अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 20 अगस्त से 26 अगस्त, 2023

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (20 अगस्त से 26 अगस्त, 2023)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक के लोगों का स्‍वभाव सीधी बात करने वाला होता है। इन्‍हें घुमा-फिराकर बात करना अच्‍छा नहीं लगता है। इसके अलावा मूलांक 1 वाले लोग अपने हर काम को बड़ी निपुणता के साथ करते हैं। इनका एक गुण यह भी होता है कि ये अपने काम को समय पर पूरा करना जानते हैं।

इसके अलावा अपनी बेहतरीन प्रशास‍निक क्षमता की वजह से इन्‍हें कोई भी निर्णय लेने में परेशानी या झिझक महसूस नहीं होती है। आप यूं कह सकते हैं कि इन्‍हें अपने जीवन में सफलता पाने में देर नहीं लगती है और ये कोई भी काम शुरू करने से पहले इस बात का ध्‍यान रखते हैं कि इन्‍हें उस कार्य में सफल होना है।

प्रेम संबंध: इस समय आपका प्रेम संबंध सातवें आसमान पर रहने वाला है। प्‍यार के मामले में आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। आप दोनों आपसी समझ से अपने रिश्‍ते में प्‍यार को बरकरार रख पाएंगे। आप अपने जीवनसाथी को लेकर सकारात्‍मक महसूस करेंगे और उनके लिए आपके मन में अच्‍छी भावनाएं रहेंगी।

पेशेवर जीवन: नौकरी कर रहे जातक अपने काम को कुछ इस तरह पूरा करेंगे कि ऑफिस में हर कोई उनकी तारीफ करेगा। इस सप्‍ताह पेशेवर जीवन में आपको अपनी सभी जिम्‍मेदारियों का एहसास होगा और आप उन्‍हें पूरा करने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही आपको इस हफ्ते कुछ ऐसे प्रोजेक्‍ट मिल सकते हैं जो आपके करियर को ॐचाईयों पर ले जाने का काम करेंगे। वहीं व्यापारियों को भी अपनी किस्‍मत चमकाने का मौका मिल सकता है। आपको इस समय प्रॉफिट या मुनाफा कमाने का अवसर मिलने की संभावना है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्र अपनी मेहनत से परीक्षा में अच्‍छे अंक पाने में सफल होंगे। परीक्षा के लिए आपने जितनी भी मेहनत की है, अब आपको उसका फल मिलने वाला है। आप मन लगाकर पढ़ाई करेंगे जिससे आपको जीवन में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने में मदद मिलेगी।

सेहत:  स्वास्थ्य को लेकर आप उच्च मूल स्थापित करेंगे। इस दौरान आपका स्वास्थ्य शानदार रहेगा और अपनी सेहत को लेकर आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपकी खुशी और संतुष्टि ही आपकी अच्छी सेहत का राज होगी।

उपाय: ‘ भास्कराय नम:’ का रोज 19 बार जाप करें।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक के जातक हमेशा उलझन में नज़र आते हैं और इस वजह से ये अपने हित से जुड़ा कोई भी निर्णय नहीं ले पाते हैं। इस सप्‍ताह पैसों के मामले में आपको थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है वरना आपको धन की हानि हो सकती है। आपके हाथ से आगे बढ़ने और सफल होने के कई कीमती अवसर छूट सकते हैं।

प्रेम जीवन: जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते को बेहतर और प्रेम को बरकरार रखने के आपके प्रयास सफल होंगे। चूंकि, आप दोनों एक-दूसरे को अच्‍छी तरह से समझते हैं इसलिए आपका प्रेम संबंध इस सप्‍ताह प्‍यार से भरपूर रहने वाला है। आपको एहसास होगा कि आप उनसे सच्‍चा प्‍यार करते हैं। आप अपने पार्टनर से खुलकर अपने मन की बात कह पाएंगे। 

