अंक राशिफल: इस सप्ताह जागेगा इन 4 मूलांक वालों का भाग्य-पढ़ें अपने साप्ताहिक भविष्यफल!

कैसे जानें अपना मूलांक? (मुख्यांक)

आपकी जन्म तिथि को एकल संख्या में बदलने के बाद जो अंक आता है उसे ही मूलांक कहते हैं। यह मूलांक या मुख्यांक 1 से लेकर 9 अंकों के बीच का कोई भी अंक हो सकता है। चलिये उदाहरण के तौर पर समझते हैं तो मान लीजिए आपका जन्म किसी महीने की 11 तारीख को हुआ है और आप अपना मूलांक जानना चाहते हैं। ऐसे में हमें एक और एक का जोड़ लेना पड़ेगा। जिसका जोड़ आता है 2। इस तरह से आपका मूलांक 2 होगा। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आप अपना मूलांक जान सकते हैं। 

तो आइए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इसी मूलांक पर आधारित आने वाले 7 दिनों की भविष्यवाणी आपके बारे में क्या कहती है।

इस सप्ताह को अपने लिए कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब

मूलांक से जानें अपना साप्ताहिक भविष्यफल (24 से 30 जुलाई, 2022)

अंक ज्योतिष का व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह अंक हमारे जन्म की तारीख से जुड़े हुए होते हैं और आजीवन हमारे जीवन पर अपना शुभ अशुभ प्रभाव दिखाते रहते हैं। जैसा कि हमने पहले भी बताया कि जन्मतिथि के जोड़ से जो एकल अंक निकलता है उसे मूलांक कहते हैं और यह मूलांक अलग-अलग ग्रहों के शासन में आते हैं जैसे कि,

अंक 1 पर सूर्य का शासन होता है। दो पर चंद्रमा का शासन होता है, मूलांक 3 पर बृहस्पति का शासन होता है, 4 अंक पर राहु का, 5 पर बुध ग्रह का शासन होता है, अंक 6 पर शुक्र ग्रह का शासन होता है सातवां ग्रह केतु द्वारा शासित होता है, आठवां अंक ग्रह शनि द्वारा शासित होता है और नौवां अंक मंगल द्वारा शासित होता है। 

इन महत्वपूर्ण ग्रहों के बदलाव के चलते व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह के शुभ अशुभ परिवर्तन और बदलाव देखने को मिलते हैं क्योंकि मूलांक की ही तरह यह ग्रह भी व्यक्ति के जीवन को महत्वपूर्ण ढंग से प्रभावित करते हैं।

मूलांक 1

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 होगा)

मुमकिन है कि मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह थोड़ा कम ऊर्जावान महसूस कर सकते हैं। साथ ही आपको व्यक्तिगत मोर्चे पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए देखा जाए तो यह सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। हालांकि आपको ज्यादा सकारात्मक रहने और अपनी ऊर्जा और इच्छा शक्ति को प्रबल बनाए रखने की सलाह दी जाती है। 

प्रेम संबंध: इस सप्ताह के दौरान आपका प्रेम जीवन औसत रहेगा और आपका साथी आपसे भविष्य के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने की उम्मीद कर सकता है। साथ ही आपका साथी आपसे प्रतिबद्धता की भी उम्मीद कर सकता है। इस मूलांक के विवाहित जातक अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बनाएंगे। 

शिक्षा: कला, कविता, मनोरंजन, डिजाइनिंग के क्षेत्र से जुड़े इस मूलांक के छात्र जातकों के लिए यह अवधि शानदार रहेगी। इस दौरान आप अपने रचनात्मक विचारों में वृद्धि पाएंगे और इस सप्ताह अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे। 

