अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2021

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2021  

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 2021)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्ताह उन जातकों के लिए अनुकूल रहने वाला है, जो विशेष रूप से अनाज, किराना, सजावट का सामान या एसेंशियल ऑयल्स का व्यापार करते हैं। जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, वे इस दौरान अच्छा-ख़ासा लाभ कमाने में सक्षम रहेंगे और आप इस सप्ताह अपने व्यवसाय के विकास के लिए कुछ बड़ी परियोजनाओं में शामिल हो सकते हैं। जिससे कि आप मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाने और लोकप्रियता हासिल करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

पेशेवर रूप से देखा जाए तो इस सप्ताह नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में की गई कड़ी मेहनत के लिए उनकी प्रशंसा और सराहना की जा सकती है। साथ ही सहकर्मियों और प्रबंधन के साथ आपके संबंध बेहतर होते नज़र आएंगे। इसके अलावा आप अपने बॉस का विश्वास जीतने में सफल रहेंगे और अपने वरिष्ठों से सहयोग प्राप्त करेंगे। इस सप्ताह के दौरान आप अपने विरोधियों पर हावी रह सकते हैं और अपने असाधारण कार्य कौशल के ज़रिए अपने करियर के लिए नए रास्ते खोलने में सक्षम होंगे। कार्यस्थल पर आपकी मेहनत और समर्पण आपके जीवन में सहयोग, सराहना और प्रोत्साहन जैसी ख़ुशियां लेकर आएगा। 

आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह मूलांक 1 वाले जातकों के लिए अनुकूल सिद्ध होगा। इस दौरान आपको अपने पिता या पैतृक परिवार से धन या कोई बहुमूल्य वस्तु प्राप्त होने की संभावनाएं हैं। इसके अलावा, यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह सप्ताह आपके लिए फलदायी साबित होगा क्योंकि आप एक लाभकारी डील करने में सफल रह सकते हैं।

व्यक्तिगत रूप से इस सप्ताह आप धार्मिक प्रवृत्ति के रहेंगे और धर्म या शास्त्रों के बारे में कुछ नया जानने के लिए कोशिश करते नज़र आएंगे। साथ ही, इस दौरान आप किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना भी बना सकते हैं।

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, वे इस दौरान अपने प्रिय के साथ एक सुखद समय बिताने में सक्षम रहेंगे। आपका प्रिय आपके प्रति समर्पित होकर आपकी छोटी-छोटी चीज़ों का ख़्याल रखता नज़र आ सकता है। आपके बीच प्रेम और आपसी समझ में वृद्धि होगी। 

वहीं मूलांक 1 वाले विवाहित जातकों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपके संबंध अपने जीवनसाथी के साथ मधुर रहेंगे। आशंका है कि आपके जीवनसाथी को कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है, जिसके कारण आप मानसिक रूप से थोड़ा तनाव महसूस कर सकते हैं। आपको यह सलाह दी जाती है कि इस दौरान आपके साथी के स्वास्थ्य ख़्याल रखें और किसी भी प्रकार के लक्षण नज़र आने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह व उपचार लें। 

स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी रहेगा। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपनी दिनचर्या में योग, ध्यान और व्यायाम जैसी आदतों को शामिल करें, जिससे कि आप बीमार होने की संभावनाओं को कम कर सकते हैं। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं!

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 वाले नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में अधिक लाभकारी परिणाम न मिलने की आशंका है। आप अपनी ऊर्जा में कमी देखेंगे और अपने आस-पास की परिस्थितियों के प्रति संवेदनशील रहेंगे। आपके स्वभाव में अनिश्चितता आ सकती है और आप छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़े हो सकते हैं। साथ ही आप अपने पेशेवर जीवन से ख़ुश नहीं रहेंगे। 

जो जातक सर्विस में हैं, उन्हें अपनी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपको अपनी योग्यताओं को साबित करने और अपने कार्य कौशल को सही दिशा में कार्यान्वित करने में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

