अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 18 से 25 दिसंबर 2022

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अपना मूलांक जानने का एक साधारण सा तरीका है कि आप जिस भी महीने की जिस तारीख को पैदा हुए हैं, उस आंकड़े को इकाई में बदलें। उदाहरण के तौर पर यदि आप 11 तारीख को पैदा हुए हैं तो 1+1=2, इस हिसाब से आपका मूलांक हुआ 2। इस प्रकार आप साधारण तरीके से अपने मूलांक को जान सकते हैं। तो आइए अब जानते हैं, अंक ज्योतिष राशिफल के हिसाब  से 18 से 25 दिसंबर का सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है। 

यह भी पढ़ें: अंक ज्योतिष 2023

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (18 से 25 दिसंबर, 2022)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है)

मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह काफी रचनात्मक और बौद्धिक रहेंगे। आपकी कड़ी मेहनत की तारीफ हर कोई करेगा। वे जातक जो किसी लेबर यूनियन के प्रतिनिधि या नेता हैं, या फिर वे लोग जो जरूरतमंदों और गरीब लोगों की मदद करने के लिए काम करते हैं, उन्हें इस सप्ताह काफी सराहना मिलेगी। आपको उन लोगों का प्यार और सराहना मिलेगी।

प्रेम संबंध

मूलांक 1 के जातकों के लिए प्रेम संबंधों के लिहाज से यह सप्ताह साधारण रहेगा। इस सप्ताह कुछ भी अजीब या उत्साहवर्धक नहीं होने की आशंका है। आप सिर्फ अपने गुस्से को काबू में रखने की कोशिश करें और अपने साथी पर किसी तरह का दबाव न डालें क्योंकि इस कारण से आप विवाद में पड़ सकते हैं।

शिक्षा

मूलांक 1 के जातकों के लिए शिक्षा के लिहाज से यह सप्ताह बेहद शानदार रहने वाला है। आप पूरी तरह ऊर्जा से भरे रहेंगे और आप अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाएंगे। यह सप्ताह खास तौर से उन छात्रों के लिए अच्छा साबित होगा, जो मीडिया, मनोरंजन, संवाद की पढ़ाई कर रहे हैं। यह  सप्ताह आपके लिए अपना कौशल दिखाने के लिए शानदार होगा। 

पेशेवर जीवन

करियर के लिहाज से देखा जाए तो मूलांक 1 के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा साबित होगा। आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आपको अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए लगातार मेहनत करनी होगी। कार्यस्थल पर आपके पद से जुड़ा कुछ सकारात्मक बदलाव भी संभव है।

स्वास्थ्य

सेहत के लिहाज से मूलांक 1 के जातकों को इस सप्ताह कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी। बस आपको अपने खाने-पीने का तौर तरीका सही रखना होगा, नहीं तो आपको दांत दर्द या वजन बढ़ने की शिकायत हो सकती है।

उपाय- मां दुर्गा की रोजाना पूजा करें और उन्हें लाल फूल चढ़ाएं।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जातकों के लिए यह सप्ताह कन्फ्यूजन से भरा रहने वाला है। आपके अंदर बड़े भावनात्मक बदलाव आएंगे, जिनके कारण कई बार आपको फैसले लेने में दिक्कत आ सकती है। इसी कारण आप कई चीजों को लेकर ज्यादा संजीदा हो सकते हैं। इसलिए आपको अपनी भावनाओं पर काबू रखना चाहिए। 

प्रेम संबंध

आपके भावनात्मक बदलाव के कारण इस सप्ताह आप अपने प्रेमी से थोड़े दूर हो सकते हैं। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि बात करते वक्त सतर्क रहें क्योंकि कुछ गलतफहमियां आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकती हैं। कोई भी परेशानी होने पर अपने साथी की मदद लें। उनसे बात करें। इससे आप दोनों के बीच गलतफहमी नहीं होगी और आपका रिश्ता और मजबूत होगा।

