कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (07 मई से 13 मई, 2023)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 1 के जातकों के लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी साबित हो सकता है। अगर आप पब्लिक सेक्टर में काम कर रहे हैं तो सीनियर अधिकारियों के साथ विवाद में पड़ सकते हैं। वहीं राजनीति से संबंध रखने वाले जातकों को सकारात्मक परिणाम न मिलने की संभावना है। असफलता के कारण हो सकता है कि आपकी राजनीति में रुचि कम हो जाए। इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास में कमी देखने को मिलेगी जिसके परिणामस्वरूप आप फैसले लेने में असमर्थ हो सकते है। ऐसे में आपको धैर्य बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
प्रेम संबंध- इस सप्ताह आपके रिश्ते में रोमांस की कमी रह सकती है क्योंकि आप बेकार की बातों में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं। इस सप्ताह आप दोनों के बीच गलतफहमी व अहंकार के चलते विवाद पैदा हो सकता है और इसका नकारात्मक प्रभाव आपके रिश्ते पर पड़ सकता है। इस अवधि में आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर अधिक रहेगा और इसके चलते आप भौतिक सुखों से थोड़ी दूरी बना सकते हैं।
शिक्षा- अगर आप उच्च शिक्षा की तैयारियों में लगे हुए हैं तो इस सप्ताह आपकी एकाग्रता में कमी रह सकती है। हो सकता है कि कड़ी मेहनत के बावजूद आप अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहें। आपको पढ़ाई के क्षेत्र में कम विकास मिलने के आसार हैं और अगर आप मैनेजमेंट, बिज़नेस या गणित के छात्र हैं तो आपके लिए यह सप्ताह ज्यादा अनुकूल न रहने के संभावना है।
पेशेवर जीवन- इस सप्ताह पेशेवर जीवन में अपनी कड़ी मेहनत के बावजूद भी आप उचित पहचान पाने में असफल हो सकते हैं और जिससे आपको निराशा हो सकती है। आप अपनी नौकरी में जिस प्रकार के विकास और पदोन्नति की उम्मीद में हैं शायद आपको इस अवधि में वह प्राप्त न हो। अगर आपका अपना बिज़नेस है तो इस सप्ताह आपको मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं यानी कि न लाभ और न ही हानि होने के योग बन रहे हैं। आपको प्रोफेशनल तरीके से एक नई रणनीति पर काम करना होगा तभी आप सफल होंगे। इसके अलावा आपको इस अवधि में व्यवसाय के सिलसिले में यात्रा भी करनी पड़ सकती है।
स्वास्थ्य- इस सप्ताह आपको पाचन और त्वचा संबंधी समस्या जैसे- खुजली आदि से ग्रस्त हो सकते है इसलिए, आपको अपनी सेहत का ख़ास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा गर्मी से संबंधित समस्याएं जैसे कि सनबर्न, ट्यूमर आदि होने की भी आशंका है।
उपाय- रोज़ाना 108 बार “ॐ गं गणपतये नमः” का जाप करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह मूलांक 2 के जातकों को निर्णय लेने में परेशानी होने की आशंका है और यह आपके विकास में बाधक बन सकता है इसलिए अच्छे परिणाम पाने के लिए आपको योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ने की जरूरत होगी। इस सप्ताह आपको अपने दोस्तों से थोड़ी दूरी बनाकर रखनी होगी अन्यथा आप परेशानी में पड़ सकते हैं। इसके अलावा आपको लंबी दूरी की यात्रा से भी बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह आपके लिए फायदेमंद न रहने के आसार हैं। इस दौरान आप थोड़े भ्रमित हो सकते हैं।
प्रेम संबंध- इस सप्ताह जीवनसाथी से वाद-विवाद या बहस होने की आशंका है। ऐसे में आपको सुझाव दिया जाता है कि जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बैठाने का प्रयास करें और साथ ही उन समस्याओं को भी हल करने की कोशिश करें। संभव है कि आपका झुकाव ज्यादातर आध्यात्मिकता की तरह हो और इसी के चलते आप अपने पार्टनर के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर भी जा सकते हैं।
शिक्षा- इस सप्ताह आपको अच्छे अंक प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी। किसी भी समस्या के लिए आपको अपने शिक्षक से मदद लेनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपको अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा इस दौरान आपको एकाग्रता में कमी का सामना भी करना पड़ सकता है।
