कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (11 दिसंबर से 17 दिसंबर, 2022)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह के दौरान मूलांक 1 के जातक आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और इन लोगों की सफलता की चाबी इनका आत्मविश्वास होगा जिसके बल पर ये तेज़ी से आगे बढ़ेंगे। करियर के क्षेत्र में इन लोगों को नए प्रोजेक्ट और अवसर दोनों ही मिल सकते हैं। इस दौरान ये जातक फैसले आसानी से ले सकेंगे जिससे अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे। चीज़ों का प्रबंधन बहुत अच्छे से करेंगे। मूलांक 1 वालों का ज्यादातर समय यात्राओं में बीतेगा जो इनके लिए फलदायी साबित होगी। यह सप्ताह महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए अनुकूल रहेगा।
प्रेम संबंध: प्रेम जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह ये जातक पार्टनर के साथ आनंदायक और सुखद लम्हें बिताएंगे। ऐसे में, पार्टनर के सामने आप अपनी भावनाओं को ज़ाहिर करेंगे। इस हफ्ते जीवनसाथी के प्रति आपके मन में प्यार ही प्यार होगा जिसके चलते आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा और आपसी समझ भी बेहतर होगी। साथी के साथ कही बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं और पार्टनर के प्रति आपका व्यवहार आदरपूर्ण होगा जिससे रिश्ता मधुर बना रहेगा।
शिक्षा- शिक्षा के लिहाज़ से, ये जातक शिक्षा में अपने द्वारा स्थापित किये गए उच्च लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम होंगे। इस दौरान मैनेजमेंट, बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे जातकों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा और आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के साथ-साथ साथी छात्रों को टक्कर दे सकेंगे। इस हफ्ते के दौरान, मूलांक 1 के छात्र आत्मविश्वास से भरे रहेंगे जिसकी झलक आपकी पढ़ाई में भी दिखाई देगी।
पेशेवर जीवन- इस सप्ताह के दौरान नौकरीपेशा जातकों के कार्यस्थल का माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहेगा और इस मूलांक के लोग सहकर्मियों से आगे निकलने में सक्षम होंगे। जिन लोगों का अपना व्यापार है वो लोग अच्छा मुनाफा कमाने के साथ-साथ प्रतिद्वंदियों पर भी विजय प्राप्त करने में सफल रहेंगे। कोई नई बिज़नेस पार्टनरशिप या नई डील आपके लिए फलदायी साबित होगी और आप प्रतिस्पर्धियों के साथ विश्वास कायम करने में सफल होंगे।
स्वास्थ्य- इस हफ्ते के दौरान मूलांक 1 वाले ऊर्जावान रहेंगे और इस ऊर्जा की वजह से जातकों की सेहत अच्छी बनी रहेगी।
उपाय- प्रतिदिन 108 बार “ॐ आदित्याय नमः” का जाप करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 2 के जातक अपनी योग्यताओं और क्षमताओं का प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। ये लोग अपने लक्ष्यों को पाने के लिए व्यवस्थित तरीके से काम करेंगे। इन जातकों के खुले विचारों की झलक इनके फैसलों में भी साफ़ दिखाई देगी। साथ ही, अध्यात्म की तरफ इन लोगों का झुकाव देखने को मिलेगा जो सफलता हासिल करने में मददगार साबित होगा। इस दौरान इन लोगों की सोच सकारात्मक रहेगी और यही सकारात्मकता सही फैसले लेने में जातकों की सहायता करेगी जो आपके जीवन को एक नया आकार देने की क्षमता रखते होंगे।
प्रेम संबंध- इस हफ्ते आपके दिलों-दिमाग पर प्यार के बादल छाये रहेंगे और इसी के चलते पार्टनर के साथ आपके संबंध भी मधुर बने रहेंगे। साथी के साथ आपसी तालमेल भी बेहतर रहेगा और इस दौरान आप उनके साथ कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं। इसके अलावा, आप और आपका पार्टनर घर में होने वाले मांगलिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखाई देंगे।
शिक्षा- इस सप्ताह के दौरान, पढ़ाई के क्षेत्र में मूलांक 2 के छात्र अपने लिए उच्च लक्ष्य स्थापित करेंगे। जो छात्र लोजिस्टिक्स, बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स और इकोनॉमिक्स आदि विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं उनको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले जातकों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा और आप अच्छे अंक हासिल करने के साथ-साथ साथी छात्रों को टक्कर देने में सक्षम होंगे।
