अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 17 मार्च से 23 मार्च, 2024

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 17 मार्च से 23 मार्च, 2024

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 17 मार्च से 23 मार्च, 2024: मार्च का यह सप्‍ताह अलग-अलग मूलांक के लोगों के लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आएगा। अगर आप अपने मूलां‍क के आधार पर अपने प्रेम जीवन, करियर, सेहत या आर्थिक स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस ब्‍लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हमारे अनुभवी अंकज्योतिषी और ज्योतिषाचार्य हरिहरन जी ने मूलांक के आधार पर अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 17 मार्च से 23 मार्च के लिए सटीक भविष्‍यवाणी प्रदान की है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

कैसे जानें अपना रूट नंबर या मूलांक? 

आप अपनी जन्‍म की तारीख को एकल संख्‍या में बदल कर अपनी रूट संख्‍या या मूलांक जान सकते हैं। रूट नंबर 1 से लेकर 9 के बीच होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका जन्‍म महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो आपका रूट नंबर 1+1, यानी कि 2 होगा। इस तरह अपना रूट नंबर जानकर अपना राशिफल जान सकते हैं।

जानें अपना मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल (17 मार्च से 23 मार्च 2024)

हमारे जीवन पर अंकज्‍योतिष का बहुत प्रभाव पड़ता है क्‍योंकि हमारी जन्‍म तिथि ही अंकों से बनी होती है। आपकी जन्‍म तिथि के आधार पर ही आपका मूलांक या रूट नंबर तय होता है। अपना रूट नंबर जानने के बाद आप अंकज्‍योतिष के अंतर्गत अपने बारे में काफी कुछ जान सकते हैं और अपने भविष्‍यफल की जानकारी भी ले सकते हैं।

1 अंक के स्‍वामी सूर्य हैं और 2 अंक का चंद्रमा, 3 का बृहस्‍पति, 4 का राहु, 5 का बुध, 6 का शुक्र, 7 का केतु, 8 का शनि और 9 अंक के स्‍वामी मंगल ग्रह हैं। इन ग्रहों के गोचर के कारण व्‍यक्‍ति के जीवन में कई बदलाव आते हैं और इनके द्वारा शासित अंकों का भी हमारे जीवन पर अहम प्रभाव पड़ता है।

तो चलिए जानते हैं कि मूलांक के अनुसार 17 मार्च से 23 मार्च तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा।

मूलांक 1

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अधिक व्‍यवस्थित और पेशेवर होते हैं और इससे इन्‍हें जीवन में सफल होने में मदद सहायता मिलती है। इस सप्‍ताह आपके आत्‍मविश्‍वास में कमी आने के संकेत हैं। आपके लिए धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं और आपके लिए ये यात्राएं फलदायी साबित होंगी। आप इस सप्‍ताह जीवन के विभिन्‍न पहलुओं और क्षेत्राें में अपनी वि‍शिष्‍टता दिखाएंगे। इस समय आप जीवन के प्रति गतिशील नज़रिया रखेंगे और इससे आपको सफलता के शिखर तक पहुंचने में मार्गदर्शन प्राप्‍त होगा।

प्रेम जीवन: यह सप्‍ताह प्रेम जीवन के लिए ज्‍यादा शुभ नहीं रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते में आपसी तालमेल में कमी आ सकती है और आप दोनों एक-दूसरे से कम बात करेंगे। इस बात की भी संभावना है कि आप अपने पार्टनर के साथ यात्रा का आनंद न ले पाएं और यह यात्रा आपके लिए कम फलदायी साबित हो सकती है। आप अपने जीवनसाथी के प्रति अपने प्‍यार को दिखाने या उसे व्‍यक्‍त करने में असम‍र्थ हो सकते हैं।