पेशेवर जीवन- इस सप्ताह मूलांक 2 के जातकों को काम के सिलसिले में अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती है और संभव है कि आप इससे खुश न हों जिस वजह से आप अपने काम और नौकरी से असंतुष्ट हो जाएं। वहीं, व्यवसाय करने वाले जातकों को धन हानि होने के संकेत हैं या फिर उम्मीद से कम लाभ की प्राप्ति हो सकती है।
स्वास्थ्य- इस सप्ताह आप आंख में जलन और संक्रमण की समस्या से ग्रस्त हो सकते हैं और इसके साथ ही आपको तनाव भी होने के आसार हैं। इस अवधि में आपको पाचन से संबंधित समस्या भी परेशान कर सकती है।
उपाय- रोज़ाना 21 बार “ॐ सोमाय नमः” का जाप करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है)
इस सप्ताह मूलांक 3 के जातक साहस से भरे कई महत्वपूर्ण फैसले लेने में सक्षम होंगे। यह समय आपकी रुचियों को आगे ले जाने में सहायक साबित होगा। इस दौरान आपको अपने व्यक्तिगत विकास के लिए कई मौके मिलेंगे। इसके अलावा आप अधिक आध्यात्मिक यात्राओं पर जा सकते हैं जो आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाह रहे हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए बेहद अनुकूल रहेगा।
प्रेम संबंध- इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध मधुर बने रहेंगे। आपसी समझ में वृद्धि के कारण आपके रिश्ते में मजबूती देखने को मिलेगी। इस सप्ताह आपके घर का माहौल काफी खुशनुमा बना रहेगा और आप घर में आने जाने वाले मेहमानों को संभालने में व्यस्त रहेंगे। इसके साथ ही इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के सहयोग से घर के कुछ अहम विवादों को सुलझाने में सफल हो सकते हैं।
शिक्षा- शिक्षा के लिहाज से, यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। यदि आप मैनेजमेंट और बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं तो सफलता मिलने की संभावना अधिक है। इस दौरान आप पूरी तरह से अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित रहेंगे और हो सकता है कि अपने सहपाठियों के बीच एक अलग पहचान भी हासिल करें। इस सप्ताह आप नई-नई चीज़ों को सीखते हुए पढ़ाई में आगे बढ़ेंगे।
पेशेवर जीवन- इस सप्ताह पेशेवर जीवन में आपको कामयाबी मिलने के प्रबल योग हैं। आपको अपने कार्य के लिए उचित पहचान प्राप्त होगी। इस दौरान पदोन्नति की प्राप्ति होगी जिसका आप लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। इसके अलावा नौकरी के नए और बेहतर अवसर भी मिल सकते हैं और इससे आपको संतुष्टि की अनुभूति होगी। वहीं, व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए यह अवधि उत्तम परिणाम लेकर आएगी और आप अपने प्रतिद्वंदियों से आगे निकलने में सक्षम होंगे।
स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह आप अपनी शारीरिक फिटनेस अच्छी पाएंगे। हालांकि, इस दौरान आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम आदि शामिल करें।
उपाय- गुरुवार के दिन भगवान शिव की पूजा करें और फूल अर्पित करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है)
मूलांक 4 के जातकों के लिए यह सप्ताह आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। इस दौरान आपको विदेश जाने का मौका मिल सकता है जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इसके अलावा आप अपनी रचनात्मकता को बेहतर करने में सफल होंगे और इसकी मदद से आप आगे बढ़ेंगे। इसके अलावा आप अपनी कलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास करते दिखाई देंगे।
प्रेम संबंध- आपके प्रेम संबंध के लिहाज़ से यह सप्ताह उत्तम परिणाम लेकर आने वाला है और आपके जीवन में भरपूर रोमांस और आकर्षण बना रहेगा। इसके साथ ही आप दोनों की बीच अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। आपका पार्टनर आपके समर्पण और व्यवहार से काफी प्रसन्न होगा।