पेशेवर जीवन: जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनके कौशल में इस सप्ताह सुधार देखने को मिलेगा और आपको अपने पेशेवर जीवन में नए अवसर भी प्राप्त होंगे। इस मूलांक के व्यापारी जातकों के उत्पादों और सेवाओं की बिक्री से संबंधित कुछ अच्छी खबर आपके जीवन में आने की प्रबल संभावना है। इस मूलांक के जो जातक विलासिता की वस्तुओं से जुड़े हैं उन्हें लाभ होगा। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह के दौरान उचित खानपान पर बनाए रखें और नियमित रूप से व्यायाम करने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से बचने में आपको सहायता मिलेगी। 

उपाय: प्रतिदिन माँ लक्ष्मी की पूजा करें।

मूलांक 2 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 है)

मूलांक 2 के जातकों को अपने पेशेवर जीवन में इस सप्ताह कुछ देरी का सामना करना पड़ सकता है और मुमकिन है कि इस दौरान आपको अपने किसी परियोजना को समय सीमा के अंदर पूरा करने में भी चुनौतियों का सामना करना पड़े। इस अवधि के दौरान आपके जीवन में भावनात्मक अशांति भी रहने वाली है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि जितना हो सके अपने आप को आराम दें और इस सप्ताह बहुत ज्यादा आस ना रखें। 

प्रेम संबंध: इस सप्ताह आप अपने पार्टनर से सरप्राइस की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि वह आपके लिए कुछ खास प्लान कर रहे हैं। जो लोग विवाहित हैं उनके बीच का रिश्ता शानदार रहेगा। साथ ही आप दोनों अपने घर को और भी सुंदर बनाने के लिए कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं। 

शिक्षा: मूलांक 2 के छात्र जातकों को इस वक्त अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने और थोड़ी अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी। मुमकिन है कि इस अवधि में अपने आस पास होने वाली सामाजिक गतिविधियों के चलते आपका ध्यान भटक सकता है। 

पेशेवर जीवन: यह सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिहाज से काफी शानदार रहेगा और इस दौरान आप अपने काम की प्रतिबद्धताओं से जुड़े रहने वाले हैं। इस मूलांक के जो लोग व्यवसाय के क्षेत्र में है उन्हें सतर्क रहने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि इस अवधि में आपको अपने प्रतिस्पर्धियों की तरफ से कुछ दबाव महसूस हो सकता है। 

स्वास्थ्य: मौसम में बदलाव के चलते आपको सतर्क रहने की सलाह दी जाती है और साथ ही आप अपने जीवन में ऊर्जा की कमी भी महसूस कर सकते हैं इसीलिए योग और ध्यान करने की सलाह आपको पहले ही दी जाती है। 

उपाय: किसी भी तरह की नकारात्मकता को खत्म करने के लिए अपने घर के अंदर दीपक जलाएं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 3 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 है)

इस सप्ताह मूलांक 3 वाले जातक बेहद ही समझदारी से कोई भी फैसला लेने वाले हैं। साथ ही आप अपने पेशेवर जीवन और निजी जीवन में बेहद सतर्क रहेंगे। इसके अलावा इस वक्त आप आध्यात्मिक होने और थोड़े भौतिकवादी होने के बीच खुद को फंसा हुआ भी महसूस कर सकते हैं और इसकी वजह से आपको अपने जीवन में शांति की कमी खल सकती है। 

प्रेम संबंध: इस मूलांक के सिंगल जातकों को इस सप्ताह रिश्ते में आने का मौका मिल सकता है। ऐसे में यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो उसे अपने दिल की बात शेयर करने के लिए यह समय उपयुक्त रहने वाला है। वहीं विवाहित जातकों के बीच कम्युनिकेशन गैप एक बड़ी परेशानी की वजह बन सकता है क्योंकि आप अपने कार्य में बेहद ही व्यस्त रहेंगे और अपने पार्टनर की जरूरतों और मांगों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे। 

शिक्षा: इस अवधि में मूलांक 3 के छात्र जातकों के पास आराम के लिए पर्याप्त समय होगा। ऐसे में इस समय में आप अपने समय का उपयोग अन्य रचनात्मक गतिविधियों में कर सकते हैं। जिससे आपका कौशल बढ़ेगा। 

