कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (14 अगस्त से 20 अगस्त, 2022)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
जिन लोगों का मूलांक 1 होता है, वे लोग आमतौर पर अपने काम को बहुत प्रोफेशनल और व्यवस्थित तरीके से करना पसंद करते हैं, इसलिए उन्हें जीवन में सफलता हासिल होती है। अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल के अनुसार, इस सप्ताह आपको अपने करियर के संबंध में किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। साथ ही, आप अपने प्रियजनों के साथ किसी तीर्थ स्थल की यात्रा पर भी जा सकते हैं। इस हफ़्ते आप अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे कि करियर, व्यापार आदि में अनुकूल परिणाम प्राप्त करेंगे।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ संबंध में मधुरता बनी रहेगी। आप दोनों अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए घर-परिवार में चल रही समस्याओं को एक साथ मिलकर सुलझाने का प्रयास करेंगे। इस सप्ताह के दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ यादगार लम्हे बिताने के लिए कहीं घूमने जा सकते हैं।
शिक्षा: शिक्षा की बात करें, तो इस हफ्ते आप अपनी शिक्षा को लेकर कोई ठोस कदम उठा सकते हैं। मैनेजमेंट और फ़िज़िक्स जैसे विषयों में आपकी रुचि बढ़ सकती है। साथ ही, अगर आप प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहे हैं, तो आपको सफलता मिलने की संभावना प्रबल है। कुल मिलाकर देखा जाए तो छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है।
पेशेवर: इस हफ्ते आप अपनी नौकरी में हर काम को बेहतर तरीके से करने में सफल होंगे। यदि आप पब्लिक सेक्टर में नौकरी कर रहे हैं, तो 14 अगस्त से 20 अगस्त तक का समय आपके लिए शानदार साबित होने वाला है। इस दौरान आपको अपने काम के लिए सराहना मिलेगी, जिसके परिणामस्वरूप आपके लिए प्रमोशन होने के योग बनेंगे। जो लोग बिजनेसमैन हैं, उन्हें आउटसोर्सिंग से लाभ की प्राप्ति हो सकती है। इसके अलावा आप किसी के साथ साझेदारी में नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, जिससे भविष्य में आपको अच्छा लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप ख़ुद को स्वस्थ और फिट महसूस करेंगे। ख़ुद को स्वस्थ बनाए रखने के लिए नियमित रूप से योग, व्यायाम आदि करें।
उपाय: प्रतिदिन 19 बार “ॐ भास्कराय नमः” मंत्र का जाप करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
इस मूलांक के जातक आत्मविश्वास की कमी के कारण जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय लेने की स्थिति में नहीं होंगे। इससे आपकी प्रगति प्रभावित हो सकती है। इसलिए आपको अपने सभी फैसले बहुत सोच-विचार के बाद लेने होंगे। आपको सलाह दी जाती है कि अपने दोस्तों के साथ किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए उनसे दूरी बनाए रखें अन्यथा आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं। अगर आप किसी काम के सिलसिले से लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना रहे हैं तो आशंका है कि वह यात्रा आपके लिए व्यर्थ साबित होगी क्योंकि हो सकता है कि जिस उद्देश्य से आप यात्रा पर जाएं, वह पूरा न हो।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ बहस और मनमुटाव होने की आशंका है, इसलिए आपको इससे बचने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आपको अपने पार्टनर को समझने की जरूरत होगी। योग बन रहे हैं कि इस सप्ताह के दौरान आप अपने साथी के साथ किसी तीर्थ स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं।
शिक्षा: छात्रों को अपनी पढ़ाई में ज़्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होगी क्योंकि हो सकता है कि इस सप्ताह आप जो भी पढ़ें, उसे ज़्यादा देर तक याद न रख पाएं। अगर आप केमिस्ट्री या लॉ की पढ़ाई कर रहे है तो आपको कुछ उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको अधिक तार्किक होकर पढ़ाई करनी होगी। आप अपने सहपाठियों से भी मदद ले सकते हैं।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अपने कार्यों को पूरी मेहनत से करेंगे लेकिन बावजूद इसके, उनके काम में कमियां रह जाएंगी। इस वजह से वे अपने ऊपर दबाव महसूस कर सकते हैं। साथ ही आपके हाथ से नौकरी के नए अवसर भी निकल सकते हैं। ऐसे में आपको अपने कार्यस्थल पर सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी। जो लोग व्यापार करते हैं, उन्हें इस सप्ताह नुकसान उठाना पड़ सकता है या फिर उम्मीद से कम लाभ होने की आशंका है।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको खांसी और अनिद्रा की शिकायत हो सकती है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपनी फिटनेस पर ध्यान दें और अच्छे ढंग से नींद लेने की कोशिश करें।