पेशेवर जीवन- इन जातकों को नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। काम के प्रति समर्पण के चलते कार्यस्थल पर आप अपनी काबिलियत साबित करने और एक अलग पहचान बनाने में सक्षम होंगे। साथ ही, मेहनत के बल पर प्रमोशन के योग भी बनेंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है उनको अच्छा मुनाफा होने के आसार है। हालांकि, ये लोग व्यापार में नए कॉन्टेक्ट्स बनाने में सफल रहेंगे। अगर आप आउटसोर्सिंग का बिज़नेस करते हैं तो ये अवधि आपके लिए लाभदायी रहेगी।
स्वास्थ्य- इस सप्ताह के दौरान ये जातक उत्साह से भरे रहेंगे जिस वजह से इन लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। आप दृढ़ निश्चयी रहेंगे और ऐसे में आपके अंदर साहस कूट-कूट के भरा होगा जो जीवन के हर पथ पर आपका मार्गदर्शन करेगा।
उपाय- प्रतिदिन 21 बार “ॐ चन्द्राय नम:” का जाप करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 3 के जातक इस सप्ताह साहसिक फैसले लेते दिखाई देंगे। साथ ही, ये सप्ताह उन क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल रहेगा जिसमें आपकी रूचि है। इस दौरान आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा पर जा सकते हैं जो आपके लिए फलदायी साबित होगी। यदि किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो ये हफ़्ता अच्छा रहेगा और जो लोग कोई नया निवेश करना चाहते हैं उनके लिए सप्ताह उपयुक्त है। इस दौरान किये गए निवेश से आपको अच्छे रिटर्न की प्राप्ति होगी।
प्रेम संबंध- प्रेम जीवन की बात करें तो, आप रोमांटिक मूड में रहेंगे और ऐसे में पार्टनर के साथ आपसी तालमेल अच्छा बना रहेगा। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के चलते मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। इसके परिणामवरूप आप व्यस्त रहेंगे और साथी को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे। हालांकि आप दोनों के बीच आपसी समझ मज़बूत होगी।
शिक्षा- शिक्षा के लिहाज़ से, मूलांक 3 वालों को पढ़ाई के क्षेत्र में सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। इन छात्रों के लिए मैनेजमेंट, बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स जैसे विषयों की पढ़ाई करना फायदेमंद साबित होगा और इन विषयों में आपका प्रदर्शन शानदार रहने की संभावना है। इस मूलांक के छात्र अपनी स्किल्स का इस्तेमाल पढ़ाई करते समय करेंगे। साथ ही, आपको किसी वर्कशॉप में शामिल होने का मौका मिल सकता है।
पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह अपनी मेहनत का फल मिलेगा। इन लोगों को नए प्रोजेक्ट्स मिलने के साथ-साथ ऑफिस में अलग पहचान बनाने में भी सफलता मिलेगी। नौकरी के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं और जिन जातकों का अपना व्यापार है वे लोग नई डील कर सकते हैं जो आपके लिए फलदायी होगी। साथ ही, प्रमोशन के भी योग बनेंगे।
स्वास्थ्य- इस हफ्ते मूलांक 3 के जातक उत्साह से भरे दिखाई देंगे जिसकी वजह आपके अंदर का साहस होगा। इन जातकों को यही साहस और उत्साह स्वस्थ बनाए रखेगा और इस दौरान आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मज़बूत होगी जो आपको स्वस्थ रखने में सहायक साबित होगी।
उपाय- प्रतिदिन 21 बार “ॐ बृहस्पतये नमः” का जाप करें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 4 के जातक इस सप्ताह दृढ़ निश्चयी होंगे और जो ठान लेंगे उसे पूरा करके ही रहेंगे। इन जातकों के विदेश जाने के भी योग बन रहे हैं और ये यात्रा इनके लिए फायदेमंद रहेगी। इस सप्ताह के दौरान ये लोग नई-नई चीज़ें सीखने में सक्षम होंगे और ऐसे में आप अपनी कला में उत्कृष्टता हासिल करते हुए उसे अगले चरण पर भी लेकर जा सकते हैं।
प्रेम संबंध- इस सप्ताह ये जातक पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में सफल होंगे और इस वजह से आप दोनों के बीच बेहतरीन तालमेल दिखाई देगा। साथ ही, आप दोनों एक-दूसरे को समझ सकेंगे। रिश्ते को प्रेमपूर्ण बनाए रखने के लिए आपके प्रयासों को देखकर पार्टनर ख़ुश नज़र आएगा। इसके अलावा, साथी के साथ आप कही घूमने भी जा सकते हैं जहाँ आप उनके साथ क्वालिटी टाइम बिता सकेंगे।