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के जो जातक शिक्षण, गुरु, आध्यात्मिक गुरु, बैंकिंग, के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें निश्चित रूप से इस सप्ताह लाभ मिलेगा। इसके अलावा जो लोग मार्केटिंग और सेल्स से जुड़े हैं उनके लिए भी यह सप्ताह शानदार रहने वाला है क्योंकि आप अच्छे क्लाइंट लाने में कामयाब रहेंगे। इस मूलांक के जो जातक व्यवसाय कर रहे हैं उनके लिए इस अवधि के दौरान अपनी बिक्री में कुछ वृद्धि की उम्मीद की जा सकती है। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह सेहत से संबंधित कोई परेशानी आपको परेशान कर सकती है और इसलिए सलाह दी जाती है कि इसे किसी भी हाल में अनदेखा ना करें और समय पर उचित चिकित्सकीय सहायता अवशय लें। इसके अलावा अच्छी व्यायाम दिनचर्या का पालन करें। आप फिट और स्वस्थ रह सकेंगे। 

उपाय: मंदिर में दान करना आपके लिए शुभ साबित रहेगा।

मूलांक 4 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 है)

मूलांक चार के जातकों के लिए यह सप्ताह औसत रहने वाला है। हालांकि इस दौरान आप अपने पारिवारिक जीवन में ज्यादा से ज्यादा शामिल होकर उनके साथ वक्त बिताना चाहेंगे। इसके साथ ही इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने की जरूरत पड़ेगी। 

प्रेम जीवन: मूलांक 4 के कुछ जातक इस सप्ताह किसी भी रिश्ते में बंध सकते हैं। ऐसे में अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो उनके सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए यह समय बेहद ही शानदार रहने वाला है। इसके अलावा प्रेमी जातक अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जा सकते हैं और अपने पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज़ कर सकते हैं। 

शिक्षा: मूलांक 4 के जातकों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिहाज से यह समय बेहद ही अनुकूल है इसीलिए यदि आप किसी अच्छे और प्रतिष्ठित कॉलेज से पीएचडी या मास्टर जैसे उच्च शिक्षा में परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो प्रबल संभावना है कि परिणाम आपके पक्ष में आएगा। 

पेशेवर जीवन: जो लोग शिक्षण के पेशे में है अर्थात शिक्षण, गुरु और प्रेरक वक्ता और गुरु से संबंधित उद्योग से जुड़े हैं उन्हें इस अवधि के दौरान शुभ परिणाम और अपने जीवन में वृद्धि देखने को मिलेगी। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको इस सप्ताह समस्याएं परेशान कर सकती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी हाल में उन्हें अनदेखा ना करें और समय से उचित चिकित्सा सहायता प्राप्त करें। इस सप्ताह के दौरान महिलाओं को कुछ हॉर्मोनल मुद्दों का सामना भी करना पड़ सकता है। 

उपाय: गणेश भगवान को मिठाई का भोग लगाएं।

मूलांक 5 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, और 23 तारीख को हुआ है तो आपका 5 मूलांक है)

अपने जीवन में स्वास्थ्य में बेहतरीन और जीवन की अच्छी गुणवत्ता बनाए रखने के लिए मूलांक 5 के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद ही शानदार रहेगा। इसके अलावा आप अपने काम में व्यस्त भी रहने वाले हैं क्योंकि इस अवधि के दौरान पेशेवर जीवन थोड़ा ज्यादा बिजी रहने की संभावना है। 

प्रेम संबंध: रिश्तों के लिहाज से यह अवधि आपके लिए बेहद ही सहज रहने वाली है और आप अपने पार्टनर के साथ इस समय का आनंद लेने में कामयाब रहेंगे। इसके अलावा वैवाहिक जातक भी इस सप्ताह का खुलकर आनंद उठाएंगे। 