जो जातक खाद्य उद्योग (फ़ूड इंडस्ट्री) से जुड़े व्यवसाय में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। साथ ही जो जातक बिजली के उपकरणों से जुड़े व्यवसाय में हैं, उन्हें भी इस सप्ताह अपने व्यवसाय में थोड़ी बढ़त देखने को मिल सकती है।

आशंका है कि सरकारी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर अपनी योग्यताएं साबित करने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही जो सरकारी कर्मचारी अपने उच्च अधिकारियों से किसी प्रकार के सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं, उन्हें थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है चूंकि यह सप्ताह उनके लिए उत्थान के दृष्टिकोण से थोड़ा कमज़ोर है। 

शिक्षा के दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह सप्ताह मूलांक 2 वाले छात्रों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस दौरान आपका ध्यान अपनी पढ़ाई की ओर केंद्रित रहेगा और आप एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने में सक्षम रहेंगे। जिससे कि आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। अपनी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आपके शिक्षकों द्वारा आपकी सराहना की जा सकती है। 

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने रिश्ते में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने प्रिय के साथ संबंधों में मधुरता और प्रेम में कमी नज़र आ सकती है, जो कि आपको भावनात्मक रूप से आहत करेगा। आपके अंदर अपने प्रिय को लेकर कुछ नकारात्मक भावनाएं उत्पन्न हो सकती है और आपको उनकी वफ़ादारी पर भी संदेह हो सकता है।

वहीं विवाहित जातक अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने में सक्षम रहेंगे। आप इस दौरान अपने जीवनसाथी से कई प्रकार की अपेक्षाएं करेंगे और आपका साथी आपकी हर छोटी-बड़ी ख़्वाहिशों को पूरा करने के लिए प्रयास करता नज़र आ सकता है। जिससे आपके बीच आपसी समझ बढ़ेगी।  

स्वास्थ्य के लिए लिहाज से आपको अपने खान-पान की वजह से कुछ समस्याएं होने की आशंका है। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने खान-पान का विशेष रूप से ध्यान रखें और ख़ुद को चुस्त रखने के लिए तैलीय भोजन और मिठाइयों के सेवन से बचें। 

उपाय: “ॐ नमः शिवाय” का जाप करते हुए शिवलिंग पर चंदन का तिलक लगाएं और जल चढ़ाएं!.

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से देखा जाए तो मूलांक 3 वाले नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह अधिक अनुकूल न रहने की आशंका है। आपको अपने पेशेवर जीवन में कुछ समस्याएं का सामना करना पड़ सकता है और आप मानसिक रूप से तनाव महसूस कर सकते हैं। जो जातक सर्विस में हैं, उन्हें अपनी नई परियोजनाओं पर कार्य शुरू करने में कुछ कठिनाइयों का सामना करना होगा चूंकि आपके उच्च अधिकारी आप पर परियोजनाओं को जमा करने का दबाव डाल सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी प्रकार के विवाद से बचने का प्रयास करें क्योंकि आपके विरोधी आपके ख़िलाफ़ साज़िश रच सकते हैं और आपके फंसने की आशंका अधिक है। इसके अलावा, कार्यस्थल पर आपकी पदोन्नति या प्रोत्साहन की संभावनाएं बहुत कम हैं।

आपको यह भी सलाह दी जाती है कि सड़क पर वाहन चलाते समय किसी भी नियम का उल्लंघन न करें और न ही ट्रैफ़िक सिग्नल को पार करने का प्रयास करें अन्यथा आप पकड़े जा सकते हैं और आपको इसके लिए भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। 

जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, उन्हें इस सप्ताह के दौरान कोई बड़ा निवेश न करने की सलाह दी जाती है चूंकि आशंका है कि आपको इसमें नुकसान हो सकता है। इस दौरान आपको अपने परिवार के साथ कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जो कि आपके भागीदारों के सहयोग से ही सुलझाई जा सकेंगी।  

