अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 17 अप्रैल से 23 अप्रैल, 2022

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (17 अप्रैल से 23 अप्रैल, 2022)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

  बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से देखा जाए तो इस सप्ताह आपको अपने कार्यस्थल का माहौल थोड़ा अस्त-व्यस्त महसूस हो सकता है। लिहाजा आपके ऊपर काम का दबाव भी अत्याधिक हो सकता है। ऐसे में आपको अपने सभी कार्यों की सही ढंग से योजना बनाने और तरीके से शेड्यूल करने की आवश्यकता होगी।

यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो हो सकता है कि इस सप्ताह आपको अपनी अपेक्षा के मुताबिक लाभ न प्राप्त हो। बेहतर होगा कि अपनी व्यावसायिक योजनाओं व रणनीतियों में सुधार करें।

आर्थिक रूप से इस सप्ताह धन के प्रवाह में उतार-चढ़ाव की स्थितियां संभव हो सकती हैं। ऐसे में आप धन की बचत करने में नाकामयाब हो सकते हैं। इसके लिए आपको अपने ख़र्चों पर नियंत्रण रखते हुए, सही ढंग से योजना बनाने की आवश्यकता होगी।

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो अहंकार के कारण जीवनसाथी के साथ संबंध में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। आपको सुझाव दिया जाता है कि इस सप्ताह के दौरान ख़ुद के गुस्से एवं वाणी पर नियंत्रण रखें और आपसी तालमेल बढ़ाने का प्रयास करें।

उपाय: रविवार के दिन सूर्य ग्रह के लिए यज्ञ करें।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 वाले लोगों के लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। 17 अप्रैल से 23 अप्रैल, 2022 तक आपको कई सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। पेशेवर रूप से देखा जाए तो कार्यस्थल पर की गई कड़ी मेहनत का फल इस सप्ताह आपको मिलेगा। नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे। वरिष्ठों एवं प्रबंधन द्वारा आपके काम की सराहना की जाएगी। ऐसे में आपकी पदोन्नति होने के योग बनेंगे। साथ ही विदेश जाने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है।

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ संबंध में मधुरता देखने को मिलेगी। आप उनके साथ सुखद पलों का आनंद उठाएंगे। इससे आपके बीच घनिष्ठता बढ़ेगी, साथ ही आपसी समझ में भी वृद्धि होगी।

उपाय: प्रतिदिन 20 बार ‘ॐ सोमाय नमः’ का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह करियर और व्यवसाय के मामले में आपको सकारात्मक फल की प्राप्ति होगी। कार्यस्थल पर आप अपने कौशल और योग्यताएं साबित करने में कामयाबी हासिल करेंगे, जिससे आपको अपने करियर में आगे बढ़ने में काफ़ी मदद मिलेगी।

आर्थिक रूप से देखा जाए इस सप्ताह धन का प्रवाह अच्छा रहेगा। ऐसे में बचत की गुंज़ाइश अधिक होगी। इसके अलावा पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो इस सप्ताह के दौरान आपका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर अधिक रहेगा, जिसके परिणामस्वरूप आप आध्यात्मिक गतिविधियों में शामिल नज़र आएंगे। यदि आप वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल सिद्ध होगा। सफलता प्राप्त करने तथा लक्ष्यों तक पहुँचने में आपका जीवनसाथी आपका पूरा सहयोग करेगा। इससे आपके बीच प्रेम व स्नेह में वृद्धि होगी।

उपाय: प्रतिदिन 21 बार ‘ॐ बृहस्पतये नमः’ का जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 4 वाले जातकों को सफलता प्राप्त करने के लिए भारी संघर्ष करने की आवश्यकता पड़ सकती है। आशंका है कि कार्यस्थल पर इस सप्ताह आपके ऊपर नौकरी का दबाव अधिक रहेगा। ऐसी स्थिति में ख़ुद की योग्यता एवं क्षमता साबित करने के लिए आपको अपने कार्यों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहना होगा, साथ ही सही योजना बनाते हुए कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत होगी।

शेयर मार्केट आदि से जुड़े लोगों को सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह बहुत सोच-समझ कर निवेश करें चूंकि शेयर मार्केट डीलिंग्स के मामले में यह समय आदर्श नहीं है। नुकसान होने की आशंका अधिक है।

अगर व्यक्तिगत जीवन की बात की जाए तो जीवनसाथी के साथ संबंध में प्रेम की कमी होने की आशंका है। आपको सलाह दी जाती है कि अपने जीवनसाथी के साथ वक़्त बिताएं और उनके दृष्टिकोण को समझने का प्रयास करें। इससे आपके बीच चीज़ें बेहतर हो सकती हैं। वहीं दूसरी ओर मित्रों के साथ संबंध में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं या फिर संबंध ख़राब हो सकते हैं।

