अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 20 से 26 मार्च, 2022

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (20 से 26 मार्च, 2022)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

  बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

आप इस सप्ताह काफ़ी ख़ुश और संतुष्ट रहेंगे क्योंकि आपको अपने परिवार, दोस्तों एवं परिचितों के साथ वक़्त बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। पेशेवर रूप से देखा जाए तो कार्यस्थल पर आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत की सराहना की जाएगी। आपके रुके हुए या लंबित कार्य पूरे होंगे। कार्यस्थल का माहौल अनुकूल एवं आरामदायक रहेगा। जिससे कि आप अपनी सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा सकेंगे तथा आप पर काम का कोई दबाव नहीं होगा। ऐसे में आपको किसी प्रकार का प्रोत्साहन भी दिया जा सकता है।

व्यवसायी जातक अपने व्यवसाय में कुछ नए विचारों और रणनीतियों को लागू करने की योजना बना सकते हैं, जो भविष्य में लाभकारी साबित होंगी। इस सप्ताह मूलांक 1 वाले छात्रों की एकाग्रता इधर-उधर की चीज़ों और परिवार के मिलन समारोहों के कारण भंग हो सकती है, जिससे वे अपनी परीक्षाओं की तैयारी ज़ोर-शोर से नहीं कर सकेंगे।

जो लोग प्रेम संबंध में हैं, वे किसी कारणवश अपने प्रिय के साथ अधिक समय नहीं बिता पाएंगे। ऐसे में उनका प्रिय उनसे नाराज़ भी हो सकता है। वहीं विवाहित जातकों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा। वे एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे, घर के कामों में एक-दूसरे की मदद करेंगे तथा भविष्य की योजनाएं बनाएंगे।

स्वास्थ्य के लिहाज से आपको किसी भी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन आपके शुगर और ब्लड प्रेशर के स्तर में उतार-चढ़ाव संभव हो सकता है, इसलिए नियमित रूप से इसकी जांच कराने की सलाह दी जाती है।

उपाय: प्रतिदिन सुबह “गायत्री मंत्र” का जाप करें।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से देखा जाए तो नौकरीपेशा जातकों को ऑफ़िस पॉलिटिक्स का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही प्रबंधक और टीम के सदस्यों साथ बहस या वाद-विवाद होने की भी आशंका है। ऐसे में आपके कार्यस्थल, विभाग या जॉब प्रोफ़ाइल में बदलाव संभव हो सकता है। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उनके उत्पाद की बिक्री में कुछ बाधाएं आ सकती हैं। आर्थिक रूप से यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। छोटी अवधि की योजनाओं में निवेश करने से अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। 

छात्रों को अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस प्रकार उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिल सकती है। साथ ही वे अपने पिछले कार्यों एवं परियोजनाओं को पूरा नहीं सकेंगे।

यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो आपका प्रिय अधिक मांग वाला हो सकता है और आपके लिए उनकी ज़रूरतों को समझना या उनसे उचित संवाद करना काफ़ी मुश्किल होगा। वहीं विवाहित जातकों को अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, चाहे वो आपके शॉर्ट टर्म गोल्स हों या सपनों और महत्वाकांक्षाओं के लिए काम करना हो।

स्वास्थ्य के लिहाज से इस सप्ताह आपको मानसिक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि अपने दिमाग को शांत रखने के लिए योग, व्यायाम और ध्यान आदि करें।

उपाय: भगवान शिव की पूजा करें तथा प्रतिदिन 108 बार “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्ताह आपके जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थितियां लेकर आएगा। पेशेवर रूप से नौकरीपेशा जातकों को अपनी योग्यता साबित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने होंगे। अंततः आपकी कड़ी मेहनत एवं निरंतर प्रयास अनुकूल परिणाम लाएंगे और आपके काम की सराहना भी की जाएगी। वहीं व्यवसाय जगत के लोगों का व्यवसाय सुचारू रूप से चलता रहेगा। साथ ही अटके हुए या रुके हुए कार्यों में प्रगति देखने को मिलेगी। जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है।