शिक्षा के दृष्टिकोण से मूलांक 3 वाले छात्रों को अपनी पढ़ाई में अधिक मेहनत करने की सलाह दी जाती है। यदि आप अपनी पढ़ाई केंद्रित होकर और एकाग्रचित्त होकर करते हैं तो आप इसके सकारात्मक परिणाम अपनी परीक्षा के नतीजों में देख सकते हैं। 

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी रहेगा। इस दौरान आपको अपने प्रिय के साथ संबंधों में कुछ अन्य लोगों के कारण किसी विवाद का सामना करना पड़ सकता है। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने प्रिय से बात करते समय अपने शब्दों पर ध्यान दें अन्यथा आपका प्रिय भावनात्मक रूप से आहत हो सकता है और रिश्ते में समस्याएं बढ़ सकती हैं।

वहीं विवाहित जातकों को इस सप्ताह अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी क्योंकि ससुराल पक्ष के हस्तक्षेप की वजह से आपको कुछ बड़े झगड़ों का सामना करना पड़ सकता है। 

स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह मूलांक 3 वाले जातकों के लिए अनुकूल रहेगा। इस सप्ताह दौरान आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने में सक्षम रहेंगे।

उपाय: गुरुवार के दिन भगवान नारायण की पूजा करें और उन्हें पीला कपड़ा अर्पित करें!

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से देखा जाए तो यह सप्ताह नौकरीपेशा जातकों के लिए उत्थान के लिहाज से अनुकूल रहेगा। इस सप्ताह भाग्य आपके साथ है और आप कार्यक्षेत्र में की गई कड़ी मेहनत और सभी प्रयासों का सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे। आपके सफल प्रयासों और मेहनती काम को नज़रअंदाज़ करना लोगों के लिए मुश्किल होगा यानी कि आपके काम की आपके सहकर्मियों और वरिष्ठों द्वारा सराहना की जाएगी। इस सप्ताह आप अपने काम के प्रति समर्पित रहेंगे और अपने पेशेवर लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते नज़र आएंगे।

जो जातक सर्विस में हैं, उनके लिए भी यह सप्ताह फलदायी रहेगा। इस दौरान आपको अपने कुशल काम के लिए किसी प्रकार का प्रोत्साहन या सहयोग प्राप्त हो सकता है। इस सप्ताह आप अपने काम में प्रगति देखेंगे और आपके वरिष्ठ प्रबंधन द्वारा आपके काम की सराहना भी की जा सकती है। 

व्यवसायी जातकों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है, विशेष रूप से जो लोग हार्ड गुड्स (फ़र्नीचर, ज्वेलरी, टूल्स, बिजली के उपकरण इत्यादि), कांच उद्योग (ग्लास इंडस्ट्री) से जुड़े उत्पाद या तेल और गैस का व्यापार करते हैं। यदि आप अपने व्यवसाय की वृद्धि के लिए कुछ नई रणनीतियों को लागू करने की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है, आपको इसमें लाभकारी परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए अनुकूल है लेकिन आपको यह सलाह दी जाती है कि इस दौरान किसी को भी पैसा उधार देने से बचें। आपके संबंध अपने परिवार के सदस्यों के साथ अधिक सौहार्दपूर्ण न रहने की आशंका है। इस दौरान आपके घर में कुछ छोटे-मोटे झगड़े या मन-मुटाव पैदा हो सकते हैं। 

मूलांक 4 वाले छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। इस दौरान आप अपनी पढ़ाई में मग्न रहेंगे। साथ ही आप एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने में सक्षम रहेंगे। इसके अलावा, आपका झुकाव अपने कुछ विषयों में शोध करने की ओर रह सकता है, जिससे आपके ज्ञान में वृद्धि देखी जा सकेगी।  

