कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (12 मार्च से 18 मार्च, 2023)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
जो जातक सरकारी कर्मचारी, धर्म गुरु, नेता आदि हैं उनके लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा क्योंकि ये जातक लोगों का सही मार्गदर्शन करने में सक्षम होंगे और ऐसे में, आप समाज में नेता के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे।
प्रेम जीवन: मूलांक 1 के जिन जातकों ने अपना रिश्ता दुनिया की नज़रों से छुपा कर रखा था, तो अब समय आ गया है कि आप शादी करके पार्टनर को अपने करीबियों और प्रियजनों से मिलवाएं। जो जातक पहले से शादीशुदा हैं उन्हें जीवनसाथी के साथ अहंकार के कारण मतभेद का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने व्यवहार नम्र बनाए रखें और पार्टनर के साथ प्रेम से पेश आएं।
शिक्षा: मूलांक 1 के छात्र अपनी पढ़ाई में व्यस्त नज़र आएंगे और ऐसे में, उनका सारा ध्यान अपने सब्जेक्ट्स पर होगा जिससे उनकी सीखने की क्षमता में सुधार आएगा। यह अवधि उन लोगों के लिए भी विशेष रूप से फलदायी साबित होगी जो रिसर्च के क्षेत्र जैसे पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें इस दौरान अपने टीचर्स का पूरा समर्थन मिलेगा।
पेशेवर जीवन: मूलांक 1 के पेशेवर जीवन की बात करें तो, इन जातकों को अपनी प्रोफेशनल लाइफ में अचानक से कई बदलावों का सामना करना पड़ सकता है जैसे स्थान परिवर्तन या काम के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ सकता है। लेकिन ये सभी बदलाव आपके लिए फलदायी साबित होंगे और आपको भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा। जो जातक इंजीनियरिंग या रियल एस्टेट के बिज़नेस से जुड़े हैं उनके लिए ये समय अनुकूल है।
स्वास्थ्य: इन जातकों को इस सप्ताह अपने खानपान की आदतों पर नज़र बनाए रखनी होगी क्योंकि जंक फूड, मीठी और चिकनाई युक्त चीज़ों के ज्यादा सेवन से आपका वजन बढ़ सकता है और इसके परिणामस्वरूप, आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय: सूर्य को जल में पीले पुष्प या हल्दी मिलाकर अर्घ्य दें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 2 के जातकों को इस सप्ताह कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेते समय अच्छे से सोच-विचार करना होगा क्योंकि इस दौरान आप अत्यधिक भावुक हो सकते हैं। ऐसे में, आपके द्वारा लिया गया कोई भी निर्णय फलदायी साबित न होने की आशंका है। इसके परिणामस्वरूप, आपके घर-परिवार का माहौल बिगड़ सकता है।
प्रेम जीवन: इस मूलांक के जो जातक पहले से किसी रिश्ते में हैं उनके लिए ये समय अच्छा रहेगा। इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ दिल खोलकर बातें करते हुए नज़र आएंगे और साथी के साथ समय बिताने से आपका दिन अच्छा बीतेगा। मूलांक 2 के विवाहित जातक जो लंबे अर्से से परिवार बढ़ाने के बारे में सोच रहे थे उन्हें इस अवधि में शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
शिक्षा: मूलांक 2 के जातकों के लिए ये सप्ताह फलदायी रहेगा। इस दौरान आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और आपका सारा ध्यान अपने लक्ष्यों को पूरा करने में होगा। जो जातक हाल ही में ग्रेजुएट हुए हैं और करियर की शुरुआत करने के लिए एक अच्छे मौके की तलाश में हैं या फिर जो छात्र इंटर्नशिप की ख़ोज में हैं उन्हें बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह मूलांक 2 की महिला जातकों के लिए अनुकूल रहेगा जो कि टीचर्स, किसी विदेशी भाषा के प्रोफेसर, ट्रांसलेटर, इंटरनेशनल बैंक या एमएनसी में काम करती हैं।
स्वास्थ्य: मूलांक 2 के जातकों को अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद सावधान रहना होगा क्योंकि आपको यूटीआई, त्वचा या कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि निजी स्वछता के साथ-साथ अपने आसपास भी साफ़-सफाई का ध्यान रखें।
उपाय: प्रतिदिन गन्ने का जूस शिवलिंग पर चढ़ाएं।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 3 के जातकों को इस समय अपने भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और ऐसे में, आप अपने घरेलू जीवन का आनंद लेते दिखाई देंगे। जो जातक फिलोसोफर, कंसलटेंट, मेंटर और टीचर आदि क्षेत्रों से संबंध रखते हैं, वे लोग दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे।
