अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 23 मार्च से 29 मार्च, 2025

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 23 मार्च से 29 मार्च, 2025अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 23 मार्च से 29 मार्च, 2025

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 23 मार्च से 29 मार्च, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (23 मार्च से 29 मार्च, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं और इन सिद्धांतों के साथ ये सफलता की ओर आगे बढ़ सकते हैं। ये लोग अधिक व्‍यवस्थित होते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ अधिक मिलनसार रहने वाले हैं। इससे आपको खुशी मिलेगी और आप अपने पार्टनर के साथ इस खुशी को साझा करेंगे।

शिक्षा: यदि आप उच्‍च शिक्षा ले रहे हैं, तो इस सप्‍ताह आपको अधिक अंक प्राप्‍त करने में दिक्‍कत आ सकती है। इसके अलावा आपको इस समय पढ़ाई को लेकर कोई महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातक काम के मामले में उच्‍च लक्ष्‍य प्राप्‍त करने और लक्ष्‍यों को निर्धारित करने में असमर्थ हो सकते हैं। वहीं व्‍यापारियों को इस समय अधिक मुनाफा कमाने में दिक्‍कत आ सकती है।

सेहत: इस समय आपको कमज़ोरी के कारण कंपकंपी की शिकायत हो सकती है। आपको अपनी इम्‍युनिटी को मज़बूत करने की ज़रूरत है।

उपाय: 6 माह तक रविवार के दिन सूर्य देव के लिए पूजा करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों के विचारों में द्वंद देखने को मिल सकता है। इन्‍हें यात्रा करने के दौरान अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। ये जातक कोई बड़ा निर्णय लेने में असक्षम हो सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी के बीच अहंकार से संबंधित समस्‍याएं होने के कारण आपके रिश्‍ते की सुख-शांति भंग हो सकती है। इससे आप दोनों के बीच दूरियां आने की आशंका है।

शिक्षा: इस समय छात्रों की पढ़ाई में रुचि कम हो सकती है और इस वजह से आप पढ़ाई में ज्‍यादा प्रगति नहीं कर पाएंगे। आपकी एकाग्रता में कमी आने के संकेत हैं और इसकी वजह से आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातकों का काम में प्रदर्शन खराब हो सकता है और इस वजह से आपके वरिष्‍ठ अधिकारियों का आप पर से भरोसा कम हो सकता है। व्‍यापारियों को औसत मुनाफा होगा या उन्‍हें कोई लाभ या हानि नहीं होगी।

सेहत: आपको इस समय पैरों और जांघों में दर्द हो सकता है। इम्‍युनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको इन समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय: आप सोमवार के दिन देवी पार्वती के लिए यज्ञ-हवन करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक साहसी, निडर और दृढ़ निश्‍चयी हो सकते हैं। ये जातक अपने जीवन में कुछ नीतियों का पालन करते हैं और उन पर टिके रहते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके परिवार में कई समस्‍याएं उत्‍पन्‍न होने की आशंका है। आपको इन समस्‍याओं को सुलझाने में समय लग सकता है। इनके कारण आप अपने जीवनसाथी से दूर रहेंगे।

शिक्षा: इस समय छात्र अधिक अंक प्राप्‍त करने के लिए अपने कौशल को दिखाने में असमर्थ हो सकते हैं। पढ़ाई के मामले में आप अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं होंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों के ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। इस वजह से आपके काम की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। व्‍यापारियों की पुरानी रणनीतियां उच्‍च मुनाफा देने में असमर्थ हो सकती हैं।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपको कोलेस्‍ट्रॉल और पाचन से संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है। इस वजह से आपकी रोग प्रतिरोधकत क्षमता कमज़ोर हो सकती है।

उपाय: आप नियमित रूप से 11 बार ‘ॐ शिवा ॐ शिवा ॐ’ का जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अधिक चतुर होते हैं। मूलांक 4 वाले अपने भविष्‍य को लेकर अधिक चिंतित रह सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने जीवनसाथी से अलगाव महसूस कर सकते हैं। इस वजह से आप उनसे अलग हो सकते हैं। आपके रिश्‍ते में सुख-शांति में कमी आने की संभावना है।

