कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (16 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2023)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 1 के जो जातक रचनात्मक, कलात्मक या रंगमंच से जुड़े हैं उनके लिए यह सप्ताह बेहद अनुकूल रहने वाला है। आप अपनी कलात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे और आपको अपनी प्रतिभा दिखाने के कई अवसर प्राप्त होंगे। आप इस दौरान साहसी व निडर होंगे तथा आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और जरूरतमंदों के हक के लिए आवाज़ उठाएंगे।
प्रेम संबंध: मूलांक 1 वालों के प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहेगा। इस हफ़्ते आपकी मुलाकात अपने फ्रेंड सर्कल में किसी ख़ास से हो सकती है या आप एक नए रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं जो जातक शादीशुदा हैं उन्हें थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होगी। इस दौरान आप अपने आक्रामक स्वभाव को अपने ऊपर हावी न होने दें अन्यथा इससे पार्टनर के साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं।
शिक्षा: शिक्षा के लिहाज़ से, विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है। आपका आत्मविश्वास बुलंद रहेगा और आप रचनात्मक होंगे। अपने इसी गुण के कारण आप अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाएंगे और लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। विशेष रूप से जो छात्र पॉलिटिकल साइंस, सोशल साइंस, ह्यूमैनिटी या डिजाइनिंग जैसे किसी भी रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए यह फलदायी साबित होगा।
स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज से, मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे। हालांकि ऊर्जा के उच्च स्तर के कारण आप जल्दबाजी में फैसले ले सकते हैं इसलिए आपको अपने ऊर्जा के स्तर को नियंत्रित रखने की सलाह दी जाती है। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।
उपाय: मां दुर्गा को प्रतिदिन लाल रंग के फूल अर्पित करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 2 के स्त्री और पुरुष जातकों के लिए यह सप्ताह भिन्न-भिन्न ऊर्जाएं लेकर आएगा। पुरुष जातकों को अपनी भावनाओं को समझने और खुलकर व्यक्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है जबकि मूलांक 2 की महिलाएं आत्मविश्वास के साथ अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रख सकेंगी और अपनी बेहतरी के लिए इस सप्ताह का भरपूर उपयोग करने में सक्षम होंगी।
प्रेम संबंध: प्रेम जीवन की बात करें तो मूलांक 2 के पुरुष जातकों को भावनात्मक अशांति के कारण अपने रिश्ते में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जबकि महिलाएं अपने शांत और विनम्र व्यवहार से पार्टनर के साथ मधुर संबंध स्थापित करने में सक्षम होंगी।
शिक्षा: इस सप्ताह के दौरान, मूलांक 2 के छात्रों को पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में समस्याएं आ सकती हैं, जो भविष्य में आपके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती हैं।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज से, यह सप्ताह आपके लिए फलदायी साबित होगा। सरकारी क्षेत्र से लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। बिज़नेस और पार्टनरशिप के लिए यह हफ़्ता अनुकूल रहेगा। यदि आपने घरेलू, कृषि संपत्ति या प्राचीन वस्तुओं में निवेश किया है तो इस दौरान अच्छा मुनाफा होने के योग बनेंगे।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह सप्ताह बहुत ज्यादा अच्छा न रहने की आशंका है। इस दौरान आपको भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुज़रना पड़ सकता है, जिसके कारण ऊर्जा की कमी महसूस हो सकती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह आपको यह समझने की ज़रूरत होगी कि जब तक आप दूसरों की मदद नहीं करेंगे तब तक आपको राहत व संतुष्टि महसूस नहीं हो सकती है इसलिए आपको जरूरतमंद लोगों की मदद करने की सलाह दी जाती है।
प्रेम संबंध: प्रेम जीवन की बात करें तो अगर आप सिंगल हैं तो इस सप्ताह आपको कई प्रस्ताव मिलने की संभावना है लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि सोच-समझकर कर ही किसी रिश्ते में प्रवेश करें। अगर आप शादीशुदा हैं तो इस सप्ताह आपको अपने जीवनसाथी का प्यार और सहयोग प्राप्त होगा।