उपाय: सोमवार के दिन चंद्रमा के लिए यज्ञ/हवन करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 3 के जातक इस सप्ताह अपने साहस और आत्मविश्वास के दम पर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, जो भविष्य में उनके लिए बेहतर साबित होंगे। इस दौरान आपका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर अधिक रहेगा। पेशेवर रूप से देखा जाए तो हालातों से न हारते हुए आप स्वयं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगे और आपका यही गुण कार्यस्थल पर आपको सम्मान दिलाएगा। इस सप्ताह आपका ज्यादातर समय यात्रा करने में बीतेगा, जो कि लाभदायक साबित होंगी।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के आगे खुलकर अपनी भावनाओं का इज़हार करेंगे, जो आप दोनों के बीच आपसी समझ पैदा करने में सहायक होगी। साथ ही परिवार में होने वाले शुभ कार्यक्रमों या समारोहों को लेकर आप अपने विचार एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे।
शिक्षा: शिक्षा की बात करें, तो यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप मन लगाकर अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकेंगे। जो छात्र मैनेजमेंट और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें भी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
पेशेवर जीवन: आपको इस सप्ताह नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही आप अपने मौजूदा कार्यस्थल पर काम को पूरी ईमानदारी के साथ करने में सक्षम होंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो संभव है कि आप किसी ऐसे व्यापार की शुरुआत करेंगे, जिसमें लाभ की संभावना ज्यादा हो।
स्वास्थ्य: यह सप्ताह आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आपकी इम्यूनिटी अच्छी रहेगी। फलस्वरूप आप ख़ुद को ऊर्जावान और तंदुरुस्त महसूस करेंगे।
उपाय: प्रतिदिन 21 बार “ॐ गुरुवे नमः” मंत्र का जाप करें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह के दौरान मूलांक 4 वालों के मन में असुरक्षा की भावना आ सकती है, जिसकी वजह से वे जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय लेने की स्थिति में नहीं होंगे। यदि आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना रहे हैं तो आपके लिए इसे टालना ही बेहतर होगा क्योंकि आशंका है कि ये यात्रा आपके लिए फलदायी नहीं होगी। इस सप्ताह के लिए आपको सलाह दी जाती है कि कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अपने परिवार के बड़े बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें।
प्रेम जीवन: किसी गलतफहमी के चलते आपके और आपके पार्टनर के बीच बेवजह की बहस और मनमुटाव होने की आशंका है, इसलिए आपको सुझाव दिया जाता है कि एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें।
शिक्षा: आशंका है कि एकाग्रता की कमी के कारण आपका मन पढ़ाई में नहीं लगेगा, इसलिए इस सप्ताह आपको पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, आप अपना सारा ध्यान प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में लगाएंगे और इन प्रोजेक्ट्स की वजह से आप ख़ुद को काफी व्यस्त पाएंगे।
पेशेवर जीवन: पेशेवर रूप से देखा जाए तो नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा। इस सप्ताह कार्यस्थल पर आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है, जिसके कारण आप निराश हो सकते हैं। जिन जातकों का अपना व्यापार है, हो सकता है कि उन्हें डीलिंग से ज़्यादा लाभ न मिले। साथ ही आपको अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ भी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको खान-पान पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि पाचन से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। साथ ही आपको हाथ-पैरों में दर्द की शिकायत भी हो सकती है। आपके लिए बेहतर होगा कि नियमित रूप से योग, व्यायाम आदि करें।
उपाय: प्रतिदिन 22 बार “ॐ दुर्गाय नमः” का जाप करें।
कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 5 के जातक इस सप्ताह आप अपना हुनर दुनिया के सामने दिखाएंगे, जिससे उन्हें अच्छे मुनाफे की प्राप्ति होगी। साथ ही, अपने जीवन में किसी भी कदम को उठाते हुए आप अपनी तार्किक बुद्धि का इस्तेमाल करेंगे। ऐसे में यदि आप कोई बड़ा फैसला लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा।