शिक्षा: इस समय छात्रों का पढ़ाई में खराब प्रदर्शन हो सकता है। इस सप्‍ताह काम में अधिक प्रयास करने से भी आपके उद्देश्‍य की पूर्ति नहीं हो पाएगी।

पेशेवर जीवन: काम के दबाव की वजह से आपका काफी समय बर्बाद हो सकता है और इसकी वजह से कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन में भी गिरावट आने की आशंका है। यदि आप व्‍यापार करते हैं, तो आपको अपने मौजूदा सेटअप या बिज़नेस को विकसित करने में अधिक समय लग सकता है लेकिन फिर भी आपको मनचाहे परिणाम नहीं मिल पाएंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह रोग प्रतिरोधक क्षमता के कमज़ोर होने की वजह से आपको त्‍वचा से संबंधित समस्‍याएं हो सकती हैं। आपको इस समय नसों से जुड़ी समस्‍याओं के कारण भी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

उपाय: आप रोज़ 13 बार ‘ॐ महाकाली नम:’ का जाप करें।

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों की व्‍यापार, सट्टेबाज़ी और इससे लाभ कमाने में अधिक रुचि होती है। ये बहुत सोच-समझकर निर्णय लेते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने जीवनसाथी के प्रति अधिक प्रेमपूर्ण रहेंगे और इस वजह से आप अपने पार्टनर के साथ जीवन का आनंद ले पाएंगे एवं आपके रिश्‍ते में मधुरता बनी रहेगी।

शिक्षा: इस समय छात्र उच्‍च अंक और उच्‍च स्‍तर की सफलता प्राप्‍त करने में सफल होंगे। इससे आपकी प्रतिभा में निखार आएगा।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक इस सप्‍ताह उच्‍च प्रदर्शन करेंगे। आप अपनी कार्यक्षमता के दम पर सफलता हासिल करेंगे। य‍दि आप व्‍यापार करते हैं, तो आप अपने प्रतिद्वंदियों के सामने एक मज़बूत प्रतिस्‍पर्धी के रूप में उभर कर आएंगे।

सेहत: इस समय आप शारीरिक रूप से फिट रहेंगे और यह आपके दृढ़ निश्‍चयी रहने की वजह से संभव हो पाएगा। आपकी प्रसन्‍नता आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगी।

उपाय: आप रोज़ 41 बार ‘ॐ बुधाय नम:’ का जाप करें।

 आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों की संगीत में रुचि हो सकती है और ये मनोरंजक गतिविधियों में हिस्‍सा ले सकते हैं। ये जातक खुले विचारों वाले होते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अधिक बुद्धिमानी से अपने पार्टनर के सामने अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त कर पाएंगे। इस समय आप अपने पार्टनर की नज़रों में अपनी छवि को बेहतर बनाने का प्रयास कर सकते हैं।

शिक्षा: इस समय छात्र शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे। आप प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे कि विजुअल कम्‍युनिकेशन, फाइनेंशियल अकाउंटिंग और कॉस्टिंग आदि में उच्च अंक प्राप्‍त कर सकते हैं।

पेशेवर जीवन: आप कार्यक्षेत्र में अपने अनूठे कौशल को दिखा सकते हैं और इससे लोग आपकी प्रतिभा को पहचान पाएंगे। आपको नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। व्‍यापारियों को काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है और आपको आने वाले नए व्‍यावसायिक अवसरों से लाभ होगा।

सेहत: चूंकि, इस सप्‍ताह आपका मूड काफी अच्‍छा रहने वाला है इसलिए आपकी सेहत भी दुरुस्‍त रहेगी। आपको इस समय कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी।