शिक्षा: शिक्षा के लिहाज से, मूलांक 3 के छात्रों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। जो छात्र प्रशासनिक नौकरियों जैसे सिविल सर्विसेज़ या किसी अन्य सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह अवधि अनुकूल रहेगी। इसके अलावा जो छात्र रहस्य विज्ञान के अध्ययन से जुड़े हैं या पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए भी यह सप्ताह बेहतरीन रहेगा।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और ऊर्जावान महसूस करेंगे लेकिन भाग्य का अधिक साथ न मिलने की आशंका है। हो सकता है कि आपको अपनी मेहनत के अनुसार फल भी न मिले। वहीं जो लोग लीडर, मेंटर, गाइड या दूसरों को प्रेरित करने का काम करते हैं, उन्हें अपने कार्य के लिए सराहना प्राप्त होगी।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज से, यह सप्ताह आपके लिए बहुत ही अनुकूल है। आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होगी। आपको सलाह दी जाती है कि सात्विक भोजन करने के साथ-साथ योग/ध्यान जैसे आध्यात्मिक और शारीरिक गतिविधियों में शामिल हों।
उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें 5 बेसन के लड्डू चढ़ाएं।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 4 के जातकों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत से ही आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। आपका समय सामाजिक मेलजोल को बढ़ाने और पुराने दोस्तों से मिलने में बीतेगा। वहीं सप्ताह का दूसरा भाग शुरू होते ही आप इन चीजों में अपनी रुचि खो सकते हैं और समाज सेवा व दूसरों की मदद करने के मौके ढूंढ सकते हैं।
प्रेम संबंध: इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में सफल होंगे। इसके परिणामस्वरूप आप साथी के साथ कहीं बाहर घूमने की योजना बना सकते हैं। किसी रोमांटिक डेट पर भी जा सकते हैं लेकिन आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। रिश्ते में अहंकार की भावना को विकसित न होने दें अन्यथा बना बनाया माहौल खराब हो सकता है।
शिक्षा: शिक्षा के दृष्टिकोण से, इस दौरान आप बाहरी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं और इस वजह से शिक्षा में पीछे रह सकते हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अन्य गतिविधियों के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दें।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज़ से देखा जाए तो इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए शानदार साबित होगी। आप ऊर्जा से भरे रहेंगे। जो जातक मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े हैं जैसे- एक्टिंग, यूट्यूबर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आदि, उनके लिए यह हफ़्ता अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप आर्थिक लाभ के अलावा किसी बड़े उद्देश्य के लिए भी काम करते हुए नज़र आ सकते हैं।
स्वास्थ्य: मूलांक 4 वालों को इस सप्ताह कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या परेशान नहीं करेगी। बस आपको बहुत ज्यादा पार्टी करने से बचना होगा क्योंकि शराब का ज्यादा सेवन स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।
उपाय: शनिवार के दिन मां काली को नारियल चढ़ाएं।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 5 के जातकों के लिए ये हफ़्ता सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपनी बातचीत में काफी स्पष्ट नजर आएंगे जिससे प्रभावशाली लोगों का ध्यान आपकी ओर खिंचेगा। इस मेलजोल का फायदा आपको अपने भविष्य में मिल सकता है। हालांकि आपको ओवर कॉन्फिडेंस से बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि आप बातचीत में कठोर हो सकते हैं और इससे आपके संबंध खराब हो सकते हैं।
प्रेम संबंध: मूलांक 5 वालों के प्रेम जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा और आप रोमांस भरे पलों का आनंद लेंगे। विवाहित जातकों के लिए भी अच्छा समय रहेगा। हालांकि जो लोग अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार नहीं हैं उनके लिए यह समय मुश्किल भरा साबित हो सकता है।