शिक्षा: आप अच्‍छे से मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और आपको इसका सकारात्‍मक परिणाम मिलेगा। इंजीनियरिंग, डायटीशियन या केमिकल इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह शिक्षा के क्षेत्र में चमकने का समय है। छात्रों को विदेश जाकर पढ़ाई करने का मौका भी मिल सकता है और इसमें आपको सफलता भी प्राप्त होगी।

पेशेवर जीवन: आपको काम के सिलसिले में विदेश जाने का अवसर मिल सकता है। आप जिस काम से विदेश जा रहे हैं, उसके भी पूरा होने की संभावना है। व्यापारियों को ऑनसाइट बिजनेस करने का मौका मिलेगा जिससे उन्‍हें कोई बड़ा मुनाफा होने के संकेत हैं।

सेहत: इस समय आप उत्‍साह से भरपूर रहने वाले हैं और इस उत्साह के चलते आप अपनी सेहत को भी अच्‍छा रखने में सफल होंगे। इस सप्‍ताह आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी लेकिन छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या जैसे सर्दी-जुकाम होने की संभावना है।

उपाय: सोमवार के दिन चंद्रमा को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले लोग खुले विचारों वाले होते हैं और इन लोगों को अपने सिद्धांतों पर चलना अच्‍छा लगता है। ये घुमा-फिराकर बात करने के बजाय सीधी बात करना पसंद करते हैं। इन लोगों का स्‍वभाव होता है कि ये जो भी बोलते हैं, उस पर टिके रहते हैं और अपनी बात से पलटते नहीं हैं। इस सप्ताह आप स्वभाव में अहंकार की भावना से ग्रस्त हो सकते हैं और इस वजह से आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। आपके इस स्वभाव की वजह से आपको अपने रिश्ते में भी कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।

प्रेम संबंध: जीवनसाथी के साथ आपका रिश्‍ता मजबूत होगा। अगर आपके रिश्‍ते में कोई समस्‍या चल रही है तो आप उसे आपसी समझ से सुलझा पाएंगे और अपने रिश्‍ते में आगे बढ़ेंगे। आप दोनों के बीच की सारी दूरियां खत्‍म होंगी और आप दोनों एक-दूसरे को काफी नज़दीक महसूस करेंगे।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में यह समय आपके लिए बेहतरीन रहेगा क्योंकि इस दौरान आप शिक्षा से जुड़े नए क्षेत्रों में अपनी पहुंच बनाएंगे। इस नए बदलाव से आप पढ़ाई में अपना मन लगा पाएंगे और अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।

पेशेवर जीवन: आपकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए यह समय बहुत अच्‍छा साबित होगा। आपको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं जिन्‍हें लेकर आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। नौकरी में आय बढ़ने से भी आप संतुष्‍ट और खुश महसूस करेंगे। अब आप पहले से ज्‍यादा मन लगाकर काम करने वाले हैं। व्‍यापारियों को कोई नए ऑर्डर मिलने की संभावना है जिससे उनकी काम में रुचि बढ़ जाएगी। ये नए ऑर्डर आपको बड़ा मुनाफा कमाने का मौका देने वाले हैं।

सेहत: अगर आप समय पर खाना खाते हैं और अपनी डाइट पर थोड़ा कंट्रोल कर के रखते हैं, तो इस सप्‍ताह आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने की आशंका नहीं है। सेहत को लेकर इस हफ्ते आप बेफिक्र रह सकते हैं।

उपाय: दिन में 21 बार ‘ॐ बृहस्‍पताये नम:’ का जाप करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के लोगों का मन इस सप्‍ताह कुछ आशंकाओं से घिरा रह सकता है। आपके मन में असुरक्षा की भावना पैदा होने की संभावना है जिसकी वजह से आप कोई निर्णय ले पाने में असफल हो सकते हैं। अगर आप लंबी यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो फिलहाल आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप इस यात्रा को टाल दें क्‍योंकि आप जिस उद्देश्‍य या काम से जा रहे हैं, उसके पूरा ना हो पाने की आशंका है। किसी भी महत्‍वपूर्ण निर्णय को लेने से पहले आप अपने बड़ों से सलाह-मशविरा जरूर करें। उनकी सलाह आपको सही रास्‍ता दिखाने में मदद कर सकती है।

