इंडिया Vs पाकिस्तान: एशिया कप 2018 मैच की भविष्यवाणी

दुबई में एशिया कप 2018 का पाँचवां मैच खेला जा रहा है। ग्रुप A की टीम भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर मुकाबला जारी है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। हालांकि पाकिस्तान की शुरुआत थोड़ी खराब रही है और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके हैं। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे इस मैच को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स बड़ी संख्या में पहुंचे हुए हैं। अब पढ़ें भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे इस मैच की टैरो कार्ड पर आधारित भविष्यवाणी।

टैरो कार्ड ज्योतिष पर आधारित भविष्यफल में इंडिया के हिस्से द डेविल, नाइट ऑफ पेन्टेकल्स और इलेवन ऑफ स्वॉर्ड कार्ड आया है। ये कार्ड दर्शाते हैं कि इस मैच में भारत की शुरुआत निराशाजनक रह सकती है और रन रेट भी अच्छा नहीं होगा। हालांकि गेंदबाजी के क्षेत्र में भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी और इससे टीम को मदद मिलेगी। लेकिन वहीं टीम इंडिया के गेंदबाज़ आज इस मैच में अपने खराब प्रदर्शन से दर्शकों को निराश कर सकते हैं।

वहीं पाकिस्तान के हिस्से में किंग ऑफ कप्स, क्वीन ऑफ स्वॉर्ड और सिक्सथ ऑफ कप्स कार्ड आया है। ये कार्ड इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि इस मैच में पाकिस्तान की शुरुआत ख़राब रहेगी। हालांकि बाद में पाकिस्तान के बल्लेबाज आक्रामक रूख अपनाएंगे। इस मैच में पाकिस्तान का रन रेट अच्छा रहेगा। कुल मिलाकर पाकिस्तान की टीम मैच में अच्छा खेल दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लेगी।

विजेता: पाकिस्तान

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), के एल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव

पाकिस्तानी टीम: फकर जमान, शान मसूद, शोएब मलिक, इमाम उल हक, सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, हैरिस सोहैल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमेर, जुनैद खान, उस्मान शिनवारी, शाहीन आफरीदी, बाबर आज़म

आचार्य हिना अजमेरा, टैरो कार्ड रीडर
आचार्य हिना अजमेरा एक जानी-पहचानी ज्योतिषी हैं, विशेष रूप से टैरो कार्ड रीडिंग, वैदिक ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के लिए। ज्योतिषाचार्य के रूप में इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 22 वर्ष की उम्र में की थी और  इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करके ख्याति प्राप्त की है। हिना विशेष रूप से खेल और वैवाहिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी के लिए जानी जाती हैं।