शिक्षा: छात्रों के लिए भी यह सप्‍ताह ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। पढ़ाई के मामले में आपने जो कदम उठाए हैं, हो सकता है कि वो आपके लिए ज्‍यादा लाभकारी सिद्ध न हों। मैनेजमेंट और फिजिक्‍स की पढ़ाई कर रहे छात्रों को इस समय और ज्‍यादा ध्‍यान लगाकर पढ़ाई करने की जरूरत है। इस तरह इन्‍हें अच्‍छे परिणाम पाने में सफलता मिलने की उम्‍मीद है। पढ़ाई और उच्‍च अंक प्राप्‍त करने के मामले में यह सप्‍ताह आपके लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है।

पेशेवर जीवन: आप नौकरी में अच्‍छा प्रदर्शन करने से पीछे रह सकते हैं। अगर आप पब्लिक सेक्‍टर में नौकरी करते हैं, तो यह सप्‍ताह आपके लिए कठिन साबित होगा। वहीं व्‍यापारियों को आउटसोर्सिंग से अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद कम ही है। पार्टनरशिप में बिज़नेस करने वाले व्‍यापारियों को अपने बिज़नेस पार्टनर से ज्‍यादा सहयोग नहीं मिल पाएगा और इस वजह से मूलांक 1 के जातकों को अपने व्‍यवसाय में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अकेले व्‍यापार करने वाले लोगों के लिए भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। आपको अपने बिज़नेस पार्टनर से बात करते समय धैर्य से काम लेने की सलाह दी जाती है। अगर आप इस समय धैर्य से काम नहीं लेते हैं, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत ज्‍यादा अच्‍छी नहीं रहने वाली है और आपको तेज सिरदर्द और पीठ दर्द की शिकायत होने की संभावना है। आपके अंदर जोश और उत्‍साह भी कम हो सकता है जिसके कारण आपके शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य में भी गिरावट आने की आशंका है। अपनी सेहत में सुधार लाने के लिए आपको ध्‍यान और योग करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज़ 19 बार ‘ॐ सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करें।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

मूलांक 2

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के जातक घूमने-फिरने के प्रति ज़्यादा रुचि दिखाएंगे। आप इसे अपना पैशन भी मान सकते हैं। इन लोगों की बिज़नेस में अधिक रुचि होती है। मूलांक 2 वाली महिलाएं इस सप्‍ताह नई परिस्थितियों में भी खुद को आसानी से ढाल लेंगी और अपने काम को लेकर ज्‍यादा विशिष्‍ट हो सकती हैं। आमतौर पर इस मूलांक के जातक हर वक्‍त कुछ न कुछ सोचते रहते हैं। ज्‍यादा सोचने के कारण ये महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के मामले में थोड़े कम लचीले होते हैं। ये कम बात करना पसंद करते हैं जो इनके लिए ही बाधा बन सकती है।

प्रेम जीवन: इस समय आपकी अपने पार्टनर से बहस होने की आशंका है और आपको अपने रिश्‍ते में इस तरह की परिस्थितियों से बचने की कोशिश करनी चाहिए। आपको अपने जीवनसाथी के साथ थोड़ा तालमेल बनाकर चलने की जरूरत है। ऐसा करने के बाद ही आपके रिश्‍ते में रोमांस और सुख-शांति बनी रह पाएगी। अपने जीवनसाथी के साथ आपसी तालमेल को बनाए रखने के लिए आप बातचीत का सहारा भी ले सकते हैं। बातचीत के ज़रिए आप अपने रिश्‍ते में आ रही सभी समस्‍याओं और परेशानियों को सुलझा पाएंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह विद्यार्थियों का अपनी पढ़ाई पर से ध्‍यान भटकने के आसार हैं इसलिए छात्रों को इस समय पढ़ाई पर और अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है। आप पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करें और शिक्षा के क्षेत्र में पेशेवर तरीका अपनाएं। आपको पढ़ाई के ममाले में थोड़ा तार्किक बनने और अपने साथी छात्रों के बीच अपनी जगह बनाने की जरूरत है। पढ़ाई में अव्‍वल आने के लिए आपको और ज्‍यादा पेशेवर बनना होगा।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों से इस सप्‍ताह काम में कुछ गलतियां हो सकती हैं और यह चीज़ कार्यक्षेत्र में आपके विकास के मार्ग में बाधा का काम कर सकती है। इस तरह की परिस्थिति से बचने के लिए आपको इस समय अपने काम में और अधिक मेहनत करने की जरूरत है ताकि आप अपने सहकर्मियों से आगे निकल पाएं। वहीं व्‍यापारियों के लिए नुकसान की स्थिति बनी हुई है। प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्‍कर मिलने की वजह से ऐसा हो सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको खांसी होने की आशंका है इसलिए बेहतर होगा कि आप इस समय अपने शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपको रात में नींद न आने की शिकायत भी हो सकती है। इसके अलावा इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको नसों से संबंधित समस्‍याएं होने की भी आशंका है। 

