कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (26 जून से 02 जुलाई, 2022)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
आपके लिए यह सामान्य रूप से अनुकूल रहेगा। लेकिन आपको बस अपने कम्युनिकेशन और आक्रामक रवैये को लेकर सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी क्योंकि ऐसी स्थिति में आप अपने प्रियजनों को भावनात्मक रूप से आहत कर सकते हैं।
प्रेम संबंध- आशंका है कि इस सप्ताह जीवनसाथी से आपकी नोक-झोंक हो सकती है। साथ ही आप उन पर हावी होने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अपने वैवाहिक जीवन पर थोड़ा ध्यान दें और कोशिश करें कि चीज़ों को बातों से ही सुलझा लिया जाए। इसके अलावा सबसे ज़रूरी चीज़ है कि आप ख़ुद को शांत रखने का प्रयास करें।
शिक्षा- यदि आप इंजीनियरिंग कर रहे हैं या इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह सप्ताह अनुकूल साबित होगा क्योंकि इस क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना अधिक है।
पेशेवर जीवन- पेशेवर रूप से देखा जाए तो आप इस सप्ताह लीडिंग पोज़ीशन में होंगे अर्थात इस दौरान आप अपने नियोक्ताओं और सहकर्मियों का मार्गदर्शन करते नज़र आएंगे। साथ ही उनके लिए स्टैंड भी लेंगे। जिससे कि कार्यस्थल पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से वैसे तो यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल सिद्ध होगा। लेकिन आपको अपने गुस्से और आवेग पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी क्योंकि अधिक आक्रामकता के कारण आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। सलाह दी जाती है कि नियमित रूप से योग और मेडिटेशन करें ताकि आपका दिमाग शांत रहे।
उपाय: सोने से बना कोई भी आभूषण पहनें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
आशंका है कि आप इस सप्ताह के दौरान भावनात्मक रूप से डिस्टर्ब रहेंगे, जिसके परिणामस्वरूप आप अपने विचारों को लेकर ज़रा भी स्पष्ट नहीं होंगे और ऐसे में अपनी भावनाओं को ज़ाहिर कर पाना आपके लिए काफ़ी मुश्किल होगा। सलाह दी जाती है कि नियमित रूप से मेडिटेशन करें और जितना ज़्यादा हो सके अध्यात्म की ओर रुख करें। इससे आपको काफ़ी मदद मिलेगी।
प्रेम संबंध- भावनात्मक रूप से बैलेंस बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की मदद लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे आप दोनों के बीच मौजूद सभी ग़लतफ़हमियां दूर होंगी और आपका रिश्ता मज़बूत होगा।
शिक्षा- छात्रों को अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने के लिए कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत होगी क्योंकि आशंका है कि आपको इस सप्ताह कई प्रकार की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जो आपको अपने लक्ष्य से भटका सकती हैं।
पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातकों को अपने करियर में रुकावट महसूस हो सकती है। साथ ही हो सकता है कि इस सप्ताह आपको अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों का अधिक सहयोग न मिले। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि शांति व धैर्य से काम लें और किसी भी प्रकार के विवाद से बचें।
स्वास्थ्य- इस सप्ताह आप मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं और मानसिक तनाव के कारण आप अन्य कई बीमारियों से भी घिर सकते हैं, इसलिए आपको सुझाव दिया जाता है कि जितना संभव हो सके तनाव लेने से बचें और अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम और मेडिटेशन जैसी चीज़ों को शामिल करें।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
यदि आपकी रुचि आध्यात्मिकता की ओर अधिक है तो यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है, चूंकि आप इस सप्ताह अपने आध्यात्मिक स्तर को उच्च अवस्था तक ले जा सकते हैं। जो आपके लिए काफ़ी संतोषजनक सिद्ध होगा।
प्रेम संबंध- जो लोग वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं, वे इस सप्ताह अपने जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं या फिर अपने घर में ही सत्यनारायण कथा या होरा जैसा शुभ कार्यक्रम करवा सकते हैं।
शिक्षा- रिसर्च फील्ड या प्राचीन साहित्य और इतिहास में पीएचडी कर रहे छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। ज्योतिष शास्त्र, तांत्रिक विज्ञान या पौराणिक अध्ययन आदि में आपकी रुचि बढ़ सकती है।
पेशेवर जीवन- यह सप्ताह विशेष रूप से उन लोगों के लिए अनुकूल रहने वाला है, जो शिक्षक, मेंटर, धर्मगुरु या मोटिवेशनल स्पीकर हैं। आप इस दौरान दूसरों का बहुत अच्छा मार्गदर्शन करेंगे, जो आपके करियर ग्राफ़ को बढ़ाएगा।
