अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 18 फरवरी से 24 फरवरी 2024

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?  

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (18 फरवरी से 24 फरवरी, 2024)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक बहुत दृढ़ निश्‍चयी, मज़बूत और अपने सिद्धांतों पर चलने वाले होते हैं। ये लोग घुमा-फिराकर बात करने के बजाय सीधी बात करना पसंद करते हैं। अपने इन्‍हीं गुणाों के कारण ये लोग मुश्किल परिस्थितियों को भी बड़ी आसानी से पार कर लेते हैं। इन्‍हें अपने पिता का पूरा सहयोग प्राप्‍त होता है और वे इनके शुभचिंतक भी होते हैं। इन लोगों को आसान काम करने के बजाय मुश्किल काम करने में ज्‍यादा मज़ा आता है और ये मुश्किल से मुश्किल काम को भी बड़ी आसानी से कर लेते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपसी समझ की कमी के कारण आपके और आपके पार्टनर के बीच विवाद होने की संभावना है। इसके साथ ही आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते को मधुर बनाए रखने में असफल हो सकते हैं और आपके रिश्‍ते की मिठास कम हो सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके रिश्‍ते की सुख-शांति भंग न हो, तो आप अपने दिमाग में चल रही उलझनों और परेशानियों को खत्‍म कर दें। आपको अपने पार्टनर के प्रति अपने दिल में प्‍यार जगाने और अपने रिश्‍ते को स्‍नेहपूर्ण बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्रों का पढ़ाई पर से ध्‍यान भटक सकता है। आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको ध्‍यान लगाने में दिक्‍कत आ सकती है। इससे आप अपनी पढ़ाई में पीछे छूट सकते हैं। इसके अलावा आपने जो कुछ भी पढ़ा है, उसे याद रखने में भी आपको दिक्‍कत आ सकती है। सीखने या याद रखने की क्षमता में कमी आने के कारण आप पढ़ाई में अव्‍वल आने से पीछे रह सकते हैं। आपको इस समय अपना सारा ध्‍यान अपनी पढ़ाई पर लगाने की सलाह दी जाती है। अगर आप कानून, भौतिकी और अंग्रेजी साहित्य जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको और ज्‍यादा ध्‍यान लगाने और अधिक एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने की जरूरत है।

पेशेवर जीवन: नौकरी के मामले में आपके लिए यह सप्ताह ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। आपके अपने ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों से अच्छे संबंध बनाए रखने में दिक्कत आ सकती है। इसके अलावा आपके ऊपर काम का बोझ भी बढ़ सकता है और आप तय समय पर अपना काम पूरा करने में असफल रहे सकते हैं। आपने अपने काम में जो कड़ी मेहनत की है, लोग उसे नजरंदाज कर सकते हैं और यह बात आपको परेशान कर सकती है। व्‍यापारियों को इस समय सावधान रहने की जरूरत है क्‍योंकि उनके लिए इस सप्‍ताह नुकसान या हानि के योग बन रहे हैं।

सेहत: इस सप्ताह मूलांक 1 वाले जातकों को अपनी सेहत का खास ख्‍याल रखने की जरूरत है। इस समय आपके अंदर ऊर्जा और उत्‍साह की कमी हो सकती है जिससे आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। आपको इस समय एलर्जी, तेज जुकाम और तेज सिरदर्द हो सकती है और इनकी वजह से आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है। इससे इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने के कारण आपकी क्षमता में कमी आ सकती है। आपको ठंडा पानी न पीने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज़ 108 बार ‘ॐ भास्‍कराय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 2

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के लोगों की यात्रा करने, घूमने-‍फिरने, व्‍यापार करने और जल यात्रा से संबंधित व्‍यापार करने में रुचि होती है। इन लोगों की प्रवृत्ति ऐसी होती है कि ये अपने भविष्‍य के बारे में बहुत ज्‍यादा सोचते हैं और इनके विचारों एवं कल्‍पना के परिदृश्‍य भी समय-समय पर बदलते रहते हैं। कभी-कभी इन लोगों को महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने में उलझन महसूस हो सकती है।