उपाय: आप रोज़ 11 बार ‘ॐ चंद्राय नम:’ का जाप करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 3

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

मूलांक 3 वाले जातक दृढ़ निश्‍चयी और सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं। ये खुले विचारों वाले होते हैं और यही चीज़ इन्‍हें महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने में मार्गदर्शन करती है। इनके लिए प्रार्थना करना, भक्‍ति और आध्‍यात्मिकता बहुत महत्‍व रखती है। आमतौर पर इन लोगों को बातचीत करने में थोड़ी दिक्‍कत होती है और इनमें स्‍वाभिमान अधिक होता है। ये अपने भाई-बहनों के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में असक्षम हो सकते हैं।

प्रेम जीवन: आपके और आपके पार्टनर के बीच रोमांस बढ़ेगा। आप दोनों एक-दूसरे से कुछ इस तरह बात करेंगे कि आपके बीच में आपसी तालमेल विकसित होगा। परिवार में होने वाले किसी कार्यक्रम को लेकर आप दोनों एक-दूसरे से विचार-विमर्श कर सकते हैं और इस पारिवारिक कार्यक्रम को लेकर आप दोनों ही काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे और यह आपके प्रेम जीवन में अधिक सकारात्‍मकता लेकर आएगा।

शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्‍ताह बहुत शानदार रहने वाला है। आप पढ़ाई में पेशेवर होने के साथ-साथ अच्‍छी तरह से पढ़ाई करेंगे। अर्थशास्‍त्र और बिज़नेस एडमिनिस्‍ट्रेशन जैसे विषय आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे। कुछ छात्रों को विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है और ये अवसर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के कुछ ऐसे नए अवसर मिलने की संभावना है जिन्‍हें पाकर ये बहुत आनंदित महसूस करेंगे। नौकरी के नए अवसरों में आप पूरी दक्षता के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। आपको ऑन साइट नौकरी भी मिल सकती है जिसे लेकर आप संतुष्‍ट महसूस करेंगे और इसमें आपको आसानी से सफलता भी मिलेगी। व्‍यापारी कोई नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं जिसमें उन्‍हें अच्छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। इस समय व्‍यापारियों को नेटवर्किंग के क्षेत्र में भी सफलता मिलने की अधिक संभावना है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा और आप जोश और उत्‍साह से भरपूर महसूस करेंगे। इस तरह आपका स्‍वास्‍थ्‍य दुरुस्‍त बना रहेगा। आप अपने अंदर के साहस की वजह से फिट महसूस करेंगे।

उपाय: रोज़ 21 बार ‘ ॐ गुरुवे नमः’ मंत्र का जाप करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)

मूलांक 4 वाले जातक दूसरों के प्रति काफी जुनूनी होते हैं। इनकी तकनीकी विषयों जैसे कि वेब डिज़ाइनिंग, मल्‍टीम‍ीडिया और अन्‍य चीज़ों में अधिक रुचि होती है। इनमें जन्‍म से ही भौतिक सुख-सुविधाओं के साथ जीवन व्‍यतीत करने की प्रवृत्ति होती है। ये जातक पेशेवर विचारधारा के साथ-साथ बड़ी सोच रखने वाले होते हैं। ये लोग बहुत प्रतिभावान और कुशल होते हैं। इनमें रचनात्‍मकता की कोई कमी नहीं होती है।

