कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (09 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2023)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 1 के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और साथ ही, आपको अपने माता-पिता का पूरा सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा। ऐसे में, यह सप्ताह जीवन में किसी भी तरह का कदम उठाने या फिर कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने के लिए एकदम उपयुक्त है। इस मूलांक के जो जातक यूनियन लीडर हैं या गरीब और श्रमिक वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं उन लोगों को अपने प्रयासों के लिए सराहना मिलेगी।
प्रेम जीवन: मूलांक 1 वालों के प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह ज्यादा फलदायी न रहने की आशंका है। ऐसे में, जो जातक किसी को पसंद करते हैं और उनके सामने अपनी भावनाओं का इज़हार करने के बारे में सोच रहे हैं, तो उन्हें अभी ऐसा करने से बचना चाहिए। हालांकि, इस मूलांक के शादीशुदा जातकों को वैवाहिक जीवन में किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन आपको अपने गुस्से को नियंत्रण में रखना होगा और पार्टनर पर हावी होने की कोशिश न करें। साथ ही, जीवनसाथी के साथ बेकार की बहस में पड़ने से बचें।
शिक्षा: यह सप्ताह मूलांक 1 के उन छात्रों के लिए शानदार रहेगा जो कि उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं या फिर उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं। इस दौरान आप पूरे जोश के साथ पढ़ाई करते हुए नज़र आएंगे, विशेष रूप से वह छात्र जिनका संबंध कम्युनिकेशन, मीडिया और मनोरंजन आदि से हैं। यह समय अपनी योग्यता साबित करने के लिए भी श्रेष्ठ है।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, यह सप्ताह मूलांक 1 के जातकों के लिए अच्छा रहेगा। इस दौरान आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और भाग्य भी कदम-कदम पर आपका साथ देगा। हालांकि, आपको अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास और कड़ी मेहनत करना जारी रखना होगा। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र पर या फिर अपने प्रोफाइल के संबंध में कुछ सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।
स्वास्थ्य: सेहत की दृष्टि से, मूलांक 1 के जातकों को इस सप्ताह स्वास्थ्य से जुड़ी किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन आपको खानपान की आदतों पर नज़र बनाए रखनी होगी क्योंकि गले में खराश या वज़न बढ़ने की शिकायत आपको हो सकती है।
उपाय: मां दुर्गा की पूजा करें और उन्हें लाल फूल अर्पित करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 2 के जातकों के लिए भावनात्मक रूप से यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। इस समय आप अत्यधिक भावुक होंगे और ऐसे में कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना आपको चुनौतीपूर्ण लग सकता है। यह स्थिति इन जातकों के निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपनी भावनाओं को काबू में रखें।
प्रेम संबंध: मूलांक 2 के जातकों को मूड स्विंग के कारण अपने रिश्ते में कुछ परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको पार्टनर से बेझिझक होकर बात करनी चाहिए जिससे आप दोनों के बीच किसी तरह की गलतफ़हमी पैदा न होने पाएं। लेकिन यदि आप अत्यधिक बेचैनी और दबाव का अनुभव करते हैं, तो आपको पार्टनर से मदद लेने की सलाह दी जाती है ताकि आप इन समस्याओं से बाहर आ सकें और ऐसा करने से जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता भी मज़बूत होगा।