प्रेम जीवन: आप इस समय अपने आप से काफी संतुष्‍ट रहेंगे और इसका सकारात्‍मक असर आपके रिश्‍ते पर भी पड़ेगा। अपने पार्टनर के लिए आपके मन में अच्‍छी भावनाएं विकसित होंगी। इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर को अच्‍छी तरह से समझ पाएंगे और आप दोनों के बीच आपसी समझ बढ़िया रहेगी। इससे आप दोनों के बीच प्‍यार भी बढ़ेगा और आप दोनों के बीच नज़दीकियां बनी रहेंगी। इस हफ्ते आपके परिवार में कोई शुभ कार्यक्रम होने की संभावना है। आप दोनों इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाएंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने विशेष कौशल का प्रदर्शन कर के अपने लिए एक खास जगह बनाने में सफल होंगे। आप केमिस्‍ट्री और मरीन इंजीनियरिंग आदि जैसे विषयों में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। इस सप्‍ताह आप बड़ी आसानी से उच्‍च अंक प्राप्‍त कर पाएंगे और आप पूरे जोश और निष्‍ठा के साथ अच्‍छे अंक पाने में सक्षम होंगे। 

पेशेवर जीवन: इस हफ्ते आपको नौकरी के नए अवसर मिलने के संकेत हैं और इन अवसरों को पाकर आप बहुत ज्‍यादा संतुष्‍ट महसूस करेंगे। इसके साथ ही आपको इस सप्‍ताह विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है और इस तरह के अवसरों से आपकी प्रगति के मार्ग प्रशस्‍त होंगे। इस समय आपको अपनी उम्‍मीद से ज्‍यादा मुनाफा मिलने की संभावना है। आप अपनी काबिलि‍यत को साबित करने के लिए अपने प्रतिद्वंदियों से प्रतिस्‍पर्धा करते हुए नज़र आएंगे। आप अपने प्रतिद्वंदियों के लिए एक खतरा बनकर उभर सकते हैं।

सेहत: आपके अंदर जोश और उत्‍साह बढ़ने की वजह से इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍तम रहेगा। आपको इस हफ्ते कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी। हालांकि, आपको सिरदर्द जैसी मामलूी परेशानियां हो सकती हैं। इस हफ्ते आपके अंदर ताकत और ऊर्जा बहुत ज्‍यादा बढ़ जाएगी और इससे आपकी इम्‍यूनिटी में भी इज़ाफा देखने को मिलेगा। इन सभी चीज़ों के प्रभाव से आपके स्‍वास्‍थ्‍य में संतुलन आने की संभावना है।

उपाय: रोज़ 20 बार ‘ॐ चंद्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 3

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

मूलांक 3 वाले जातक अपने करीबी लोगों के सामने बहुत स्‍वाभिमान के साथ पेश आते हैं इसके अलावा इन लोगों की विभिन्‍न भाषाओं को सीखने और अलग-अलग भाषाओं में बात करने में भी रुचि होती है। आध्‍यात्मिक कार्यों में इन लोगों का अधिक रुझान होता है और ये धार्मिक यात्राओं में ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहते हैं।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते आपके और आपके पार्टनर के बीच रिश्‍ते में सुख-शांति बनी रहेगी। अपने रिश्‍ते में खुशियों को बरकरार रखने के लिए यह समय सबसे उत्‍तम रहने वाला है। आप दोनों का रिश्‍ता मज़बूत होगा और आपसी तालमेल भी अच्‍छा रहेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपके लिए यह यात्रा बहुत अधिक मूल्‍यवान साबित होगी और आपकी जीवनशैली में महत्‍वपूर्ण बदलाव आएगा। आप खासतौर पर प्‍यार के मामले में उच्‍च मानक स्‍थापित कर पाएंगे।