यह सप्ताह उन जातकों के लिए भी अनुकूल है, जो प्रेम संबंध में हैं। इस दौरान आपके बीच प्रेम बढ़ेगा और आप अपने प्रिय के साथ अच्छा समय बिताने में सक्षम रह सकेंगे और आपको प्रेम की अनुभूति हो सकती है। इस सप्ताह के अंत तक आप अपने प्रिय के साथ यादगार लम्हे बनाने के लिए किसी ख़ास डेट पर भी जा सकते हैं। 

वहीं विवाहित जातक भी अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने में सक्षम रहेंगे। साथ ही आप इस सप्ताह एक साथ कुछ नया करने की योजना बना सकते हैं, जो कि आपके रिश्ते में एक नई ऊर्जा लेकर आएगा और आपके बीच आपसी समझ में भी वृद्धि देखी जाएगी।

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो इस दौरान आप अपच और खाने की एलर्जी से ग्रसित हो सकते हैं। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने खान-पान का विशेष रूप से ख़्याल रखें। 

उपाय: प्रतिदिन सुबह पक्षियों को बाजरा खिलाएं और उनके लिए किसी पात्र में जल रखें! 

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम! 

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से देखें तो इस सप्ताह नौकरीपेशा जातक अपने काम के प्रति अधिक उत्साही नज़र आएंगे साथ ही, आपके अंदर कुछ नया सीखने की भावना प्रबल होगी। इस दौरान अपने काम में आपकी अच्छी पकड़ रहेगी और आप चतुराई से काम ख़त्म करने में सक्षम रहेंगे। इसके अलावा अपने काम के प्रति गणनात्मक रहेंगे यानी कि सोच-समझ कर काम करेंगे। साथ ही कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं को सही से समझने और उन्हें सुलझाने का प्रयास कर सकते हैं। इस दौरान आपके ख़र्चों में वृद्धि होने की आशंका है, जिसकी वजह से आप थोड़ा चिंतित नज़र आ सकते हैं। 

जो जातक सर्विस में हैं, विशेष रूप से यदि पत्रकारिता, मनोरंजन या मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, वे इस सप्ताह अपनी नौकरी में असंतुष्टि महसूस करेंगे। इस दौरान आप लोगों को अपने प्रोडक्ट और सेवाओं के बारे में समझाने में थोड़ा कमज़ोर पड़ सकते हैं।  

जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, उनके लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध हो सकता है। आपको अपने प्रयासों का सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए इस सप्ताह इंतज़ार करना होगा क्योंकि इस दौरान आप अपने व्यवसाय में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं देख सकेंगे। आपका पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और इस सप्ताह के दौरान आपको अपने भाई-बहनों से किसी प्रकार का सहयोग मिल सकता है। 

इस सप्ताह मूलांक 5 वाले छात्रों की पढ़ाई में कुछ बाधाएं आने की आशंका है। आप अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में कुछ परेशानियों का सामना कर सकते हैं, जो कि आपके प्रदर्शन को प्रभावित करेगा। वहीं शैक्षणिक छात्रों को इस दौरान अपने शिक्षकों और माता से पूरा सहयोग प्राप्त होगा। 

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपके बीच प्रेम और आपसी समझ में वृद्धि देखी जा सकेगी। साथ ही आप एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताने में सक्षम रहेंगे। 

वहीं विवाहित जातक अपने रिश्ते में एक नई ऊर्जा का अनुभव करेंगे। आपके बीच प्रेम और आपसी समझ में इज़ाफ़ा होगा। साथ ही इस सप्ताह के दौरान आप अपने जीवनसाथी को एक अच्छे मित्र या मार्गदर्शक के रूप में देख सकते हैं। 

स्वास्थ्य के लिहाज से आपको सलाह दी जाती है कि ढंग से आराम करें और पूरी नींद लेने का प्रयास करें क्योंकि आशंका है इस सप्ताह आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है और आप अनिद्रा जैसी समस्या का शिकार हो सकते हैं। 

उपाय: बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दो बूंदी के लड्डू चढ़ाएं!