प्रेम जीवन: आपके और आपके जीवनसाथी के बीच गलतफहमियां पैदा होने की वजह अनबन होने के संकेत हैं। पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते को मज़बूत करने के लिए आपको अपनी ओर से तालमेल बनाकर चलने की जरूरत है। आप अपनी तरफ से अपने पार्टनर से बात करने की कोशिश करते रहें।

शिक्षा: इस समय छात्रों का ध्‍यान पढ़ाई के बजाय इधर-उधर रहने वाला है। इसकी वजह से पढ़ाई में उनका मन कम ही लग पाएगा। इस सप्‍ताह छात्रों को पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी जाती है। वहीं इस समय आपकी याद रखने की क्षमता में भी कमी आ सकती है और इसकी वजह से पढ़ाई में आपका ध्‍यान कम लग सकता है। छात्र इस समय नए प्रोजेक्‍ट में व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। इन्‍हें पूरा करने के लिए आपको अधिक समय देना पड़ सकता है।

पेशेवर जीवन: कार्यक्षेत्र में अपनी कड़ी मेहनत को पहचान न मिल पाने की वजह से आप अपनी मौजूदा नौकरी को लेकर असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं। इसकी वजह से आप थोड़ा निराश महसूस कर सकते हैं। वहीं व्‍यापारियों को अपनी वर्तमान की डील से मुनाफा मिलने की संभावना कम ही है। आपके अपने बिज़नेस पार्टनर से भी रिश्‍ते खराब हो सकते हैं।

सेहत: आपको इस सप्‍ताह पाचन संबंधी समस्‍याएं होने की आशंका है इसलिए आपको इससे बचने के लिए समय पर भोजन करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आपको टांगों और कंधों में दर्द की शिकायत भी हो सकती है।

उपाय: रोज़ 22 बार ‘ॐ दुर्गाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 5

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)

मूलांक 5 वाले जातक बहुत तार्किक स्‍वभाव के होते हैं और ये अपने तार्किक कौशल की मदद से अपना विकास करते हैं। ये लोग बहुत रचनात्‍मक होते हैं और जीवन के प्रति एक अलग ही नज़रिया रखते हैं। इनकी व्‍यापार और व्‍यवसाय से अधिक मुनाफा कमाने में रुचि होती है। इसके अलावा इनकी संगीत और शेयर मार्केट में भी दिलचस्‍पी होती है। हो सकता है कि ये शेयर मार्केट में ही लिप्‍त रहें और यहां से इन्‍हें मुनाफा कमाने का मौका भी मिल सकता है।

प्रेम जीवन: आपको अपने रिश्‍ते में उच्‍च मूल्‍यों का अनुभव होगा। पार्टनर के साथ आपका आपसी तालमेल बहुत अच्‍छा रहने वाला है और आप दूसरों के लिए बेहतरीन उदाहरण पेश करेंगे। अपने जीवनसाथी के लिए आपके मन में प्‍यार बढ़ सकता है। आप दोनों ही अपने रिश्‍ते में काफी खुश नज़र आएंगे। इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।

शिक्षा: इस समय छात्र शानदार प्रदर्शन देंगे और अपनी कड़ी मेहनत से कठिन विषयों को भी आसानी से पढ़ लेंगे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग, लॉजिस्टिक्‍स और एडवांस्‍ड स्‍टैटिस्टिक्‍स जैसे विषय आपके लिए आसान साबित होंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आप अपनी काबिलियत और क्षमता को जान पाएंगे। आप पूरे जोश के साथ काम करेंगे। इसके अलावा आप अपने कार्यक्षेत्र में पेशेवर बनेंगे। वहीं व्‍यापारी अपने क्षेत्र में शिखर तक पहुंच सकते हैं और स्‍वयं को अग्रणी बनाने में सफल होंगे। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने और खुद को स्‍थापित करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा आप अपने बिज़नेस के लिए नई रणनीतियां भी विकसित करेंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आप शारीरिक रूप से मज़बूत रहने के साथ-साथ ऊर्जा से भरपूर रहेंगे और इसकी वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्‍तम रहेगा। आपके हंसमुख स्‍वभाव के कारण भी इस समय आपकी सेहत दुरुस्‍त रहने वाली है।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ मंत्र का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 6