शिक्षा: आप इस सप्‍ताह शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। आपके लिए फाइनेंशियल अकाउंटिंग और बिज़नेस मैनेजमेंट जैसे कोर्स अच्‍छे साबित होंगे और इन विषयों में आप बेहतर प्रदर्शन कर के दिखा पाएंगे। इस समय आप इन विषयों में उच्‍च अंक लाने में भी सक्षम होंगे। इसके साथ ही आप इस सप्‍ताह अपनी काबिलियत और क्षमता को पहचान पाएंगे। आप अपने साथी छात्रों से अधिक अंक प्राप्‍त करने में सफल होंगे।

पेशेवर जीवन: मूलांक 3 वाले जातक इस हफ्ते अपनी नौकरी में विशेषज्ञता हासिल कर पाएंगे और आपको पदोन्‍नति के साथ-साथ वेतन में वृद्धि मिलने की भी संभावना है। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में लोग आपकी मेहनत को पहचानने लगेंगे। आपके व्यावसायिक संपर्क बढ़ेंगे जिससे आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलेगाआप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आप जोश और उत्‍साह से भरपूर नज़र आएंगे। आप इस समय काफी सकारात्‍मक महससू करेंगे और इस सकारात्‍मकता के कारण आपका जोश और अधिक बढ़ जाएगा। इन सभी चीज़ों की वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा बना रहेगा।

उपाय: बृहस्‍पतिवार के दिन बृहस्‍पति देव को प्रसन्‍न करने के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 4

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)

मूलांक 4 वाले जातकों का भौतिक चीज़ों के प्रति जुनून बढ़ सकता है। ये जातक खाने के शौकीन होते हैं। इसके अलावा इन्‍हें लंबी दूरी की यात्रा करना भी अच्‍छा लगता है। मूलांक 4 वाले लोगों की कल्‍पनाशक्‍ति मज़बूत होती है। इनकी प्रॉपर्टी खरीदने या जमीन-जायदाद में निवेश करने जैसे मामलों में ज्‍यादा रुचि रहती है। इनकी शेयर मार्केट में भी दिलचस्‍पी होती है और ये यहां से अच्‍छा मुनाफा कमा सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते को बनाए रखने में आपको दिक्‍कत आ सकती है। यह सप्‍ताह आपके प्रेम जीवन के लिए ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। अपने और अपने पार्टनर के बीच आपसी तालमेल और खुशियों को बनाए रखने के लिए आपको अपने जीवनसाथी के साथ थोड़ा सामंजस्‍य बिठाने की जरूरत है। इसके साथ ही अगर आपके परिवार में कोई समस्‍या चल रही है, तो उसे धैर्य के साथ सुलझाने की कोशिश करें। इस तरह की पारिवारिक समस्‍याएं किसी कानूनी मसले के कारण हो सकती हैं। यदि आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको उसे कुछ समय के लिए टाल देना चाहिए।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले यह सप्‍ताह आपके लिए ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहेगा और छात्रों को अच्‍छे परिणाम पाने के लिए अधिक प्रयास करने पड़ेंगे। अगर आप विजुअल कम्‍यूनिकेशन और वेब डिज़ाइनिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको और अधिक प्रयास करने और ध्‍यान लगाने की जरूरत है। पढ़ाई करते समय आपका ध्‍यान भटकने की आशंका है। पढ़ाई मुश्किल नहीं होगी लेकिन ध्‍यान न लगा पाने की वजह से आपको यह मुश्किल लग सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया करने या कोई महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के लिए यह सही समय नहीं है।

