कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (15 जनवरी से 21 जनवरी, 2023)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह के दौरान मूलांक 1 वालों को अपने काम में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। इस सप्ताह आपको अपनी दिनचर्या मुश्किल लग सकती है। कोई भी महत्वपूर्ण फैसले लेते समय असुरक्षा की भावना आपको महसूस हो सकती हैं। जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए ये सप्ताह अनुकूल साबित नहीं हो सकता है। ऐसे में धैर्य बनाएं रखने की जरूरत होगी। साथ ही, भ्रमित होने की वजह से आप अपने दैनिक कार्यों से रुचि खो सकते हैं।
प्रेम संबंध: प्रेम संबंध की बात करें तो, इस सप्ताह आपसी समझ में कमी के कारण आप पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनाने में असफल हो सकते हैं। संभव है कि प्रेम जीवन में चल रही तमाम तरह की समस्याएं आपके दिमाग की उपज हो जिसके कारण रिश्ते में सामंजस्य बनाए रखना आपके लिए मुश्किल हो रहा हो। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि जीवनसाथी के साथ प्यार बनाए रखने की निरंतर कोशिश करते रहे।
शिक्षा: इस सप्ताह एकाग्रता की कमी के कारण पढ़ाई से मन हट सकता है। ऐसे में जो भी आप पढ़ेंगे उसे याद रख पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है इसलिए इस दौरान आपको पढ़ाई पर पहले से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी। वहीं, अगर आप लॉ, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं तो अधिक ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी जाती है।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अनुकूल नहीं रहने की आशंका है क्योंकि वरिष्ठों और सहकर्मियों के साथ आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको मिलने वाला हर काम कठिन लग सकता है और इसके परिणामस्वरूप उन कार्यों को समय पर पूरा करने में आप असफल रह सकते हैं। जो लोग खुद का बिज़नेस कर रहे हैं उन्हें अधिक सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि आशंका है कि आपको नुकसान हो सकता है।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरूरत होगी क्योंकि ऊर्जा की कमी के कारण सेहत में गिरावट देखी जा सकती है। इस दौरान सिर में दर्द हो सकता है जिस वजह से आपको आगे बढ़ने और अपने टारगेट को पूरा करने में असुविधा महसूस हो सकती है।
उपाय: रोजाना 108 बार “ॐ आदित्याय नमः” मंत्र का जाप करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
यह सप्ताह मूलांक 2 वालों को चुनौतीपूर्ण लग सकता है जिसके कारण आप जीवन के महत्वपूर्ण फैसले लेते समय भ्रमित हो सकते हैं। इस दौरान अध्यात्म के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा और ये आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। जो लोग राजनीति से जुड़े हैं उन्हें भी इस सप्ताह संभलकर चलने की जरूरत होगी। जीवन में सफलता पाने के लिए इस सप्ताह आपको थोड़ा धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है।
प्रेम संबंध: इस सप्ताह आप अपने साथी के साथ मजबूत रिश्ता बनाए रखने में असफल रह सकते हैं। आपसी समझ में कमी के कारण पार्टनर के साथ बहस व वाद-विवाद होने की संभावना है। ऐसे में आपको यह सलाह दी जाती है कि जितना संभव हो सके अपने रिश्तों को समायोजित करने का प्रयास करें।
शिक्षा: इस सप्ताह छात्र शिक्षा में एकाग्रता की कमी के कारण अच्छा प्रदर्शन करने में असमर्थ हो सकते हैं। इससे आपको निराशा भी हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि अपना मन इधर-उधर भटकाने की बजाए पढ़ाई में लगाएं।
पेशेवर जीवन: जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह कुछ खास प्रतीत नहीं हो रहा है क्योंकि आपके वरिष्ठों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। यह भी संभव है कि आपको अपनी मेहनत के लिए सराहना न मिले और इससे आप तनाव में आ सकते हैं। जो लोग खुद का व्यापार करते हैं उन्हें भी सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि इस दौरान आपको नुकसान होने की आशंका है।
स्वास्थ्य: इस हफ्ते आपको अपने स्वास्थ्य का ख़ास ख्याल रखना होगा क्योंकि ऊर्जा की कमी के कारण आप शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस कर सकते हैं। इसके अलावा इस सप्ताह आपको सर्दी, एलर्जी जैसी समस्याएं भी परेशान कर सकती है। ऐसे में आपको ठंडे पानी से बचने की सलाह दी जाती है।
उपाय: प्रतिदिन 108 बार “ॐ सोमाय नमः” मंत्र का जाप करें।
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 3 के जातक इस सप्ताह दृढ़ संकल्पी होंगे और कठिन से कठिन चुनौती का सामना करने में सक्षम होंगे। आप इस दौरान जो भी कार्य करेंगे उसमें विशेषज्ञता हासिल करेंगे। यह सप्ताह बड़े निवेश और लेन-देन से जुड़े फैसले लेने के लिए अच्छा रहेगा। इसके अलावा आप लंबी दूरी की तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं।