(यदि आपका जन्‍म महीने की किसी भी 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों की रुचि मीडिया और इससे जुड़े कार्यों में अधिक होती है। आमतौर पर ये लोग बहुत भाग्‍यशाली होते हैं और अपने भाग्‍य की मदद से सफलता प्राप्‍त करते हैं। ये ज्‍यादातर लंबी दूरी की यात्राएं तय करने में ही व्‍यस्‍त रहते हैं। मूलांक 6 वाले जातकों की सिनेमा में काम करने की इच्‍छा हो सकती है और ये इसे अपना पैशन मान सकते हैं।

प्रेम जीवन: आप इस समय बहुत ज्‍यादा तनाव और काम में व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। इस वजह से आप अपने पार्टनर के प्रति अपना प्‍यार दिखाने में असमर्थ हो सकते हैं। काम ज्‍यादा होने की वजह से आपको अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताने और अपने पार्टनर के प्रति स्‍नेह दिखाने के अवसर कम ही प्राप्‍त हो पाएंगेे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह बहुत ज्‍यादा तनाव लेने की वजह से छात्रों की रुचि पढ़ाई पर से कम हो सकती है। अगर आप प्रोफेशनल स्‍टडीज़ कर रहे हैं, तो आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करने और उत्‍कृष्‍ट आने में पीछे रह सकते हैं। आपको पढ़ाई पर और ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है। आप जो काम कर रहे हैं, उसमें भी आपकी एकाग्रता कम हो सकती है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपकी अपने काम में दिलचस्‍पी घट सकती है। ऐसा काम का बोझ बहुत ज्‍यादा बढ़ने और तनाव के कारण हो सकता है। आप अपने कार्यक्षेत्र में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे लेकिन फिर भी आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपके काम को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। वहीं व्‍यापारियों को अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिल सकती है। आपके प्रतिद्वंदी व्‍यवसास में नई तकनीकों का इस्‍तेमाल कर के मुनाफा कमा सकते हैं।

सेहत: इस समय इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको त्‍वचा से संबंधित एलर्जी होने के संकेत हैं। वहीं इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने के कारण आपको पाचन संबंधी समस्‍याएं होने और सेहत में गिरावट आने की भी आशंका है।

उपाय: रोज़ 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 7

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)

मूलांक 7 वाले जातकों की गूढ़ विज्ञान और धर्म में रुचि होती है और ये इसी में लीन रहते हैं। इन लोगों की आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है। इनके ज्‍यादा दोस्‍त नहीं होते हैं और ये अधिक लोगों के साथ अपनी दोस्‍ती को बरकरार रखने में भी असक्षम होते हैं। इन जातकों की आध्‍यात्मिक मुद्दों का अध्‍ययन करने में रुचि बढ़ सकती है। इसके अलावा इस मूलांक के लोगों को आध्‍यात्मिक या धार्मिक कार्यों की वजह से यात्रा पर जाने का मौका भी मिल सकता है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके लिए अपने काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाकर रखना आवश्‍यक होगा। आपके रिश्‍ते की सुख-शांति भंग हो सकती है। इसके अलावा आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं और आप दोनों के रिश्‍ते में मधुरता कम रह सकती है। आपको अपने पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर चलने की जरूरत है और इस समय आपके लिए ऐसा करना बहुत आवश्‍यक है।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में यह सप्‍ताह छात्रों के लिए ज्‍यादा फलदायी साबित नहीं होगा। आपकी सीखने की क्षमता में कमी आने की आशंका है। आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करने में असमर्थ हो सकते हैं। इसके अलावा उच्‍च प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी यह सप्‍ताह ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए अधिक अंक प्राप्‍त करना और पढ़ाई में सफल होना थोड़ा कठिन रहने वाला है। अगर आप उच्‍च शिक्षा को लेकर कोई महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो बेहतर होगा कि फिलहाल आप अपने इस निर्णय को टाल दें। एडवांस स्‍टडीज़ के लिए विदेश जाने की इच्‍छा रखते हैं, तो इस समय आपकी इस इच्‍छा के सफल होने के आसार कम ही लग रहे हैं।