पेशेवर जीवन: इस हफ्ते आपको नौकरी में काम का दबाव महसूस हो सकता है और इसकी वजह से आप थोड़ी चिंता में भी आ सकते हैं। आप अपने काम में जो मेहनत कर रहे हैं, उसे लोग नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। आपको ऐसा महसूस हो सकता है जैसे काम के मामले में आपकी कार्यक्षमता घट रही है। इन सभी चीज़ों से बचने के लिए आपका इस समय योजना बनाकर चलना बहुत आवश्‍यक है। काम के बोझ की वजह से आपसे कुछ गलतियां भी हो सकती हैं इसलिए आप अपने काम के प्रति ज्‍यादा सतर्क और सावधान होकर चलें। अगर आप व्‍यापार करते हैं, तो आपको अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिल सकती है और इस सप्‍ताह आपको इसकी वजह से नुकसान उठाना भी पड़ सकता है। इस समय आपके प्रतिद्वंदी आपके लिए खतरा साबित हो सकते हैं।

सेहत: अपने स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर रखने के लिए आपको समय पर खाना खाने की सलाह दी जाती है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको पाचन संबंधी समस्‍याएं हो सकती हैं और इसकी वजह से आपकी ऊर्जा में भी कमी आने के संकेत हैं। आप इस हफ्ते मसालेदार खाना न खाएं। इस सप्‍ताह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमज़ोर पड़ सकती है।

उपाय: रोज़ 22 बार ‘ॐ राहवे नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 5

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के लोग अधिक तार्किक होते हैं और अपने इस कौशल का प्रयोग पूरे जोश के साथ करते हैं। इस समय ये लोग पार्टनरशिप में बिज़नेस करने में अधिक रुचि दिखा सकते हैं। इसके अलावा मूलांक 5 वाले जातक संगीत आदि में भी अधिक दिलचस्‍पी रखते हैं। अपने हंसमुख स्‍वभाव की वजह से ये अपने क्षेत्र में शीर्ष स्‍थान पर पहुंचने में सफल हो पाते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी समझ बहुत बढ़िया रहने वाली है। इस हफ्ते आप प्‍यार का भरपूर आनंद ले पाएंगे और आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक समय बिताने का भी मौका मिलेगा। आपको इस सप्‍ताह अपने पार्टनर और परिवार के सदस्‍यों के साथ लंबी दूरी की यात्रा करने का मौका भी मिल सकता है। इस यात्रा के दौरान आप अपने रिश्‍ते में उच्‍च मूल्‍य स्‍थापित कर पाएंगे और आपके रिश्‍ते में सुख-शांति बनी रहेगी। इसके साथ ही आप दोनों के बीच आपसी समझ भी बढ़ेगी और आप दोनों एक-दूसरे को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आप पढ़ाई के मामले में अपने कौशल को साबित कर पाएंगे और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से प्रगति करेंगे। इसके साथ ही आप परीक्षा में उच्‍च अंक लाने और अपनी दक्षता को साबित करने में भी सफल होंगे। आपको विदेश जाकर पढ़ाई करने का अवसर भी मिल सकता है और ये अवसर आपके लिए बहुत ही ज्‍यादा फायदेमंद सिद्ध होंगे। इस हफ्ते आपको विदेश से कुछ ऐसे नए अवसर मिलने की भी संभावना है जिन्‍हें पाकर आप बहुत ज्‍यादा संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

पेशेवर जीवन: इस हफ्ते आप अपने कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे और अपनी कार्यक्षमता को साबित कर पाएंगे। आप अपने काम में जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं, अब आपको उसके लिए दूसरों से प्रशंसा मिल सकती है। आप अपने काम के प्रति अधिक समर्पित और प्रतिबद्ध रहेंगे एवं इस समय आप अपने काम में काफी ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। इन सभी चीज़ों की मदद से आप सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंच पाएंगे। यदि आप विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो यह सप्‍ताह इस दिशा में आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। व्‍यापारियों को अपने व्‍यावसायिक क्षेत्र में सकारात्‍मक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं और इससे इन्‍हें अच्‍छा मुनाफा होने की भी उम्‍मीद है।

