अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 04 दिसंबर से 10 दिसंबर, 2022

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (04 दिसंबर से 10 दिसंबर, 2022)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 1 वाले किसी लंबी दूरी की धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। इस समय इनकी रूचि आध्यात्मिकता की तरफ ज्यादा होगी जिसके चलते ये लोग धर्म-कर्म के कार्य जैसे होरा या सत्य नारायण कथा घर में करवा सकते हैं। लेकिन इन्हें पिता की सेहत का ध्यान रखना होगा क्योंकि उनको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।    

प्रेम संबंध- प्रेम जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह आपको पार्टनर के साथ घूमने-फिरने के कई मौके मिलेंगे। साथ ही, जीवनसाथी को माता-पिता से मिलवाने के लिए भी समय अच्छा है। विवाहित जातकों को अहंकार अपने रिश्ते से दूर रखने की सलाह दी जाती है, अन्यथा पार्टनर के साथ मतभेद हो सकता है।                  

शिक्षा- इस सप्ताह मूलांक 1 के जातकों के लिए ग्रुप स्टडी करना या फिर ग्रुप में कोई प्रोजेक्ट करना फायदेमंद साबित होगा और इससे इनकी नेतृत्व क्षमता में भी निखार आएगा। इन छात्रों को इस हफ्ते कई कामों को एकसाथ करने की जरुरत पड़ सकती है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अपने ऊपर दबाव को हावी न होने दे और प्राथमिकताओं के अनुसार कार्यों को संपन्न करें।    

पेशेवर जीवन- इस मूलांक के जो जातक राजनीतिज्ञ, नेता या फिर एमएनसी में काम करते हैं उनके लिए ये समय शानदार रहेगा। इस दौरान ये लोग आत्मविश्वास और जोश से भरे रहेंगे। इनकी मेहनत, प्रयासों और नेतृत्व क्षमता के गुण को बॉस द्वारा सराहा जाएगा। लेकिन इन्हें ओवर कॉंफिडेंट होने से बचना चाहिए वरना बदनामी का सामना करना पड़ सकता है।      

स्वास्थ्य- मूलांक 1 के जातकों को सलाह दी जाती है कि सेहत के साथ-साथ साफ़-सफाई का भी ध्यान रखें। मीठी और चिकनी वस्तुओं के सेवन से बचें और अपने व्यक्तित्व के निखार पर ध्यान दें।  

उपाय- मां दुर्गा की पूजा करें और दुर्गा चालीसा का पाठ करें। साथ ही, देवी को पांच लाल फूल अर्पित करें।  

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जातकों को इस सप्ताह भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपमें ऊर्जा की कमी देखने को मिल सकती है। आपको मूड स्विंग हो सकते हैं। इन जातकों को सलाह दी जाती है कि अपने भावनात्मक स्वास्थ्य का ख्याल रखें और जीवन से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेने से बचें। साथ ही, ऐसे कार्यों से दूर रहें जिसकी लत लग सकती है और आपको इसके भविष्य में नकारात्मक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।  

प्रेम संबंध- इस मूलांक के लोगों को ज्यादा सवेदनशील होने से बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि आप छोटी-छोटी बातों पर ओवररिएक्ट कर सकते हैं और भावुक होकर आपके मुंह से निकले शब्द पार्टनर को ठेस पहुंचा सकते हैं जिसका नकारात्मक असर रिश्ते पर पड़ सकता है। इसलिए जीवनसाथी से बात करने और अपने दिल की बात उनके सामने रखने की कोशिश करें।   

शिक्षा- इस मूलांक के छात्रों को सप्ताह के दौरान एकाग्रचित्त रहने के लिए मेहनत करनी पड़ सकती है क्योंकि ये अत्यधिक भावुक होंगे जिसके चलते आपका ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है।  

पेशेवर जीवन- पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, ये सप्ताह जातकों के लिए अच्छा रहेगा। हालांकि, इस दौरान इन्हें अपना टारगेट पूरा करने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है और सप्ताह के मध्य में, इस मेहनत के लिए कार्यक्षेत्र पर इन जातकों की सराहना की जाएगी। यदि आप पेशेवर रूप से तरक्की पाने के लिए विदेश में काम करना चाहते हैं या विदेश से लाभ कमाना चाहते हैं तो ये हफ्ता इस दिशा में काम करने के लिए अनुकूल साबित होगा।   

स्वास्थ्य- सेहत की दृष्टि से, भावनात्मक उतार-चढ़ाव आपके लिए कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है इसलिए इन लोगों को शांत रहने के लिए ध्यान करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, सोने से पहले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रयोग करने से बचें और शरीर को आराम देने के लिए पानी में नमक डालकर स्नान करें। 