शिक्षा: मूलांक 2 के छात्रों के लिए यह अवधि थोड़ी मुश्किल भरी रह सकती है क्योंकि इस दौरान आपका ध्यान इधर-उधर भटक सकता है। इसके परिणामस्वरूप, आपको पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करना कठिन लग सकता है जिसके चलते आप तनाव और दबाव महसूस कर सकते हैं। साथ ही, संभव है कि इस सप्ताह आपको टीचर्स का भी सपोर्ट न मिले।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, यह सप्ताह मूलांक 2 के जातकों के लिए फलदायी रहेगा। इस दौरान आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और कड़ी मेहनत करने से भी पीछे नहीं हटेंगे जिसकी बदौलत आप अपने प्रॉजेक्ट्स को समय पर पूरा करने में सक्षम होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप वरिष्ठों और अधिकारियों की नज़रों में आएंगे और उनसे सराहना प्राप्त करेंगे। यदि आप अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपको नौकरी के बेहतर अवसर मिलेंगे। लेकिन जिन जातकों का बिज़नेस प्रॉपर्टी से जुड़ा है, उनके पास इस सप्ताह अच्छी डील्स होंगी।
स्वास्थ्य: सेहत की बात करें तो, मूलांक 2 के जातकों को इस सप्ताह भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव की वजह से ऊर्जा में कमी का अनुभव हो सकता है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि इस हफ़्ते अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें, विशेष रूप से जब आप ड्राइविंग कर रहे हो।
उपाय: गुड़ से बनी मिठाई माता को भेंट करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 3 के जिन जातकों का झुकाव ध्यान, अध्यात्म और रहस्य विज्ञान में हैं वह लोग इस सप्ताह अपना ज्यादातर समय और ऊर्जा धार्मिक गतिविधियों में लगाते हुए नज़र आएंगे। वहीं, इस मूलांक के सामान्य जातक भी ऊर्जा से भरे रहेंगे लेकिन इस बात को लेकर थोड़े भ्रमित दिखाई दे सकते हैं कि अपनी ऊर्जा का उपयोग कहाँ करें।
प्रेम संबंध: मूलांक 3 वालों के प्रेम जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह आपका पार्टनर हर कदम पर आपका साथ देगा और आपका सहयोग करेगा। इसके परिणामस्वरूप, आपके रिश्ते में ख़ुशियां नज़र आएंगी और पार्टनर के साथ आपका रिश्ता भी मज़बूत होगा। यदि आप किसी को प्रेम करते हैं तो आप अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाते हुए शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
शिक्षा: मूलांक 3 के छात्रों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। इन छात्रों को इनकी मेहनत और प्रयासों का फल मिलेगा। हालांकि, सप्ताह का पहला भाग दूसरे भाग की तुलना में ज्यादा अनुकूल रहेगा क्योंकि इस दौरान छात्रों पर पढ़ाई का बोझ और दबाव कम होगा।
पेशेवर जीवन: मूलांक 3 के जो जातक कोच, फिजिकल ट्रेनर, योग गुरु, स्पोर्ट्स मेंटर्स, आर्मी या पुलिस ट्रेनर आदि हैं, उनके लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। इन लोगों को करियर में प्रगति और संपन्नता देखने को मिलेगी। साथ ही, इस सप्ताह आपको अच्छा ख़ासा लाभ होने की भी संभावना है।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस सप्ताह आप ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे। हालांकि, आपको थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि ऊर्जा के उच्च स्तर की वजह से आपको ब्लड प्रेशर और माइग्रेन से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।
उपाय: हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 4 वालों के लिए यह सप्ताह ज्यादा ख़ास नहीं रहने की आशंका है। इस दौरान आप गुस्से, तनाव और अहंकार से भरे हुए नज़र आ सकते हैं जिसका असर आपकी प्रगति पर पड़ सकता है। संभव है कि आपको उन लोगों के साथ बहस या मतभेद का सामना करना पड़ें जो कि आपके दिल के बेहद करीब हैं।
प्रेम संबंध: प्रेम जीवन के लिहाज़ से, मूलांक 4 के जातकों को अपने करीबियों के साथ किसी तरह की बहस या फिर विवाद से दो-चार होना पड़ सकता है। पार्टनर को लेकर आप अत्यधिक पजेसिव हो सकते हैं या फिर जीवनसाथी के साथ कठोर शब्दों का इस्तेमाल करना आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि पार्टनर के साथ बात करते समय अपना व्यवहार विनम्र बनाए रखें।