प्रेम संबंध: आपके रिश्‍ते में प्‍यार की कोई कमी नहीं रहेगी लेकिन फिर भी आपका मन बेचैन रह सकता है। अपने पार्टनर से ज्‍यादा प्‍यार की उम्‍मीद रखने की वजह से इस समय आप अपने रिश्‍ते को लेकर थोड़ा असंतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपके इस रवैये के कारण आप दोनों के बीच थोड़ी खींचा-तानी भी हो सकती है और रिश्‍ते में कड़वाहट आने की आशंका भी है। आपको अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते को मजबूत करने पर काम करना चाहिए।

शिक्षा: प्रोफेशनल कोर्स कर रहे छात्रों का मन पढ़ाई से भटक सकता है। इन्‍हें पढ़ाई में ध्‍यान लगाने में दिक्‍कत आने की संभावना है। आप ग्राफिक्‍स या वेब डिज़ाइनिंग जैसे कोर्स में द‍ाखिला ले सकते हैं लेकिन इनमें भी आपको ज्‍यादा अच्‍छे परिणाम या सफलता ना मिल पाने की स्थिति बनी हुई है।

पेशेवर जीवन: नौकरी कर रहे जातकों को अपने लक्ष्यों को पूरा करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस बात की भी संभावना है कि आप समय पर अपना टारगेट पूरा नहीं कर पाएंगें। कार्यक्षेत्र में अब तक आपने जो भी नाम कमाया है, उस पर अब आंच आ सकती है। यह सप्‍ताह व्‍यापारियों के लिए भी ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। इन्‍हें अचानक कोई नुकसान होने की खबर मिल सकती है। इसके अलावा आपको किसी ऐसी जगह से भी नुकसान हो सकता है, जहां से आपने बिल्कुल भी उम्‍मीद ना की हो।

सेहत: अगर आपको बहुत ज्‍यादा ऑयली खाना खाने की आदत है, तो बेहतर होगा कि अब आप अपनी इस आदत को छोड़ दें वरना आपको स्किन एलर्जी होने की आशंका है। इस समय स्‍वस्‍थ रहने के लिए आपको बस इस एक चीज़ से दूर रहने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा मूलांक 4 वाले जातकों को पाचन से जुड़ी समस्‍याएं होने के संकेत हैं, इसलिए संभलकर रहें और स्वस्थ आहार लें।

उपाय: रोज 22 बार ‘ॐ दुर्गाय नम:’ का जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है) 

इस मूलांक के लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं और इनका दिमाग व्‍यापार के क्षेत्र में बहुत अच्‍छा चलता है। इन लोगों को यात्रा करना बहुत पसंद होता है और ये जिस वजह से यात्रा पर निकलते हैं, उस उद्देश्‍य की भी पूर्ति होती है। मूलांक 5 के जातक अधिक बुद्धिमान होते हैं और इस वजप से सफलता प्राप्त करते हैं।

प्रेम संबंध: इस समय आपके मन में अपने जीवनसाथी को लेकर प्रेम का भाव उमड़ सकता है और आप उन्‍हें अपने प्‍यार का एहसास दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अगर आप अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो अपने साथी की भावनाओं को समझने की कोशिश करें। इससे आप दोनों के रिश्‍ते में प्‍यार और बढ़ेगा।

शिक्षा: इस समय आप अपने लिए जो भी कोर्स चुनेंगे या जिस भी कोर्स में दाखिला लेंगे, उसमें आपके उत्तीर्ण होने की प्रबल संभावना है। आप चाहे अपने लिए जो भी क्षेत्र या कोर्स चुनें, आपको निश्चित ही पढ़ाई में सफलता मिलेगी और आपके कम अंक लाने या अच्‍छा प्रदर्शन ना कर पाने की आशंका बहुत कम है। इस सप्‍ताह छात्र अपने स्किल्‍स को बढ़ाने पर काम कर सकते हैं जिससे शिक्षा के क्षेत्र में उन्‍हें काफी मदद मिलेगी।