शिक्षा- जो छात्र वेब डेवलपमेंट या ग्राफ़िक्स आदि क्षेत्रों से जुड़े हैं वो ध्यान लगाकर पढ़ाई करने में सक्षम होंगे। इन जातकों के भीतर कुछ ऐसा ख़ास टैलेंट हो सकता है जिसे आप विकसित कर सकते हैं। पढ़ाई के सिलसिले में आपको विदेश जाने का मौका मिल सकता है और ये यात्रा आपके जीवन में बदलाव लेकर आ सकती है।
पेशेवर जीवन- इस सप्ताह ये जातक काफ़ी व्यस्त रहेंगे जिसकी बदौलत अपने काम को समय से पहले ही पूरा कर लेंगे। नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। जो जातक व्यापार करते हैं वे लोग इस समय नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत कर सकते हैं जो किसी ख़ास क्षेत्र में सफलता हासिल करने में मददगार साबित होंगे। इन जातकों के हाथ कुछ ऐसे विशेष कार्य लग सकते हैं जिससे आपकी वृद्धि की रफ़्तार तेज़ हो जाएगी।
स्वास्थ्य- मूलांक 4 के जातकों को सेहत के प्रति सावधान रहना होगा। हालांकि, इस दौरान आपकी ऊर्जा का स्तर उच्च बना रहेगा लेकिन थोड़ा सतर्क रहने की जरुरत होगी क्योंकि त्वचा से जुड़ी एलर्जी आपको परेशान कर सकती है इसलिए तले-भूने खाने से बचें।
उपाय- प्रतिदिन 22 बार “ॐ दुर्गाय नमः” का जाप करें।
कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 5 के जातकों का ध्यान इस सप्ताह व्यक्तिगत विकास पर होगा। इनकी रूचि संगीत और घूमने-फिरने में हो सकती है और ये लोग खेलों में भी हिस्सा लेते हुए नज़र आ सकते हैं। जो लोग शेयरों और ट्रेडिंग से जुड़े हैं उन्हें अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इस दौरान मूलांक 5 वालों का सारा ध्यान अपने जीवन की नींव को मज़बूत बनाने में होगा और ये लोग मुश्किल से मुश्किल फैसलों को भी आसानी से संभाल लेंगे।
प्रेम संबंध- इस सप्ताह मूलांक 5 के जातक पार्टनर के ऊपर प्यार की बौछार करते नज़र आएंगे। साथ ही, पार्टनर किसी बात को लेकर आपको मनाने की कोशिश कर सकता है। इस हफ्ते के दौरान आपके पास काफ़ी समय होगा पार्टनर के साथ बिताने के लिए जिससे आप दोनों का रिश्ता मधुर बनेगा। ऐसे में, रिश्ते को मज़बूत बनाए रखने के लिए आप पार्टनर के साथ मिलकर उच्च मूल्यों की स्थापना कर सकते हैं।
शिक्षा- शिक्षा के लिहाज़ से, ये सप्ताह अनुकूल रहेगा और इस दौरान आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा। ऐसे में, मूलांक 5 के छात्र अच्छे अंक हासिल करने में सफल रहेंगे। जो लोग प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले हैं उन्हें परीक्षा में अच्छे अंकों की प्राप्ति हो सकती है और जो लोग फाइनेंस, एकाउंटिंग और मैनेजमेंट आदि की पढ़ाई कर रहे हैं उनको सकारातमक परिणाम मिल सकते हैं।
पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में बेहतर परिणामों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही, काम में की गई मेहनत की बदौलत आप कार्यक्षेत्र पर एक अलग पहचान बनाएंगे। नौकरी के नए अवसर मिलेंगे जो इन्हें अपनी योग्यता साबित करने का मौका प्रदान करेंगे। जो जातक व्यापार करते हैं उन्हें काफ़ी अच्छा मुनाफा होने के आसार है और ये लोग किसी नए बिज़नेस की भी शुरुआत कर सकते हैं। इस दौरान आप प्रतिद्विंदियों से मुकाबला कर सकेंगे।
स्वास्थ्य- इस सप्ताह मूलांक 5 वालों को त्वचा में जलन का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याएं भी परेशान कर सकती है जिससे आपकी खुशियों में कमी देखने को मिल सकती है।
उपाय- प्रतिदिन 14 बार “ॐ नमो नारायण” का जाप करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
यह सप्ताह मूलांक 6 के जातकों के लिए धन से जुड़े मामलों में सकारात्मक परिणाम लेकर आ सकता है। साथ ही, ट्रेवल के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी धन लाभ हो सकता है। इस समय ये जातक धन की बचत करने में सक्षम होंगे। मूलांक 6 के जातक इस सप्ताह नई-नई चीज़ें सीखेंगे जिससे उनका व्यक्तिगत विकास होगा। वहीं, जो लोग संगीत सीख रहे हैं उनके लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है और आप चाहे तो इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।
प्रेम संबंध- इस सप्ताह पार्टनर के साथ आपके रिश्तों में मिठास देखने को मिलेगी और ऐसे में, आप दोनों एक-दूसरे में खोये हुए नज़र आ सकते हैं। यह समय एक-दूसरे को जानने और समझने के लिए शानदार है। संभावना है कि जीवनसाथी के साथ आप कही सैर-सपाटे पर जा सकते हैं और कुछ यादगार लम्हों का आनंद ले सकते हैं।
