लोगों का कहना है कि कोरोना के डर के कारण, उन्हें नींद नहीं आती। वहीं 40% लोग मानते हैं कि, जब भी वो महामारी के बारे में सोचते हैं तो उनका दिमाग अस्थिर हो जाता है। इसके अलावा 72% लोगों ने माना कि उन्हें इस महामारी के दौर में, अपनी और अपने परिवार की चिंता बहुत परेशान करती है। साथ ही 41% मानते हैं कि कोरोना का नाम सुनते ही, उनकी घबराहट बढ़ जाती है।
जानें क्या कहता है ज्योतिष विज्ञान?
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, किसी की कुंडली में ग्रह और नक्षत्र उसके जीवन को प्रभावित करने और आवश्यक परिणाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके प्रकाश में, आपकी व्यक्तिगत बृहत् कुंडली आपके काम आ सकती है जो कुंडली में ग्रहों, नक्षत्रों और योगों के प्रभाव को विस्तृत रूप में समझने में आपकी सहायता करती है।
व्यापक स्वास्थ्य-संबंधी भविष्यवाणियाँ और उपाय के लिए यहाँ क्लिक करें
आज की भाग दौड़ की दुनिया में हर व्यक्ति कभी रोज़गार, कभी धन, कभी विवाह और कभी संतान जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। देखा जाएं तो यह सारा खेल, कुंडली में बैठे ग्रहों का होता है। इसी संघर्ष को कम करने में ज्योतिषीय उपाय महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। यदि आप भी लम्बे समय से किसी समस्या का सामना कर रहे हैं और आपको नींद नहीं आती है या बेचैनी महसूस करते हैं तो, शुभ-अशुभ ग्रहों के अनुसार निम्न बताए गए कुछ उपायों का सहारा लेने से लाभ प्राप्त हो सकता है।
- यदि आप अपने करियर में स्थिरता की तलाश कर रहे हैं और आपको उस मंज़िल पहुँचने में परेशानी या बेचैनी होती है या रात भर नींद नहीं आती है, तो आपको रविवार के दिन 5 तांबे के बर्तनों में बेसन से बनी मिठाई भर कर किसी को दान देनी चाहिए। यह उपाय लगातार 11 रविवार करें। आप अपने व्यक्तित्व के आधार पर विस्तृत कॉग्निएस्ट्रो करियर परामर्श रिपोर्ट भी पा सकते हैं और सही करियर का चुनाव भी कर सकते हैं
250+ पन्नों की रंगीन कुंडली खोलेगी भविष्य के राज़: बृहत् कुंडली
- यदि किसी भी जातक के जन्म कुंडली के लग्न में राहु और चंद्रमा स्थित हो तो, ऐसे जातकों का बचपन संघर्षों से युक्त रहता है और बचपन से ही नींद आने में परेशानी होती है। यह समस्याएं 18 वर्ष के बाद स्वयं को दोहराती है। इस प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए आपको राहु के उपाय करने चाहिए। किसी कोढियों के आश्रम में जाकर, आपको उनकी सेवा करनी चाहिए। या फिर यथा संभव उन्हें दवाईयां दान करनी चाहिए। इसी के साथ यदि आप अपने ससुराल वालों के साथ भी सम्मान का व्यवहार करें तो, आपके लिए उत्तम रहेगा।
- समाज या सोसाइटी में उत्तम सम्मान प्राप्त नहीं हो रहा और जिस कारण से आपको रातभर नींद या बेचैनी होती है तो, आप ये मान लीजिये कि आपकी जन्मकुण्डली में सूर्य ग्रह अशुभ स्थिति में, नीच राशि का है या उसकी राहु ग्रह के साथ युक्त है, या दृष्टि पात से वो एक दूसरे को देख रहे हैं। ऐसी स्थिति में जातक को एक छोटा सा उपाय करना चाहिए।
कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं
उपाय – समाज या अपने निकट के लोगों से सम्मान प्राप्ति के लिए आपको रविवार को चावल या मिश्री कुछ मात्रा में ले जाकर, किसी नदी में डाल देना चाहिए। इसके बाद कुछ और मिश्री और चावल लेकर एक सफेद वस्त्र में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान में दें। इससे लोगों का विश्वास आप पर बढ़ेगा और आपके सम्मान में वृद्धि होगी। सम्मान में वॄद्धि करने के लिए एक मोमबत्ती लेकर किसी कांच के प्लेटफॉर्म पर रखें और उसके बगल में मिश्री और नारियल को एक छोटे से डिब्बे में रखें। फिर मोमबत्ती जलाएं और अपने ईष्ट को याद करें। इसके बाद घर में सभी को मिठाई बांटें।
- जन्मपत्री में मंगल ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो, ऐसी स्थिति में वो क्रोध व नीच अवस्था में कार्य करता है। जिससे धीरे – धीरे जातक हर जगह से ठोकर खा कर बेचैन व रात भर बिना नींद के परेशान रहता है। ऐसे स्थिति में जातक दायें हाथ में तांबे का एक कंगन पहनें। तांबे के बर्तन में पानी पीएं। आप अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिपोर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं और आगामी भविष्य में अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
- यदि बहुत भाग-दौड़ करने पर भी आपके कार्य बन नहीं पा रहे है, या अधिक काम करने पर भी परिणाम बहुत कम प्राप्त हो रहे हैं। और रात भर परेशानी व नींद नहीं आ रही है तो, जातक रात्रि में चंद्र के सम्मुख हाथ जोड़कर नमस्कार करें और कम से कम एक वर्ष तक प्रतिदिन एक माला चंद्र मंत्र- “ऊं श्रां श्रीं श्रौं स: चंद्रमसे नम:” का जाप करें। ऐसा करने से आपके कार्य में बढ़ोत्तरी व कार्य संपन्न होंगे।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
कोरोना काल में इन सरल उपायों को अपनाकर और अपना ध्यान बांटते हुए, आप ख़ुद को दूसरे कामों में व्यस्त रखकर इस जंग से जीत सकते हैं। इसके साथ ही आपके लिए ज़रूरी है कि समय-समय पर अपनी भावनाओं और विचारों को लेकर अपने दोस्तों और परिजनों से बातचीत करें या अपने मनपसंद काम में ध्यान लगाएँ। ऐसा करके न केवल आप कोरोना वायरस से बचेंगे, बल्कि खुद को कई दूसरी समस्याओं से भी बचने में भी सफल रहेंगे।
एस्ट्रोसेज आपके उज्जवल और स्वस्थ भविष्य की कामना करता है।