अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 09 जुलाई से 15 जुलाई, 2023

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (09 जुलाई से 15 जुलाई, 2023)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह ऊर्जा से भरे रहेंगे। इस दौरान खुद को संतुलित करना आपको चुनौतीपूर्ण लग सकता है, जिसके चलते आप आक्रामक हो सकते हैं और दूसरों पर हावी हो सकते हैं। आपके व्यवहार से दूसरों को चोट पहुंच सकती हैं और आपको बाद में इस पर पछतावा भी हो सकता है। यह सप्ताह जीवन में किसी भी तरह का कदम उठाने या फिर कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने से बचें। सकारात्मक पक्ष की बात करें तो आपको अपने माता-पिता का पूरा सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा और आपके बीच जो भी परेशानी चल रही थी वह समाप्त होगी।

प्रेम जीवन: मूलांक 1 वालों के प्रेम जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आपको सचेत रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस समय के दौरान आपको रिश्ते में धोखा मिलने की प्रबल संभावना है। हो सकता है कि अतीत का कोई व्यक्ति आपसे बदला लेने की कोशिश करें इसलिए थोड़ा सतर्क रहें। वैवाहिक जीवन में आप अपने साथी के साथ अच्छे पलों का आनंद लेंगे और आप जीवन की चुनौतियों का सामना एक साथ करेंगे। आपको सलाह दी जाती है कि अपने गुस्से को नियंत्रण में रखें और पार्टनर पर हावी होने की कोशिश न करें।

शिक्षा: यह सप्ताह मूलांक 1 के उन छात्रों के लिए शानदार रहेगा जो कि रिसर्च के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे हैं या फिर विदेशी विश्वविद्यालय से पीएचडी करना चाहते हैं। इसके अलावा जो छात्र विदेशी भाषा या विदेशी संस्कृति सीख रहे हैं उनके लिए भी यह समय बेहद अनुकूल होगा। इस सप्ताह ज्योतिष, अंक ज्योतिष, टैरो रीडिंग जैसे रहस्यमयी विद्याओं की तरफ भी आपका झुकाव बढ़ सकता है।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, यह सप्ताह मूलांक 1 के जातकों के लिए अच्छा रहेगा। आपको कई अवसरों की प्राप्ति होगी और आप अपनी मेहनत से इन अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम होंगे। विशेष रूप से जो लोग मंच कलाकार, अभिनेता या सुर्खियों में रहते हैं उनके लिए यह सप्ताह बेहद अनुकूल रहने की संभावना है।

स्वास्थ्य: सेहत की दृष्टि से, मूलांक 1 के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा साबित होगा। इस सप्ताह आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। आपको सुझाव दिया जाता है कि इस समय का सदुपयोग करें। गुस्से से बचें और विनम्र व शांत रहें।

उपाय: मां दुर्गा की पूजा करें और उन्हें लाल फूल अर्पित करें।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्ताह आपकी वाणी और आपका संचार कौशल प्रभावशाली होगा। आपके लिए अच्छा संचार ही सभी कार्यों की कुंजी है, विशेष रूप से आपके पेशेवर और प्रेम जीवन के लिए इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि दूसरों से संवाद करते समय अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। इस सप्ताह आपके परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है।

प्रेम जीवन: मूलांक 2 के जातकों के प्रेम जीवन के बारे में बात करें तो यह अवधि अपने प्रेमी को परिवार के सदस्यों से मिलवाने के लिए अनुकूल है। ऐसे में, आप घर पर किसी पार्टी का आयोजन करवा कर घरवालों को अपने प्रेमी से मिलवा सकते हैं। वहीं जो लोग सिंगल हैं उनकी इस दौरान परिवार के सदस्य की वजह से या पारिवारिक समारोह में किसी ख़ास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है और आप उनके साथ रिलेशनशिप में आ सकते हैं। विवाहित जातकों को इस सप्ताह कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, पार्टनर से मदद लेने की सलाह दी जाती है ताकि आप इन समस्याओं से बाहर आ सकें और ऐसा करने से जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता भी मजबूत होगा।