शिक्षा

मूलांक 2 के छात्रों के लिए यह सप्ताह मुश्किल साबित हो सकता है। आपको पढ़ाई में ध्यान लगाने में दिक्कत हो सकती है और संकेत मिल रहे हैं कि आपका ध्यान लगातार भटकता रहेगा। ऐसे में आप अपने ऊपर दबाव और तनाव महसूस करेंगे। इसके अलावा हो सकता है कि इस सप्ताह आपको अपने टीचर्स का भी साथ न मिले।

पेशेवर जीवन

पेशेवर जीवन के लिहाज से देखें तो मूलांक 2 के जातकों के लिए यह सप्ताह फलदायी साबित होगा। आप समय पर काम पूरा करने में सफल होंगे। वहीं अगर आप किसी नौकरी की तलाश में हैं तो इस सप्ताह आपको अच्छे अवसर मिलेंगे। लेकिन बस एक बात का ध्यान रखें कि जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें। अगर आप प्रॉपर्टी से जुड़े बिजनेस में हैं तो इस सप्ताह कोई बड़ी डील करने से बचें क्योंकि उसके कारण आपकी छवि धूमिल हो सकती है।

स्वास्थ्य

आपके अंदर के भावनात्मक बदलावों के कारण इस सप्ताह आपके अंदर ऊर्जा की कमी बनी रहेगी। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह खास तौर पर वाहन चलाते वक्त खुद को काबू में रखें।

उपाय- अपनी मां को गुड़ की मिठाई तोहफे में दें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 3 के जातक अपनी ज्यादातर ताकत धार्मिक कामों में लगाते हुए बिताएंगे। इस पूरे सप्ताह आप कोशिश करेंगे कि अपना सारा वक्त धार्मिक विकास में लगाएं।

प्रेम संबंध

मूलांक 3 के जातकों को इस सप्ताह अपने साथी का भरपूर समर्थन मिलता रहेगा। इसी के कारण आप दोनों अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने में सफल होंगे और सुखी रहेंगे। अगर आप प्रेम संबंध में हैं तो इस सप्ताह आप शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं।

शिक्षा

मूलांक 3 के छात्रों के लिए यह सप्ताह लाभकारी साबित होगा। आपने अभी तक जितनी भी मेहनत की है, आपको उसका पूरा फल मिलेगा। तुलनात्मक रूप से, सप्ताह का पहला भाग दूसरे भाग से ज्यादा बेहतर होगा। पहले भाग में आपके ऊपर ज्यादा दबाव नहीं होगा।

पेशेवर जीवन

मूलांक 3 के जातकों के लिए यह सप्ताह पेशेवर रूप से बेहद शानदार रहने वाला है। आपको इस सप्ताह करियर में ग्रोथ मिलने के संकेत मिल रहे हैं। अगर आप प्रोफेशनल ढंग से काम करेंगे तो अपने लक्ष्यों को पाने में सफल होंगे। इन सबके अलावा इस सप्ताह जातकों को बड़ा आर्थिक लाभ होने की भी प्रबल संभावना है।

स्वास्थ्य

सेहत के लिहाज से आपके लिए सप्ताह उम्दा साबित होगा। आप ऊर्जा से भरे रहेंगे। हालांकि आपको थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि आपको ब्लड प्रेशर और माइग्रेन की शिकायत हो सकती है। इसके अलावा सड़क पर चलते वक्त सावधान रहें क्योंकि चोट लगने की आशंका है।

उपाय- हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें बूंदी चढ़ाएं।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है)

मूलांक 4 के जातकों के लिए यह सप्ताह ज्यादा अच्छा साबित नहीं होने की संभावना है। फिर भी आप अपनी ओर से ऊर्जा में रहने का प्रयास करेंगे। आपके अंदर इस सप्ताह थोड़ा अहंकार भी आ सकता है, जो आपके लिए अच्छा साबित नहीं होगा। आप इस सप्ताह अपने करीबी लोगों से विवाद में पड़ सकते हैं। इसलिए सावधान रहें।

