अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 05 मार्च से 11 मार्च 2023

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

Varta Astrologers

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (05 मार्च से 11 मार्च, 2023)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है। इस दौरान आप अपनी बुद्धि और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। आपको सलाह दी जाती है कि हंसमुख रवैया अपनाते हुए जीवन का आनंद लें। इस सप्ताह किसी की आलोचना करने में अपना समय बर्बाद न करें क्योंकि आप उस समय का उपयोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ यादगार पल बिताने में कर सकते हैं। आर्थिक रूप से यह सप्ताह अच्छा रहेगा। यदि आपके किसी दोस्त या चचेरे भाई-बहन को मदद की ज़रूरत है तो अपने कदम पीछे न खींचें बल्कि उनकी सहायता करें। 

प्रेम जीवन: यह सप्ताह उन जातकों के लिए चेतावनी साबित हो सकता है जो अपने रिलेशनशिप को गंभीरता से नहीं लेते हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए ज़रूरी कदम उठाये। इन जातकों को अपने पार्टनर से बात करनी होगी। साथ ही, उनकी भावनाओं और भविष्य को लेकर उनकी योजनाओं के बारे में जानना होगा। जिन जातकों का विवाह हो चुका है उनके लिए यह सप्ताह औसत रहेगा। आपके लिए बेहतर होगा कि जीवनसाथी के सामने अपनी भावनाओं और अपने प्रेम का खुलकर इज़हार करें। 

शिक्षा:  यह सप्ताह मूलांक 1 के छात्रों के लिए प्रगति की दृष्टि से फलदायी रहने वाला है इसलिए आपको शिक्षा के क्षेत्र में विकास के नए-नए अवसर तलाशने की सलाह दी जाती है। आप हाथों से जुड़े कौशल सीखने की कोशिश कर सकते हैं। जो छात्र फाइनेंस, मीडिया, मार्केटिंग और मनोरंजन आदि की पढ़ाई कर रहे हैं उनका प्रदर्शन इस सप्ताह अच्छा रहेगा।  

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह मूलांक 1 वालों को नए अवसर प्राप्त होंगे, इसलिए हाथ आये मौके का फायदा उठाने के लिए आपको तैयार रहना होगा। हालांकि, यदि आप करियर और व्यापार की सफलता के लिए कुछ जोखिम भरे कदम उठाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए समय अनुकूल है। इस दौरान बिज़नेस करने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा होने के आसार है।   

स्वास्थ्य: सेहत की बात करें तो, इस सप्ताह मूलांक 1 वालों का स्वास्थ्य औसत रहेगा। ऐसे में, आप अपना समय और पैसा अच्छा स्वास्थ्य पाने के लिए ख़र्च कर सकते हैं। 

उपाय: हरे रंग का रुमाल अपने पर्स में रखें। 

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जातक इस सप्ताह खुश नज़र आएंगे और इनका स्वभाव भी हंसमुख रहेगा। लेकिन, ये लोग जीवन में पहले से ज्यादा व्यवस्थित और अनुशासित होने का प्रयास करेंगे जिससे इनको अपने लक्ष्यों के प्रति ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। साथ ही, आप फिज़ूलखर्ची की आदत को भी नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे। हालांकि, आपको सलाह दी जाती है कि नकारात्मक लोगों से दूर रहें। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, पार्टनर के सामने अपनी भावनाओं का इज़हार करने के साथ-साथ उनसे बात करने की सलाह आपको दी जाती है क्योंकि सभी समस्याओं का समाधान बातचीत के द्वारा किया जा सकता है।

शिक्षा: मूलांक 2 के छात्रों  के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आपकी एकाग्रता काफ़ी मज़बूत होगी। जो लोग प्रिंट मीडिया, लिटरेचर या कविता आदि क्षेत्रों से जुड़े हैं उन्हें इस दौरान कई रचनात्मक आईडिया आएंगे और ये लोग अपने-अपने क्षेत्रों में बुलंदियां हासिल करेंगे।

