अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 21 जुलाई से 27 जुलाई, 2024

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 21 जुलाई से 27 जुलाई, 2024

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (21 जुलाई से 27 जुलाई, 2024)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के जातकों में प्रशासनिक क्षमताएं मौजूद होती हैं और इनका यही गुण इन्हें ऊंचाइयों पर लेकर जाता है। यह जातक हमेशा काम में डूबे रहते हैं और ज्यादातर समय काम में व्यस्त नज़र आते हैं।

प्रेम जीवन: इस मूलांक वाले रिश्ते में पार्टनर के साथ बेहद ईमानदार रहेंगे और इस वजह से आपको रिश्ते में खुशियां बनाए रखने के अनेक अवसर प्राप्त होंगे।

शिक्षा: मूलांक 1 के छात्रों के लिए मैनेजमेंट, स्टेटिस्टिक्स जैसे विषय मददगार साबित होंगे और आप इनमें उत्कृष्टता हासिल करेंगे। आप जिन भी सब्जेक्ट्स की पढ़ाई कर रहे होंगे, उन्हें लेकर आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और ऐसे में, आप अच्छे अंक पाने में सफल रहेंगे।

पेशेवर जीवन: कार्यक्षेत्र में आप स्वयं को मिलने वाले कामों को बहुत आसानी से कर पाएंगे। ऐसे में, आप महत्वपूर्ण कामों को भी दृढ़ता के साथ कर सकेंगे और साथ ही, अच्छा रिटर्न प्राप्त करने में सफल रहेंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें इस सप्ताह पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे।

स्वास्थ्य: सेहत की दृष्टि से, इस हफ्ते आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी। लेकिन, आपको सिर दर्द की शिकायत रह सकती है।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ सूर्याय नमः” का 19 बार जाप करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के तहत जन्मे लेने वाले जातक सामान्य रूप से अपने करीबियों और परिवार के सदस्यों के साथ बहस या विवाद में पड़कर अपने लिए खुद की समस्याएं पैदा कर सकते हैं। 

प्रेम जीवन: रिश्ते की बात करें, तो मूलांक 2 वालों को अपने पार्टनर पर किसी भी तरह का दबाव डालने या उनसे किसी बात को लेकर बहस करने से बचने की सलाह दी जाती है।  इसके अलावा, आपको साथी से बात करके उनकी परिस्थिति को समझने का प्रयास करना होगा।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में इस मूलांक के छात्रों को एकाग्रचित होकर कड़ी मेहनत करते हुए पढ़ाई करनी होगी क्योंकि आपका मन भटक सकता है। इसकी वजह आपकी इच्छाएं और ध्यान का इधर-उधर जाना हो सकता है। ऐसे में, आप लक्ष्य पूरे करने में पीछे रह सकते हैं। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो जिन जातकों का अपना व्यापार है, उनके लिए यह अवधि अनुकूल रहेगी। इस दौरान आपके द्वारा किया जा रहे प्रयास और बनाई गई योजनाओं से सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। ऐसे में, आपको लाभ मिलेगा जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। जो लोग नौकरी करते हैं, उन्हें इस अवधि में ज्यादा सफलता न मिलने की आशंका है।

स्वास्थ्य: मूलांक 2 के जातकों को हीट स्ट्रोक की वजह से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको हाइड्रेट रहने की सलाह दी जाती है इसलिए ख़ूब पानी पिएं।

उपाय: छह महीने तक सोमवार के दिन चंद्र ग्रह की पूजा करें।

  करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के अंतर्गत पैदा होने वाले जातक सामान्य रूप से खुले विचारों वाले होते हैं और इन्हें नई नीतियों और बातों को स्वीकारने में समय नहीं लगता है। यह लोग धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं। इस अवधि में इन लोगों को करियर के संबंध में लंबी दूरी की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं है।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप एक नए रिश्ते या रिलेशनशिप में प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन किसी भी रिश्ते में आने का फैसला अपनी बुद्धि से लें, न कि भावनाओं में बहकर।

शिक्षा: यह सप्ताह मूलांक 3 के छात्रों के लिए काफ़ी अच्छा रहेगा जो मास्टर या पीएचडी आदि के माध्यम से उच्च शिक्षा की तैयारी कर रही है।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो इस मूलांक वालों को नौकरी में पदोन्नति मिलने की संभावना है। साथ ही, कार्यक्षेत्र में आपकी क्षमताओं और स्किल्स में बढ़ोतरी होगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है, तो इस अवधि में उनके मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है। 