छात्रों के लिए यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण हो सकता है चूंकि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आपके पास अपनी पढ़ाई को लेकर कई शंकाएं होंगी और परीक्षाओं से पहले सब कुछ व्यवस्थित करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा।

जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा। आपका प्रिय आपकी मुश्किल घड़ी में भी साथ देगा और भावनात्मक तथा आर्थिक सहयोग भी करेगा। वहीं विवाहित जातकों को किसी काम के सिलसिले से या किसी यात्रा योजना के कारण अपने जीवनसाथी से दूरियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान अपने जीवनसाथी से बातचीत या संवाद करते समय सावधानी बरतें अन्यथा आपके बीच ग़लतफ़हमियां पैदा हो सकती हैं।

स्वास्थ्य के लिहाज से इस सप्ताह आपका शुगर लेवल कम हो सकता है। साथ ही किसी प्रकार का फ़्लू और अन्य बीमारियां होने की भी आशंका है। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी सेहत का विशेष रूप से ख़्याल रखें तथा नियमित रूप से जांच कराएं।

उपाय: दिन में 108 बार गुरु मंत्र का जाप करें और मंदिर में पीले रंग के फूल चढ़ाएं।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

आपके लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। पेशेवर रूप से देखें तो आप अपने सभी लंबित कार्यों को पूरा करने में सफलता प्राप्त करेंगे। आपके अच्छे काम की सराहना की जाएगी तथा प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। संकेत मिल रहे हैं कि इस सप्ताह आपको ‘एम्प्लॉई ऑफ़ द ईयर/मंथ’ भी मिल सकता है। जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं, उन्हें नौकरी के कुछ अच्छे प्रस्ताव या अवसर प्राप्त होंगे। संभावना है कि आप किसी रेंडम इन्वेस्टमेंट से कमाई भी कर सकते हैं।

छात्रों को अपनी परीक्षाओं की तैयारी करने तथा अच्छे अंक प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपको अपनी परियोजनाओं तथा असाइनमेंट्स को भी समय पर जमा करना होगा। ऐसे में आपके ऊपर दबाव बढ़ सकता है।

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आपके घर में कोई मौज-मस्ती का कार्यक्रम हो सकता है, जिसके कारण आप उसमें व्यस्त रहेंगे। यदि आप एकतरफ़ा प्रेम में हैं तो आप अपने प्रेम का इज़हार कर सकते हैं क्योंकि इस सप्ताह किसी नए रिश्ते में प्रवेश करने की संभावना अधिक है। यदि आप पहले से ही किसी प्रेम संबंध में हैं तो आपको अपने प्रिय का पूरा सहयोग मिलेगा। आप उनके साथ ख़ुशनुमा पल बिताएंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के लिए भी सप्ताह अनुकूल रहने वाला है क्योंकि उन्हें अपने जीवनसाथी की ओर से देखभाल, सहयोग, समर्थन व स्नेह की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन शाम को आवारा कुत्तों को दूध और रोटी खिलाएं। 

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से इस सप्ताह आपको कुछ चुनौतियों से गुज़रना पड़ सकता है लेकिन सकारात्मक पक्ष यह है कि आप इन चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार कर जाएंगे। इसके बाद आपको कुछ अच्छे अवसरों के रूप में अनुकूल परिणाम देखने को मिलेंगे। आपकी वर्क प्रोफ़ाइल में वृद्धि होने के योग बनेंगे। आपको कुछ उच्च अधिकारियों से मेल-जोल करने का अवसर प्राप्त होगा, जो कि आपको एक नया अनुभव प्रदान करेगा। साथ ही आपको अपनी चल रही परियोजनाओं में उन उच्च अधिकारियों का सहयोग भी मिल सकता है।

ख़ुद का व्यवसाय चला रहे लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा क्योंकि वे अपने उत्पाद की मार्केटिंग करने तथा नई मार्केट को टारगेट करने में सफलता हासिल करेंगे। आपको सलाह दी जाती है कि अपने सहयोगियों के साथ डीलिंग करते समय सावधान रहें चूंकि वे आपके कुछ निर्णयों से नाराज़ हो सकते हैं।