शिक्षा: मूलांक 2 के छात्रों के लिए यह अवधि थोड़ी मुश्किल भरी रह सकती है क्योंकि इस दौरान अपने प्रेम जीवन के प्रति अधिक ध्यान या किसी के प्रति आकर्षण के कारण आपका मन इधर-उधर भटक सकता है। इसके परिणामस्वरूप, आपको पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करना कठिन लग सकता है। आपको अपनी भावनाओं को पूरी तरह से काबू में रखने और अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता देने की सलाह दी जाती है।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, यह सप्ताह मूलांक 2 के उन जातकों के लिए फलदायी साबित होगा जो विदेशी वस्तुओं के व्यापार से जुड़े हैं। नौकरी करने वाले जातक आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और कड़ी मेहनत करने से भी पीछे नहीं हटेंगे जिसकी बदौलत आप अपने प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने में सक्षम होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप वरिष्ठों और अधिकारियों की नज़रों में आएंगे और उनसे सराहना प्राप्त करेंगे। यदि आप अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपको नौकरी के बेहतर अवसर मिलेंगे।

स्वास्थ्य: सेहत की बात करें तो, मूलांक 2 के जातकों को इस सप्ताह भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव की वजह से ऊर्जा में कमी का अनुभव हो सकता है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि इस हफ़्ते अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें, विशेष रूप से जब आप ड्राइविंग कर रहे हो।

उपाय: अपनी माता को गुड़ की मिठाई भेंट करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के जिन जातकों का झुकाव ध्यान, अध्यात्म और रहस्य विज्ञान में हैं वे लोग इस सप्ताह अपना ज्यादातर समय और ऊर्जा धार्मिक गतिविधियों में लगाते हुए नज़र आएंगे। वहीं, इस मूलांक के सामान्य जातक भी ऊर्जा से भरे रहेंगे लेकिन इस बात को लेकर थोड़े भ्रमित दिखाई दे सकते हैं कि अपनी ऊर्जा का उपयोग कहां करें।

प्रेम जीवन: मूलांक 3 वालों के प्रेम जीवन की बात करें तो इस सप्ताह जो लोग सिंगल हैं उन्हें कार्यस्थल पर या काम की वजह से यात्रा के दौरान किसी से प्रेम हो सकता है और रिलेशनशिप में आ सकते हैं। वहीं जो लोग पहले से ही किसी रिश्ते में हैं वे जिम्मेदारियों के कारण अपने रिश्ते को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं, जो विवाद या झगड़े का कारण बन सकता है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह अपने प्रेम जीवन और पेशेवर जीवन को समान रूप से प्राथमिकता दें।

शिक्षा: मूलांक 3 के उन छात्रों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा जो अपना कोर्स पूरा करने के बाद इंटर्नशिप की तलाश कर रहे हैं। वहीं पढ़ाई के लिए विदेश जाने का प्रयास कर रहे छात्रों को भी इस सप्ताह कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इस दौरान आपको पढ़ाई के सिलसिले से यात्रा करनी पड़ सकती है।

पेशेवर जीवन: यह सप्ताह मूलांक 3 के उन जातकों के लिए शानदार साबित हो सकता है जो विदेश से जुड़े एक्सपोर्ट इंपोर्ट के बिजनेस में हैं या एमएनसी कंपनी में काम कर रहे हैं। इस दौरान आपको अपने क्षेत्र में प्रगति देखने को मिलेगी। वहीं जो लोग कोच, फिजिकल ट्रेनर, योग गुरु, स्पोर्ट्स मेंटर्स, आर्मी या पुलिस ट्रेनर आदि हैं, उनके लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। इन लोगों को भी करियर में प्रगति और संपन्नता देखने को मिलेगी। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से मूलांक 3 के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। इस दौरान आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याएं जैसे हाई बीपी लेवल, चिंता, बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है जिसके कारण इस सप्ताह आपको कई बार अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

उपाय: हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 वालों के लिए यह सप्ताह ज्यादा ख़ास नहीं रहने की आशंका है। इस दौरान लोगों को आपसे शिकायत हो सकती हैं जिसके कारण आप गुस्से, तनाव और अहंकार से भरे हुए नज़र आ सकते हैं। जिसका असर आपकी प्रगति पर पड़ सकता है। संभव है कि आपको उन लोगों के साथ बहस या मतभेद का सामना करना पड़ें जो आपके अपने हैं।