पेशेवर जीवन: यह सप्‍ताह मूलांक 5 वाले लोगों के पेशेवर जीवन के लिए बहुत अच्‍छा रहेगा। आप अपने काम को पूरी लगन और मेहनत के साथ करेंगे। आपकी मेहनत देखकर आपके सीनियर भी आपकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगें। व्‍यापारी लोग पहले से भी ज्‍यादा प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे और अब बिज़नेस में उच्च मानक स्थापित करेंगे। इन्‍हें अच्‍छा मुनाफा होने की भी उम्‍मीद है।

सेहत: अगस्‍त के इस सप्‍ताह में मूलांक 5 के लोगों को अपनी सेहत को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऊर्जा से भरपूर और संतुष्ट महसूस करने की वजह से आप पूरी तरह से स्‍वस्‍थ रहेंगे। आप हेल्‍दी रहने के लिए योग और मेडिटेशन की मदद भी ले सकते हैं।

उपाय: रोज 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 है)

मूलांक 6 के जातकों के लिए यह सप्‍ताह लाभकारी रहने वाला है। आप इस समय काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे और नए स्किल सीखने का प्रयास कर सकते हैं। हो सकता है कि आपको इस हफ्ते अधिक यात्रा करनी पड़े लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, आप जिस काम के लिए यात्रा पर जा रहे हैं, वह अवश्‍य पूरा होगा। मूलांक 6 के लोगों में रचनात्‍मक गुण कूट-कूट कर भरे होते हैं और इस दौरान आप अपने इसी गुण में और ज्‍यादा निखार लाने के लिए उत्‍सुक रहेंगे।

प्रेम संबंध: प्रेम संबंध के मामले में आपको इस सप्‍ताह कुछ ज्‍यादा उम्‍मीदें नहीं रखनी चाहिए। अपने पार्टनर के साथ आपको एडजस्‍ट करने में थोड़ी दिक्‍कत होने की संभावना है जिसका बुरा असर आपके रिश्‍ते पर साफ नज़र आएगा। आप दिल खोलकर अपने साथी पर प्‍यार लुटाएंगे लेकिन सामने से प्‍यार ना मिल पाने की वजह से आपका दुखी हो सकता है। इसका आप दोनों के रिश्‍ते पर गलत असर पड़ेगा।

शिक्षा: छात्रों के लिए भी यह सप्‍ताह कुछ ख़ास परिणाम लाता नहीं दिख रहा है। आप पढ़ाई में जितने भी प्रयास करेंगे, उनके असफल होने की संभावना है या हो सकता है कि आपको अपने प्रयासों या मेहनत का मनचाहा परिणाम ना मिल पाए। हालांकि, छात्रों को पढ़ाई करने में आनंद आएगा और आप अपने दोस्‍तों के साथ मिलकर भी पढ़ाई कर सकते हैं। इसके बावजूद आपको महसूस होगा कि पढ़ाई में अच्‍छे अंक लाने के लिए आप पर्याप्‍त मेहनत नहीं कर पा रहे हैं।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातक मेहनत और प्रयास तो करेंगे लेकिन उसमें उन्‍हें ज्‍यादा अच्‍छे परिणाम ना मिल पाने के संकेत हैं। व्‍यापारियों के लिए भी मिली-जुली स्थिति बनी हुई है। इस समय आपको मुनाफा होने की संभावना है लेकिन उसके साथ ही नुकसान होने की आशंका भी बनी हुई है।

सेहत: इस हफ्ते आपको कोई बड़ी या गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या नहीं होगी। हालांकि, आपको फूड एलर्जी परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको स्किन पर जलन या परेशानी महसूस हो सकती है।