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 वाले जातकों के लिए यह सप्ताह फलदायी साबित होगा। इस दौरान आप अपनी मेहनत का फल प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे। जो जातक सर्विस में हैं, उन्हें इस दौरान कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार का प्रोत्साहन मिल सकता है। साथ ही आय में वृद्धि होने की संभावनाएं भी अधिक हैं। 

जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, वे इस दौरान अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए कुछ लंबी अवधि की योजनाओं पर काम कर सकते हैं, जो कि भविष्य में उनके लिए लाभकारी साबित होंगी। आपके द्वारा बनाई गई नई रणनीतियों और योजनाओं को मार्केट में एक अलग पहचान मिलेगी, जो कि आपके करियर के लिए बहुत फ़ायदेमंद सिद्ध होंगी। आप अपने सफल प्रयासों और लीक से हटकर कुछ नया करने की वजह से मार्केट में अच्छा-ख़ासा नाम और पहचान हासिल में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से भी यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा। इस सप्ताह के दौरान आप कुछ अनर्जित स्रोतों से भी कमाई करने में सक्षम रहेंगे। 

मूलांक 6 वाले छात्रों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह के दौरान आप अपने विषयों को सही से समझने और उन्हें ढंग से याद करने का प्रयास करते नज़र आएंगे। जिससे आपके प्रदर्शन में सुधार होगा और आप अपनी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकेंगे। 

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस सप्ताह अपने रिश्ते में असंतोषजनक स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको ऐसा लग सकता है कि आपका रिश्ता ज़बरदस्ती घसीटा जा रहा है क्योंकि इस दौरान आपका प्रिय आपके प्रति थोड़ा कम संवेदनशील हो सकता है और उनका स्वभाव भी कुछ बदला-बदला सा नज़र आ सकता है।

वहीं विवाहित जातकों को अपने जीवनसाथी के साथ संबंधों में शारीरिक दूरियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस दौरान आपको पेशेवर काम के सिलसिले से किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि अपने जीवनसाथी के बैठकर बात करें और उन्हें समझाने का प्रयास करें अन्यथा आपके रिश्ते के बीच मन-मुटाव बढ़ सकते हैं।   

स्वास्थ्य के लिहाज से इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य नाज़ुक रहने की आशंका है। इस सप्ताह के दौरान आपको शरीर दर्द और सिर दर्द की शिकायत हो सकती है। आपको यह सलाह दी जाती है अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें।        

उपाय: प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें और देवी को लाल फूल चढ़ाएं!

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 वाले जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा व्यस्तता से भरा रहने की संभावना है। इस दौरान आप खोए-खोए से नज़र आएंगे और छोटी-छोटी चीज़ों पर कोई भी निर्णय लेने में कठिनाई का सामना करेंगे। आप अकेले रहना पसंद करेंगे और परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने में सहज महसूस नहीं करेंगे।

जो जातक सर्विस में है, इस सप्ताह उनके ऊपर काम का दबाव बढ़ने की आशंका है। साथ ही, इस दौरान आपकी टीम के सदस्य आपके ख़िलाफ़ राजनीति करने का प्रयास कर सकते हैं। आपको यह सलाह दी जाती है कि कार्यक्षेत्र में अपनी टीम के सदस्यों और सहकर्मियों से सावधान रहें। 

इस सप्ताह की शुरुआत में मूलांक 7 वाले छात्रों को अपनी पढ़ाई में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि इस दौरान आप अपनी पढ़ाई में अधिक समय देने और कड़ी मेहनत करने के बावजूद अपने विषयों को सही से समझने और उन्हें याद रखने में सक्षम नहीं रहेंगे। जिससे आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन देखा जा सकता है। इसके अलावा, आपको नई चीज़ें सीखने या सीखने के स्रोत तह पहुँचने में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है हालांकि, सप्ताह के अंत तक इन परिस्थितियों में सुधार होने की संभावना है।  