आर्ट एंड कॉमर्स वाले छात्रों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा। उन्हें अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए शिक्षकों से सराहना प्राप्त होगी। वहीं सामान्य विद्यार्थी अपने लापरवाह रवैये की वजह से किसी प्रकार की ग़लती कर सकते हैं।

जो लोग प्रेम संबंध में हैं, वे इस सप्ताह अपने प्रिय के साथ सुखद पलों का आनंद लेंगे और किसी डिनर डेट या लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। वहीं विवाहित लोग भी अपने जीवनसाथी के अच्छा समय बिताएंगे तथा कुछ पुरानी यादों को ताज़ा करेंगे। इससे उनके बीच प्रेम व स्नेह बढ़ेगा।

स्वास्थ्य के लिहाज से इस सप्ताह किसी पुरानी बीमारी से पुनः ग्रस्त होने की आशंका है, इसलिए अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ख़्याल रखें तथा नियमित रूप से जांच कराएं।

उपाय: विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और ज़रूरतमंद बच्चों को भोजन दान करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपको अपने पेशेवर जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। नौकरी में पदोन्नति या वर्क प्रोफ़ाइल में बदलाव होने के योग बन रहे हैं। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें कुछ अच्छे प्रस्ताव या अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही जो लोग अपनी नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं, उन्हें भी इस सप्ताह कुछ अच्छे अवसर मिलने की संभावना है, इसलिए उन्हें प्रयास अवश्य करना चाहिए।

जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता होगी चूंकि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आपके प्रतिद्वंद्वी आपके आइडियाज़ चुराने की कोशिश कर सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि अपने सहयोगियों से बातचीत करते समय सतर्क रहें चूंकि बातचीत बहस में तब्दील हो सकती है।

छात्रों को अपनी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की आवश्यकता होगी अन्यथा उन्हें अपनी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में परेशानी होगी। संकेत मिल रहे हैं कि इस सप्ताह आपको अपने विषयों को लेकर कई शंकाएं और समस्याएं आ सकती हैं। ऐसे में बेहतर यही होगा कि मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की ओर ध्यान केंद्रित करें।

जो लोग प्रेम संबंध में हैं, वे अपने प्रिय के साथ सुखद समय बिताएंगे तथा नई यादें बनाएंगे। वहीं विवाहित जातक अपने ऊपर दबाव महसूस कर सकते हैं क्योंकि इस सप्ताह उनका जीवनसाथी अधिक मांग वाला हो सकता है और अपेक्षा कर सकता है कि उसकी ओर अधिक ध्यान दिया जाए।

स्वास्थ्य के लिहाज से सप्ताह अनुकूल रहेगा लेकिन किसी प्रकार का कट या चोट लगने की आशंका है, इसलिए सलाह दी जाती है कि पैदल चलते समय या वाहन चलाते समय या कोई हैवी काम करते समय सावधानी बरतें।

उपाय: शुक्रवार के दिन माँ दुर्गा की पूजा करें और माँ को लाल रंग के फूल अर्पित करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आपको अपने सहकर्मियों एवं टीम के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे कि आप अपनी सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा कर सकेंगे। हालांकि आपके ऊपर काम का दबाव थोड़ा बढ़ सकता है। ऐसे में आपको कुछ विशेषज्ञों के समर्थन या सहयोग की आवश्यकता पड़ सकती है।

व्यवसायी लोगों को अपने व्यवसाय के विकास और उत्पाद के प्रचार के लिए कुछ यात्राओं की योजना बनानी पड़ सकती है। यह सप्ताह नई मार्केटिंग योजनाएं तथा रणनीतियां बनाने के लिए अनुकूल है लेकिन इन्हें लागू करने के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए क्योंकि रिसर्च करने के मामले में ही यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। यदि आप लंबी अवधि के लिए निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो समय अनुकूल है क्योंकि इन निवेशों से आपको भविष्य में लाभ प्राप्त होगा।

संकेत मिल रहे हैं कि मूलांक 7 वाले छात्रों पर पढ़ाई का दबाव रहेगा। साथ ही घर पर किसी उत्सव या कार्यक्रम की वजह से उनकी एकाग्रता भी भंग हो सकती है। ऐसे में उनका ध्यान भटकना स्वाभाविक है।

जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा क्योंकि इस सप्ताह उनका प्रिय किसी कारणवश उनकी योजनाओं और विचारों पर कोई ख़ास प्रतिक्रिया नहीं दे सकता है। ऐसे में उनके बीच मतभेद पैदा हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को अपने जीवनसाथी के साथ संबंध में तनाव का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के रूखे व्यवहार की वजह से आप भावनात्मक रूप से आहत भी हो सकते हैं।

स्वास्थ्य की बात करें तो इस सप्ताह आप सर्दी, खांसी या किसी प्रकार के फ़्लू से ग्रस्त हो सकते हैं, इसलिए आपकी सेहत का ख़्याल रखें तथा खानपान में सुधार करें।

उपाय: प्रतिदिन शाम के समय पक्षियों को सतनाज (सात प्रकार के अनाज) खिलाएं।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से आपको इस सप्ताह कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार करने के बाद आपको कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, जो आपकी मौजूदा वर्क प्रोफ़ाइल के लिए लाभकारी साबित होंगे। इस दौरान आपको अपने प्रबंधकों से कुछ मदद या सहयोग भी मिल सकता है।

ख़ुद का व्यवसाय चला रहे लोग इस सप्ताह मार्केट के ट्रेंड को भलीभांति समझने में सफलता प्राप्त करेंगे, जो उनके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। लेकिन इस सप्ताह आपको अपने सहयोगियों के साथ डीलिंग करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी चूंकि वे आपके ख़िलाफ़ राजनीति करने का प्रयास कर सकते हैं।

मार्केटिंग या पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा। जिसके परिणामस्वरूप आपको अपने अध्यापकों से सराहना प्राप्त होगी। वहीं अन्य विद्यार्थी अपने लापरवाह रवैये के कारण कुछ ग़लतियां कर सकते हैं। साथ ही उन्हें इसके लिए डांट भी पड़ सकती है।

जो लोग प्रेम संबंध में हैं, वे अपने प्रिय के साथ अच्छा समय बिताएंगे। साथ ही अतीत के कुछ लम्हों को याद करेंगे। वहीं विवाहित जातक भी इस सप्ताह अपने जीवनसाथी के साथ ख़ुशनुमा पल साझा करेंगे। आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

स्वास्थ्य के लिहाज से इस सप्ताह आपको सर्दी, खांसी और किसी प्रकार की एलर्जी हो सकती है, इसलिए अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें और अपने खानपान के प्रति विशेष रहें।

उपाय: शनिवार की सुबह शनि मंदिर में दीपक/दीया जलाएं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से देखें तो आपका यह सप्ताह पिछले सप्ताह की अपेक्षा अधिक अनुकूल रहेगा। कार्यस्थल का माहौल भी पहले से बेहतर महसूस होगा। आप अपनी सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा कर सकेंगे। यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको नौकरी के कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही यदि आप अपने पेशेवर जीवन से जुड़ा कोई भी महत्वपूर्ण फ़ैसला लेते हैं तो आपको अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी।

जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह अपने उत्पाद की बिक्री को लेकर कुछ समस्याओं एवं चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक रूप से देखा जाए तो आपको अपने पिछले निवेशों से लाभ प्राप्त हो सकता है।

छात्रों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा चूंकि इस सप्ताह आपके ऊपर पढ़ाई का दबाव न के बराबर होगा तथा आराम करने का मौका भी मिलेगा।

जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने प्रिय के साथ संबंध में मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है। जिसके कारण आपके बीच वाद-विवाद भी हो सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि अपने दिमाग को ठंडा रखते हुए, अपने प्रिय के दृष्टिकोण को समझने का प्रयास करें। वहीं विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। आपके रिश्ते में प्रेम व स्नेह बढ़ेगा। साथ ही घनिष्ठता एवं नज़दीकियां भी बढ़ेंगी।

स्वास्थ्य के लिहाज से इस सप्ताह पेट संबंधी समस्याएं होने की आशंका है, इसलिए अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें तथा ख़ुद का ख़्याल रखें।

उपाय: श्री सूक्त स्तोत्र का पाठ करें और माँ लक्ष्मी की पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!