उपाय: रोज 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ का जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के जातकों का अध्‍यात्‍म की ओर रुझान बढ़ने की उम्‍मीद है। इस बात की भी संभावना है कि ये सुख-सुविधाओं से खुद को दूर कर लें या इन्‍हें इन चीज़ों में कोई रुचि ना रहे। स्किल्‍स के मामले में इन जातकों को कोई टक्‍कर नहीं दे सकता है और इस समय सफलता पाने में ये अपनी इसी खूबी का इस्‍तेमाल करने वाले हैं। इस सप्‍ताह आप तीर्थस्‍थलों की यात्रा करने और उनके बारे में जानने में व्‍यस्‍त रहेंगे।

प्रेम संबंध: प्रेम संबंध में आपसी समझ की कमी की वजह से आप दोनों का रिश्‍ता डगमगा सकता है। इस समय आप अपने गुस्‍से पर कंट्रोल रखें वरना बात और ज्‍यादा बिगड़ने की संभावना है। हो सकता है कि अपने गुस्‍से की वजह से आप अपने रिश्‍ते को संभालने से चूक जाएं।

शिक्षा: छात्रों के लिए यह समय थोड़ा मुश्किल साबित होगा। आपकी ध्‍यान लगाने की क्षमता कम हो सकती है जिससे आप पढ़ाई पर भी फोकस नहीं कर पाएंगे। पढ़ाई के मामले में आपको चीज़ों को सीखने और समझने में भी दिक्‍कत आने के संकेत हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक इस समय थोड़ा संभलकर रहें। आपकी कोई गलती खुद आपकी सफलता के रास्‍ते में रुकावट बन सकती है। बेहतर होगा कि आप इस हफ्ते अपना पूरा ध्‍यान अपने काम पर लगाएं और फिलहाल बाकी चीज़ों को अपने दिमाग से निकाल दें। व्‍यापारियों को इस हफ्ते काम की वजह से बहुत ज्‍यादा प्रेशर महसूस होगा जिससे उन्‍हें नुकसान होने की भी आशंका है। वहीं प्रतिद्वंदियों के कारण अपनी कुछ रणनीतियों में बदलाव करना भी उनके लिए अच्‍छा साबित नहीं होगा।

सेहत: इस सप्‍ताह मूलांक 7 के लोगों को अपनी सेहत को किसी भी कीमत पर नज़रअंदाज नहीं करना है। हल्‍का खाना खाएं वरना आपका पाचन खराब होने की आशंका है। इसके अलावा आप वसा और तैलीय भोजन से भी दूर रहें अन्‍यथा आपकी सेहत बिगड़ सकती है।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ गणेशाय नम:’ का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक के लोग अपने करियर के मामले में कोई भी गलती नहीं करना चाहते या किसी भी अवसर को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं। इनके बारे में ऐसा कहा जा सकता है कि ये अपने करियर को लेकर काफी सचेत रहते हैं। अपने काम में भी ये कभी हार नहीं मानते हैं और कोशिश करते रहते हैं और अपने काम को निपुणता के साथ पूरा करने का प्रयास करते हैं।

इन्‍हें ज्‍यादा यात्राएं करनी पड़ती हैं। चीज़ों को अपने पक्ष में करने के लिए ये जातक जीतोड़ मेहनत करते हैं। इस हफ्ते ऑफिस में आपके सीनियर और सहकर्मी आपके ऊपर बहुत ज्‍यादा प्रेशर बनाने की कोशिश करेंगे। इस स्थिति में आपको धैर्य रखना है और सफलता पाने के लिए दृढ़ता के साथ आगे बढ़ते रहना है।