स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से भी यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित होगा। आप एक स्वस्थ और फिट शरीर का अनुभव करेंगे। अपने स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने के लिए संतुलित आहार का सेवन करें और योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि करें।
उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें 5 बेसन के लड्डू चढ़ाएं।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
आशंका है कि आप इस सप्ताह कुछ चिंताओं से घिरे रहेंगे, जिसकी वजह से आप छोटी-छोटी चीज़ों को लेकर कंफ्यूज़ हो सकते हैं। हालांकि आपको अपने जीवन में चल रही समस्याओं का पता होगा, जिन्हें लेकर आप थोड़े उदास नज़र आएंगे।
प्रेम संबंध- जीवन में चल रही समस्याओं के कारण आप अपने जीवनसाथी को भला-बुरा कह सकते हैं या उनका अनादर कर सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच वाद-विवाद हो सकता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि समस्याओं को शांतिपूर्ण तरीके से हैंडल करें और अपने रिश्ते को समान रूप से प्राथमिकता दें।
शिक्षा- हो सकता है कि इस सप्ताह छात्रों को अपने क्रिएटिव आइडियाज़, दूसरों के सामने व्यक्त करने में थोड़ी परेशानी हो। ऐसे में उन्हें सुझाव दिया जाता है कि दूसरों को नज़रंदाज़ करते हुए अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।
पेशेवर जीवन- विशेष रूप से यह सप्ताह उन लोगों के लिए फलदायी सिद्ध होगा, जो या तो इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट के बिज़नेस में हैं या फिर बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम कर रहे हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के नज़रिए से यह सप्ताह बेहतर रहने वाला है। लेकिन आपको बेवजह चिंतन न करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
उपाय: मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं।
कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
हो सकता है कि इस सप्ताह आपको अपनी कम्युनिकेशन स्किल की वजह से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़े क्योंकि आप स्वभाव से मुखर हो सकते हैं। ऐसे में आपको अपने शब्दों और व्यवहार को लेकर थोड़ा सतर्क रहना होगा अन्यथा रिश्तों से लेकर बनते हुए कामों में भी गड़बड़ी हो सकती है।
प्रेम संबंध- यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आपके लिए यह सप्ताह किसी परीक्षा से कम नहीं हो सकता है क्योंकि अगर आप सच में एक-दूसरे की परवाह करते होंगे तो आपका रिश्ता कायम रहेगा अन्यथा आप एक-दूसरे से अलग भी हो सकते हैं।
शिक्षा- यदि आप फाइनेंस या नंबर्स की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक रहने वाला है। वहीं जो छात्र मास कम्युनिकेशन जैसे क्रिएटिव कोर्स कर रहे हैं, उन्हें अपने आइडियाज़ को डिलीवर करने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य रूप से बेहतर रहने वाला है, लेकिन अगर आप अपनी नौकरी में बदलाव या जॉब स्विच करने का विचार बना रहे हैं तो आपको सलाह दी जाती है कि फ़िलहाल के लिए इस योजना को स्थगित कर दें चूंकि इस मामले में समय अनुकूल नहीं है।
स्वास्थ्य- इस सप्ताह त्वचा संबंधी स्वास्थ्य समस्या जैसे कि एलर्जी आदि होने की आशंका है। वहीं महिलाओं को हार्मोन या मेनोपॉज से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें और डॉक्टर से जांच कराएं।
उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा (दूब घास) अर्पित करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह आपका झुकाव सामाजिकता की ओर अधिक रहेगा। ऐसे में हो सकता है कि आप दूसरों की मदद या सेवा करते नज़र आएं। यदि आप पहले से ही किसी एनजीओ या लोक कल्याण समूह के साथ जुड़े हुए हैं तो आप इस सप्ताह ज़ोर-शोर से दुनिया के लिए काम करते नज़र आएंगे।
प्रेम संबंध- पिछले सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी आपको अपने साथी के स्वास्थ्य और ज़रूरतों का ख़्याल रखना होगा क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही स्वास्थ्य और रिश्ते दोनों को प्रभावित कर सकती है।
शिक्षा- जो छात्र क्रिएटिव राइटिंग या कविता लेखन आदि के क्षेत्र में अध्ययन कर रहे हैं, उन्हें अपने आइडियाज़ को डिलीवर करने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही उनकी एकाग्रता भी भंग हो सकती है। लेकिन अगर आप वैदिक ज्योतिष, टैरो रीडिंग जैसे रहस्य विज्ञान के बारे में कुछ सीखने की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह समय अनुकूल रहेगा।
पेशेवर जीवन- पेशेवर रूप से देखा जाए तो आप इस सप्ताह नए आइडियाज़ से भरे होंगे, लेकिन उन्हें लागू करने में आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको अधिक प्रयास करते हुए अपने काम में ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होगी।