शिक्षा- इस सप्ताह मूलांक 4 के जातक ग्राफिक्स और वेब डेवलपमेंट जैसे प्रोफेशनल विषयों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे। इस दौरान आपके पास कई यूनिक स्किल्स होंगी, जिनकी मदद से आप अपने लक्ष्यों तक पहुंचने में कामयाब होंगे। इसके अलावा इस अवधि में आप कुछ ख़ास विषयों में विशेषज्ञता प्राप्त करने में भी सफल होंगे और इससे आपको काफी संतुष्टि प्राप्त होगी।
पेशेवर जीवन- इस सप्ताह आप अपने काम में ज्यादा व्यस्तता महसूस करेंगे लेकिन सकारात्मक पक्ष यह है कि आप दिए गए कार्यों को समय सीमा से पहले ही खत्म करने में सफल होंगे। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इसके अलावा आपको नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। अगर आप बिज़नेस करते हैं, तो आप किसी नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं और किसी खास फील्ड में उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं।
स्वास्थ्य- इस दौरान मूलांक 4 के जातक अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा जागरूक रहेंगे। आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और ये आपको फिट बनाए रखने में कारगर साबित होगी। हालांकि, आपको खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
उपाय- रोज़ाना 22 बार “ॐ राहवे नमः” का जाप करें।
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह आप खुद के विकास के लिए कुछ अच्छे और सकारात्मक कदम उठाएंगे। संगीत और ट्रेवल जैसे क्षेत्रों में आपकी रुचि बढ़ सकती है। साथ ही, आपका झुकाव खेलों की तरफ बढ़ेगा। इस अवधि में आपको शेयर और ट्रेडिंग के माध्यम से अच्छा धन लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं।
प्रेम संबंध- इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के प्रति अधिक लगाव महसूस करेंगे। आपका जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझते हुए आपकी इच्छा के अनुसार कामों को कर सकते हैं। कुल मिलाकर आपके प्रेम संबंध में भरपूर रोमांस रहेगा और आपके रिश्ते में आकर्षण भी बना रहेगा।
शिक्षा- इस सप्ताह मूलांक 5 के जातक शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तम परिणाम हासिल करेंगे। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो प्रबल संभावना है कि अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। यदि आप फाइनेंस, वेब डिजाइनिंग जैसे विषयों के छात्र हैं तो आपके कौशल में बेहतरीन विकास देखने को मिलेगा।
पेशेवर जीवन- इस सप्ताह आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यस्थल पर की कई मेहनत की लोग सराहना करेंगे और साथ ही, नौकरी के नए और बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान आप खुद को साबित करने में सक्षम होंगे।
स्वास्थ्य- इस सप्ताह आपको सेहत से जुड़ी कोई भी बड़ी परेशानी न होने के संकेत मिल रहे हैं लेकिन स्किन से संबंधित परेशानी जैसी जलन आदि हो सकती है।
उपाय- रोज़ाना 41 बार “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का जाप करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को हुआ है)
मूलांक 6 के जातकों को इस सप्ताह यात्रा के संबंध में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे, साथ ही आप इस दौरान पर्याप्त धन कमाने में भी सफल होंगे और पैसे की बचत करने में भी सक्षम होंगे। इस सप्ताह के दौरान आप अपने अंदर उन स्किल्स का विकास करेंगे जिनसे आपकी योग्यताओं और क्षमताओं में बढ़ोतरी होगी। अगर आप संगीत सीखते हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा। इसके अलावा, कला के क्षेत्र में खुद को साबित करने में भी सफल होंगे।
प्रेम संबंध- इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन खुशहाल रहेगा। इस वजह से आप दोनों के बीच आकर्षण बढ़ेगा और आपसी समझ काफ़ी अच्छी देखने को मिलेगी। इस दौरान आप किसी छोटी यात्रा पर भी जा सकते हैं जो आपके लिए यादगार रहेगी। अगर आप शादी के विचार में हैं, तो इस सप्ताह आपको शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। आप अपने प्यार की बदौलत दूसरों के लिए एक मिसाल कायम करने में सफल होंगे।