सेहत: इस समय आप काफी खुश और जोश एवं उत्‍साह से भरपूर महसूस करेंगे। इसके कारण आपकी सेहत भी अच्‍छी बनी रहेगी। इस सप्‍ताह आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने की आशंका नहीं है। आपकी इम्‍य‍ूनिटी भी बहुत मज़बूत रहने वाली है और आप पूरी तरह से फिट महसूस करेंगे।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय: नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 6

(यदि आपका जन्‍म महीने की किसी भी 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक कलात्‍मक और रचनात्‍मक कार्यों में निपुण होते हैं। इन लोगों की मनोरंजन और संगीत आदि में अधिक रुचि होती है। मूलांक 6 वाले जातक इस सप्‍ताह यात्रा करने में व्‍यस्‍त रहें गे और ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी भी सिद्ध होंगी। आप उच्‍च तकनीकी कौशल के धनी हो सकते हैं ये आपकी प्रतिभा और क्षमता को बढ़ाने में आपका मार्गदर्शन कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते में काफी संतुष्‍ट और आकर्षण महसूस करेंगे। हो सकता है कि यह आकर्षण आपके अंदर जोश और उत्‍साह बढ़ने की वजह से हो। आप इस सप्‍ताह अपने रोमांटिक रिश्‍ते को लेकर उच्‍च मानक स्‍थापित करेंगे और इस तरह आप दोनों का रिश्‍ता भी मज़बूत होगा।

शिक्षा: आप कम्‍यूनिकेशन इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और विज़ुअल कम्‍यूनिकेशन जैसे कुछ क्षेत्रों में विशिष्‍टता हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने लिए एक खास जगह बनाने और अपने साथी छात्रों के साथ प्रतिस्‍पर्धा करने में स्‍वयं को एक बेहतरीन उदाहरण के रूप में पेश करेंगे। इस समय आपके प्रतिस्‍पर्धात्‍मक कौशल में वृद्धि होगी जिससे आप अपने साथी छात्रों के साथ प्रतिस्‍पर्धा करने में सक्षम हो पाएंगे। इसके अलावा आप इस सप्‍ताह एक्‍स्‍ट्रा कर्रिकुलर एक्टिविटी में भी हिस्‍सा ले सकते हैं।

पेशेवर जीवन: इस हफ्ते आप काम में बहुत ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहने वाले हैं और इससे आपको अच्‍छे परिणाम मिलने की भी संभावना है। काम में व्‍यस्‍त रहने से आप इस बात को लेकर आश्‍वस्‍त हो जाएंगे कि आप अपने काम या नौकरी को अच्‍छी तरह से करने में सक्षम हैं। आपको इस हफ्ते अपनी पसंद के हिसाब से नौकरी के कई नए अवसर मिलने के भी संकेत हैं। आप जिस प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से अपना काम कर रहे हैं, उसके लिए आपके वेतन में व‍ृद्धि की जा सकती है। यदि आप व्‍यापार करते हैं, तो एक बड़े स्‍तर पर अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए यह उचित समय है। इस समय पार्टनरशिप में बिज़नेस करने से आपको प्रोत्‍साहन मिलेगा और आपके अपने पार्टनर के साथ अच्‍छे रिश्‍ते बना सकते हैं।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में यह सप्‍ताह आपके लिए अच्‍छा साबित होगा। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने की वजह से आपकी स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति अच्‍छी रहने वाली है और आप जोश और उत्‍साह से भरपूर महसूस करेंगे। हालांकि, आपको इस समय मामूली स्किन संबंधी समस्‍यां हो सकती है लेकिन कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या आपको परेशान नहीं करेगी।

उपाय: रोज़ 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम: मंत्र का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 7

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के जातकों की रुचि भौतिक चीज़ों से ज्‍यादा अध्‍यात्‍म की ओर रहेगी। ये लोग बहुत सख्‍त व्‍यवहार के होते हैं। इनके दिमाग में क्‍या चल रहा है, दूसरों के लिए इसे समझना थोड़ा मुश्किल होता है। इस सप्‍ताह आपकी रुचि पवित्र ग्रंथों और पुस्‍तकों को पढ़ने में हो सकती है। इसके अलावा आपको इस हफ्ते आध्‍यात्मिक कार्यों से लंबी दूरी की यात्राएं भी तय करनी पड़ सकती हैं।