प्रेम संबंध: इस सप्ताह आप अपने रिलेशनशिप की अहमियत समझने में सक्षम होंगे इसलिए आप एक-दूसरे को हर कदम पर सहयोग करेंगे। आपके और आपके पार्टनर के साथ आपका रिश्ता प्यार और ख़ुशियों से भरा रहेगा। इस हफ्ते आप अपने साथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए कहीं घूमने भी जा सकते हैं।
शिक्षा: शिक्षा की दृष्टि से, यह समय आपके लिए शानदार रहने वाला है, इसलिए इस दौरान आप मुश्किल से मुश्किल विषय को भी आसानी से पढ़ने और समझने में सफल रहेंगे। अगर हम भारी विषयों की बात करें, तो आपको मैकेनिकल इंजीनियरिंग, लॉजिस्टिक्स और एडवांस्ड स्टडीज जैसे विषय भी आसान लगेंगे और पढ़ाई करने के लिए आप अपनी तार्किक क्षमता का पूरा प्रयोग करेंगे।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपनी योग्यताओं और क्षमताओं के बारे में जानने के लिए, यह सप्ताह मददगार साबित होगा, जिससे कि वे अपने कार्यों को सही तरीके से कर पाएंगे। कार्यस्थल पर बेहतरीन काम करने के लिए आपको सम्मानित किया जा सकता है। यदि आप व्यापार जगत से जुड़े हुए हैं तो आप अपने व्यापार को शीर्ष पर ले जाने की पूरी कोशिश करेंगे।
स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज से इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा क्योंकि आपको किसी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में ख़ुद को तंदरुस्त बनाए रखने के लिए अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम आदि को शामिल करें ताकि भविष्य में आपको कोई दिक्कत न हो।
उपाय: प्रतिदिन 41 बार “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का जाप करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 6 के जातक इस सप्ताह ख़ुद पर ज़्यादा ध्यान देंगे, जिससे आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी और आपको शीर्ष पर पहुंचाने में सहायता करेगी। संभव है कि कार्यों को कुशलता से करने की वजह से आपको पुरस्कृत किया जा सकता है इसलिए ये सप्ताह आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा।
प्रेम संबंध: इस सप्ताह आपके और आपके पार्टनर के बीच शानदार तालमेल देखने को मिलेगा। आप लोग एक साथ मिलकर जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेंगे। इसके अलावा, इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी ऐसी यात्रा पर जा सकते हैं, जहाँ आप एक-दूसरे के साथ यादगार लम्हे बिता सकें।
शिक्षा: इस सप्ताह जो छात्र पढ़ाई करने के लिए विदेश जाने या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने की सोच रहे हैं, उनके लिए 14 से 20 अगस्त की अवधि अनुकूल है। प्रबल संभावना है कि इन परीक्षाओं में टॉप करके आप अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल होंगे, साथ ही विदेश में पढ़ाई करने के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही विदेश में नौकरी करने के मौके भी मिलेंगे। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, वे इस सप्ताह अपने प्रतिद्वंदियों पर विजय प्राप्त करते हुए मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल करेंगे। ज़ाहिर है कि ऐसे में आपको अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह के दौरान आप ऊर्जावान रहेंगे और ऐसा आपके आत्मविश्वास की वजह से हो सकता है। लेकिन आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा क्योंकि आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव होने की संभावना है।
उपाय: प्रतिदिन 33 बार “ॐ शुक्राय नमः” का जाप करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह आपको अपने कार्यों को बहुत ध्यान से करने की जरूरत होगी क्योंकि आपके काम में कोई चूक या गलती होने की आशंका है, जिसका सीधा असर परिणाम पर देखने को मिलेगा। व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो आपका मन आध्यात्मिक कार्यों में ज़्यादा लगेगा।
प्रेम संबंध: इस सप्ताह आपको अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाए रखने की पूरी कोशिश करनी होगी अन्यथा किसी भी तरह की बहस आपकी ख़ुशियों को प्रभावित कर सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि रिश्ते में प्रेम बनाए रखने के लिए शांत रहे और जीवनसाथी के दृष्टिकोण को समझने का प्रयास करें।
शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो ये सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा क्योंकि एकाग्रता में कमी होने के कारण छात्रों के प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो सकता है कि इस सप्ताह आपको अनुकूल परिणाम न मिलें।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करते समय अपने शब्दों का चयन सोच-समझकर करने की जरूरत होगी क्योंकि कार्यस्थल पर किसी प्रकार की बहस या वाद-विवाद होने की आशंका है। संभव है कि आपके सीनियर्स आपसे काम की गुणवत्ता को लेकर सवाल कर सकते हैं, ऐसे में आपको धैर्य बनाए रखना होगा और इस स्थिति को समझदारी से संभालना होगा। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए कोई भी बिज़नेस डील करते समय सावधानी बरतने की जरूरत होगी।
स्वास्थ्य: आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह सड़क पर पैदल चलते समय या वाहन चलाते समय अधिक सावधानी बरतें क्योंकि आपको चोट/मोच लगने की आशंका है। किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या से बचने के लिए सेहत का ध्यान रखें।
उपाय: प्रतिदिन 41 बार “ॐ गणेशाय नमः” का जाप करें।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 8 के जातकों के लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी साबित होगा क्योंकि सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति के लिए आपको काफ़ी इंतज़ार करना पड़ सकता है। दूसरी ओर, आपका झुकाव आध्यात्मिकता के प्रति अधिक होगा और आप किसी तीर्थ स्थल की यात्रा पर भी जा सकते हैं।
प्रेम संबंध: इस सप्ताह पारिवारिक समस्याएं आपके प्रेम जीवन को प्रभावित कर सकती हैं, जिसकी वजह से आपकी अपने जीवनसाथी के साथ खटपट हो सकती है। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि अपने रिश्ते को खुशहाल बनाने के लिए पार्टनर के साथ तालमेल बनाए रखें और उनके दृष्टिकोण को भी समझने की कोशिश करें।
शिक्षा: आपके लिए सफलता प्राप्त करने का एकमात्र मंत्र है एकाग्रचित्त मन, इसलिए इधर-उधर की चीजों से मन हटाकर अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें अन्यथा परिणाम प्रतिकूल हो सकते हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह कार्यस्थल का अस्त-व्यस्त माहौल आपको नौकरी बदलने के लिए सोचने पर मज़बूर कर सकता है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि कोई भी काम करते समय अधिक सावधान रहें ताकि ग़लती की गुंजाइश न रहे। जिन लोगों का खुद का व्यापार है, उन्हें इस सप्ताह अपनी अपेक्षा के मुताबिक मुनाफा कमाने के लिए काफी मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती है।
स्वास्थ्य: अधिक मानसिक तनाव के कारण आप पैरों और जोड़ों में दर्द की शिकायत से ग्रस्त हो सकते हैं, इसलिए आपको मानसिक तनाव से बचने और अपनी दिनचर्या में योग और मेडिटेशन आदि को शामिल करने की सलाह दी जाती है।
उपाय: प्रतिदिन 44 बार “ॐ मंदाय नमः” का जाप करें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 9 वालों के लिए, यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आपको नए अवसरों की प्राप्ति होगी, जो आपके भविष्य को संवारने के लिए उपयोगी साबित होंगे। ये अवसर आपके करियर, वित्त और जीवन के अन्य क्षेत्रों से जुड़े हो सकते हैं। संकेत मिल रहे हैं कि इस हफ़्ते आपका ज़्यादातर समय यात्राओं में बीतेगा। हालांकि ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी साबित होंगी।
प्रेम संबंध: इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेमपूर्ण और खुशहाल संबंधों का अनुभव करेंगे। यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो आप अपने प्रिय के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। जो लोग पहले से ही शादीशुदा हैं, वे अपने पार्टनर का पूरा ख्याल रखेंगे और हर काम में उनका हाथ बटाएंगे। इससे आपके बीच घनिष्ठता और आत्मीयता बढ़ेगी।
शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है क्योंकि परीक्षा में सफलता प्राप्त होने की संभावना अधिक है। यदि आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा।
पेशेवर जीवन: जिन जातकों का मूलांक 9 है, उन्हें अपने करियर के क्षेत्र में नौकरी के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे, जो आपके भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।
स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज से यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आप ख़ुद को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे और इस पूरे सप्ताह का आनंद लेंगे।
उपाय: प्रतिदिन 27 बार “ॐ भौमाय नमः” का जाप करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!