एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में आज भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच काँटे की टक्कर होने वाली है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल कर एशिया कप 2018 को अपने नाम करने की कोशिश करेंगी। यह फाइनल मैच भारतीय समय अनुसार आज 28 सितंबर, शुक्रवार को शाम 5 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट फैन्स बड़ी तादाद में स्टेडियम मे मौजूद रहेंगे। वहीं भारत और बांग्लादेश में रह रहे करोड़ों क्रिकेट प्रेमी घर बैठे टीवी पर इस मैच का लुत्फ उठाएंगे।
आइये अब जानते हैं टैरो कार्ड के अनुसार मैच की भविष्यावणी। टैरो कार्ड भविष्यफल के अनुसार, टीम इंडिया को मिले हैं “टू ऑफ पेंटाकल्स” “पेज ऑफ पेंटाकल्स” और “सिक्सथ ऑफ वान्डस” कार्ड। ये कार्ड्स दर्शाते हैं कि इस मैच में टीम इंडिया पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ उतरेगी और एशिया कप 2018 का खिताब अपने नाम करने के लिए खेलेगी। हालांकि यह मैच भारत के लिए इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि भारतीय टीम के बॉलर्स और फील्डर्स के लिए यह मैच थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। इस मैच में टीम के खिलाड़ी संतुलन बनाकर चलने की कोशिश करेंगे।
वहीं बांग्लादेश के हिस्से में “थ्री ऑफ वार्डस”, “द हाई प्रिस्टेस” और “फाइव ऑफ वार्डस” कार्ड्स आये हैं। ये कार्ड्स संकेत करते हैं कि इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम संभलकर खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाड़ी एक रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे और उसके मुताबिक अपना खेल खलेंगे। इस मैच में बांग्लादेश की टीम, भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देगी लेकिन खिलाड़ियों में आपसी तालमेल की कमी बांग्लादेश के लिए थोड़ी परेशानी पैदा कर सकती है।
विजेता: इस मैच में टीम इंडिया के जीतने की संभावना अधिक है।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), के एल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव
बांग्लादेशी टीम: मशरफ मोर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, लिटन दास, अरिफुल हक, मोमीनउल हक, अबू हैदर, रुबेल हुसैन, तमीम इकबाल, नज़मुल इस्लाम, मेहदी हसन मिर्जा, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकर रहीम, मुसताफिजुर रहमान, मोसद्देक हुसैन, नज़मूल हुसैन
आचार्य हिना अजमेरा एक जानी-पहचानी ज्योतिषी हैं, विशेष रूप से टैरो कार्ड रीडिंग, वैदिक ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के लिए। ज्योतिषाचार्य के रूप में इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 22 वर्ष की उम्र में की थी और इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करके ख्याति प्राप्त की है। हिना विशेष रूप से खेल और वैवाहिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी के लिए जानी जाती हैं।