पेशेवर जीवन: मूलांक 2 वालों के पेशेवर जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह उन लोगों के लिए अच्छा साबित होगा जो डाटा साइंटिस्ट, रिसर्च आदि क्षेत्रों में काम करते हैं। वहीं, जिन जातकों का अपना व्यापार है उन्हें भावुक होकर बिज़नेस से संबंधित फैसले लेने से बचना होगा क्योंकि आपका पार्टनर किसी भी कार्य या फैसले से अपने कदम पीछे खींच सकता हैं और ऐसे में, आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज़ से, इस सप्ताह के दौरान आप थकान महसूस कर सकते हैं। साथ ही, आपको नींद से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आराम करें और अपनी सेहत का ध्यान रखें। 

उपाय: तुलसी के पौधे को पानी दें और रोज़ाना 1 पत्ते का सेवन करें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के जातकों के लिए, इस हफ़्ते की शुरुआत उलझनों से भरी रह सकती है। इस दौरान कोई घटना या बात आपके विश्वास की नींव को हिला कर रख सकती है लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा आप अपनी ऊर्जा को दोबारा हासिल कर लेंगे। हालांकि, आपको सलाह दी जाती है कि ज्यादा चिंता न करें क्योंकि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा आपको प्रभावित कर सकती है, इसलिए अपनी समस्याओं के समाधान पर ध्यान दें।  

प्रेम जीवन: मूलांक 3 के जातकों के लिए, ये सप्ताह किसी नए रिश्ते की शुरुआत करने के लिए फलदायी साबित होगा। यदि आप लंबे अर्से से किसी को पसंद करते हैं लेकिन उनके आगे अपनी भावनाओं को रखने से डरते हैं तो यह समय उन्हें अपनी दिल की बात बताने के लिए एकदम उपयुक्त है। दूसरी तरफ, जिन लोगों की शादी हो चुकी है वे इस दौरान पार्टनर के साथ सुख-शांति से पूर्ण रिश्ते का आनंद लेते दिखाई देंगे।

शिक्षा: मूलांक 3 के छात्र किसी पेशेवर कोर्स में दाखिला ले सकते हैं और इस दौरान वे किसी नए कौशल को सीखेंगे जो भविष्य में उनके काम आएगा। इन छात्रों को सलाह दी जाती है कि मन लगाकर पढ़ाई करें क्योंकि पढ़ाई में लापरवाही बरतना आप पर भारी पड़ सकता है और आपके परीक्षा परिणाम प्रभावित हो सकते हैं। 

पेशेवर जीवन: इन जातकों के पेशेवर जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह मूलांक 3 वालों को ध्यान लगाकर काम करना मुश्किल लग सकता है और ऐसे में, आपके बॉस या वरिष्ठ अधिकारी आपके बारे में गलत राय बना सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि सतर्क रहकर काम करें। हालांकि, यह समय उन लोगों के लिए शानदार रहेगा जो कि स्टडी बुक्स, आध्यात्मिक किताबें, मैगज़ीन, स्टेशनरी आइटम्स, प्रिंटिंग या ट्रेडिंग आदि से जुड़े हैं।   

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस सप्ताह आपको सेहत के प्रति सजग रहना होगा और ऐसी किसी भी लत में पड़ने से बचना होगा जिसका सीधा असर आपके जीवन के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है।  

उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा घास अर्पित करें। 

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के जातक इस सप्ताह बेहद भावुक और संवेदनशील रहेंगे। इस दौरान आपको छोटी-छोटी बातें परेशान कर सकती हैं और इसके परिणामस्वरूप, आप आंसू और गुस्से से भर सकते हैं। आपको अपनी मानसिक स्थिति पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है। साथ ही, आप उन लोगों के साथ समय व्यतीत करें जो सकारात्मक और खुशमिज़ाज हो जिनके साथ आप अच्छा महसूस करते हो।   