इस सप्ताह के दौरान परिवार के सदस्यों के साथ आपकी समझ बहुत अच्छी न रहने की आशंका है। आप उनसे दूर रहना पसंद करेंगे। यदि आप अपने परिवार से किसी प्रकार की दूरी बनाते हैं तो संभव है कि आप उनकी कॉल्स और फ़िक्र को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। साथ ही इस सप्ताह के अंत तक आपको अपने पिता या बड़े भाई के साथ संबंध में कुछ मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है। 

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, वे इस दौरान एक-दूसरे से कुछ दूरियां महसूस करेंगे। साथ ही आप अपने प्रिय से अपनी समस्याएँ और दबाव ज़ाहिर करने में मुश्किलों का सामना करेंगे। जिसकी वजह से आपके रिश्ते में मनमुटाव पैदा हो सकते हैं। 

वहीं विवाहित जातकों को अपने जीवनसाथी के साथ संबंधों में कुछ ग़लतफ़हमियों का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि सप्ताह के अंत तक भी आप इन समस्याओं का समाधान पाने में सक्षम नहीं रहेंगे। 

स्वास्थ्य के लिहाज से इस सप्ताह आप सर्दी या किसी प्रकार के फ़्लू से ग्रसित हो सकते हैं। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ख़्याल रखें। 

उपाय: प्रतिदिन शाम के समय आवारा कुत्तों को खाना खिलाएं!

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्ताह मूलांक 8 वाले जातकों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। इस दौरान आपकी मानसिक शांति भंग होने की आशंका है और आरामदायक स्थिति भी में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। आप अपने आस-पास की परिस्थितियों को लेकर चिंतित नज़र आएंगे और छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा ज़ाहिर कर सकते हैं। आशंका है कि इस दौरान आप अधिक व्यस्तता और कार्यभार के कारण अपनी कुछ महत्वपूर्ण चीज़ों पर ध्यान देने में सक्षम नहीं रहने वाले हैं।  

पेशेवर रूप से देखा जाए तो यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके कौशल और योग्यताओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही कार्यस्थल पर आप अपने सहकर्मियों और प्रबंधन की नज़रों में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित करने में सक्षम रहेंगे। इसके अलावा, अपने काम में आपकी अच्छी पकड़ रहेगी और आप अपने काम को अच्छी तरह से सम्पन्न करने और समय से पहले पूरा करने के लिए उत्साहित नज़र आएंगे। जिससे कि आप अपने कार्य स्थल पर अपनी क्षमता और कौशल साबित करने में सफल रहेंगे। 

जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, वे अपने व्यक्तिगत जीवन और व्यावसायिक जीवन में अपने दोस्तों से पूरा सहयोग प्राप्त करेंगे, जो कि आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। 

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आपका परिवार आपसे नाराज़गी ज़ाहिर कर सकता है क्योंकि वे चाहेंगे कि आप परिवार के कुछ महत्वपूर्ण विषयों में अपनी भागीदारी जताएं लेकिन आप अपने पेशेवर जीवन में व्यस्तता के कारण ऐसा करने में सक्षम नहीं रहेंगे। साथ ही, आप दैनिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग नहीं ले सकेंगे।

छात्रों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। इस दौरान आप नई चीज़ें सीखेंगे और अपनी पढ़ाई में अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित करने में सक्षम रहेंगे। जिससे आपके प्रदर्शन में सुधार होगा। 

प्रेमी जोड़ों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपका प्रिय आपका अधिक ख़्याल रखता नज़र आएगा और आपकी हर छोटी-बड़ी ख़्वाहिशों को पूरा करने का प्रयास करेगा। आपके बीच प्रेम में वृद्धि होगी और आपसी समझ में इज़ाफ़ा होगा। साथ ही आपका रिश्ता भी मजबूत होगा। 