स्वास्थ्य के लिहाज से इस सप्ताह आपको त्वचा संबंधी समस्या जैसे कि खुजली आदि हो सकती है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि साफ़-सफाई पर ध्यान दें और कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर से उचित परामर्श लें।

उपाय: मंगलवार के दिन राहु यज्ञ करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह आपको अपने जीवन के हर पहलू में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। पेशेवर रूप से देखा जाए तो कार्यस्थल पर आप अपने सभी कार्यों को लॉजिकली यानी कि एक सही तर्क के साथ अंजाम देंगे, साथ ही एक अनोखे अंदाज़ में पेश करेंगे, क्योंकि इस सप्ताह आपकी कार्यशैली बेहतर होगी और रचनात्मकता भी बढ़ेगी।

जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, वे इस सप्ताह अपने व्यवसाय को आगे बढ़ने के लिए कुछ नई रणनीतियां तैयार करेंगे। इस प्रकार वे अपने व्यवसाय से अधिक लाभ अर्जित कर सकेंगे।

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो मूलांक 5 वाले लोगों को कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय दोस्तों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। वहीं जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, वे इस सप्ताह अपने रिश्ते को एक कदम आगे की ओर ले जाते हुए विवाह के बंधन में बंध सकते हैं।

उपाय: प्रतिदिन 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

करियर के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह आपको अपने काम में अटकलों/बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा आप अपने कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा नहीं कर सकेंगे। ऐसी स्थिति में आपको मानसिक रूप से तनाव महसूस हो सकता है।

आर्थिक रूप से, इस सप्ताह धन का प्रवाह बाधित हो सकता है या धन के प्रवाह में रुकावट आ सकती है। ऐसे में आपको अपने ख़र्चों पर नियंत्रण करना होगा अन्यथा आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

कुल मिलाकर इस सप्ताह आपके काम अटक सकते हैं और यह आपको काफ़ी चिंता में डालने वाला साबित होगा। आप अपने भविष्य को लेकर थोड़ा चिंतित नज़र आएंगे।

उपाय: प्रतिदिन 33 बार “ॐ भार्गवाय नमः” का जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से देखा जाए तो इस सप्ताह आपको अपने काम पर अधिक ध्यान देने की ज़रूरत होगी क्योंकि इस सप्ताह आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। जिसके चलते आपसे ग़लतियां हो सकती हैं, इसलिए बेहतर यही होगा कि अपने काम में मन लगाएं।

आर्थिक रूप से, धन का प्रवाह अच्छा रहेगा लेकिन आपके ख़र्चों में वृद्धि होने की संभावना अधिक है। ऐसे में धन की बचत कर पाना आपके लिए मुश्किल होगा। आपको सुझाव दिया जाता है कि अपनी आय और व्यय के बीच संतुलन बनाने का प्रयास करें।

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो आपसी समझ में कमी के कारण जीवनसाथी के साथ संबंध में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, इसलिए सलाह दी जाती है कि जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें, बातचीत करें ताकि आसानी से समस्याओं का हल निकल सके।

स्वास्थ्य के लिहाज से इस सप्ताह आपको पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने खानपान पर अधिक ध्यान दें। ज़्यादा तला-भुना, मसालेदार भोजन न करें और घर का बना खाना खाएं।

उपाय: प्रतिदिन 16 बार ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का जाप करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

आपके लिए यह सप्ताह आर्थिक एवं पेशेवर रूप से लाभकारी सिद्ध होगा। नौकरी के नए अवसर मिलेंगे, इससे आपको अपनी क्षमता व योग्यता का पता लगेगा। पेशेवर समृद्धि के मामले में आप भाग्यशाली साबित होंगे।

यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो इस बात की प्रबल संभावना है कि आप किसी नए व्यवसाय में प्रवेश कर सकते हैं। लिहाजा आप अपने व्यवसाय से अधिक मुनाफा कमा सकेंगे।

इस सप्ताह के दौरान आप कुछ नए निवेश भी कर सकते हैं, जो भविष्य में आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आने वाला है।

उपाय: शनिवार के दिन विकलांग लोगों को दान-पुण्य करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

आपके लिए इस सप्ताह शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन अंत में आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पेशेवर जीवन की बात करें तो सप्ताह की शुरुआत में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। साथ ही धन का प्रवाह भी अच्छा रहेगा। लेकिन सप्ताह के मध्य या अंत समय में आपकी नौकरी में कुछ असंतोषजनक स्थितियां आ सकती हैं। साथ ही धन का प्रवाह भी प्रभावित हो सकता है।

वहीं व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो आपसी समझ और समायोजन में कमी के कारण जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद, बहस आदि होने की आशंका है। ऐसी स्थिति में आप ख़ुद को शांत रखें और अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें, यही आपके लिए बेहतर होगा अन्यथा आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित हो सकता है।

उपाय: प्रतिदिन 27 बार ‘ॐ भौमाय नमः’ का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!