प्रेम जीवन: यह सप्‍ताह आपके प्रेम जीवन के लिए ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। परिवार में चल रही समस्‍याओं की वजह से आपके रिश्‍ते की सुख-शांति भंग होने की आशंका है। इसके अलावा प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर आपके अपने रिश्‍तेदारों से भी मनमुटाव होने के संकेत हैं और इस वजह से आप थोड़े नाखुश रह सकते हैं। पारिवारिक समस्‍याओं को सुलझाने के लिए आप चिंता करने के बजाय किसी बड़े सदस्‍य से परामर्श लें। इस तरह आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी तालमेल और प्‍यार बना रह सकता है।

शिक्षा: गूढ़ विज्ञान, दर्शनशास्‍त्र और सामाजिक शास्‍त्र जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह सप्‍ताह ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। आपको पढ़ाई करने और उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में थोड़ी दिक्‍कत आ सकती है। इस समय आपकी याद रखने की क्षमता के भी कमज़ोर होने के संकेत हैं। आपने जो भी पढ़ा है, उसे याद रखना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हालांकि, इस सप्ताह आपके अंदर छिपे हुए कौशल बाहर निकलेंगे लेकिन समय की कमी के कारण पूरी तरह से सामने नहीं आ पाएंगे। पढ़ाई में अच्‍छा प्रदर्शन करने के लिए आप योग की मदद ले सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों के लिए अच्‍छे परिणाम पाने को लेकर यह सप्‍ताह औसत रहने वाला है। व्‍यापारियों को इस हफ्ते नुकसान होने की आशंका है। अगर आप बिज़नेस करते हैं, तो आपको इस समय अपने व्‍यवसास पर नज़र रखने और पूर्वानुमान लगाकर चलने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आप इस सप्‍ताह कोई नई डील या पार्टनरशिप में किसी नए बिज़नेस की भी शुरुआत न करें।

सेहत: इस हफ्ते आपको एलर्जी की वजह से त्‍वचा में जलन की शिकायत और पाचन संबंधित समस्‍याएं होने का खतरा है। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आप समय पर भोजन करें। इसके अलावा आप इस सप्‍ताह तैलीय भोजन से भी दूरी बना लें क्‍योंकि इसकी वजह से आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है। हालांकि, आपको इस हफ्ते कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने की आशंका नहीं है।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ केतवे नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 8

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)

मूलांक 8 वाले जातक अपने काम में अधिक रुचि रखते हैं और अपने काम के प्रति बहुत ज्‍यादा प्रतिबद्ध होते हैं। काम की वजह से इन्‍हें भौतिक सुखों का आनंद लेने और मनोरंजन आदि के लिए भी कम ही समय मिल पाता है। इन लोगों का ध्‍यान आनंद लेने के बजाय अपने लक्ष्‍यों को पाने पर अधिक रहता है।

प्रेम जीवन: पारिवारिक समस्‍याओं की वजह से इस हफ्ते आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं। इससे आपके रिश्‍ते की सुख-शांति के भी भंग होने के संकेत हैं। आपको ऐसा महसूस हो सकता है, जैसे आपने अपना सब कुछ खो दिया है। आपके लिए इस समय अपने पार्टनर के साथ तालमेल बनाने और अपने रिश्‍ते में प्‍यार और स्‍नेह को बनाए रखना आवश्‍यक है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह पढ़ाई के मामले में आपकी एकाग्रता ही आपके काम आने वाली है। इस समय आपको प्रतियोगी परीक्षा थोड़ी मुश्किल लग सकती है। आपकी याद रखने की क्षमता के कमज़ोर होने की वजह से आपको ऐसा महसूस हो सकता है। अगर आप परीक्षा में उच्‍च अंक प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो अच्‍छी तैयारी करने पर ध्‍यान दें।