शिक्षा- कम्युनिकेशन, सॉफ्टवेयर और अकाउंटिंग जैसे विषयों में इस सप्ताह छात्र विशेषज्ञता हासिल करेंगे। इसके अलावा आप शिक्षा के क्षेत्र में अपनी ख़ास जगह बनाते हुए, दूसरों के लिए एक उदाहरण बन कर उभरेंगे और अपने साथियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा देने में सक्षम होंगे। अपने अद्वितीय कौशल के बल पर अच्छे अंक हासिल करेंगे।
पेशेवर जीवन- इस सप्ताह आप काम के चलते काफी ज्यादा व्यस्त रहेंगे लेकिन आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। इस सप्ताह आपको अपनी रुचि के अनुसार नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे। अगर आप बिज़नेस में हैं तो, आप नई चीज़ों की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा, इस दौरान नई पार्टनरशिप में आने की संभावना है और व्यवसाय से संबंधित कुछ यात्राओं पर भी जाना पड़ सकता है। हालांकि, साझेदारी को कामयाब करने के लिए आपको बिज़नेस पार्टनर चुनते वक्त थोड़ा ध्यान देने की सलाह दी जाती है।
स्वास्थ्य- इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य के लिहाज़ से कोई भी दिक्कत नहीं होगी। आपका खुशमिजाज़ रवैया आपको स्वस्थ रहने में मदद करेगा। हालांकि, आपको सर्दी-जुकाम जैसी छोटी-मोटी परेशानी हो सकती है।
उपाय- रोज़ाना 33 बार “ॐ भार्गवाय नम:” का जाप करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह जातकों को असुरक्षा की भावना महसूस हो सकती है और आप अपने भविष्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। मूलांक 7 के जातक इस अवधि में अस्थिरता के कारण थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इस दौरान आपको छोटे-छोटे कदम उठाने से पहले बहुत सोच विचार करना होगा। इसके अलावा मूलांक 7 के जातकों का रुझान अध्यात्म की ओर बढ़ेगा और यह आपके लिए फायदेमंद होगा। आप अपने अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपनी एक अलग छवि बनाने में कामयाब होंगे।
प्रेम संबंध- इस सप्ताह आप दोनों के रिश्ते में प्यार की कमी रहने की आशंका है और परिवार में तनाव के कारण भी आप-दोनों के बीच अनबन हो सकती है। इसके अलावा प्रॉपर्टी को लेकर आप परिवार के सदस्यों के साथ विवाद में पड़ सकते हैं जिससे परिवार का वातावरण तनावपूर्ण होने की संभावना है। इसलिए, आपको अपनी लव लाइफ को सामान्य ढंग से चलाने के लिए कुछ अहम बदलाव करने की जरूरत होगी। आप इस सप्ताह अपने प्रियतम के साथ किसी छोटी यात्रा पर जा सकते हैं जो आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगा।
शिक्षा- अगर आप लॉ, फिलॉसफी जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, तो यह अवधि आपके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। छात्रों को इस अवधि में अच्छा प्रदर्शन करने और ज्यादा अंक हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस समय जो भी आप पढ़ेंगे उसे ज्यादा देर तक याद नहीं रख पाएंगे इसलिए अच्छे अंक हासिल करना आपको मुश्किल लग सकता है। हालांकि आप इस सप्ताह अपने छिपे हुए टैलेंट को तलाशने में कामयाब होंगे लेकिन वक्त की कमी के कारण आप उत्तम प्रदर्शन करने में चूक सकते हैं।
पेशेवर जीवन- पेशेवर जीवन में आपको इस सप्ताह सामान्य नतीजे मिलने की संभावना है। आप अपने व्यक्तित्व में नए- नए कौशल (स्किल्स) जोड़ने में सक्षम होंगे जिसके परिणामस्वरूप आपको अपने कार्यक्षेत्र पर सराहना प्राप्त होगी। अगर आप बिज़नेस करते हैं तो, आपको धन हानि होने के योग हैं इसलिए ध्यानपूर्वक आगे बढ़ें। आपको इस अवधि में कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने के संकेत हैं और इसके कारण आपको न हानि और न लाभ वाली स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य- जातकों को इस सप्ताह स्किन और पाचन से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं इसलिए आपको अपने खानपान का विशेष ख्याल रखना होगा। इसके अलावा आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जाती है। हालांकि आपको कोई बड़ी समस्या न होने के संकेत मिल रहे हैं।