प्रेम संबंध: इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। आप रिश्ते में बेहतर तालमेल का अनुभव करेंगे जो दूसरे लोगों के लिए मिसाल बनेगा। साथ ही, आप किसी धार्मिक कार्य के उद्देश्य से यात्रा पर जा सकते हैं और यह यात्रा आपके जीवनशैली में बदलाव लाएगी। इस सप्ताह आपके और पार्टनर के बीच बेहतर आपसी समझ देखने को मिलेगी। ऐसे में आप दोनों मिलकर अपने रिश्ते के लिए उच्च मूल्य स्थापित करने में सक्षम होंगे।
शिक्षा: इस सप्ताह मूलांक 3 के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम प्राप्त करेंगे। फाइनेंस, अकाउंट और बिज़नेस मैनेजमेंट जैसे विषयों का चुनाव करना आपके लिए अच्छा साबित होगा। इन विषयों में आप शानदार प्रदर्शन करेंगे और अच्छे अंक हासिल करने में भी सक्षम होंगे। साथ ही आप अपनी योग्यता को भी पहचानेंगे।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह के दौरान आप जो भी काम करेंगे उसमें विशेषज्ञता हासिल करेंगे। इस दौरान प्रमोशन मिलने की भी संभावना है जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। कार्यक्षेत्र में आपको आपकी मेहनत के लिए सरहाया जाएगा। जिन लोगों का खुद का व्यवसाय हैं उन्हें इस दौरान उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा और वे प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होंगे।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आप ऊर्जावान महसूस करेंगे और ऐसे में, आप सकारात्मक महसूस करेंगे। यह सकारात्मकता आपके अंदर के उत्साह को बढ़ाएगी जिसके कारण आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन 108 बार ” ॐ गुरवे नमः” का जाप करें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 4 के लोगों को इस सप्ताह योजना बनाकर चलने की आवश्यकता होगी क्योंकि आशंका है कि आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़े। कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेते समय आप असमंजस में आ सकते हैं। ऐसे में आपको हर एक कदम सोच-समझकर आगे बढ़ाना होगा। इस दौरान अगर आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं तो उसे स्थगित कर दे क्योंकि हो सकता है ये आपके लिए फलदायी साबित न हो।
प्रेम संबंध: यह सप्ताह प्रेम जीवन के लिए ख़ास परिणाम देता नजर नहीं आ रहा है क्योंकि प्रेम संबंध में समस्याएं आ सकती हैं। ऐसे में पार्टनर के साथ सामंजस्य स्थापित करना होगा, तभी रिश्ते में मधुरता आएगी। इस दौरान अगर आप पार्टनर के साथ आउटिंग का प्लान बना रहे हैं तो इसे फ़िलहाल के लिए टाल दें।
शिक्षा: शिक्षा के लिहाज़ से, यह सप्ताह आपके लिए प्रतिकूल साबित हो सकता है। शिक्षा में आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती है। खासकर अगर आप विजुअल कम्युनिकेशन और वेब डिजाइनिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हों। इस दौरान आपको टाइम टेबल बनाकर अच्छे से उसका पालन करने की सलाह दी जाती है। यह भी संभव है कि पढ़ाई के समय आपका ध्यान भटक सकता है।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में काम का दबाव झेलना पड़ सकता है, जो आपके लिए चिंता का सबब बन सकता है। इस दौरान आप कार्य दक्षता में कमी महसूस कर सकते हैं। ऐसे में आपको योजना बनाकर चलने की सलाह दी जाती है। जिन लोगों का खुद का बिज़नेस हैं उन्हें प्रतिद्वंदियों से कड़ा मुकाबला मिल सकता है। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए खास परिणाम लाता नहीं दिख रहा है।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए आपको खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी वरना पाचन संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं जिसके कारण ऊर्जा में कमी भी महसूस हो सकती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अपनी सेहत का ध्यान रखें। तेज मसालेदार चीजों के सेवन से दूर रहें और ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं।
उपाय: प्रतिदिन 22 बार “ॐ दुर्गाय नमः” मंत्र का जाप करें।
कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 5 के जातक इस सप्ताह सफलता प्राप्त करने में सक्षम होंगे और साथ ही अपने द्वारा तय किए गए लक्ष्यों को भी हासिल करेंगे। इस दौरान आप अपनी कार्य क्षमता का पता लगाने में समर्थ होंगे। आपको कई नए अवसर मिलेंगे जो आपको संतुष्टि प्रदान करेंगे। इस सप्ताह नए निवेश करना आपके लिए बेहतर साबित होगा।
प्रेम संबंध: प्रेम जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह आप सातवें आसमान पर होंगे। पार्टनर के साथ आपके रिश्ते में मधुरता आएगी। साथी के बीच अच्छा सामंजस्य देखने को मिलेगा। आप एक दूसरे के साथ बेहतरीन समय का आनंद लेंगे। इस दौरान आप पार्टनर के साथ पारिवारिक मामलों पर चर्चा भी करते नज़र आएंगे।