प्रेम जीवन: इस मूलांक के जातकों को सलाह दी जाती है कि पार्टनर की भावनाओं को भी प्राथमिकता दें और उनके मन की बात को सुनने और समझने की कोशिश करें। इस मूलांक के विवाहित जातक जो अपने शादीशुदा जीवन में समस्याओं का सामना कर रहे हैं उनके लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। ऐसे में, आपको किसी भी तरह का गलत फैसला लेने से बचने की सलाह दी जाती है।     

शिक्षा: मूलांक 4 के छात्र, इस सप्ताह महत्वाकांक्षी रहेंगे और अपने लक्ष्यों को जल्द से जल्द पाने की कोशिश करते दिखाई देंगे जिसके चलते इनसे पढ़ाई में गलती होने की आशंका है। इस सप्ताह आपको याद रखना होगा कि किसी काम का बार-बार अभ्यास करने से ही आप उसमें उत्कृष्टता हासिल करेंगे। इसमें आपको थोड़ा समय लग सकता है इसलिए लक्ष्यों को प्राप्त करने में किसी भी तरह की जल्दबाज़ी न करें। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 4 के जातक अत्यधिक संवेदनशील होंगे और इसका असर आपके पेशेवर जीवन पर भी पड़ने की आशंका है। इसके परिणामस्वरूप, आपको सलाह दी जाती है कि आत्मविश्वासी रहें और चीज़ों को हल्के में लेते हुए उन पर ओवर-रिएक्ट करने से बचें। जिन लोगों का आयात-निर्यात का व्यापार है या जो विदेशी वस्तुओं का व्यापार करते हैं उनके लिए यह सप्ताह लाभदायक साबित होगा। लेकिन, आपको सिर्फ अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना होगा।  

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, मूलांक 4 के जातकों की सेहत इस सप्ताह अच्छी रहेगी लेकिन आपको मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।   

उपाय: छोटे बच्चों को हरे रंग की कोई वस्तु उपहार में दें। 

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

जब बात आती है खुद का ध्यान रखने और सेहत में सुधार करने की, तो यह सप्ताह मूलांक 5 वालों के लिए अच्छा रहेगा। इस दौरान आप अपनी बुद्धि और बेहतरीन संचार कौशल के बल पर दूसरों को  प्रभावित करने में सक्षम होंगे।   

प्रेम जीवन: मूलांक 5 वालों के प्रेम जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए थोड़ी मुश्किल भरी रहने वाली है क्योंकि इस दौरान आपका व्यवहार दूसरों के साथ स्वार्थ से भरा और आलोचनात्मक हो सकता है। लेकिन जैसे-जैसे सप्ताह आगे बढ़ेगा आप अपने प्रेम जीवन में वापस संतुलन कायम करने में सफल होंगे। इस मूलांक के शादीशुदा जातक अपने पार्टनर की तुलना में ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे। हालांकि, आपको अपने पार्टनर से इस बात की शिकायत भी हो सकती है लेकिन फिर भी आप उनके साथ यादगार लम्हें बिताएंगे। इस दौरान आप पार्टनर के साथ दिल खोलकर बातें करेंगे।

शिक्षा: मूलांक 5 के छात्रों को पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इस सप्ताह का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिए। मास कम्युनिकेशन, लेखन और किसी भाषा के कोर्स से जुड़ें छात्रों के लिए ये हफ़्ता अच्छा साबित होगा।    

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, यह सप्ताह मूलांक 5 के जातकों के लिए स्थिर रहेगा। ये हफ़्ता उन लोगों के लिए विशेष रूप से फलदायी होगा जो मार्केटिंग, फाइनेंस और जर्नलिज्म आदि के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वहीं, जिन जातकों का अपना व्यापार है वे अपने बिजनेस पार्टनर के साथ लंबे समय तक बिजनेस करने की कोई डील साइन कर सकते हैं।