प्रेम जीवन: मूलांक 4 के जातकों को इस सप्ताह प्रेम जीवन में समस्याओं और संघर्षों से दो-चार होना पड़ सकता है। पार्टनर को लेकर आप अत्यधिक पजेसिव हो सकते हैं या फिर जीवनसाथी के साथ कठोर शब्दों का इस्तेमाल करना आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि पार्टनर के साथ बात करते समय अपना व्यवहार विनम्र बनाए रखें।

शिक्षा: इस सप्ताह मूलांक 4 के छात्रों को पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण लग सकता है क्योंकि इस दौरान आपका आत्मविश्वास डगमगा सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि भविष्य में सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति के लिए मेहनत और कोशिश करना जारी रखें।

पेशेवर जीवन: मूलांक 4 के जातक इस सप्ताह स्वाभिमानी रहेंगे। हालांकि, उनके व्यक्तित्व में कभी-कभी अहंकार की झलक दिखाई दे सकती है जो आपके लिए मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। आपको इस सप्ताह के दौरान सतर्क रहते हुए हर तरह की आलोचना को सकारात्मक रूप से लेने की सलाह दी जाती है अन्यथा आपको भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग आईटी सेक्टर में इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा।

स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज़ से यह सप्ताह मूलांक 4 वालों के लिए अधिक अनुकूल नहीं रहने की आशंका है। इस दौरान आपको ब्लड इन्फेक्शन, मांसपेशियों में खिंचाव या दर्द जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको सलाह दी जाती है अपनी सेहत को नज़रअंदाज़ न करें और डॉक्टर से परामर्श लें। साथ ही, खुद को फिट रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें और अपनी डाइट में पौष्टिक भोजन को शामिल करें। इसके अलावा, एक्सरसाइज करते समय या फिर सड़क पर चलते समय सावधान रहना होगा क्योंकि आपको चोट लगने की आशंका है।

उपाय: झूठ बोलने से बचें और अपने चरित्र को अच्छा बनाए रखें।

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातक इस सप्ताह अपने संवाद में बहुत प्रभावशाली रहेंगे और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे, जिसके चलते आप अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम रहेंगे। आपकी बेहतरीन प्रबंधन क्षमता आपकी उत्पादकता बढ़ाने में भी मददगार साबित होगी। इस दौरान आप प्रतिस्पर्धात्मक ऊर्जा से भरे रहेंगे जो आपको अपने शत्रुओं और विरोधियों पर जीत हासिल करने में सहायक साबित होगी।

प्रेम जीवन: मूलांक 5 के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आपका पूरा ध्यान अपने प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं को सुलझाने में रहेगा। जो लोग अविवाहित हैं वे इस दौरान किसी बाहर देश के या अलग धर्म के व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में आ सकते हैं लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी रिश्ते में सोच-समझकर धीरे-धीरे आगे बढ़ें क्योंकि धोखे की संभावना अधिक है।

शिक्षा: मूलांक 5 के जो छात्र मास कम्युनिकेशन, लेखन और किसी अन्य भाषा के कोर्स आदि से जुड़े हैं उनके लिए यह सप्ताह बेहद अनुकूल रहेगा। वहीं जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी। सिर्फ इतना ही नहीं, ये छात्र डिस्टिंक्शन के साथ परीक्षा पास करेंगे।

पेशेवर जीवन: मूलांक 5 वालों के पेशेवर जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह उन लोगों के लिए अच्छा रहेगा जो मीडिया, अभिनय या मैनेजर के पेशे से जुड़े हैं। यह अवधि उन लोगों के लिए भी अनुकूल साबित होगी जो अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं या फिर आय के नए स्रोत की तलाश में हैं। इस दौरान आपको लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे। 

स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज़ से मूलांक 5 के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। इस सप्ताह अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखना होगा क्योंकि आपको कीड़े के काटने और त्वचा में एलर्जी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, आप यूटीआई जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से भी ग्रस्त हो सकते हैं इसलिए अपनी स्वच्छता बनाए रखें।