स्वास्थ्य: इस मूलांक के जातक धार्मिक कार्यों के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे जैसे कि योग और मैडिटेशन आदि। इसका फायदा आपको शारीरिक और मानसिक रूप से मिलेगा।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ गुरवे नमः” का 21 बार जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के जातक बहुत जुनूनी और स्वभाव से भावुक होते हैं। सामान्य रूप से इन लोगों में बिना सोचे-समझे पैसा खर्च करने की आदत होती है।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन के लिहाज़ से, यह जातक रिश्ते में अपने पार्टनर के साथ नाखुश और असंतुष्ट दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, आप दोनों के बीच आपसी तालमेल भी कम रह सकता है जिसके कारण आप साथी के नज़दीक आने में सक्षम नहीं होंगे।

शिक्षा: शिक्षा की बात करें, तो मूलांक 4 के छात्र इस सप्ताह जो भी पढ़ेंगे, उसे याद रखने में समर्थ नहीं होंगे। ऐसे में, इस समय आपके लिए बेहतर होगा कि पढ़ाई से जुड़े किसी भी तरह के बड़े फैसले लेने से बचें।

पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी करते हैं, तो इस अवधि में आपको मनचाही सफलता न मिलने की आशंका है और आप पर नौकरी का दबाव अधिक हो सकता है। जिन जातकों का अपना व्यापार है, तो संभव है कि उनके सामने ऐसी स्थिति आ जाए जहां आपको न  लाभ न हो हानि।

स्वास्थ्य: सेहत को देखें, तो इन जातकों को स्किन रैशेज की वजह से खुजली की समस्या बनी रह सकती है इसलिए आपको तले-भुने खाने का सेवन करने से बचना होगा।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ राहवे नमः” का 22 बार जाप करें।   

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के तहत जन्मे जातक बेहद बुद्धिमान और स्मार्ट होते हैं। इन लोगों का व्यक्तित्व गुणों से भरपूर होता है और वह अपनी स्किल्स का विस्तार करने में सक्षम होते हैं।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की दृष्टि से, इस मूलांक के जातक अपने पार्टनर का हर कदम पर साथ देंगे और ऐसे में, आप रिश्ते में साथी से अच्छे संबंध बनाए रखने में सक्षम होंगे।

शिक्षा: इस सप्ताह मूलांक 5 के छात्र एकाउंटिंग, कास्टिंग, लॉजिस्टिक्स आदि विषयों की पेशेवर रूप से पढ़ाई करेंगे जिसकी वजह से आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। यह जातक शिक्षा के संबंध में उच्च मूल्य स्थापित करेंगे।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहेगा और ऐसे में, आपके मान-सम्मान के साथ-साथ पद में भी बढ़ोतरी हो सकती है। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें, तो इन जातकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत रहेगी जिसके चलते आपका स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा। आप स्वास्थ्य को लेकर जीवन में उच्च मूल्य स्थापित करेंगे।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का 41 बार जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के तहत पैदा होने वालों की रुचि रचनात्मक कार्यों में होती है। इनके मन में हमेशा कुछ नया और अलग करने का विचार चलता रहता है। साथ ही, यह ट्रेवल के शौक़ीन होते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में सक्षम होंगे और समय के साथ आप अपने रिश्ते को बेहतर बना सकेंगे। इस अवधि में आप साथी के सामने अपने विशेष गुणों को दिखाने में समर्थ होंगे जिससे आप दोनों का रिलेशनशिप मजबूत होगा।

शिक्षा: मूलांक 6 के जातक विजुअल कम्युनिकेशन, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग जैसे विषयों में विशेषज्ञता हासिल कर सकेंगे जिसके बल पर आप शिक्षा में अच्छा करने में सफल रहेंगे। इस मूलांक वाले छात्र जो भी पढ़ेंगे, उसको आगे लेकर जाने का प्रयास करते हुए दिखाई देंगे।

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के जातक नौकरी में अपनी क्षमताओं की बदौलत चमक बिखरते हुए नज़र आएंगे और इस वजह से आपके कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जो जातक अपना व्यापार करते हैं, वह बिज़नेस में उच्च मूल्य स्थापित करेंगे।

स्वास्थ्य: इस अवधि में मूलांक 6 के जातकों की सेहत अच्छी रहेगी और आप इसे आगे भी बेहतर बनाए रखना चाहेंगे।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ भार्गवाय नमः” का 33 बार जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के तहत जन्मे जातकों की रुचि गूढ़ विज्ञान में होती है और वह इस क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहते हैं। इसके अलावा, यह लोग अपनी स्किल्स दुनिया को दिखाने के लिए दृढ़ रहते हैं।

प्रेम जीवन: रिलेशनशिप की बात करें, तो आप पार्टनर से थोड़े दूर-दूर रह सकते हैं। हालांकि, इस सप्ताह परिवार में कुछ संवेदनशील मामले जन्म ले सकते हैं और इसका असर आपके रिश्ते पर नज़र आ सकता है। 