शिक्षा- जो छात्र कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और एकाउंटिंग आदि विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं वे इनमें उत्कृष्टता हासिल करने में सक्षम होंगे। इस मूलांक के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाने और साथी छात्रों के बीच एक मिसाल कायम करने में सफलता प्राप्त करेंगे। इस दौरान आपकी एकाग्रता काफ़ी अच्छी होगी जो शिक्षा में नए कौशलों का विकास करने में मार्गदर्शन करेगी।
पेशेवर जीवन- ये जातक काम को लेकर इस सप्ताह थोड़े व्यस्त रहेंगे लेकिन इन्हें अपनी मेहनत का सकारात्मक फल मिलेगा। साथ ही, इन लोगों को अपनी रूचि के अनुसार नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है और जो अपने बिज़नेस का विस्तार करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने के लिए ये सप्ताह अनुकूल रहेगा। साथ ही, आप किसी नई पार्टनरशिप में आ सकते हैं और बिज़नेस के सिलसिले में आपको लंबी दूरी की यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य- सेहत की दृष्टि से, इस सप्ताह मूलांक 6 वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन जातकों की प्रसन्नता ही इन्हें फिट बनाए रखेगी।
उपाय- प्रतिदिन 33 बार “ॐ शुक्राय नमः” का जाप करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 7 के जातकों के मन में इस सप्ताह असुरक्षा की भावना आ सकती है और ये लोग भविष्य को लेकर खुद से सवाल पूछते दिखाई दे सकते हैं। इस हफ्ते स्थिरता पाना इन्हें थोड़ा मुश्किल लग सकता है। साथ ही, इन जातकों को छोटे से छोटा कदम उठाने से पहले अच्छे से सोचने-विचारने और योजना बनाकर उसी के अनुसार आगे बढ़ने की जरुरत महसूस हो सकती है। इन परिस्थितियों से निपटने के लिए अध्यात्म की तरफ रुख करने की सलाह दी जाती है।
प्रेम संबंध- प्रेम जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह परिवार में चल रही समस्याओं के चलते मूलांक 7 के जातक पार्टनर के साथ संबंधों का आनंद नहीं ले सकेंगे। ऐसे में खुशियां आपके रिश्ते से नदारद रह सकती है। रिश्तेदारों के साथ संपत्ति विवाद होने की भी आशंका है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि इस सब मामलों में उलझने के बजाय पार्टनर के साथ रिश्तों में मिठास बनाए रखने के लिए साथी के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश करें।
शिक्षा- यह सप्ताह उन छात्रों के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहने की आशंका है जो लॉ, फिलॉसोफी आदि की पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रों को पढ़ाई में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और इसके परिणामस्वरूप इन्हें अच्छे अंक हासिल करना मुश्किल लग सकता है। साथ ही, ये जातक जो भी पढ़ेंगे उसे ज्यादा देर तक याद नहीं रख सकेंगे और इसका सीधा असर परीक्षा के अंकों पर पड़ने की संभावना है। हालांकि, ये जातक अपनी छिपी हुई क्षमताओं का प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे लेकिन समय की कमी की वजह से इसका पूरा फायदा नहीं उठा सकेंगे।
पेशेवर जीवन- पेशेवर जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह नौकरी करने वाले जातकों को मध्यम गति से परिणामों की प्राप्ति हो सकती है और इस दौरान ये लोग नई-नई चीज़ों को सीखेंगे जिसकी बदौलत कार्यस्थल पर इन जातकों को बेहतरीन काम के लिए सराहना मिल सकती है। जो लोग व्यापार करते हैं उनको नुकसान होने की आशंका है इसलिए आपको अपने बिज़नेस पर निगरानी रखने की सलाह दी जाती है।
स्वास्थ्य- सेहत की दृष्टि से, मूलांक 7 के जातकों को पाचन से जुड़ी समस्याएं और किसी एलर्जी की वजह से त्वचा में जलन हो सकती है इसलिए बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपने खानपान का ध्यान रखें और भोजन समय पर करें। हालांकि,इस अवधि में इन जातकों को किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उपाय- प्रतिदिन 43 बार “ॐ केतवे नमः” का जाप करें।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 8 वाले इस सप्ताह अपना धैर्य खो सकते हैं और ऐसे में ये लोग सफलता पाने में पीछे छूट सकते हैं। आशंका है कि किसी यात्रा के दौरान आपसे कोई कीमती सामान गुम हो सकता है जो आपके लिए चिंता का कारण बनेगा इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपनी चीज़ों का ध्यान रखें।