स्वास्थ्य: सेहत की दृष्टि से, इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य और फिटनेस पर काम करेंगे। साथ ही, आप अपनी ऊर्जा को एक नए स्तर पर ले जा सकते हैं। आपके लिए बेहतर होगा कि सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति के लिए आप अपनी सेहत पर ध्यान दें। 

उपाय: हरे रंग के वस्त्र धारण करें, यदि ऐसा संभव नहीं है तो हरे रंग का रुमाल अपने पास रखें।  

 आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के जातकों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। इस दौरान लोग आपके समर्पण और लग्न की तारीफ करेंगे। इस सप्ताह आपकी सोच भविष्यवादी रहेगी और आप जिम्मेदारियों के प्रति सजग होंगे। आर्थिक रूप से, इन जातकों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है। कुल मिलाकर, यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा और आप इस समय का आनंद लेते नज़र आएंगे। 

प्रेम जीवन: मूलांक 6 के जातकों के प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा और आप पार्टनर के साथ आनंददायक समय बिताएंगे। जो लोग विवाहित हैं उनके लिए ये समय अच्छा साबित होगा। हालांकि, आपको सलाह दी जाती है कि अपने पार्टनर से दिल खोलकर बातें करें और अपनी भावनाएं उनके सामने रखें।    

शिक्षा: जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं या फिर विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, उनका ये सपना इस अवधि में पूरा हो सकता है। जो लोग फैशन, थिएटर, अभिनय, इंटीरियर डिजाइनिंग या दूसरी तरह की डिजाइनिंग आदि के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए ये सप्ताह फलदायी रहेगा। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर तौर पर, यह सप्ताह मूलांक 6 के जातकों के लिए उपयुक्त रहेगा। इस दौरान आपका व्यक्तित्व बेहद आकर्षक होगा और ऐसे में, यदि आप प्रेजेंटर, परफ़ॉर्मर या कोई एक्टर हैं तो इस अवधि में आप अच्छीखासी प्रसिद्धि हासिल करेंगे। मूलांक 6 के जिन जातकों का अपना व्यापार है वे लोग अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 6 के जातकों को किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि बहुत ज्यादा समय पार्टी और सामाजिक मेलजोल में न बिताएं और न ही शराब का सेवन करें क्योंकि इसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।    

उपाय: घर में सफ़ेद फूल लगाएं और उनकी देखभाल करें।  

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के जातक यदि किसी कार्य को लंबे समय से करने का प्रयास कर रहे हैं तो आपको इस सप्ताह सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति हो सकती है। पिछले कुछ समय से यदि आप समस्याओं से जूझ रहे थे, तो अब आपको उन परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही, आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होंगी।  

प्रेम जीवन: मूलांक 7 के जो जातक अपने रिश्ते में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रयासरत हैं उन्हें इसमें सफलता मिलेगी। आप पार्टनर के साथ भावनात्मक और आध्यात्मिक जुड़ाव महसूस करेंगे। वहीं, इस दौरान शादीशुदा जातक परिपक्वता के साथ अपनी पुरानी समस्याओं को सुलझाने में सक्षम होंगे। साथ ही, अपने पार्टनर की भावनाओं को समझें और एक-दूसरे के साथ जीवन का आनंद लें।

शिक्षा: मूलांक 7 के छात्रों को इस सप्ताह अपने आइडियाज दूसरे के सामने रखने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और इस वजह से आप चिड़चिड़ा महसूस कर सकते हैं। आपके लिए बेहतर होगा कि अपने मेंटर्स से बात करें और उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करें।  

पेशेवर जीवन: मूलांक 7 के नौकरीपेशा जातक इस सप्ताह किसी प्रोजेक्ट की वजह से असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। ऐसे में, आप बदलाव का मन बना सकते है जैसे कि नौकरी में या फिर किसी नई चीज़ की शुरुआत कर सकते हैं। बिज़नेस की दृष्टि से, यह सप्ताह फलदायी रहेगा। आपके पास व्यापार से संबंधित समस्त अधिकार होंगे लेकिन यदि आप बिज़नेस पार्टनरशिप में हैं तो आपको साझेदारी में संतुलन बनाकर चलना होगा। 