उपाय: प्रतिदिन गाय को हरी पत्तेदार सब्जियां खिलाएं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के जातक इस सप्ताह आप जुनून से भरे हुए रहेंगे। अपने सपनों, इच्छाओं और लक्ष्यों को पूरा करने के लिए समर्पित नज़र आएंगे। इस सप्ताह आपका झुकाव भौतिकवादी चीज़ों की ओर अधिक रहेगा इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए सकारात्मक रूप से विचार करें और बिना सोचे समझे फैसला न लें।

प्रेम जीवन: मूलांक 6 के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो इस सप्ताह पार्टनर के पजेसिव स्वभाव के कारण आपका उनके साथ विवाद या झगड़ा हो सकता है। ऐसे में, उनकी भावनाओं को समझने और अपनी बात सही से समझाने की सलाह दी जाती है। साथ ही, पार्टनर के सामने खुलकर अपनी बातों को रखने का प्रयास करें।

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज़ से मूलांक 6 के छात्रों को इस सप्ताह की शुरुआत में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके परिणामस्वरूप आपको मन लगाकर पढ़ाई करने में कठिनाई महसूस हो सकती है क्योंकि आपका ध्यान इधर-उधर भटक सकता है लेकिन तमाम उतार-चढ़ावों के बाद सप्ताह के अंत में आपकी पढ़ाई वापस ट्रैक पर लौट आएगी।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें तो यह सप्ताह उन लोगों के लिए शानदार साबित होगा जो कॉस्मेटिक सर्जरी, सौंदर्य उत्पादों या गैजेट्स के व्यवसाय से जुड़े हैं। इसके अलावा, जो लोग टूर एंड ट्रैवल या लग्जरी फूड रेस्टोरेंट के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए भी यह सप्ताह लाभदायक रहेगा।

स्वास्थ्य: मूलांक 6 के जातकों को विशेष रूप से महिलाओं को अपनी सेहत के प्रति सजग रहना होगा और पर्सनल हाइजीन का भी ध्यान रखना होगा। साथ ही, महिलाओं को हार्मोन और मेनोपॉज से संबंधित समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है।

उपाय: परफ्यूम का लगातार इस्तेमाल करें, ख़ास कर चंदन की खुशबू वाला क्योंकि ऐसा करने से आपको शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के जातकों के लिए यह सप्ताह औसत रहेगा। इस दौरान आपका ऊर्जा स्तर उच्च रहेगा, जिससे आप अपने पेशेवर जीवन में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। लेकिन, ऊर्जा की यह अधिकता आपको स्वभाव से आक्रामक बना सकती है और प्रियजनों के साथ आपका झगड़ा हो सकता है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि संवाद करते समय अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें।

प्रेम जीवन: मूलांक 7 के जातक अपने प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन को पूरी तरह से तभी सही रख पाएंगे, जब आप अपना अहंकारी व्यवहार त्यागेंगे और तर्क-वितर्क करने से बचेंगे क्योंकि अनावश्यक अहंकार टकराव का कारण बन सकता है और इसके परिणामस्वरूप आप अपने साथी के साथ अनचाहे विवाद में पड़ सकते हैं। ऐसे में आपके रिश्ते में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं।

शिक्षा: मूलांक 7 के छात्र इस सप्ताह अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंगे और मन लगाकर पढ़ाई करेंगे। जो छात्र पुलिस बल या आर्मी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहेगा।

पेशेवर जीवन: मूलांक 7 के जातकों का पेशेवर जीवन इस सप्ताह अच्छा रहेगा। अगर आपकी नौकरी में आपकी वृद्धि या प्रमोशन बाकी है तो इस सप्ताह आपको वह मिल सकता है। कार्यस्थल पर आपके अंदर एक अलग ऊर्जा रहेगी और वरिष्ठों द्वारा आपकी लीडरशिप स्किल की सराहना होगी। कंस्ट्रक्शन बिज़नेस से जुड़े जातकों के लिए यह सप्ताह लाभदायक रहेगा।

स्वास्थ्य: सेहत की दृष्टि से, यह सप्ताह मूलांक 7 वालों के लिए फलदायी रहेगा। इस दौरान आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रहेगी और आप शारीरिक रूप से भी मज़बूत नज़र आएंगे। आपको सलाह दी जाती है कि फिटनेस को बनाए रखने के लिए पौष्टिक भोजन का सेवन करें और नियमित रूप से ध्यान और व्यायाम करें।