शिक्षा: शिक्षा के लिहाज़ से, इस सप्ताह की शुरुआत में आपकी पढ़ाई में बाधाएं उत्पन्न हो सकती है और इन बाधाओं को दूर करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती हैं। हालांकि सप्ताह के अंत तक आप अपनी मेहनत और प्रयास से सारी मुश्किलों को पार करने में सफल होंगे।
पेशेवर जीवन: मूलांक 5 वालों के पेशेवर जीवन की बात करें तो जो लोग लग्जरी बिज़नेस जैसे- लग्जरी टूर एंड ट्रेवल, लग्जरी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से जुड़े हैं उनके लिए यह सप्ताह बेहद लाभदायक रहेगा। वहीं जो लोग एक्टिंग, सिंगिंग, आर्ट या सोशल मीडिया मैनेजर जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं उनके करियर में वृद्धि देखने को मिलेगी।
स्वास्थ्य: मूलांक 5 के स्वास्थ्य की बात करें तो, इस सप्ताह आपको त्वचा संबंधी परेशानी और एलर्जी की समस्या हो सकती है इसलिए आपको उचित स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी जाती है। साथ ही खूब पानी पिएं जिससे शरीर में पानी की कमी न हो पाएं।
उपाय: बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 6 के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही फलदायी रहेगा। लेकिन आपका रवैया आम दिनों से कुछ अलग रहेगा। आप खुद को नज़रअंदाज कर सकते हैं और दूसरों को अधिक प्राथमिकता दें सकते हैं। जरूरतमंद लोगों के लिए लगन से काम करेंगे जो कि अच्छी बात है लेकिन खुद के बारे में सोचना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। आपको सलाह दी जाती है कि आप खुद को समान रूप से प्राथमिकता दें।
प्रेम संबंध: इस सप्ताह आप समाज सेवा से जुड़े नेक कार्य करते दिखाई देंगे जिसके चलते आप पार्टनर को नजरअंदाज कर सकते हैं और आपके इस व्यवहार से आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है। इस कारण आप दोनों के बीच मतभेद होने की संभावना है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अपने सामाजिक और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाए।
शिक्षा: जो छात्र डिजाइनिंग, अभिनय, गायन, कविता, आदि रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े हैं उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा और वे अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। साथ ही अतीत में की गई मेहनत की सराहना की जाएगी यदि आप ह्यूमैनिटी, ह्यूमन राइट्स, सोशल साइंस जैसे विषयों के छात्र हैं तो यह समय आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। आप अपने विचारों को दूसरों के सामने व्यक्त करने में सक्षम हो सकते हैं।
पेशेवर जीवन: पेशेवर लिहाज़़ से, यह सप्ताह उन लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है जो एनजीओ या समाज की भलाई के लिए काम करते हैं या गरीबों व जरूरतमंदों की मदद के लिए काम करते हैं।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आपको इस दौरान अपनी स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी जाती है। काम के दबाव में खुद को नजरअंदाज न करें। इस हफ़्ते आप कुछ समय अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगाएं।
उपाय: नेत्रहीन संस्थाओं को दान करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 7 के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है। आप अपने विचारों में स्पष्ट रहेंगे और ऊर्जा व आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे जिससे आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे। इस अवधि में आपका झुकाव अध्यात्म की दुनिया को जानने में होगा और इससे आपको शांति मिलेगी।
प्रेम संबंध: प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो मूलांक 7 के जातक इस सप्ताह अपने रिश्ते को लेकर काफी भावुक रहेंगे। साथ ही आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए प्रयास करते नज़र आएंगे। आपको सलाह दी जाती है कि अपने पार्टनर और रिश्ते के प्रति ज्यादा पजेसिव न हों क्योंकि इससे आपके प्रेम जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
शिक्षा: मूलांक 7 के जो छात्र यूपीएससी, एसएससी, सेना या पुलिस में शामिल होने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है। वहीं खेल के क्षेत्र से जुड़े छात्र भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे, विशेष रूप से जो छात्र मार्शल आर्ट का शौक रखते हैं।
पेशेवर जीवन: मूलांक 7 के जातकों का पेशेवर जीवन इस सप्ताह अच्छा रहेगा। इस दौरान धन लाभ की संभावना है। आप अपनी अतिरिक्त आय के माध्यम से अच्छी खासी रकम जमा करने में सफल हो सकते हैं। आय के नए स्रोत तलाशने के लिए समय बेहद अनुकूल है।