स्वास्थ्य: मूलांक 7 के जिन जातकों को उच्च रक्तचाप की समस्या है उन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। 

उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें और प्रतिदिन उनके बीज मंत्र का जाप करें।  

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। इस दौरान आपको छिपे हुए शत्रुओं के कारण अचानक से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें और किसी पर भी आसानी से भरोसा करने से बचें। साथ ही, अब समय आ गया है कि आप अपने जीवन की कमान अपने हाथों में लें।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि अपने साथी पर भरोसा रखें और अपनी भावनाओं का उनके सामने इज़हार करें, अन्यथा आपका रुखा व्यवहार आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में, यह सप्ताह पार्टनर से बात करने और अपनी भावनाओं से उनको रूबरू कराने के लिए आदर्श है इसलिए इस समय का अच्छे से उपयोग करें। 

शिक्षा: मूलांक 8 के छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी क्योंकि आपका ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है और आप पढ़ाई को लेकर लापरवाह नज़र आ सकते हैं। ऐसे में, आपसे गलतियां होने की आशंका है जिसका सीधा असर आपके अंकों पर पड़ सकता है। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 8 के जातकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह की जल्दबाज़ी से बचें क्योंकि इसका असर आपके प्रदर्शन पर नकारात्मक रूप से पड़ सकता है। व्यापार करने वाले जातकों के लिए ये समय श्रेष्ठ है। आपने अपने व्यापार की प्रगति के लिए जो भी बदलाव सोचें हैं,इस दौरान आप उन्हें लागू करने में सक्षम होंगे।

स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज़ से, इन जातकों को छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आपको पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अपने खानपान का ध्यान रखें और नियमित रूप से व्यायाम करें।  

उपाय: वृक्षारोपण करें, विशेष रूप से तुलसी का पौधा लगाएं और उसकी देखभाल करें।  

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातक इस सप्ताह अपनी मेहनत और बेहतरीन प्रबंधन क्षमता के बल पर कार्यक्षेत्र में चीज़ों को व्यवस्थित करने में सक्षम होंगे जिससे आपकी कार्य करने की क्षमता अच्छी होगी और आपका प्रदर्शन भी शानदार रहेगा। इस दौरान ये जातक ऊर्जा से भरे रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप आप अपने शत्रुओं और प्रतिद्वंदियों पर जीत प्राप्त करेंगे।

प्रेम जीवन: प्रेम और वैवाहिक जीवन से संबंधित मामले पूरी तरह से आपके नियंत्रण में होंगे। लेकिन आपको बहस से बचना होगा क्योंकि बेकार के वाद-विवाद की वजह से पार्टनर के साथ आपको रिश्तों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।

शिक्षा: इस मूलांक के जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें परीक्षा में सफलता की प्राप्ति होगी। ये छात्र डिस्टिंक्शन के साथ परीक्षा पास करेंगे। साथ ही, मास कम्युनिकेशन, लेखन और किसी भाषा के कोर्स का अध्ययन करने वाले छात्रों का प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा। 

पेशेवर जीवन: यह सप्ताह वकीलों, खिलाड़ियों, क्राइम रिपोर्टर्स और आईटी इंजीनियरों के लिए फलदायी साबित होगा। इस दौरान इनका प्रदर्शन अच्छा रहेगा जिसके लिए इन लोगों को प्रशंसा भी मिलेगी। इसके विपरीत, मूलांक 9 के जो लोग अपने व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं या फिर आय का कोई नया स्रोत खोज रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह के दौरान कई सुनहरे अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

स्वास्थ्य: मूलांक 9 के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा, इसलिए अपने खानपान की आदतों पर नज़र बनाए रख्हें। साथ ही, प्रतिदिन योग और व्यायाम करें।  

उपाय: प्रतिदिन गाय को हरी पत्तेदार सब्ज़ियां खिलाएं। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *