एशिया कप 2018 में आज यानि 21 सितंबर को सुपर 4 मैच का पहला मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच होगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया और बांग्लादेश के क्रिकेट फैन्स बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।
इस मैच के बारे में टैरो कार्ड भविष्यवाणी के अनुसार, टीम इंडिया के हिस्से “पेज ऑफ पेन्टेकल्स” “द इंप्रेस” और “एज ऑफ स्वॉर्ड” कार्ड आया है। ये कार्ड दर्शाते हैं कि इस मैच में भारत अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए सधी हुई शुरुआत करेगा। टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वह अपने विकेट्स को अंतिम ओवरों तक बचाये रखे। बल्लेबाजी में भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। वहीं फील्डिंग के क्षेत्र में भी भारत के खिलाड़ी बांग्लादेशी बल्लेबाज को अच्छे शॉट्स खेलने का मौका नहीं देंगे।
वहीं बांग्लादेश के पास “सेवेन्थ पेन्टाकल्स”, “टेंथ ऑफ वान्डस” और “डेथ” कार्ड आया है। ये कार्ड बताते हैं कि इस मैच में बांग्लादेश की जीत मुश्किल है। बांग्लादेशी खिलाड़ी दबाव में खेलने में पूरी तरह से नाकाम रहेंगे। मैच को लेकर बांग्लादेशी क्रिकेट टीम की रणनीति और प्रयास पूरी तरह से विफल हो जाएंगे और वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
विजेता: टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करेगी।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), के एल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव
बांग्लादेशी टीम: मशरफ मोर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, लिटन दास, अरिफुल हक, मोमीनउल हक, अबू हैदर, रुबेल हुसैन, तमीम इकबाल, नज़मुल इस्लाम, मेहदी हसन मिर्जा, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकर रहीम, मुसताफिजुर रहमान, मोसद्देक हुसैन, नज़मूल हुसैन
आचार्य हिना अजमेरा एक जानी-पहचानी ज्योतिषी हैं, विशेष रूप से टैरो कार्ड रीडिंग, वैदिक ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के लिए। ज्योतिषाचार्य के रूप में इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 22 वर्ष की उम्र में की थी और इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करके ख्याति प्राप्त की है। हिना विशेष रूप से खेल और वैवाहिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी के लिए जानी जाती हैं।