सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी मरजांवां का ज्योतिषीय रिव्यू

marjaavaan movie reviewmarjaavaan movie review

मरजांवां: फिल्म का ज्योतिषीय विशलेषण

  • रिलीज की तारीख: 15 नवंबर 2019
  • रिलीज का समय:  9:00 बजे सुबह 
  • जगह: मुंबई 

marjaavaan movie reviewmarjaavaan movie review

मरजांवां मूवी की प्रश्न कुंडली 

नोट – यह गणना वैदिक और अंक ज्योतिष का संयुक्त फल है।  

  1. नाम ज्योतिष के अनुसार मरजांवां मूवी का भाग्यांक 5 है। 5 नंबर को अंक ज्योतिष में बुध का स्वामित्व प्राप्त है, वैदिक ज्योतिष में 5वां स्थान सिंह राशि का होता है। 
  2. ऊपर दी गई प्रश्न कुंडली में सिंह दसवें घर में है, जहां दूसरे घर में बैठे ब़हस्पति की दृष्टि पड़ रही है। बृहस्पति की दृष्टि फिल्म के लिये एक महत्वपूर्ण कारक है। 
  3. शनि और केतु दसवें भाव से त्रिकोण भाव में बैठे हैं जोकि फिल्म के लिये शुभ संकेत नहीं है। शनि और केतु के मेल से किसी भी काम में प्रतिरोध पैदा होता है। इसलिये इस मेल का असर फिल्म पर भी जरुर पड़ेगा।  
  4. सूर्य जोकि सिंह राशि का स्वामी ग्रह है बारहवें भाव यानि हानि भाव में नीच अवस्था में है। इसके साथ ही बारहवां भाव विदेश का भी कारक होता है। इसलिये कहा जा सकता है कि भारत से बाहर यह मूवी अच्छी कमाई नहीं करेगी। 
  5. कुंडली में सूर्य ग्रह, मंगल(प्रथम घर का स्वामी) के साथ मिलकर एक हानिकारक दोष का निर्माण कर रहा है। सूर्य मंगल अंगारक दोष जोकि भारत में इस फिल्म की रिलीज के लिये अच्छा नहीं है। क्योंकि पहला और चौथा घर और इन घरों के स्वामियों से अपने देश का विचार किया जाता है। 
  6. बुध जोकि भाग्यांक का स्वामी है बारहवें घर में स्थित है जहां सूर्य मंगल अंगारक दोष का भी बन रहा है। इसकी वजह से बुध भी पीड़ित अवस्था में है, हालांकि यह बृहस्पति के नक्षत्र में है जोकि कुंडली के दूसरे घर में स्थित है। इसलिये कहा जा सकता है कि बुध की स्थिति तटस्थ है।  
  7. जरुरी नोट: उच्च का चंद्र सातवें भाव से लग्न पर दृष्टि डाल रहा है। इसका अर्थ है कि यह मूवी महिलाओं (चंद्र महिलाओं प्रतिनिधित्व करता है) को पसंद आएगी। 
  8. ज्योतिष के जानकारों के लिये: – फिल्म का नाम मरजांवां का संबंध मृत्यु से है, इस फिल्म के भाग्यांक का स्वामी बुध है जोकि बारहवें घर में विराजमान है, बारहवें भाव मृत्यु का कारक भी माना जाता है। इसका मतलब है कि इस फिल्म के निर्माताओं ने ज्योतिषीय मदद ली होगी। 
  9. कुलमिलाकर कहा जाए तो यह मूवी हिट या सूपरहिट नहीं होगी। इस फिल्म की कमाई सामान्य रहेगी। इस फिल्म में विलेन का किरदार करने वाले को फिल्म के मुख्य कलाकार से ज्यादा सराहना मिलेगी। इसकी वजह यह है कि कुंडली का बारहवां भाव (जहां भाग्यांक का स्वामी भी स्थित है) शत्रुओं को दर्शाता है, और भाग्यांक का स्वामी स्थित होने से विलेन को सराहना मिलने की प्रबल संभावना है।  

ज्योतिष से जुडें उपायों और यंत्र आदि खरीदने के लिये हमारी वेबसाईट विजिट करें- ऐस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर 

हमारी ओर से मरजांवां मूवी की टीम को शुभकामनाएं।

whatsapp