उपाय: प्रत्येक रविवार के दिन भगवान काल भैरव की पूजा करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस अवधि में आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने की तरफ आगे बढ़ेंगे, जो आपकी प्रगति के लिए उपयोगी साबित होगा। साथ ही, आपको खुद पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि आप स्वार्थी व अहंकारी रवैया अपना सकते हैं जिससे आपके प्रियजनों को चोट पहुंच सकती है।

प्रेम जीवन: मूलांक 8 के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आप रोमांस से भरे रहेंगे और आपका यह रूप आपके पार्टनर को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, शादीशुदा जातकों को इस दौरान अपने साथी की सेहत का ख़ास ख़्याल रखने की आवश्यकता होगी क्योंकि हो सकता है उन्हें किसी तरह की शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़े।

शिक्षा: मूलांक 8 के जातक इस सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक कदम उठा सकते हैं जिससे वह पढ़ाई को पेशेवर तरीके से करने में सक्षम होंगे। विशेष रूप से जो छात्र इंजीनियरिंग या फिजिक्स में मास्टर कर रहे हैं, वे इस दौरान पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 8 वालों के पेशेवर जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण आप दबाव महसूस कर सकते हैं। अपने कार्य को तेज़ी से करना आपको मुश्किल लग सकता है हालांकि, आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं हैं क्योंकि आप अपनी मेहनत के बल पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे। जो लोग मेडिसिन व्यापार या मेडिसिन मैन्युफैक्चरिंग के व्यवसाय से जुड़े हैं उनको इस सप्ताह में अपने व्यापार में वृद्धि देखने को मिलेगी।

 स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 8 के जातकों की सेहत अच्छी रहेगी। शारीरिक गतिविधियों से आप इस सप्ताह खुद को फिट बनाए रखने में सफल होंगे और आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।

उपाय: मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातकों के लिए यह सप्ताह विकास की दृष्टि से अनुकूल रहेगा। इस अवधि में आप ऊर्जा और उत्साह के  साथ अपने लक्ष्यों को पूरा करने की तरफ आगे बढ़ेंगे। आपके स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिलेगा। वहीं, दूसरी तरफ आप थोड़े आक्रामक और अन्य लोगों पर हावी होते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि खुद पर नियंत्रण रखें और बातचीत करते समय अपने व्यवहार पर नज़र बनाए रखें अन्यथा किसी विवाद में पड़ सकते हैं।

प्रेम जीवन: मूलांक 9 के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह फलदायी साबित होगा। आपके पार्टनर के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। आप अपने साथी के साथ किसी डिनर डेट या कहीं बाहर घूमने की योजना बना सकते हैं लेकिन आपका अधिक पजेसिव होना रिश्ते में समस्या पैदा कर सकता है और इस कारण आपका वाद-विवाद हो सकता है।

शिक्षा: मूलांक 9 के जो छात्र पुलिस या फिर डिफेंस में शामिल होने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन लोगों की तैयारियां इस हफ़्ते पूरे जोरों-शोरों से चलेंगी और यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित होगा। यदि आप किसी तरह के परीक्षा परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैं, तो उसमें आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।

पेशेवर जीवन: मूलांक 9 के जो जातक पुलिस या फिर आर्मी से संबंधित क्षेत्रों में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। इस दौरान आप ऊर्जावान रहेंगे और आपके अपनी लगन व कड़ी मेहनत से अपने वरिष्ठों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपके वरिष्ठ आपकी सराहना करेंगे। यदि आप प्रमोशन का इंतज़ार कर रहे थे तो इस सप्ताह पदोन्नति मिलने के प्रबल योग बनेंगे।

स्वास्थ्य: सेहत की दृष्टि से, मूलांक 9 वाले इस सप्ताह उत्साह और ऊर्जा से पूर्ण रहेंगे जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। हालांकि, ऊर्जा के उच्च स्तर के कारण आप आवेग में आकर गलत फैसले ले सकते हैं, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि ऊर्जा के स्तर को नियंत्रण में रखने के लिए योग और ध्यान का सहारा लें। ऐसा करने से आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होगी।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!