प्रेम संबंध

प्रेम संबंध के लिहाज से मूलांक 4 के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा न रहने की आशंका है। आपके तीखे बोल और आपका पॉजेसिव बर्ताव, यह दोनों ही पहलू आपके रिश्ते में दिक्कत पैदा कर सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप इन चीजों से बचें।

शिक्षा

शिक्षा के दृष्टिकोण से मूलांक 4 के जातकों के लिए यह सप्ताह चुनौतियों से भरा रह सकता है। आपको पढ़ाई में ध्यान लगाने में दिक्कत हो सकती है और इसी कारण आपका आत्मविश्वास कम होगा। लेकिन आप अपनी ओर से मेहनत करना न छोड़ें क्योंकि आने वाले वक्त में आपको इसका फायदा जरूर होगा।

पेशेवर जीवन

आपके अंदर आत्म सम्मान काफी अधिक है और कई बार यह अहंकार और घमंड में बदल जाता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह अगर कोई व्यक्ति आपको आपकी किसी गलती के बारे में समझा रहा है, तो उसे पूरे धैर्य के साथ सुनें। ऐसा ना करने पर आपके अंदर अहंकार पैदा होगा और इससे आप परेशानियों में पड़ सकते हैं।

स्वास्थ्य

सेहत के लिहाज से मूलांक 4 के जातकों के लिए यह सप्ताह ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं होने के आसार हैं। आप इस सप्ताह बीमार हो सकते हैं, इसलिए किसी भी शारीरिक दिक्कत को नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से सलाह लें। इसके अलावा आप अपना खाना-पीना सही तरह से लें और वर्जिश करें, जिससे आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा।

उपाय- झूठ न बोलें और अपना चरित्र अच्छा रखने की कोशिश करें।

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातक इस सप्ताह अपनी मैनेजमेंट स्किल और कड़ी मेहनत से सारी चीजों को अच्छी तरह से मैनेज करने में सफल होंगे। इससे आपका प्रदर्शन और बेहतर होगा। आप इस पूरे सप्ताह ऊर्जा से भरे रहेंगे और आप अपने दुश्मनों पर जीत हासिल करने में भी सफल होंगे।

प्रेम संबंध

मूलांक 5 के अविवाहित जातक इस सप्ताह अपने लिए एक सही जीवनसाथी खोजने में सफल हो सकते हैं। आपके बात करने का तरीका और आपका आकर्षण लोगों को आपकी ओर खींचेगा। आपके लिए बस एक ही सलाह है कि अपनी ऊर्जा और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें चूंकि कई बार आपकी तेज आवाज लोगों को भ्रम में डाल सकती है। इस कारण आपकी छवि एक आक्रमक शख्स जैसी बन सकती है।

शिक्षा

मूलांक 5 के वे जातक जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे इस सप्ताह सफल होंगे। आप अच्छे अंकों के साथ एग्जाम पास करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा मास कम्युनिकेशन, लेखन और भाषा की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए भी यह सप्ताह अच्छा है।

पेशेवर जीवन

मूलांक 5 के जातकों के पेशेवर जीवन के बारे में बात करें तो यह सप्ताह उन लोगों के लिए बेहद शानदार रहेगा, जो अपना नया बिजनेस खोलने की तैयारी में हैं। जो लोग अतिरिक्त कमाई करने के लिए नया व्यवसाय खोलने की तैयारी में हैं, उन्हें भी सफलता मिलेगी। इसके अलावा आपको इस सप्ताह लाभकारी अवसर भी मिलते रहेंगे।

स्वास्थ्य

मूलांक 5 के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत होगी। इसलिए अपने खान-पान को बेहतर करें और हो सके तो ध्यान करना शुरू करें। ध्यान और वर्जिश इन दोनों ही चीजों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें।

उपाय- रोजाना गाय को हरी सब्जियां खिलाएं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को हुआ है)

मूलांक 6 के जातकों को इस सप्ताह यह समझ आएगा कि किसी भी चीज को हासिल करने की जिद उनके अंदर कई गुना बढ़ गई है। आप अपने अंदर की इस ऊर्जा का सही इस्तेमाल करें और अपने जीवन को बेहतर बनाएं।

प्रेम संबंध

मूलांक 6 के जातकों के प्रेम संबंधों के बारे में बात करें तो यह सप्ताह ज्यादा अच्छा न रहने की आशंका है। आप इस सप्ताह छोटी-छोटी बातों को लेकर अपने साथी के साथ विवाद में पड़ सकते हैं। इसके बाद आपको खुद भी अपने बर्ताव पर शर्मिंदगी होगी। इसलिए इस सप्ताह थोड़ा सतर्क रहें और ऐसा करने से बचें।

शिक्षा

मूलांक 6 के छात्रों के लिए सप्ताह की शुरुआत थोड़ी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। इसके कारण आप निराश भी हो सकते हैं। संभव है कि आपका ध्यान लगातार भटकता रहेगा और इसी कारण आप पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पाएंगे। हालांकि सप्ताह के अंत तक आप वापस सही रास्ते पर आ जाएंगे।

पेशेवर जीवन

मूलांक 6 के जातकों को इस सप्ताह अपनी सारी मेहनत प्रोफेशनल जीवन में लगाने की सलाह दी जाती है। आपके पास इस सप्ताह कई सारी नई योजनाएं होंगी, लेकिन आपको इसे लागू करने में दिक्कत आ सकती है।

स्वास्थ्य

मूलांक 6 के जातकों खास तौर पर महिलाओं को इस सप्ताह अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी। इस सप्ताह महिलाओं को हार्मोन से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय- आप परफ्यूम का लगातार इस्तेमाल करें, खास कर चंदन की खुशबू का ज्यादा इस्तेमाल करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के जातक इस सप्ताह काफी ज्यादा आक्रामक रहेंगे और आपका स्पष्ट तरीका आपको परेशानियों में डाल सकता है। संकेत मिल रहे हैं कि इस सप्ताह आप लड़ाई-झगड़े में पड़ सकते हैं। इसलिए आपके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपनी ऊर्जा को काबू में रखें और दूसरे लोगों के झगड़े से दूर रहें।

प्रेम संबंध

मूलांक 7 के जातक अपने प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन को पूरी तरह से तभी सही रख पाएंगे, जब आप अपना अहंकारी व्यवहार त्यागेंगे। बिना काम के अहंकार और तर्क-वितर्क के कारण आप अपने साथी के साथ अनचाहे विवाद में पड़ सकते हैं। ऐसे में आपके रिश्ते में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं।

शिक्षा

मूलांक 7 के छात्र इस सप्ताह अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंगे। आपके अंदर चीजों को मैनेज करने का कौशल बढ़ेगा और यह आपके लिए दूरगामी फायदे लेकर आएगा।

पेशेवर जीवन

मूलांक 7 के जातकों का पेशेवर जीवन इस सप्ताह अच्छा रहेगा। अगर आपकी नौकरी में आपकी वृद्धि या प्रमोशन बाकी है तो इस सप्ताह आपको वह मिल सकता है। कार्यस्थल पर आपके अंदर एक अलग ऊर्जा रहेगी और आपकी लीडरशिप स्किल की सराहना होगी।

स्वास्थ्य

सेहत के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके अंदर अच्छी शारीरिक ताकत बनी रहेगी। इसके अलावा आपके अंदर बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता रहेगी। इसलिए बस अच्छा खाना खाएं, ध्यान और वर्जिश करें।