शिक्षा: इस सप्ताह मूलांक 4 के छात्रों को पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण लग सकता है क्योंकि इन्हें अपना आत्मविश्वास बनाए रखना मुश्किल प्रतीत होगा। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि भविष्य में सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति के लिए मेहनत और कोशिश करना जारी रखें।
पेशेवर जीवन: मूलांक 4 के जातक इस सप्ताह स्वाभिमानी रहेंगे। हालांकि, इनके व्यक्तित्व में कभी-कभी अहंकार की झलक दिखाई दे सकती है जो आपके लिए मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। ऐसे में, आपको सतर्क रहते हुए हर तरह की आलोचना को सकारात्मक रूप से लेने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपके घमंड में बढ़ोत्तरी होना भविष्य में आपको परेशानियों में डाल सकता है। जो जातक आईटी सेक्टर में इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा।
स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज़ से, यह सप्ताह मूलांक 4 वालों के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहने की आशंका है। इस दौरान आपको ब्लड इन्फेक्शन या मांसपेशियों में दर्द जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपनी सेहत को नज़रअंदाज़ न करें और पूरा इलाज़ कराएं। साथ ही, स्वयं को स्वस्थ बनाए रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें और डाइट में पौष्टिक भोजन को शामिल करें। इसके अलावा, आपको एक्सरसाइज करते समय या फिर सड़क पर चलते समय सावधान रहना होगा क्योंकि आपको चोट लगने की आशंका है।
उपाय: चरित्र को अच्छा बनाए रखें और झूठ बोलने से बचें।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह मूलांक 5 के जातक अपनी बेहतरीन प्रबंधन क्षमता और मेहनत के बल पर चीज़ों को सही तरीके से व्यवस्थित करने में सक्षम होंगे। इसके परिणामस्वरूप, कार्यक्षेत्र पर आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। इस दौरान आप प्रतिस्पर्धी ऊर्जा से भरे रहेंगे जो आपको अपने शत्रुओं और विरोधियों पर जीत हासिल करने में सहायक साबित होगी।
प्रेम संबंध: इस बात की प्रबल संभावना है कि मूलांक 5 के सिंगल जातकों को इस सप्ताह शादी के लिए आदर्श पार्टनर मिल सकता है। आपका आकर्षक व्यक्तित्व और शानदार संचार कौशल लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करेगा। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि ऊर्जा के साथ-साथ किसी से बात करते समय आपको अपनी आवाज़ को ऊंचा करने से बचना होगा, अन्यथा दूसरे इसे गलत समझ सकते हैं।
शिक्षा: मूलांक 5 के जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी। सिर्फ इतना ही नहीं, ये छात्र डिस्टिंक्शन के साथ परीक्षा पास करेंगे। इस अवधि में छात्र पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, विशेष रूप से वह जो मास कम्युनिकेशन, लेखन और किसी भाषा के कोर्स आदि से जुड़े हैं।
पेशेवर जीवन: मूलांक 5 वालों के पेशेवर जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह उन लोगों के लिए अच्छा रहेगा जो कि स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट, फिटनेस इन्फ्लुएंसर्स, मीडिया पर्सन, गेमर, व्यापारी या फिटनेस और स्पोर्ट्स गैजेट्स के डीलर हैं या जो जातक अपने बिज़नेस का विस्तार करना चाहते हैं या फिर आय के नए स्रोत की तलाश में हैं। इस दौरान आपको लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे।
स्वास्थ्य: मूलांक 5 के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखना होगा। ऐसे में, आपको खानपान की आदतों पर नज़र बनाए रखनी होगी और नियमित रूप से मेडिटेशन तथा व्यायाम करने की भी सलाह आपको दी जाती है।
उपाय: गाय को हरी पत्तेदार सब्जियां खिलाएं।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 6 के जातक इस सप्ताह अपने सपनों, इच्छाओं और लक्ष्यों को पूरा करने के लिए समर्पित नज़र आंएगे इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए सकारत्मकता का उपयोग करें। हालांकि, आपको सफलता हासिल करने के लिए किसी भी तरह का शॉर्टकट अपनाने से बचना होगा क्योंकि ये आपको गलत रास्ते पर लेकर जा सकता है।