शिक्षा: इस मूलांक के जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे हैं वह अपनी मेहनत में सफल होंगे और अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देंगे। मास कम्युनिकेशन, राइटिंग, मार्केटिंग, और सेल्स के क्षेत्र और एमबीए के क्षेत्र से जुड़े जातकों को अपने जीवन में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 5 के जातकों के करियर में अच्छी प्रगति होगी और आपको अपने करियर में नए अवसर मिलने की इस सप्ताह प्रबल संभावना बन रही है। जो लोग सरकारी सेवा में है उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को अपनी काबिलियत से ऊपर उठकर प्रदर्शन देना होगा तभी आप कड़ी प्रतिस्पर्धा की रेस में बने रह पाएंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से चीजें ठीक रहेंगी। आपको बस अपने संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने और स्वस्थ भोजन खाने की आवश्यकता पड़ेगी। 

उपाय: कोशिश करें कि हरे रंग के कपड़े ज्यादा से ज्यादा पहनें। अगर ऐसा मुमकिन नहीं है तो कम से कम एक हरे रंग का रुमाल हर समय अपने पास अवश्य रखें।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

मूलांक 6 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक  6 है)

मूलांक 6 के जातकों को इस सप्ताह अपने आत्मविश्वास में सुधार देखने को मिलेगा। जिससे आपके जीवन में सकारात्मकता बढ़ेगी। इसके अलावा इस सप्ताह आप अपना धन विलासिता और सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर खर्च करेंगे। 

प्रेम संबंध: प्रेम और रोमांस के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा। आप अपने साथी के साथ अपनी फीलिंग को शेयर करेंगे। साथ ही आप अपने साथी के साथ क्वालिटी समय का आनंद भी लेंगे जिससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी। 

शिक्षा: इस मूलांक के जो छात्र उच्च शिक्षा की तैयारी में है या विदेश में पढ़ रहे हैं इस अवधि में उनके सपने पूरे हो सकते हैं। फ़ैशन, थियेटर, एक्टिंग, के क्षेत्र में किसी या किसी अन्य डिजाइनिंग क्षेत्र आना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 6 के जातकों के लिए यह सप्ताह शेयर बाजार में निवेश, बैंकिंग, और लेन-देन में सतर्क रहने का समय साबित होगा। आपके कार्य कौशल और अनुभव के चलते आपके बॉस या कंपनी के वरिष्ठ लोग आपकी सराहना करेंगे और इससे आपको लाभ भी मिल सकता है। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज से जातक थोड़ा सुस्त महसूस कर सकते हैं इसलिए आलस्य को दूर करने के लिए व्यायाम करें। सही खानपान रखें और अपने जीवन का आनंद लें।

उपाय: शुक्रवार के दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर में मिठाई का दान करें।

मूलांक 7 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25  तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 है)

मूलांक 7 के जातकों को इस सप्ताह अपने जीवन के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है इसलिए आपको ज़्यादा से ज्यादा शांत रहने का और अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को संतुलित करने का प्रयास करने की आवश्यकता पड़ सकती है। 

प्रेम संबंध: मूलांक 7 के जो जातक पहले से किसी रिश्ते में है उनके लिए यह सप्ताह औसत रहेगा। तोमुमकिन है कि इस दौरान आपका पार्टनर अपने काम में ज़्यादा व्यस्त रहने वाला है या फिर आध्यात्मिक रूप से उनका झुकाव ज्यादा रहने वाला है जिससे आप उनके व्यवहार के चलते कुछ भावनात्मक दूरी महसूस कर सकते हैं। 

शिक्षा: मूलांक 7 के छात्र जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जा सकता है क्योंकि कड़ी मेहनत और पढ़ाई में ध्यान के बावजूद आपको अपने विषयों को याद करने में कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 7 के पेशेवर जातकों को इस दौरान नई रणनीतियों, तकनीकों, या कार्यबल को लागू करने की आवश्यकता पड़ेगी और तभी आपको उचित परिणाम प्राप्त हो सकेंगे। 