प्रेम संबंध: आप अपने जीवनसाथी की उम्‍मीदों को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आप दोनों के बीच दूरियां पैदा होने की संभावना है। आप दोनों के रिश्‍ते में आपसी समझ की काफी कमी है जिसके कारण आप दोनों को ही इस संबंध में खुशी और संतुष्टि की कमी महसूस होगी।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में आप काफी पीछे छूट गए हैं। इसकी वजह से आप परीक्षा में अच्छे अंक लाने में असफल हो सकते हैं। अच्‍छी तैयारी ना कर पाने के कारण आपको पढ़ाई में आगे अपना टारगेट पूरा करने में भी दिक्‍कतें होने की संभावना है।

पेशेवर जीवन: ऑफिस में आपको इस समय कोई भी गलती या गड़बड़ करने से बचने की सलाह दी जाती है ताकि आपके काम की क्‍वालिटी में कोई गिरावट ना आए। अपने सीनियर्स के साथ बात करते समय थोड़ा सावधान रहें और ऐसा कुछ भी ना बोलें जिसकी वजह से वो आपसे नाराज़ हो जाएं। आपको अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ अपने रिश्‍ते को बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

सेहत: इस हफ्ते आपके एनर्जी लेवल में थोड़ी कमी आने की आशंका है। इसका असर आपकी सेहत पर भी साफ नज़र आएगा। आपको अपनी सेहत को ठीक करने पर ध्‍यान देना चाहिए।

उपाय: रोज़ 11 बार ‘ॐ हनुमते नम:’ का जाप करें।

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले लोग अपने वादे के पक्‍के होते हैं। ये एक बार जो कह देते हैं, उसे पूरा कर के ही दम लेते हैं। इन लोगों में साहसी होते हैं और बड़े या मुश्किल कामों को भी काफी आसानी से कर लेते हैं। ये जातक सरकारी और डिफेंस के क्षेत्रों में अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं। ये जो भी चाहते हैं, उसे हासिल कर के ही छोड़ते हैं। ये शासन करने में भी निपुण होते हैं। मूलांक 9 वाले लोग मुश्किल कामों को भी ज्‍यादा बेहतर ढंग से करने की खूबी रखते हैं। इस सप्‍ताह आपको अधिक यात्रा करनी पड़ सकती है लेकिन आपके लिए ये यात्राएं लाभकारी सिद्ध होंगी।

प्रेम संबंध: आप दोनों का रिश्‍ता मजबूत होगा और आप दोनों एक-दूसरे को अच्‍छी तरह से समझ पाएंगें। आप एक-दूसरे के दोस्‍त बन सकते हैं। आप अपने प्रेमी पर भरपूर प्‍यार लुटाएंगे और बदले में आपको भी उनसे खूब प्‍यार मिलने वाला है। इससे आपकी अपने साथी में रुचि और ज्‍यादा बढ़ जाएगी। आपकी सीधी बात करने की आदत आपके रिश्‍ते को मजबूत करने का काम कर सकती है।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में आप खुद को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे और इस काम में आपको सफलता भी मिलेगी। पढ़ाई में आपकी रुचि बढ़ने की वजह से ऐसा हो सकता है। इस समय आपको ये एहसास होगा कि पढ़ाई में रुचि रहने पर ही आप अच्‍छा प्रदर्शन दे पाएंगें।

पेशेवर जीवन: इस हफ्ते आप अपने काम को पूरी शिद्दत और ईमानदारी से करते हुए नज़र आएंगे। कार्यक्षेत्र में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे और पूरी ईमानदारी से अपने काम को करेंगे, जिस वजह से आपके वरिष्ठ आपके प्रशंसा करेंगे और आपका मान-सम्मान बढ़ाएंगे। यदि आपका खुद का व्यवसाय हैं तो आपको अधिक लाभ प्राप्त होगा और आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होंगे।

सेहत: इस हफ्ते आप एनर्जी और उत्‍साह से भरे रहेंगे जिसका सकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा। आप काफी साहसी स्‍वभाव के हैं और आपकी यही खूबी इस हफ्ते आपको स्‍वस्‍थ रहने में आपका मार्गदर्शन करेगी।

उपाय: रोज़ 27 बार ‘ॐ मंगलाय नम:’ का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!