उपाय: शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 वाले जातक अधिक धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं एवं यात्राओं में रुचि रखते हैं। ये लोग ईश्‍वर में आस्‍था रखते हैं। ये जातक पूजा-पाठ के लिए यात्रा पर जा सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके पार्टनर का रिश्‍ता कमज़ोर रहने वाला है और आप दोनों के बीच खुशियों में भी कमी आ सकती है। इससे आप दोनों के बीच दूरियां आने के संकेत हैं।

शिक्षा: छात्रों को इस सप्‍ताह पढ़ाई में उच्‍च अंक प्राप्‍त करने के लिए समर्पित और अधिक एकाग्र रहने की ज़रूरत है। इस समय आपको कोई महत्‍वपूर्ण निर्णय न लेने की सलाह दी जाती है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातक अपने काम में ज्‍यादा अच्‍छा प्रदर्शन नहीं दे पाएंगे। इससे आपकी प्रग‍ति में रुकावट आने के संकेत हैं। व्‍यापारी अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने में असमर्थ हो सकते हैं।

सेहत: इस समय आपको तेज सिरदर्द होने की आशंका है। इसके कारण आपको स्‍वस्‍थ रहने में दिक्‍कत आ सकती है। आपको ध्‍यान और योग करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप 6 माह तक भगवान गणेश की पूजा करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अनुशासन में रहकर कार्य करते हैं। ये जातक हमेशा धर्म के सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ मधुर संबंधों का आनंद नहीं ले पाएंगे। कभी-कभी आपको ऐसा लगेगा जैसे आपने खुद को ही खो दिया है।

शिक्षा: विद्यार्थियों को पढ़ाई में अधिक सावधान रहने की जरूऱत है क्‍योंकि इस समय उनकी एकाग्रता में कमी आ सकती है। ऐसे में आपको अपनी एकाग्रता को बढ़ाने की ज़रूरत है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपके काम की गुणवत्ता में कमी देखने को मिल सकती है। इससे आपको चिंता हो सकती है। वहीं व्‍यापारियों को कम मुनाफा होने के संकेत हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह मूलांक 8 वाले जातकों को पैरों और घुटनों में अधिक दर्द होने का खतरा है। इस वजह से आप असहज महसूस कर सकते हैं।

उपाय: आप 11 बार ‘ॐ वायुपुत्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 वाले जातक खुले विचार वाले और व्‍यवस्थित होते हैं। इसके अलावा ये जातक अपने सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी के बीच अहंकार से संबंधित समस्‍याएं हो सकती हैं। ऐसे में आप दोनों के बीच प्‍यार कम हो सकता है जिससे आपके रिश्‍ते में खटास आने की आशंका है।

शिक्षा: इस समय छात्रों की पढ़ाई पर फोकस करने की इच्‍छा कम हो सकती है। इससे आपकी एकाग्रता में कमी आने के संकेत हैं। आपकी पढ़ाई में रुचि कम हो सकती है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है जिसकी वजह से आप बेहतद प्रदर्शन करने में असमर्थ रह सकते हैं। अगर आप व्‍यापार करते हैं, तो आपके हाथ से अधिक मुनाफा और अच्‍छे अवसर छूट सकते हैं।

सेहत: गाड़ी चलाते समय आपके साथ दुर्घटना होने की आशंका है। इससे आपके स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान पहुंच सकता है। आपको अपनी सेहत पर अधिक ध्‍यान देने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप मंगलवार के दिन मंगल ग्रह की पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. अंकज्‍योतिष को अंग्रेजी में क्‍या कहते हैं?

उत्तर. अंकज्‍योतिष को अंग्रेजी में न्‍यूमरोलॉजी कहते हैं।

प्रश्‍न 2. कौन-सी अंक ज्‍योतिष संख्‍या सबसे खराब है?

उत्तर. 4 अंक को अशुभ माना जाता है।

प्रश्‍न 3. कौन-सा नंबर बहुत लकी होता है?

उत्तर. 7 अंक को भाग्‍यशाली माना जाता है।

whatsapp