शिक्षा: मूलांक 7 के छात्रों का मन पढ़ाई से हट सकता हैं जिसकी वजह आपके भीतर उत्साह की कमी हो सकती है। ऐसे में, आपको पढ़ाई में गिरावट का सामना करना पड़ सकता है और इसके परिणामस्वरूप, आपके रिजल्ट प्रभावित हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें, तो आपका काम से मन हट सकता है। इसके अलावा, आपको हर काम को योजना बनाकर बहुत ध्यान से करने की जरूरत होगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उनके लिए इस अवधि में लाभ कमाना आसान नहीं रहेगा और ऐसे में, आपको अत्यधिक प्रयास करने पड़ सकते हैं।

स्वास्थ्य: आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर रहने की आशंका है। इसके परिणामस्वरूप, आपको पाचन से जुड़ी समस्याएं और बेचैनी परेशान कर सकती हैं जो आपके लिए बाधा का काम कर सकती है।

उपाय: मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के जातक अपने काम के प्रति बेहद ईमानदार होंगे और इनका सारा ध्यान काम पर केंद्रित रहेगा। ऐसे में, आपको जीवन के दूसरे क्षेत्रों को देने के लिए समय नहीं मिल सकेगा। साथ ही, इस अवधि में आपका ज्यादातर समय यात्राओं में बीतेगा।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप पार्टनर के साथ रिश्ते में खुशियां बनाए रखने में नाकाम रह सकते हैं जिसकी वजह आपसी समझ की कमी होने की आशंका है। ऐसे में, आप पार्टनर के साथ सीधा और स्पष्ट रवैया अपना सकते हैं।

शिक्षा: शिक्षा के संबंध में आपको पढ़ाई पर ध्यान देना देने की आवश्यकता होगी, विशेष रूप से अगर आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग आदि विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें, तो इन जातकों को काम में की गई कड़ी मेहनत के बावजूद भी सराहना न मिलने का अनुमान है। साथ ही, आप पर काम का दबाव अधिक हो सकता है और इसे संभालना आपके लिए आसान नहीं होगा। अगर आप व्यापार करते हैं, तो आपको प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह सप्ताह मूलांक 8 वालों के लिए थोड़ा नाज़ुक रह सकता है क्योंकि इस अवधि में आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर रहने की संभावना है। इस वजह से आपको पैरों और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है और ऐसे में, आपको डॉक्टर से सहायता लेने की सलाह दी जाती है।

उपाय:  शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातक बातों और विचारों में बेहद स्पष्ट होते हैं और इन्हें सिद्धांतों एवं मूल्यों पर चलना पसंद होता है। यह लोग प्रेम की तलाश में रहते हैं और इनका सारा ध्यान नए रिश्ते बनाने पर केंद्रित होता है।

प्रेम जीवन: इस मूलांक के जातक अपने पार्टनर पर प्रेम की वर्षा करते हुए नज़र आएंगे और उनका ख़ूब ध्यान रखेंगे। ऐसे ,में, आप दोनों के रिश्ते में प्यार में बढ़ोतरी होगी।  

शिक्षा: मूलांक 9 के छात्रों की बुद्धि इस सप्ताह तेज़ रहेगी और आप पेशेवर तरीके से पढ़ाई करेंगे। ऐसे में, आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के जातक नौकरी में ऊंचाइयां हासिल करेंगे और साथ ही, आपको बेहतरीन परिणामों की प्राप्ति होगी। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे और नए बिज़नेस में प्रवेश के मौके भी मिलेंगे।

स्वास्थ्य: मूलांक 9 वालों की सेहत शानदार बनी रहेगी जिसकी वजह आपकी मज़बूत रोग प्रतिरोधक क्षमता होगी। ऐसे में, आप ऊर्जा से भरे रहेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. कैसे देखा जाता है अंक ज्योतिष?

उत्तर.1 अंक ज्योतिष में अनेक तरह की संख्याओं, तकनीकों और गणनाओं का विश्लेषण किया जाता है और वह इस प्रकार हैं जैसे जन्म तिथि की संख्या, कर्म चक्र की संख्या, जीवन पथ की संख्या, सूर्य की संख्या आदि।

प्रश्‍न.2 अंक ज्योतिष में मूलांक क्या है?

उत्तर.2 अंक ज्योतिष में  जन्म तिथि को जोड़ने पर जो अंक आता है, उसे मूलांक कहा जाता है।

प्रश्‍न.3 किस ग्रह का कौन सा अंक है?

उत्तर.3 अंक ज्योतिष के अनुसार, 1 अंक का स्वामी सूर्य, 2 अंक चंद्र का, 3 अंक बृहस्पति का, 4 अंक राहु का, 5 अंक बुध का, 6 अंक शुक्र का, 7 अंक केतु का, 8 अंक शनि का और 9 अंक मंगल का होता है।