पेशेवर जीवन: इस समय मूलांक 7 वाले जातकों को अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों से बात करते समय अधिक सावधान रहने की जरूरत है। आपकी अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों से मतभेद होेने के संकेत हैं और वे आपके काम की गुणवत्ता पर सवाल उठा सकते हैं। वहीं अपनी लापरवाही की वजह से आपसे काम में कोई गलती भी हो सकती है। व्‍यापारियों के लिए भी परिस्थिति उनके नियंत्रण से बाहर जा सकती है। व्‍यापारी अपने बिज़नेस में मुनाफे को लेकर थोड़ा सावधान रहें।

सेहत: वाहन चलाते समय आप सावधान और सतर्क रहें क्‍यों‍कि आपको इस सप्‍ताह चोट लगने की आशंका है। आपको इस समय अपनी सेहत का खास ख्‍याल रखने की जरूरत है। आपके अंदर जोश और उत्‍साह कम हो सकता है जिससे आपको स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ केतवे नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 8

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों का ध्‍यान हमेशा अपने काम पर रहता है और इस समय ये अपने काम पर ही अपना सारा ध्‍यान केंद्रित कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को अपने काम के सिलसिले में अधिक यात्राएं करने का मौका मिलेगा और ये यात्राएं आपके लिए फलदायी साबित होंगी। वहीं दूसरी ओर, इस मूलांक के जातक अपनी नौकरी या बिज़नेस को बेहतर करने या उसे प्रगति की ओर ले जाने पर ध्‍यान केंद्रित करेंगे और इस दिशा में काम करेंगे।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह पारिवारिक समस्‍याओं की वजह से आपके और आपके जीवनसाथी के बीच दूरियां बढ़ने की आशंका है। इसके कारण आपके रिश्‍ते की सुख-शांति भंग हो सकती है और आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आपने अपना सब कुछ खो दिया है। इस समय आपके लिए अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलना और अपने पार्टनर के साथ स्‍नेहपूर्ण संबंध बनाए रखना आवश्‍यक है। अपने रिश्‍ते में आनंद और सुख को बनाए रखने को लेकर आपका धैर्य छूट सकता है इसलिए आप अपने अंदर धैर्य को बढ़ाने का प्रयास करें ताकि आपके रिश्‍ते में खुशियां बनी रह सकें। इस सप्‍ताह आपको अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार, समर्पित और प्रतिबद्ध रहने की जरूरत है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह एकाग्रता ही आपके लिए सफलता की कुंजी है इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करें। आपको सफलता अवश्‍य ही मिलेगी। उच्‍च एकाग्रता की वजह से आपको शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के अवसर प्राप्‍त होंगे। आप इस समय प्रतियोगी परीक्षा में हिस्‍सा तो ले लेंगे लेकिन आपको यह थोड़ी मुश्किल लग सकती है। उच्‍च अंक प्राप्‍त करने के लिए आपको अच्‍छी तरह से तैयारी करने की जरूरत है। अगर आप उच्‍च शिक्षा पाने के लिए विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो इस काम के लिए यह समय ज्‍यादा उचित नहीं है।