स्वास्थ्य: इस अवधि में इन जातकों को पेट से संबंधित कुछ स्वास्थ्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और इस मूलांक की महिलाओं को कुछ हॉर्मोनल परेशानी दिक्कत में डाल सकती है। 

उपाय: नहाने के पानी में दही मिलाकर उससे स्नान करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मूलांक 8 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 है)

मूलांक 8 के जातकों के लिए यह सप्ताह प्यार और खुशियों की ढेरों सौगात लेकर आएगा। आप इस दौरान अपने जीवन को पूरी तरह से खुलकर जी पाएंगे और अतीत में जिन भी कामों में आपको विलंब करना पड़ा था या रुकावटों का सामना करना पड़ा था वह इस सप्ताह धीरे-धीरे पूरे होने लगेंगे। 

प्रेम संबंध: यदि आप किसी प्रेम संबंध में है तो आपको अपने रिश्ते में इस सप्ताह कुछ बेहतरीन पल नसीब होंगे। आपका पार्टनर आपसे प्यार करेगा और आप भी अपने पार्टनर के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित नजर आएंगे। इसके अलावा आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर सफलता के कुछ मौके को सेलिब्रेट करते भी नजर आएंगे। 

शिक्षा: इस मूलांक के छात्र जातक अपनी पढ़ाई में ध्यान एकत्रित करने में थोड़ा विचलित महसूस कर सकते हैं जिससे आपके अंक नकारात्मक रूप से प्रभावित होने वाले हैं।

पेशेवर जीवन: मूलांक 8 के जातकों को इस सप्ताह मनचाही वृद्धि प्राप्त होगी। कड़ी मेहनत और ईमानदारी आपके लिए फायदेमंद साबित रहेगी। इसके अलावा इस सप्ताह के दौरान आप ज्यादा महत्वकांक्षी बनेंगे जिससे आप अपने जीवन के लक्ष्य को पूरा करने में कामयाब रहने वाले हैं। 

स्वास्थ्य: हालांकि इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मुमकिन है कि इस अवधि में आपको पाचन तंत्र से संबंधित कुछ परेशानी भी झेलनी पड़े इसलिए सलाह दी जाती है कि खान-पान के प्रति सावधानी बरतें और स्वस्थ आहार के साथ ही दिनचर्या में योग और ध्यान अवश्य शामिल करें। 

उपाय: जरूरतमंद व्यक्तियों को अन्य या फिर वस्त्रों का दान करें।

मूलांक 9 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 है)

मूलांक 9 के जातकों के ऊर्जा, इच्छाशक्ति और कुछ हासिल करने की इच्छा में इस सप्ताह वृद्धि देखने को मिलेगी। ऐसे में इस इच्छाशक्ति को और प्रबल बनाए रखने के लिए आपको अपने जीवन में सकारात्मक सोच को बहाल करने की सलाह दी जाती है। 

प्रेम संबंध: मुमकिन है कि आप छोटी-मोटी परेशानियों को लेकर अपने पार्टनर के साथ किसी झगड़े में पड़ सकते हैं। इसके साथ ही आपको अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए ढेरों अवसर भी इस सप्ताह प्राप्त होंगे। 

शिक्षा: इस मूलांक के छात्र पढ़ाई के दबाव से घिरे रहने वाले हैं और पढ़ाई से आपका ध्यान भटक सकता है और आप इस सप्ताह विचलित महसूस कर सकते हैं। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर मोर्चे पर चीज है धीरे-धीरे पटरी पर आती नज़र आएंगी और आप इस सप्ताह के दौरान अपने सभी असाइनमेंट समय पर पूरा करने में कामयाब रहेंगे। इस सप्ताह यदि आप कोई बड़ा फैसला लेते हैं तो इससे भविष्य में लाभ मिलेगा।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपके लिए अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि आपको पाचन तंत्र से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि इस बात के प्रति सचेत रहें कि आप बाहर क्या खाते हैं। 

उपाय: अपने जीवन में शुभ परिणाम के लिए नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।