प्रेम संबंध: मूलांक 6 वालों के प्रेम जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह आप आत्मविश्वास से भरे नज़र आएंगे और ऐसे में, यह सप्ताह पार्टनर के सामने अपने प्यार का इज़हार करने के लिए अच्छा साबित होगा। हालांकि, इस मूलांक के विवाहित जातकों की अपने पार्टनर के साथ छोटी-मोटी बातों को लेकर बहस हो सकती है। लेकिन, इसका नकारात्मक असर आपके रिश्ते पर नहीं पड़ेगा बल्कि इससे आपके वैवाहिक जीवन में निख़ार ही आएगा।
शिक्षा: मूलांक 6 के जातक सप्ताह की शुरुआत में पढ़ाई को लेकर कुछ चिंतित नज़र आ सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप आपको मन लगाकर पढ़ाई करने में कठिनाई महसूस हो सकती है क्योंकि आपका ध्यान इधर-उधर भटक सकता है। लेकिन तमाम उतार-चढ़ावों के बाद सप्ताह के अंत में आपकी पढ़ाई वापस ट्रैक पर लौट आएगी।
पेशेवर जीवन: मूलांक 6 के जातकों को सलाह दी जाती है कि इस समय का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए लगातार कोशिश करते रहें और अपना ध्यान पेशेवर जीवन के विकास पर केंद्रित करें। आपके पास तरक्की हासिल करने के नए आइडियाज मौजूद होंगे और ऐसे में, आप नई नीतियां बनाते हुए नज़र आएंगे लेकिन आपको इन्हें लागू करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य: मूलांक 6 के जातकों को विशेष रूप से महिलाओं को अपनी सेहत के प्रति सजग रहना होगा और पर्सनल हाइजीन का भी ध्यान रखना होगा। साथ ही, महिलाओं को हार्मोन और मेनोपॉज से संबंधित समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है।
उपाय: आप परफ्यूम का लगातार इस्तेमाल करें, ख़ास कर चंदन की खुशबू वाला क्योंकि ऐसा करने से आपको शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 7 के जातकों को इस सप्ताह अपने व्यवहार पर नज़र बनाए रखनी होगी। संभव है कि आप दूसरों से बातचीत करते समय थोड़े आक्रामक और अपने विचारों को लेकर अत्यधिक स्पष्ट हो सकते हैं जो कि भविष्य में मतभेद और विवाद का कारण बन सकता हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अपनी ऊर्जा को नियंत्रण में रखें और दूसरों के विवादों में पड़ने से बचें।
प्रेम संबंध: मूलांक 7 वालों के प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो, इस हफ़्ते परिस्थितियां आपके काबू में होंगी। लेकिन आपको आक्रामक होने और बहस में पड़ने से बचना होगा, अन्यथा आपको रिश्तों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।
शिक्षा: मूलांक 7 के जो छात्र पुलिस, नेवी, आर्मी या वायु सेना आदि में शामिल होने के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इस सप्ताह आप परीक्षा की तैयारियां अच्छे से करने में सक्षम होंगे। साथ ही, इंजीनियरिंग या तकनीक से जुड़े किसी क्षेत्र की पढ़ाई करने वालों के लिए भी यह हफ़्ता अनुकूल रहेगा।
पेशेवर जीवन: मूलांक 7 के जातक इस सप्ताह प्रतिबद्ध होकर कार्यक्षेत्र पर काम करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, अतीत में की गई मेहनत के लिए आपके सराहना मिलेगी और इसके परिणामस्वरूप आपके पेशेवर जीवन में तरक्की और वेतन वृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
स्वास्थ्य: सेहत की दृष्टि से, यह सप्ताह मूलांक 7 वालों के लिए फलदायी रहेगा। इस दौरान आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रहेगी और आप शारीरिक रूप से भी मज़बूत नज़र आएंगे। आपको सलाह दी जाती है कि फिटनेस को बनाए रखने के लिए पौष्टिक भोजन का सेवन करें और नियमित रूप से ध्यान और व्यायाम करें।
उपाय: रविवार के दिन काल भैरव की पूजा करें।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 8 के जातकों को यह सप्ताह थोड़ा मुश्किल भरा महसूस हो सकता है क्योंकि इस दौरान आप जो भी काम करेंगे उसमें सफलता पाने के लिए आपको बहुत ज्यादा प्रयास और ऊर्जा की आवश्यकता होगी। आपके द्वारा की गई मेहनत आपको सबकी निगाहों में लेकर आ सकती हैं, सामान्य तौर पर आप लाइमलाइट में आना पसंद नहीं करते हैं। हालांकि, एक निश्चित समय सीमा को ध्यान में रखते हुए काम करना आपको कठिन लग सकता है। लेकिन ये जातक अपनी कोशिशों के दम पर चुनौतियों से पार पाने में सक्षम होंगे।