प्रेम जीवन: मूलांक 3 के जो जातक पहले से किसी रिलेशनशिप में हैं, उनके लिए ये सप्ताह ज्यादा ख़ास नहीं रहने की आशंका है। साथ ही, शादीशुदा लोगों के लिए भी ये समय अच्छी नहीं रहने की संभावना है। इस दौरान आप अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकलते हुए पार्टनर को डिनर या लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जाएंगे।
शिक्षा: इस मूलांक के छात्र सप्ताह की शुरुआत से ही समर्पित होकर पढ़ाई करते हुए नज़र आएंगे और ऐसे में, ये अपने विषयों को अच्छे से समझने में सक्षम होंगे। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए ये सप्ताह फलदायी साबित होगा और इस दौरान आप चीज़ों को जल्दी से सीखेंगे।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह मूलांक 3 के जातक अपने सभी अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे और इसके परिणामस्वरूप, ये संतुष्ट दिखाई देंगे। इस समय आप कार्यक्षेत्र पर सभी कामों को बेहद व्यवस्थित ढंग से करेंगे। जो लोग अपने पिछले प्रयासों से सकारात्मक परिणामों की उम्मीद लगाए बैठे हैं, उनके सभी प्रयास सफल रहेंगे। वहीं, जिन जातकों का अपना व्यापार है, उनको मुनाफा होने की संभावना है।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 3 वालों का स्वास्थ्य इनके हाथों में होगा इसलिए इन्हें सलाह दी जाती है कि नियमित रूप से योग एवं व्यायाम करें और खानपान की आदतों में सुधार करें। साथ ही, मीठे व चिकनाई युक्त भोजन के सेवन से बचें, अन्यथा आपका वजन बढ़ने की आशंका है।
उपाय: पीले रंग के कपड़ें पहनें, यदि संभव न हो तो पीले रंग का रुमाल अपने पास रखें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 4 के जातक सामाजिक जिम्मेदारियों के चलते दबाव महसूस कर सकते हैं। हो सकता है कि आप कुछ व्यक्तिगत इच्छाओं को लेकर भ्रमित हो जाए जो आपको ये सोचने में मज़बूर करें कि सामाजिक रूप से ये सही है या गलत। संभव है कि इस दौरान आपको किसी गलतफ़हमी का सामना करना पड़ें लेकिन समय बीतने के साथ परिस्थितियां सामान्य हो जाएंगी।
प्रेम जीवन: संभावना है कि मूलांक 4 के जातक इस सप्ताह अपनी ज़रूरतों और इच्छाओं की वजह से पार्टनर को नज़रंदाज़ कर सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि ऐसा करने से बचें और अपने जीवनसाथी से बातचीत करते हुए उन परिस्थितियों को समझने का प्रयास करें जिससे वह गुजर रहे हैं। साथ ही, अपने पार्टनर पर संदेह न करें।
शिक्षा: जो छात्र उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं या विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक हैं, तो इस सप्ताह आपका सपना सच हो सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का ध्यान अपनी पढ़ाई पर होगा।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, मूलांक 4 के जातकों को बेहद सावधान रहना होगा। आशंका है कि आप ऑफिस में चलने वाली राजनीति का शिकार हो सकते हैं। इन जातकों के विरोधी आपके सहकर्मियों के साथ रिश्ते ख़राब करने की कोशिश कर सकते हैं। आपके वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मतभेद होने की संभावना है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि कोई भी बड़ा फैसला लेते समय या प्रोजेक्ट सबमिट करते वक़्त अपनी टीम के साथ बातचीत अवश्य करें।
स्वास्थ्य: मूलांक 4 के जातकों को अपने खाने-पीने को लेकर सतर्क रहना होगा क्योंकि आशंका है कि आपको अपच और फूड एलर्जी जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।
उपाय: गुरुवार के दिन व्रत करें और बच्चों को केले दान करें।
कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 5 के जातक अपने पेशेवर जीवन के कारण अत्यधिक तनाव में रह सकते हैं। संभव है कि आपको इस समय काफ़ी प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ पीठ-पीछे चुगलियों का भी सामना करना पड़ें। विरोधी आपकी छवि ख़राब करने की कोशिश कर सकते हैं। साथ ही, आप निजी जीवन में भी कंफ्यूज नज़र आ सकते हैं, हालांकि सप्ताह के अंत तक इस कंफ्यूजन का भी अंत हो जाएगा और आप इस समय महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं।