पेशेवर जीवन: असंतुष्‍ट होने की वजह से आप नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं और यह बात आपको परेशान कर सकती है। कभी-कभी आप कार्यक्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करने में भी विफल हो सकते हैं और इसकी वजह से आपके काम की गुणवत्‍ता प्रभावित हो सकती है। व्‍यापारियों को इस समय मुनाफा कमाने में कठिनाई होने की आशंका है। हो सकता है कि आपको बहुत कम निवेश पर अपना बिज़नेस चलाना पड़े या आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इस सप्‍ताह आपके अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ मतभेद होने के संकेत हैं और इस वजह से आपको अपने व्‍यापार को सुचारू रूप से चलाने में दिक्‍कत हो सकती है।

सेहत: इस सप्‍ताह अधिक तनाव लेने की वजह से आपको पैरों में दर्द और जोड़ों में अकड़न महसूस हो सकती है। आपको व्‍यायाम करने से भी फायदा होगा। अपने स्‍वास्थ्‍य को बेहतर रखने के लिए आपको योग और ध्‍यान करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज़ 44 बार ‘ॐ मन्दाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 9

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के जातकों की इच्‍छाएं और महत्‍वाकांक्षाएं अधिक होती हैं और ये अपनी इच्‍छाओं को पूरा करने की ओर प्रयासरत रहते हैं। ये अपने रिश्‍तों पर अधिक ध्‍यान केंद्रित करते हैं और नैतिकता के साथ अपने रिश्‍तों को स्‍थापित करते हैं। इन लोगों को घुमा-फिराकर बात करने के बजाय सीधी बात करना पसंद होता है और ये अपने इसी स्‍वभाव को विकसित करने पर ध्‍यान देते हैं। इनका यह दृष्टिकोण इनकी प्रगति के मार्ग में मार्गदर्शन करता है।

प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके जीवनसाथी के रिश्‍ते की सुख-शांति भंग हो सकती है और आपके रिश्‍ते में स्‍नेह की कमी होने के भी संकेत हैं। यदि आप प्रेम संबंध में हैं, तो हो सकता है कि आप अपने पार्टनर के साथ सुख का अनुभव न कर पाएं। वहीं विवाहित जातकों को भी अपने वैवाहिक संबंध में प्रेम और स्‍नेह को बनाए रखने में दिक्‍कत आ सकती है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं।

शिक्षा: यह सप्‍ताह छात्रों के लिए ज्‍यादा शुभ नहीं रहने वाला है। आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में असक्षम हो सकते हैं। वहीं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और केमिस्‍ट्री जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्र भी ज्‍यादा अच्‍छा प्रदर्शन देने में विफल हो सकते हैं। इस समय पढ़ाई पर से छात्रों का ध्‍यान भटक सकता है और यह चीज़ अच्‍छा प्रदर्शन करने में आपके लिए बाधा का काम कर सकती है।

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के जातकों को इस सप्‍ताह नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना कम ही है। अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह समय इसके लिए उचित नहीं है। यदि आप नौकरी में पदोन्‍नति मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो यह सप्‍ताह इस तरह का शुभ परिणाम पाने के लिए अनुकूल नहीं है। वहीं व्‍यापारियों को भी इस समय अधिक मुनाफा कमाने में दिक्‍कत आ सकती है। आपके प्रतिद्वंदी आपसे आगे निकल सकते हैं और आपको इस परिस्थिति की उम्‍मीद नहीं होगी।

सेहत:  यह सप्‍ताह स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी अनुकूल नहीं है। आप शारीरिक रूप से अस्‍वस्‍थ महसूस कर सकते हैं और इसका कारण आपके अंदर की नकारात्‍मक भावनाएं हो सकती हैं। इसके अलावा आपकाे इस समय नींद से संबंधी परेशानियां होने के भी संकेत हैं जो कि आपके मार्ग में रुकावट बनकर उभर सकती हैं। इससे बचने के लिए आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर अधिक ध्‍यान दें।

उपाय: रोज़ 27 बार ‘ॐ भौमाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!