क्या नवाजउद्धीन सिद्दिकी की मोतीचूर चकनाचूर बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाएगी ?

Motichoor Chaknachoor ReviewMotichoor Chaknachoor Review

मोतीचूर चकनाचूर: ज्योतिष के अनुसार गणना

  • रिलीज की तारीख: 15 नवंबर 2019
  • रिलीज का समय:  9:00 बजे सुबह 
  • जगह: मुंबई 

motichoor reviewmotichoor review

मोतीचूर चकनाचूर मूवी की प्रश्न कुंडली

नोट – यह गणना वैदिक और अंक ज्योतिष का संयुक्त फल है।  

नाम ज्योतिष के अनुसार मोतीचूर चकनाचूर का भाग्यांक 9 है। 9 नंबर को अंक ज्योतिष में मंगल का स्वामित्व प्राप्त है, यह धनु राशि का नंबर है जिसका स्वामी ग्रह बृहस्पति है। 

  1. ऊपर दी गई प्रश्न कुंडली में धनु राशि दूसरे घर में है, जहां गुरु अच्छी अवस्था में है। इसी घर में शनि और केतु भी विराजमान हैं जो कि बृहस्पति की शक्ति को क्षीण करेंगे। इसकी वजह से इस फिल्म को वह सफलता नहीं मिलेगी जिसकी इससे उम्मीद लगाई जा रही है। 
  2. इसके अलावा बृहस्पति केतु के नक्षत्र में विराजमान है, जिसने बृहस्पति के दूसरे घर को पीड़ित किया है। इसकी वजह से कुंडली में अपने घर में होने के बावजूद भी बृहस्पति शक्तिशाली नहीं है। 
  3. मंगल जोकि भाग्यांक 9 का स्वामी है, प्रतिकूल अवस्था में 12वें घर में स्थित है। हालांकि मंगल सातवें घर के स्वामी शुक्र के साथ परिवर्तन योग बना रहा है इस घर को लोगों से संपर्क का घर कहा जाता है।  
  4. ज्योतिषशास्त्र में परिवर्तन योग को शुभ माना जाता है जिसकी वजह 12 वें घर में होने के बावजूद भी मंगल कुछ अच्छे फल अवश्य देगा। 
  5. मंगल चित्रा नक्षत्र में स्थित है जोकि मंगल का अपना नक्षत्र है। मंगल की इस स्थिति के कारण फिल्म को कुछ सकारात्मक फल अवश्य मिल सकते हैं। 
  6. मंगल (भाग्य का स्वामी) का संबंध सातवें घर के स्वामी शुक्र से है,  इसलिये मंगल का सीधा संबंध सातवें भाव से भी है जहां पर चंद्रमा उच्च अवस्था में बैठा है। जिससे पता चलता है कि यह फिल्म लोगों द्वारा पसंद की जाएगी खासकर महिलाओं के द्वारा। 
  7. ज्योतिष के जानकारों के लिये: मोतीचूर चकनाचूर मूवी विवाह पर बनी है और इस मूवी के भाग्यांक का स्वामी मंगल है और मंगल, शुक्र के साथ परिवर्तन योग बना रहा है। शुक्र ग्रह ज्योतिष में विवाह का कारक ग्रह है। इससे पता चलता है कि फिल्म के निर्मातोओं ने फिल्म की सफलता के लिये ज्योतिष विशेषज्ञों से मदद ली होगी।   
  8. संक्षेप में कहा जाए तो यह फिल्म सामान्य से ज्यादा पैसे कमाएगी। आप इसे एक बार देखने लायक मूवी कह सकते हैं। इस फिल्म में नायक द्वारा नायिका पर अपना प्रभुत्व जमाने की कोशिश की जाएगी। 

ज्योतिष से जुडें उपायों और यंत्र आदि खरीदने के लिये हमारी वेबसाईट विजिट करें- ऐस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर 

हमारी ओर से मोतीचूर चकनाचूर की टीम को शुभकामनाएं।

whatsapp