उपाय- रोज़ाना 41 बार “ॐ केतवे नमः” का जाप करें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 8 के जातक इस सप्ताह अपना धैर्य खो सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप सफलता मिलने में देरी हो सकती है। इसके अलावा यात्रा के दौरान आपका कुछ कीमती सामान खो सकता है और यह आपके लिए चिंता का का कारण बनेगा इसलिए आपको अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है और सोच-समझकर काम करें।
प्रेम संबंध- इस सप्ताह आपके पारिवारिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव आने की संभावना है। परिवार में चल रहे संपत्ति विवाद के कारण चिंतित हो सकते हैं। इसके अलावा आपको इस सप्ताह अपने दोस्तों के कारण लव लाइफ में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर आपको अपने प्रेम संबंध में घनिष्ठा बनाए रखने में चुनौतियों झेलनी पड़ सकती हैं।
शिक्षा- इस सप्ताह मूलांक 8 के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में अनुकूल परिणाम न मिलने के संकेत हैं। इसके साथ ही आशंका है कि आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त न हो इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि दृढ़ निश्चयी रहें और धैर्य बनाए रखें जो आपको अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगा।
पेशेवर जीवन- नौकरी वाले जातकों को इस सप्ताह अपने कार्य और मेहनत के लिए उचित पहचान और श्रेय न मिलने के आसार हैं और यह आपकी चिंता का कारण बन सकता है। इस सप्ताह आपके साथी आपसे आगे निकल सकते हैं और नया मुकाम हासिल कर सकते हैं।
स्वास्थ्य- इस सप्ताह आपको तनाव के कारण पैरों और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है। हालांकि, आपका खानपान इसका मुख्य कारण हो सकता है। ऐसे में संतुलित भोजन करने की सलाह दी जाती है।
उपाय- हनुमान जी की पूजा करें और रोज़ाना 11 बार “ॐ हनुमते नमः” का जाप करें।
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह मूलांक 9 के जातक इस सप्ताह परिणामों को अपने पक्ष में करने में सक्षम होंगे। आपके व्यक्तित्व में एक तरह का आकर्षण मौजूद होगा जो आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेगा। इसके अलावा आप इस अवधि में पूरे आत्मविश्वास के साथ जीवन के अहम फैसले लेने में सक्षम होंगे।
प्रेम संबंध- इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ प्रेमपूर्वक और आदर से पेश आएंगे और रिश्ते में उच्च मूल्यों की स्थापना करेंगे। साथ ही, आपके रिश्ते में प्यार और रोमांस भरपूर रहेगा और आप आनंदमयी समय व्यतीत करेंगे।
शिक्षा- मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसे विषयों में इस सप्ताह छात्र अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे। आपको विषयों को समझने में काफी आसानी होगा और इसके परिणामस्वरूप आप अच्छे अंक लाने में सक्षम होंगे और आप अपने सहपाठियों के सामने एक मिसाल बनकर उभरेंगे। इसके अलावा इस दौरान आप कोई अतिरिक्त प्रोफेशनल कोर्स ले सकते हैं जिसमें आप विशेषज्ञता पाने में सक्षम होंगे।
पेशेवर जीवन- इस सप्ताह मूलांक 9 के जातक कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे और आपके सीनियर्स आपकी सराहना करेंगे जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करेंगे। अगर आप बिज़नेस करते हैं तो, आप इस सप्ताह अच्छी मात्रा में धन लाभ अर्जित करेंगे और अपने प्रतिद्वंद्वियों के बीच मान-सम्मान बनाए रखने में सक्षम होंगे।
स्वास्थ्य- ऊर्जा और उत्साह के चलते आपकी सेहत इस अवधि में अच्छी रहेगी और आपको स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी परेशानी नहीं होगी।
उपाय- रोज़ाना 27 बार “ॐ भौमाय नमः” का जाप करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!