स्वास्थ्य- आपके स्वास्थ्य राशिफल को देखते हुए सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह अधिक चिकनाई युक्त भोजन और अधिक मीठी चीज़ों के सेवन से बचें अन्यथा आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याएं घेर सकती हैं।
उपाय: मंदिर में काले और सफेद रंग के कंबल या वस्त्र दान करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास बुलंद रहेगा। साथ ही आप भाग्यशाली साबित होंगे क्योंकि अभी तक आपने जो मेहनत की है, उसका फल इस सप्ताह मिलने वाला है। आपका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर भी अधिक रहेगा। ऐसे में आप ज़रूरतमंदों की सहायता और दान-पुण्य आदि करते नज़र आ सकते हैं।
प्रेम संबंध- प्रेम संबंध तथा वैवाहिक जीवन के मामले में यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। लेकिन आपको अहंकार और बहस आदि से बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि इन सबके कारण आपके रिश्ते में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।
शिक्षा- जो छात्र पुलिस फोर्स या आर्मी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे इस सप्ताह डिस्टिंक्शन के साथ अपनी परीक्षा पास कर सकते हैं।
पेशेवर जीवन- इस सप्ताह नौकरीपेशा जातकों को अपने कार्यस्थल का माहौल अनुकूल महसूस होगा। आपके नेतृत्व और अच्छे काम की सराहना की जाएगी। ऐसे में अगर आप वेतन वृद्धि या पदोन्नति के लिए योग्य हैं तो इस सप्ताह ये लाभ मिलने की संभावना अधिक रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह सप्ताह किसी वरदान से कम नहीं साबित होगा क्योंकि आप एक स्वस्थ और फिट शरीर का अनुभव करेंगे।
उपाय: सौभाग्य की प्राप्ति के लिए लहसुनिया रत्न से बना ब्रेसलेट पहनें।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
आशंका है कि शुभ परिणाम में देरी होने के कारण आप निराश हो सकते हैं और आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अध्यात्म की ओर रुख करें और नियमित रूप से मेडिटेशन ज़रूर करें।
प्रेम संबंध- जो लोग प्रेम संबंध में हैं, वे इस सप्ताह अपने प्रिय को किसी कारणवश नज़रंदाज़ कर सकते हैं, जिससे रिश्ते में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। वहीं दूसरी ओर जो लोग विवाहित हैं, उन्हें भी इसी वजह से अपने रिश्ते में तनावपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।
शिक्षा- रिसर्च क्षेत्र या प्राचीन साहित्य और इतिहास में पीएचडी कर रहे छात्रों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है, चूंकि इस दौरान आपका झुकाव ज्योतिष शास्त्र, तांत्रिक विज्ञान या पौराणिक अध्ययन की ओर अधिक हो सकता है।
पेशेवर जीवन- आप इस सप्ताह अपने पेशेवर जीवन से हताश हो सकते हैं। हो सकता है कि आप अपने जीवन में कुछ ऐसा नया करना चाहें, जो आपको संतुष्टि और विकास प्रदान करे या आपके जीवन को एक नई दिशा दे।
स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से इस सप्ताह आपको पाचन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सलाह दी जाती है कि अपने खानपान के प्रति सावधानी बरतें और नियमित रूप से व्यायाम करें।
उपाय: गली के कुत्तों को खाना खिलाएं और उनके रहने की व्यवस्था करें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
आप इस सप्ताह अपने जीवन के लक्ष्यों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे। ऐसे में आपके अंदर स्वार्थ और अहंकार की भावना जग सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि ऐसी भावनाओं को नियंत्रित करें क्योंकि इससे आपके प्रियजन भावनात्मक रूप से आहत हो सकते हैं।
प्रेम संबंध- प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन के मामले में भी आपको अपने गुस्से और अहंकार को लेकर सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी अन्यथा आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
शिक्षा- जो छात्र पुलिस फोर्स या डिफेंस में भर्ती होने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह फलदायी सिद्ध होगा। अगर आप ऐसी किसी परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैं तो इस बात की प्रबल संभावना है कि आपको सफलता मिलेगी और आप परीक्षा पास कर लेंगे।
पेशेवर जीवन- यदि आप पुलिस, डिफेंस या स्पोर्ट्स क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो आपके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा साबित होगा क्योंकि इस दौरान आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और आपके नेतृत्व की सराहना की जाएगी।
स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज से यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप फ़िट और स्वस्थ रहेंगे। लेकिन सलाह दी जाती है कि बाहर आने-जाने के दौरान थोड़ी सावधानी बरतें। साथ ही वाहन चलाते समय भी सतर्क रहें।
उपाय: हनुमान जी को लाल रंग का आटा चढ़ाएं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!