शिक्षा: मूलांक 5 के जातक इस सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में अपनी योग्यता को साबित करने में सक्षम होंगे और पढ़ाई के संबंध में तेजी से फैसले ले सकते हैं। इस सप्ताह आपको विदेश में पढ़ाई करने के नए अवसर प्राप्त होंगे और ये मौके आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे। साथ ही आप बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, लॉजिस्टिक्स, मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त करने की स्थिति में होंगे।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और अपनी योग्यता साबित करने में भी सक्षम होंगे। आपके द्वारा की जा रही मेहनत देखकर लोग आपकी सराहना करेंगे। इस दौरान विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए प्रबल योग बन रहे हैं। जिन लोगों का खुद का बिज़नेस है उन्हें व्यापार में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित होगा। आप खुश रहेंगे जिसके चलते आपकी सेहत बेहतर बनी रहेगी। इस सप्ताह कोई भी बड़ी स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान नहीं करेगी।
उपाय: रोजाना 41 बार “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 6 के जातकों को इस सप्ताह धन लाभ होगा, साथ ही ट्रैवलिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान आप बचत करने में भी सक्षम होंगे और आप नई- नई चीज़ें सीखेंगे जो आपकी योग्यता को बढ़ाएंगी। जो लोग संगीत की शिक्षा ले रहे हैं उनके लिए यह समय बेहद अनुकूल है।
प्रेम संबंध: इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ मधुर संबंध स्थापित करेंगे। आप दोनों एक-दूसरे की जरूरतों को समझेंगे। साथ ही, आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान कर सकते हैं और आनंदमय पलों का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं। कुल मिलाकर इस सप्ताह आप एक-दूसरे के करीब रहेंगे और अपने पार्टनर का विश्वास जीतने में भी सक्षम होंगे।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में, यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित होगा। आप अपनी जगह बनाने में सक्षम होंगे और अपने सहपाठियों के लिए एक मिसाल कायम करेंगे। इस दौरान आपकी एकाग्रता में वृद्धि होगी जो आपकी स्किल्स का विकास करने में मदद करेगी।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आपको अपनी रुचि के अनुसार नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे। अगर आपका खुद का व्यवसाय है तो यह समय बिज़नेस का विस्तार करने के लिए बेहतरीन समय है। इस दौरान आपको नई पार्टनरशिप करने का मौका मिल सकता है। संभव है कि बिज़नेस के सिलसिले में आपको लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़े और आपको एक साथ कई व्यापार करने का मौका मिले जिससे आपको अच्छे परिणाम प्राप्त हो।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इस सप्ताह आपको बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान आपको किसी भी तरह की छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपका हंसमुख स्वभाव आपकी सेहत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कुल मिलाकर इस सप्ताह आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।
उपाय: प्रतिदिन 33 बार “ॐ भार्गवाय नम:” मंत्र का जाप करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह आप असुरक्षा की भावना से पीड़ित हो सकते हैं और भविष्य को लेकर चिंतित नज़र आ सकते हैं। ऐसे में, आप स्थिरता बनाए रखने में असफल हो सकते हैं। इस सप्ताह के दौरान आपको छोटे से छोटा कदम सोच-समझ कर बढ़ाना होगा। साथ ही, आपको योजना बनाकर चलने की आवश्यकता होगी। इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए अध्यात्म का रुख करना आपके लिए अनुकूल रहेगा।
प्रेम संबंध: संभव है कि पारिवारिक मुद्दे के कारण इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ मधुर संबंधों का आनंद लेने में सक्षम न हो। ये मुद्दे आपकी खुशियों को प्रभावित कर सकते हैं। इस सप्ताह आपके लिए बेहतर होगा कि इन मामलों में उलझने के बजाय इन्हें सुलझाने की ओर ध्यान दें और अपने बड़े बुजुर्गों से सलाह लें जिससे रिश्ते में आपसी समझ और प्यार बना रहे।