वहीं विवाहित जातक अपने जीवनसाथी के साथ एक अच्छा समय बिताएंगे और कुछ यादगार लम्हे आपकी यादों में क़ैद करने के लिए किसी यात्रा की योजना बना सकते हैं या लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। इससे आपके बीच संबंध में मधुरता आएगी और घनिष्ठता बढ़ेगी।  

स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी रहेगा। इस सप्ताह के दौरान आप त्वचा संबंधी किसी रोग या एलर्जी से ग्रसित हो सकते हैं। आपको यह सलाह दी जाती है कि धूल, प्रदूषण और धूप में बाहर निकलते समय थोड़ी सावधानी बरतें। 

उपाय: एक बर्तन में सरसों के तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें और फिर शनिवार के दिन सभी तरह के रोगों को दूर करने के लिए इसे शनि देव को अर्पित करें!

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्ताह मूलांक 9 वाले जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से इस दौरान आप अधिक कमाई करने में सक्षम रहेंगे। पिछले सप्ताह के दौरान किए गए सफल प्रयासों का फल आपको इस सप्ताह आर्थिक लाभ के रूप में प्राप्त होगा। साथ ही इस दौरान आपको कई अन्य स्रोतों से भी कमाई करने के अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा, पैतृक संपत्ति से भी कमाई करने के प्रबल योग बन रहे हैं।

जो जातक सर्विस में हैं, उनके लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहेगा। इस सप्ताह के दौरान आपके अपने बॉस और वरिष्ठों के संबंधों में सुधार होगा। साथ ही आप अटके हुए या रुके हुए कामों को अपने बॉस की मदद से पुनः प्रारम्भ करने में सक्षम रहेंगे। 

यह सप्ताह शैक्षणिक छात्रों के साथ-साथ उन छात्रों के लिए भी अनुकूल रहेगा जो शोध कार्य से जुड़े हुए हैं। इस दौरान आपकी एकाग्रता में वृद्धि होगी, जिससे आप अपने विषयों को सही ढंग से समझने और उन पर शोध करने में सक्षम रहेंगे। 

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह अवधि औसत रूप से फलदायी रह सकती है। इस दौरान आपको अपने रिश्ते में कुछ तनाव देखने को मिल सकता है। हो सकता है कि इस सप्ताह आप अपने प्रिय की उम्मीदों पर खरा न उतर पाएँ। जिससे कि आपके रिश्ते में कुछ उतार-चढ़ाव देखेंगे। आप अपने प्रिय को ख़ुश करने के लिए हर संभव प्रयास करते नज़र आएंगे। इसके अलावा, आप उनके लिए कुछ महंगे तोहफ़े ख़रीदने और उन्हें किसी सैर पर ले जाने के लिए धन ख़र्च कर सकते हैं।  

वहीं विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपके बीच प्रेम में वृद्धि देखी जाएगी। साथ ही आप एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताने में सक्षम रहेंगे। जिससे आपके बीच आपसी समझ में इज़ाफ़ा होगा और आपका जीवनसाथी आपका हर तरह से सहयोग करता नज़र आ सकता है।

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो आपको यह सलाह दी जाती है कि ज़्यादा से ज़्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें और मसालेदार व तैलीय भोजन से परहेज करें क्योंकि आशंका है कि इस सप्ताह के दौरान आपका पाचन तंत्र कमज़ोर रहेगा, जिसकी वजह से आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याएँ हो सकती हैं। जिन जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में रक्तचाप की समस्या है, उन्हें अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ख़्याल रखने की सलाह दी जाती है अन्यथा आपको कुछ अन्य स्वास्थ्य समस्याएँ परेशान कर सकती हैं।   

उपाय: प्रतिदिन सुबह बरगद के पेड़ पर जल चढ़ाएं और शनिवार के दिन अपने घर से दूर एक पीपल का पेड़ लगाएं!  

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!