स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा। रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत होगी और शारीरिक क्षमता में भी वृद्धि होगी। इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि नियमित रूप से व्यायाम और ध्यान करें, साथ ही संतुलित आहार लें।
उपाय: सौभाग्य के लिए ज्योतिषी से सलाह लेकर कैट आई ब्रेसलेट धारण करें।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
यह सप्ताह आपके लिए अवसरों से भरा रहेगा लेकिन आप आलस्य का शिकार हो सकते हैं और इस कारण कई अच्छे मौके आपके हाथों निकल सकते हैं इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने आलस्य को दूर रखें और किसी भी काम को करने में देरी न करें। साथ ही पूरी ऊर्जा के साथ अपना काम करें।
प्रेम संबंध: मूलांक 8 के जातकों का यह सप्ताह प्रेम और वैवाहिक जीवन के मामले में बेहतर साबित होगा। इस समय पार्टनर आपके साथ समय बिताने और आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रयास करते दिखाई देंगे। ऐसे में, आप साथी के साथ आनंददायक लम्हें बिताएंगे। इस अवधि में आपको अहंकार की भावना से दूर रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह आपके रिश्ते को खराब कर सकती है।
शिक्षा: जो जातक इंजीनियरिंग कर रहे हैं या इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं या फिर किसी अन्य तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा। आप अपनी कड़ी मेहनत व प्रसास से अच्छे परिणाम प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आपको अपनी मेहनत का फल मिलता नज़र नहीं आ रहा है जिसके कारण आप अपने काम से काफी असंतुष्ट हो सकते हैं। आप कुछ नया शुरू करने के बारे में विचार कर सकते हैं और यह विचार आपके जीवन को एक नई दिशा प्रदान कर सकता है।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 8 के जातकों की सेहत अच्छी रहेगी लेकिन आलस्य छोड़कर सक्रिय होकर काम करना होगा ताकि आपके व्यक्तित्व में सुधार आ सके।
उपाय: आवारा कुत्तों को खाना खिलाएं और उन्हें आश्रय दें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 9 के जातक इस सप्ताह जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं में सफलता हासिल करने में कामयाब होंगे। आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए ऊर्जावान रहेंगे। कार्यस्थल पर वरिष्ठ आपके काम की प्रशंसा करेंगे जिसका लाभ आपको भविष्य में मिल सकता है। इस अवधि के दौरान आपको सुझाव दिया जाता है कि बातचीत करते समय अपने शब्दों पर ध्यान दें अन्यथा आपके आक्रामक रवैया से दूसरों को चोट पहुंच सकती है।
प्रेम संबंध: मूलांक 9 के जातकों के प्रेम संबंध की बात करें तो इस सप्ताह आप अपने रिश्ते को लेकर भावुक हो सकते हैं और अपने प्रेम जीवन को अधिक प्राथमिकता देंगे। आप अपने पार्टनर की पसंद और नापसंद का पूरा ख़्याल रखेंगे। आपको सलाह दी जाती है कि ज्यादा किसी भी चीज़ की अति न करें क्योंकि इससे आपके रिश्ते में गलतफ़हमी भी पैदा हो सकती है।
शिक्षा: इस सप्ताह आप अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहेंगे और अधिक से अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे जिससे आपके सीखने के कौशल में सुधार होगा। यह अवधि उन लोगों के लिए भी अनुकूल होगी जो लोग पीएचडी जैसे उच्च अध्ययन कर रहे हैं। उन्हें इस दौरान अपने शिक्षकों और सलाहकारों का सहयोग मिलेगा।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह मूलांक 9 के जातकों का ज्यादा से ज्यादा ध्यान अपने पेशेवर जीवन की ओर रहेगा। आपकी मेहनत आपके स्किल को निखारने का काम करेगी। आपको सलाह दी जाती है कि देर से परिणाम मिलने पर अपना धैर्य न खोएं क्योंकि आपके विकास धीमी गति से होगा लेकिन स्थिर रहेगा।।
स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज़ से, इस सप्ताह आप ऊर्जा और उत्साह भरे रहेंगे जिससे आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। आपको सड़क पर चलते समय या वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है क्योंकि आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।
उपाय: हनुमान जी की पूजा करें और बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!