शिक्षा: इस सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके कारण अच्छे अंक प्राप्त करने में भी कठिनाई आ सकती है। इस दौरान आपकी याद रखने की क्षमता कमजोर हो सकती है जिस वजह से आपका रिजल्ट खराब हो सकता है। ऐसे में, आपको एकाग्रता बढ़ाने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए योग करने की सलाह दी जाती है।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आप नई- नई चीज़ें सीखेंगे, साथ ही आपको कार्यक्षेत्र में बेहतर काम के लिए सराहना मिलेगी। जिन लोगों का खुद का व्यवसाय हैं उन्हें इस दौरान नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में आपको अपने बिज़नेस पर निगरानी रखने की जरूरत होगी। इस सप्ताह नई पार्टनरशिप में आने और कोई नई डील करने से बचें।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आप एलर्जी के कारण त्वचा में जलन और पाचन संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं इसलिए बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए आपको समय पर भोजन करने और तली- भुनी चीजों से दूरी बनाने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। हालांकि इस सप्ताह कोई बड़ी समस्या आपको परेशान नहीं करेगी।
उपाय: प्रतिदिन 41 बार “ॐ केतवे नमः” का जाप करें।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 8 के जातक इस सप्ताह यात्रा के दौरान अपना कोई कीमती सामान खो सकते हैं जिसके कारण आप चिंतित हो सकते हैं। ऐसे में आपको सतर्कता बरतते हुए योजना बनाकर चलने की सलाह दी जाती है। साथ ही, इस समय निवेश से जुड़ा कोई बड़ा फैसला न लें वरना नुकसान हो सकता है।
प्रेम संबंध: इस सप्ताह आपको दोस्तों की वजह से पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में समस्या हो सकती है जिसके कारण रिश्ते में सुख की कमी महसूस होगी। इस दौरान आपको अपने पार्टनर पर किसी भी तरह का शक करने से बचना चाहिए, क्योंकि ये आपके रिश्ते में खटास पैदा कर सकता है।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में इस सप्ताह आपको प्रयासों के बावजूद भी टॉप पर पहुंचने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती है। ऐसे में आपको धैर्य बनाए रखने की सलाह दी जाती है जिससे आप अच्छे अंक प्राप्त करने में सक्षम होंगे। अगर आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं तो अच्छा प्रदर्शन करने में अधिक ध्यान लगाने की आवश्यकता होगी।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह हो सकता है कि आपको कार्यक्षेत्र पर आपके द्वारा किए गए अच्छे काम के लिए सराहना न मिले जिससे आप तनाव महसूस कर सकते हैं। इस दौरान आपको ऐसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है, जहां आपके सहयोगी आपसे आगे निकलकर नया पद हासिल कर लें। अपनी खास पहचान बनाने के लिए आप नई चीजें सीख सकते हैं। यदि आपका खुद का व्यवसाय है तो अच्छा लाभ प्राप्त करने में आपको मुश्किल हो सकती है।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह तनाव के कारण आपके पैरों और जोड़ों में दर्द हो सकता है और इसका असर आपके स्वास्थ्य पर दिख सकता है। यह समस्या असंतुलित खान-पान के कारण हो सकती है।
उपाय: प्रतिदिन 11 बार “ॐ हनुमते नमः” का जाप करें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 9 के जातक इस सप्ताह स्थिति को अपने पक्ष में करने में सक्षम होंगे। इस सप्ताह आप जोश के साथ आगे बढ़ेंगे और कुछ साहसिक फैसले ले सकते हैं जो आपके लिए लाभदायक हो सकते हैं। इसके अलावा आप इस दौरान प्रगतिशील रहेंगे जो आपकी क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेंगे।
प्रेम संबंध: इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ उच्च मूल्यों का निर्माण करेंगे जिसके कारण आपके पार्टनर के बीच अच्छी आपसी समझ विकसित होगी और प्रेम संबंध मजबूत होंगे। आप अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते है और बेहतर लम्हों का आनंद ले सकते हैं। इससे तालमेल बेहतर होगा।
शिक्षा: इस सप्ताह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई कर रहे छात्र अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दृढ़ निश्चयी रहेंगे। इस दौरान छात्र अपने मनपसंद विषयों में एडमिशन ले सकते हैं जिसमें आप उत्कृष्टता हासिल करेंगे। साथ ही, पढ़ाई में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे जिसके लिए आपको सराहना और प्रमोशन मिलने के योग हैं। साथ ही सहकर्मियों से मान-सम्मान भी प्राप्त होगा। जिन लोगों का खुद का व्यवसाय हैं उन्हें इस सप्ताह अच्छा लाभ होगा और वे प्रतिद्वंद्वियों बीच प्रतिष्ठा बनाए रखने में सक्षम होंगे।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 9 के जातक बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने में सक्षम होंगे जिसका कारण आपके अंदर का उत्साह हो सकता है। खास बात यह है कि इस सप्ताह कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान नहीं करेगी। आपका मन प्रसन्न रहेगा जो आपको ऊर्जावान बनाए रखेगा।
उपाय: प्रतिदिन 27 बार “ॐ मंगलाय नमः” का जाप करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!