प्रेम संबंध- प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे विवाद की वजह से इस सप्ताह आप थोड़े चिंतित नज़र आ सकते हैं। साथ ही, इन जातकों को दोस्तों की वजह से पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता बनाए रखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और इसके परिणामस्वरूप आप दोनों के बीच तालमेल की कमी देखने को मिल सकती है। ऐसे में, रिलेशनशिप में मिठास बनाए रखना आपको मुश्किल लग सकता है।
शिक्षा- इस सप्ताह मूलांक 8 के छात्रों के द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में आपको उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में, पढ़ाई में टॉप करने के लिए आपको और मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए इन जातकों को धैर्य बनाए रखना होगा और लक्ष्यों के प्रति ढृंढ निश्चयी रहना होगा जिससे आप परीक्षा में उच्च अंक हासिल कर सकेंगे।
पेशेवर जीवन- यदि आप नौकरी करते हैं तो इस सप्ताह काम में की गई मेहनत के लिए आपको सराहना न मिलने की आशंका है जो आपके लिए चिंता का कारण बन सकती है। साथ ही, इन जातकों को ऐसी परिस्थिति से भी गुजरना पड़ सकता है जहाँ आपका कोई साथी कर्मचारी आपसे आगे निकलकर नए पद पर आसीन हो सकता है। इस मूलांक के जो लोग व्यापार करते हैं उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है और लाभ भी कम मिलने के आसार है।
स्वास्थ्य- अधिक मानसिक तनाव के कारण आप पैरों और जोड़ों में दर्द की शिकायत से ग्रस्त हो सकते हैं जिसकी वजह आपका असंतुलित खानपान हो सकता है। संभव है कि आपको पाचन से जुड़ी समस्याओं से भी जूझना पड़ें इसलिए अपने खाने-पीने का विशेष रूप से ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।
उपाय: प्रतिदिन 11 बार “ॐ हनुमते नमः” का जाप करें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 9 के जातक हर परिस्थिति को अपने पक्ष में करने की स्थिति में होंगे। इन लोगों में एक अलग तरह का आकर्षण देखने को मिलेगा जिसे बनाए रखने में ये लोग सफल रहेंगे। इस सप्ताह ये जातक जीवन के बड़े और साहसिक फैसले ले सकते हैं जो इनके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
प्रेम संबंध- इस मूलांक के जातक अपने पार्टनर के साथ बेहद आदर से पेश आएंगे और अपने रिश्ते को मज़बूत बनाने के मकसद से रिश्ते में उच्च मूल्यों की स्थापना करेंगे। ऐसे में, आपके और पार्टनर के बीच बढ़िया तालमेल और बेहतर आपसी समझ देखने को मिलेगी।
शिक्षा- मूलांक 9 के जो छात्र मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आदि विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं वे इन क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दृढ़ संकल्पित हो सकते हैं। इस दौरान आप जो भी पढ़ेंगे उसे बहुत जल्दी याद कर लेंगे और इसके परिणामस्वरूप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में सक्षम होंगे। इस मूलांक के जातक अपनी रूचि के अनुसार किसी प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं और उसमें उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं।
पेशेवर जीवन- इन जातकों का प्रदर्शन कार्यक्षेत्र पर शानदार होगा जिसके परिणामस्वरूप ये अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल होंगे। वरिष्ठ अधिकारी भी आपके काम की प्रशंसा करेंगे जिससे आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। जो लोग व्यापारी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं उन्हें मुनाफा कमाने के साथ-साथ प्रतिद्विंदियों के बीच अपनी प्रतिष्ठा बनाने का भी मौका मिलेगा।
स्वास्थ्य- इस हफ्ते आप उत्साह से भरे रहेंगे और इस वजह से आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। इस दौरान मूलांक 9 वालों को किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उपाय: प्रतिदिन 27 बार “ॐ भौमाय नमः” का जाप करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!