पेशेवर जीवन: नौकरी को लेकर असंतुष्‍ट महसूस होने की वजह से आपके मन में नौकरी बदलने का विचार आ सकता है और इस चीज़ की वजह से आप थोड़े परेशान भी रह सकते हैं। कभी-कभी आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करने से भी पीछे रह सकते हैं और इसका असर आपके काम की गुणवत्ता पर पड़ने के संकेत हैं। काम के दबाव के कारण आप कुछ भी हासिल करने में खुद को असक्षम महसूस कर सकते हैं। वहीं व्‍यापारियों के लिए इस समय मुनाफा कमाना आसान नहीं होगा। हो सकता है कि आपको कम से कम निवेश पर अपना बिज़नेस चलाना पड़े वरना आपको नुकसान होने की भी आशंका है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको अधिक तनाव लेने की वजह से पैरों में दर्द और जोड़ों में अकड़न महसूस होने के संकेत हैं। आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर होने की वजह से भी ऐसा हो सकता है। खुद को स्‍वस्‍थ रखने के लिए आप योग और ध्‍यान की मदद ले सकते हैं।

उपाय: आप रोज़ 11 बार ‘ॐ हनुमते नम:’ मंत्र का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 9

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 वाले जातकों के उच्‍च सिद्धांत और मूल्‍य होते हैं। ये जातक बहुत साहसी और निडर होते हैं और अपने इन्‍हीं गुणों की मदद से जीवन में विजयी होते हैं। इन लोगों को अपने भाई-बहन का पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होता है। इस मूलांक वाले ज्‍यादातर लोग नौसेना और सेना आदि में काम करते हैं। एक बार इन्‍होंने जो फैसला ले लिया, फिर उससे पलटते नहीं हैं और अपने फैसले पर ही टिके रहते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्‍ते में सुख-शांति और प्‍यार बना रहेगा। वहीं प्रेम संबंध में रह रहे जातक अपने साथी के साथ काफी खुश रहेंगे। शादीशुदा लोगों को अपने जीवनसाथी के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। आप दोनों कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं। आप दोनों ही इस सैर का भरपूर आनंद लेंगे और एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।

शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्‍ताह बहुत ही ज्‍यादा शानदार रहने वाला है। आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और केमिस्‍ट्री आदि की पढ़ाई कर रहे छात्र भी अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। इस सप्‍ताह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों के उच्‍च अंक लाने की संभावना बनी हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में इस हफ्ते आप अपने लिए एक खास जगह बनाने में सफल होंगे।

पेशेवर जीवन: मूलांक 9 वाले जातकों को इस हफ्ते नौकरी के नए अवसर प्राप्‍त हो सकते हैं। अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको इस समय काफी अच्‍छे अवसर मिलने के संकेत हैं। अपने काम में आपने जो मेहनत की है, अब आपको उसके लिए पदोन्‍नति और सराहना मिल सकती है। आपके कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति एवं पद में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। व्‍यापारियों के लिए अपने व्‍यवसाय के क्षेत्र में नए संपर्क बनाने के लिए यह बिलकुल सही समय है। इस सप्‍ताह आप व्‍यापार के क्षेत्र में सबसे आगे नज़र आएंगे और अपने प्रतिद्वंदियों के सामने खुद को साबित कर पाएंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत अच्‍छी रहने वाली है। आपके अंदर ऊर्जा और आत्‍मविश्‍वास बढ़ने की वजह से आपकी सेहत भी इस समय दुरुस्‍त रहेगी। इस हफ्ते आपको कोई भी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी। हालांकि, आपको इस समय जुकाम और खांसी जैसी मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हो सकती हैं।

उपाय: मंगलवार के दिन गरीब लोगों को खाना खिलाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

whatsapp