प्रेम जीवन: जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य के चलते इन जातकों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आप उनकी अच्छे से देखरेख करते नज़र आंएगे और उनका अच्छे से अच्छा इलाज करवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। जो जातक अपने रिश्ते को लेकर गंभीर है और अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए अपने साथी को परिवार से मिलवाने के लिए ये समय सर्वश्रेष्ठ रहेगा।
शिक्षा: मूलांक 5 के जो जातक एनईईटी, कैट या कानून से संबंधित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, इस दौरान वे छात्र मन लगाकर और समर्पित होकर पढ़ाई करते हुए नज़र आएंगे। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र भी शिक्षा को लेकर गंभीर रहेंगे और इस दौरान उन्हें अपने टीचर्स का भी समर्थन प्राप्त होगा।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें तो, इन जातकों को कार्यक्षेत्र पर कुछ अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ सकता है जिनसे इन्हें तनाव होने की आशंका है। संभव है कि आपको काम के सिलसिले में किसी छोटी यात्रा पर जाना पड़ें जो आपके लिए रोमांच से भरी साबित होगी। लेकिन, यह समय उन लोगों के लिए अनुकूल रहेगा जो कि मीडिया, मास कम्युनिकेशन, अकाउंट, फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं।
स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज़ से, इस सप्ताह आपको तंत्रिका तंत्र और त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें।
उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा घास अर्पित करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 6 के जातक इस सप्ताह आप भौतिक चीज़ों से दूर रहेंगे और आपका झुकाव अध्यात्म की तरफ ज्यादा होगा। साथ ही, ये लोग दूसरों की मदद करते हुए भी नज़र आएंगे। जो जातक बुजुर्गों, बच्चों या जानवरों के एनजीओ से जुड़े हैं, वे इस दौरान सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
प्रेम जीवन: मूलांक 6 के जो जातक पहले से किसी रिलेशनशिप में हैं, वे इस सप्ताह अपने रिश्ते को मज़बूत बनाएंगे और जीवन में आने वाली हर समस्या का सामना एकसाथ मिलकर करने की कसम खायेंगे। इस मूलांक के शादीशुदा जातकों को अति सुरक्षात्मक स्वभाव की वजह से पार्टनर के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
शिक्षा: मूलांक 6 के छात्रों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। ऐसे में, आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत और प्रयासों से सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। हालांकि, इस हफ़्ते का पहला भाग दूसरे भाग की तुलना में बेहतर साबित होगा क्योंकि इस दौरान छात्रों पर पढ़ाई का बोझ कम होगा।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, इन जातकों को इस सप्ताह कई बेहतरीन अवसर मिलेंगे। ऐसे में, मूलांक 6 की महिलाएं इस समय का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाती हुई दिखाई देंगी। जो जातक माता या नवजात शिशु से संबंधित प्रोडक्ट्स का व्यापार करते हैं उनको इस सप्ताह अच्छा मुनाफा होने के आसार है।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, इस समय आपके साथ सब अच्छा ही होगा इसलिए चिंता न करें। लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि अपनी सेहत का ध्यान रखें, नियमित रूप से व्यायाम करें और संतुलित खानपान का सेवन करें। हालांकि, आपको मीठे और चिकनाई युक्त चीज़ों के सेवन से दूरी बनाए रखनी होगी क्योंकि इससे आपके वजन में बढ़ोतरी हो सकती हैं।
उपाय: घर पर पीले रंग के फूल लगाएं और उनकी देखभाल करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 7 वालों के लिए ये सप्ताह ज्यादा ख़ास नहीं रहने की आशंका है। संभावना है कि इस समय आपके जीवन में एकदम से कई सारी चीज़ें हो सकती है। साथ ही, आप खुद को घरेलू जीवन और आध्यात्मिक रुचि के बीच भ्रमित पा सकते हैं। लेकिन जो जातक गूढ़ विज्ञान से संबंध रखते हैं, वह इस सप्ताह का पूरा इस्तेमाल करेंगे।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, मूलांक 7 के जो जातक पहले से रिलेशनशिप में हैं, उनका अपने पार्टनर के साथ अंहकार के चलते मतभेद हो सकता है। इस मूलांक के सिंगल जातकों की मुलाकात कार्यस्थल पर किसी ख़ास से हो सकती है और जो पहले से विवाहित हैं, वह इस सप्ताह अपने पार्टनर के साथ प्यार भरे पल बिताएंगे।
शिक्षा: मूलांक 7 के छात्रों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहेगा और इस दौरान ये मन लगाकर अपने सब्जेक्ट्स की पढ़ाई करते हुए नज़र आएंगे। इस दौरान आपकी सीखने की क्षमता अच्छी रहेगी और आप जो भी पढ़ेंगे उसे याद रखने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप दूसरे विषयों से भी अपने ज्ञान को बढ़ाने की कोशिश करेंगे।
पेशेवर जीवन: मूलांक 7 के जातकों को इस सप्ताह अपने जीवन में अचानक से बदलाव का सामना करना पड़ सकता है जो कि आपके पेशेवर जीवन के लिए सकारात्मक साबित होगा। यह सप्ताह उन लोगों के लिए विशेष रूप से अच्छा रहेगा जो टीचर, मेंटर, लेक्चरर, मोटिवेशनल स्पीकर या धार्मिक गुरु हैं।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 7 के जातकों को कमज़ोर रोग प्रतिरोधक और ऊर्जा की कमी के चलते स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आप तनाव से ग्रस्त हो सकते हैं इसलिए आपको ड्राइविंग करते समय सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
उपाय: गली के कुत्तों को खाना खिलाएं।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 8 वालों का ध्यान इस सप्ताह अपने परिवार और परिवार में चल रही गतिविधियों पर होगा और ऐसे में, आप उनके साथ कुछ यादगार समय बिताना पसंद करेंगे। धन से जुड़ी जिन समस्याओं का सामना आप लंबे समय से कर रहे थे अब आपको उनसे राहत मिलेगी और आप एक बार फिर से पैसों की बचत करने में सक्षम होंगे और बैंक-बैलेंस में भो बढ़ोतरी होगी।
प्रेम जीवन: यह सप्ताह मूलांक 8 वालों के लिए शानदार रहेगा और आप एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। साथ ही, प्रेम भरे लम्हों का आनंद लेंगे। इस मूलांक के शादीशुदा जातकों के लिए भी ये समय अच्छा रहेगा और आप पार्टनर के साथ ख़ुशहाल जीवन बिताते हुए नज़र आएंगे। हालांकि, आपको अपने साथी की सेहत को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
शिक्षा: जो छात्र रचनात्मक और डिजाइनिंग के क्षेत्र जैसे फैशन डिज़ाइनर, इंटीरियर डिज़ाइनर आदि से संबंध रखते हैं, उनके लिए ये सप्ताह फलदायी रहेगा। लेकिन प्रेम में पड़ने के कारण स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि मन लगाकर पढ़ाई करें।
पेशेवर जीवन: मूलांक 8 के जातक इस सप्ताह मन लगाकर और समर्पित होकर काम करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन आप अपने काम को लेकर असंतुष्ट रह सकते हैं। इस दौरान आप नौकरी या पेशे में बदलाव के बारे में सोच-विचार करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस हफ़्ते मूलांक 8 वालों का स्वास्थ्य औसत रहेगा। हालांकि, इस दौरान आपको भावनात्मक उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है जिसका असर आपके मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक रूप से पड़ने की आशंका है।
उपाय: प्रतिदिन 108 बार “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का जाप करें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 9 के जातक इस सप्ताह आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और इसकी झलक उनकी बातचीत में भी देखने को मिलेगी। साथ ही, किसी भी बात को लेकर इनके विचारों में स्पष्टता नज़र आएगी। हालांकि, इन जातकों के लिए सामाजिक छवि विशेष मायने रखती है। इस दौरान आपको अपने छोटे भाई-बहनों का समर्थन प्राप्त होगा और ये लोग किसी छोटे ट्रिप पर भी जाने की योजना बना सकते हैं।
प्रेम जीवन: मूलांक 9 वालों के प्रेम जीवन की बात करें तो, इन जातकों के लिए ये सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है और इनको पार्टनर के साथ मतभेद का सामना करना पड़ सकता है। इस मूलांक के विवाहित जातकों को पार्टनर के साथ रिश्ते में प्रेम की कमी महसूस हो सकती है या साथी को कम समय देने की वजह से आप दोनों के बीच बहस या विवाद होने की आशंका है।
शिक्षा: जो छात्र उच्च शिक्षा के इच्छुक हैं या विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें इस सप्ताह कोई सुनहरा अवसर मिल सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का सारा ध्यान अपनी पढ़ाई पर होगा।
पेशेवर जीवन: मूलांक 9 के नौकरीपेशा जातकों के लिए ये सप्ताह करियर में प्रगति लेकर आएगा। संभावना है कि कार्यों में की गई मेहनत का फल आपको आर्थिक लाभ के रूप में प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इस दौरान आप ऊर्जावान और उत्साह से भरे रहेंगे।
उपाय: हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!