उपाय- रविवार को काल भैरव की पूजा करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के जातकों को आम तौर पर हाइलाइट होना पसंद नहीं होता है। लेकिन इस सप्ताह आप पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने दुश्मनों का सामना करेंगे। जरूरतमंद लोगों की बेहतरी के लिए आप पूरी ताकत से शत्रुओं का सामना करेंगे। इस लड़ाई में आपको लोगों का समर्थन भी प्राप्त होगा।

प्रेम संबंध

इस सप्ताह आपके संबंध में रोमांस पूरी तरह से भरा रहेगा। बस आपको अपने साथी की सेहत का खास ख्याल रखना होगा क्योंकि हो सकता है उन्हें किसी तरह की शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़े।

शिक्षा

मूलांक 8 के छात्र अपनी पढ़ाई को और प्रभावी बनाने के क्रम में कुछ अच्छे कदम उठाएंगे। इससे आपकी पढ़ाई और प्रोफेशनल होगी। खास तौर पर जो फिजिक्स में मास्टर्स कर रहे हैं या इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, वे आसानी से ध्यान लगाने में सफल होंगे। इसका फायदा आपको आने वाले वक्त में मिलना तय है।

पेशेवर जीवन

मूलांक 8 के जातकों के पेशेवर जीवन की बात करें तो यह सप्ताह आपके लिए तारीफों से भरा रहने वाला है। आपकी कड़ी मेहनत पर हर किसी की नजर पड़ेगी और आपके सीनियर आपको सराहेंगे। इसके अलावा अगर आपकी पदोन्नति रुकी हुई है, तो इस सप्ताह वह भी पूरी हो सकती है।

स्वास्थ्य

इस सप्ताह मूलांक 8 के जातकों की सेहत अच्छी रहेगी। लगातार वर्जिश से आप इस पूरे सप्ताह स्वस्थ रहेंगे। आपके अंदर की अतिरिक्त ऊर्जा आपको खुशियों से भर देगी। 

उपाय- हनुमान जी को शनिवार या मंगलवार के दिन चोला चढ़ाएं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शानदार रहने वाला है। आपके अंदर ऊर्जा और उत्साह भरा होगा और आप अपने लक्ष्यों को हासिल करेंगे। इसके अलावा आप अपने सारे काम वक्त पर पूरा करेंगे। बस आपको दूसरों के प्रति अपने व्यवहार का ध्यान रखना होगा क्योंकि आपके अंदर की अतिरिक्त ऊर्जा के कारण आप ज्यादा आक्रामक हो सकते हैं। इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें।

प्रेम संबंध

अगर प्रेम संबंधों के बारे में बात की जाए तो आपको इस सप्ताह अपने अहंकार और गुस्से दोनों को ही काबू में रखने की जरूरत होगी अन्यथा आपके रिश्ते में वाद-विवाद होने के योग बनेंगे। इससे आपके शादीशुदा जीवन में भी एक अनचाही परेशानी पैदा हो सकती है।

शिक्षा

पुलिस या रक्षा क्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह सप्ताह बेहद शानदार साबित होगा। अगर आप किसी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो इस बात की प्रबल संभावना है कि आप एग्जाम में पास हो जाएंगे। 

पेशेवर जीवन

मूलांक 9 के वे जातक जो बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि कुछ भाग्यशाली सितारे लगातार आपके लिए परिस्थिति अनुकूल करते रहेंगे। काम का दबाव आपको थोड़ा तनाव दे सकता है। लेकिन आपकी कड़ी मेहनत और लगातार कोशिश से बड़े आर्थिक फायदे हो सकते हैं।

स्वास्थ्य

सेहत के लिहाज से, इस सप्ताह आपके अंदर काफी ऊर्जा रहेगी। लेकिन इसके कारण हो सकता है, आप जल्दबाजी में कुछ फैसले ले लें। इसलिए मानसिक शांति के लिए आपको सलाह दी जाती है कि नियमित रूप से मेडिटेशन और योग करें।

उपाय- रोजाना 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!