प्रेम संबंध: मूलांक 8 वालों का प्रेम जीवन इस सप्ताह आपके हाथों में होगा। आपकी लव लाइफ पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है कि आप पार्टनर के साथ किस तरह का रवैया अपनाते हैं। लेकिन शादीशुदा जातकों को अपने पार्टनर की सेहत पर ध्यान देना होगा क्योंकि उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
शिक्षा: मूलांक 8 के जातक इस सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक कदम उठा सकते हैं जिससे वह पढ़ाई को पेशेवर तरीके से करने में सक्षम होंगे। विशेष रूप से जो छात्र इंजीनियरिंग या फिजिक्स में मास्टर कर रहे हैं, वह इस दौरान पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में सफलता हासिल करेंगे और इसका फायदा उन्हें भविष्य में मिलेगा।
पेशेवर जीवन: मूलांक 8 वालो के पेशेवर जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र पर वरिष्ठ आपके प्रदर्शन पर सवाल उठा सकते हैं। हालांकि, आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं हैं क्योंकि आप काम में मेहनत के बल पर इन समस्याओं से बाहर आने में सक्षम होंगे।
स्वास्थ्य: मूलांक 8 के जातकों को अपनी सेहत के प्रति नरमी बरतने से बचना होगा, अन्यथा आप स्वास्थ्य समस्याओं से घिर सकते हैं, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और इसके लिए पर्याप्त समय दें। साथ ही, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लें।
उपाय: मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 9 के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस अवधि में आप ऊर्जा और उत्साह के साथ अपने लक्ष्यों को पूरा करने की तरफ आगे बढ़ेंगे। वहीं, दूसरी तरफ आप थोड़े आक्रामक और अन्य लोगों पर हावी होते हुए दिखाई दे सकते हैं और आपकी यह बात दूसरों को ठेस पहुंचा सकती है। ऐसे में, इन जातकों को किसी के साथ भी बातचीत करते समय अपने व्यवहार पर नज़र बनाए रखनी होगी।
प्रेम संबंध: मूलांक 9 के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह फलदायी साबित होगा या यूँ कहें कि इस दौरान आपको रिश्तों में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन आपका आक्रामक रवैया और दूसरों पर हावी होने की आदत आपके लिए मुसीबतें बढ़ा सकती हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अपने गुस्से और अहंकार को नियंत्रण में रखें, अन्यथा यह आपके रिश्ते में समस्याएं पैदा कर सकता है। विशेष रूप से वैवाहिक जीवन में इन सब परिस्थितियों के चलते पार्टनर की भावनाएं आहत हो सकती है।
शिक्षा: मूलांक 9 के जो छात्र पुलिस या फिर डिफेंस में शामिल होने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन लोगों की तैयारियां इस हफ्ते पूरे जोरों-शोरों से चलेंगी। यदि आप किसी तरह के परीक्षा परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैं, तो उसमें आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।
पेशेवर जीवन: मूलांक 9 के जो जातक इंजीनियर, सर्जन, पुलिस या फिर आर्मी से संबंधित क्षेत्रों में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। इस दौरान आप ऊर्जावान रहेंगे और आपके व्यक्तित्व में गतिशीलता देखने को मिलेगी जिसकी बदौलत दूसरे आप से जल्द ही प्रभावित होंगे। साथ ही, इस दौरान आपको प्रसिद्धि प्राप्त होने के साथ-साथ आर्थिक लाभ मिलने के भी योग है।
स्वास्थ्य: सेहत की दृष्टि से, मूलांक 9 वाले इस सप्ताह उत्साह और ऊर्जा से पूर्ण रहेंगे। हालांकि, ऊर्जा के उच्च स्तर के कारण आप आवेग में आकर गलत फैसले ले सकते हैं, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि ऊर्जा के स्तर को नियंत्रण में रखने के लिए योग और ध्यान का सहारा लें। ऐसा करने से आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होगी।
उपाय: प्रतिदिन 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!