उपाय- प्रतिदिन चंद्रमा की रोशनी में बैठकर 10 मिनट ध्यान करें।  

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्ताह टीचर्स, मेंटर्स, कॉन्सेलिंग और फाइनेंस से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। इस दौरान आपका संचार कौशल काफ़ी शानदार रहेगा और आप दूसरे लोगों को अपनी बात समझाने  में सक्षम होंगे।  

प्रेम संबंध- इस मूलांक के शादीशुदा जीवन की बात करें तो, ये लोग पार्टनर के साथ कई यादगार लम्हें बिताएंगे। जो लोग रिलेशनशिप में हैं उनके लिए ये हफ़्ता उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। हालांकि, ये लोग अपने दिल की बात पार्टनर को कहें या नहीं इस बात को लेकर थोड़े कंफ्यूज नज़र आ सकते हैं लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह अपने इस विचार पर कायम रहे।   

शिक्षा- मूलांक 3 के छात्र जो उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं या विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो उन्हें अपने सपने को साकार करने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन लोगों को ध्यान लगाकर पढ़ाई करनी होगी।  

पेशेवर जीवन- मूलांक 3 के जातकों को इस सप्ताह कई बेहतरीन मौके मिल सकते हैं जो आपके पेशेवर जीवन के लिए अच्छे साबित होंगे। इन मौकों का फायदा आप स्मार्टनेस और बुद्धि के बल पर उठाने में सक्षम होंगे। यदि आप फ्रेशर हैं और बैंकिंग या सीए आदि फाइनेंस से जुड़े क्षेत्रों में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इसके लिए अवधि शानदार है।     

स्वास्थ्य- मूलांक 3 के जातकों के स्वास्थ्य के लिए ये सप्ताह थोड़ा मुश्किल रहने की आशंका है। इन लोगों को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सेहत को नज़रअंदाज़ करने से बचने और डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी जाती है। फिट और स्वस्थ रहने के लिए इन जातकों को नियमित रूप से व्यायाम और संतुलित भोजन करना होगा। इस मूलांक की महिलाओं को हार्मोन्स असंतुलन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।    

उपाय- भगवान विष्णु की पूजा करें और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। 

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के जातकों के लिए ये सप्ताह खुशियों से भरा रहने वाला है। घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा और आप ख़ुश नज़र आएंगे। इन जातकों को अचानक से कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है जिससे बाहर निकलने में आप सफल रहेंगे।    

प्रेम संबंध- प्रेम जीवन की बात करें तो, ये सप्ताह हर स्थिति को आपके पक्ष में करेगा। ये जातक पार्टनर को समझने में सक्षम होंगे और उनसे दिल खोलकर बातें करेंगे जिससे आप दोनों के बीच आपसी तालमेल और समझ बेहतर होगी।  

शिक्षा- मूलांक 4 के छात्रों को उन समस्याओं से राहत मिलेगी जिसका सामना वे लंबे समय से कर रहे थे। यदि किसी काम को करने में आप अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं तो प्रबल संभावना है कि उसमें आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति हो।   

पेशेवर जीवन- मूलांक 4 के जिन जातकों का अपना व्यापार है उनके लिए ये सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपको कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे, साथ ही संभव है कि आप नए कॉन्ट्रैक्ट्स भी इस समय साइन करें जिससे आपको दीर्घकालिक लाभ हो। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको सहकर्मियों का सहयोग मिल सकता है जो काम पूरा करने में मददगार साबित होगा।    

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज़ से, मूलांक 4 के जातकों के लिए ये सप्ताह सामान्य रहेगा। लेकिन फिर भी आपको अनुशासन में रहने की सलाह दी जाती है। मदिरा के साथ-साथ चिकनाईयुक्त और मीठी चीज़ों के सेवन से परहेज़ करें। इस मूलांक के लोगों को अपना ध्यान व्यक्तित्व को आकर्षक बनाने पर देना होगा।   

उपाय- काले रंग के कपड़ों को ज्यादा से ज्यादा पहनें। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 5 वालों का संचार कौशल काफ़ी अच्छा रहेगा और ऐसे में, ये अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित करेंगे। इसकी बदौलत ये प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क स्थापित करने में सक्षम होंगे। हालांकि, आपको बोलते समय सावधानी बरतनी होगी क्योंकि आपके विचार कई बार दूसरों को थोड़े अजीब लग सकते हैं जिनकी सोचने की क्षमता आपकी तरह नहीं है।        

प्रेम संबंध- इस मूलांक के जो जातक रिलेशनशिप में हैं उनके लिए ये सप्ताह अनुकूल रहेगा। आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे और कई नई यादें बनाएंगे। जीवनसाथ आपको समझेगा और हर कदम पर आपका समर्थन करेगा। 

शिक्षा- मूलांक 5 के जो छात्र उच्च शिक्षा के इच्छुक हैं या विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, उनका सपना साकार हो सकता है। मास कम्युनिकेशन, थिएटर, एक्टिंग, कंप्यूटर साइंस आदि से जुड़े छात्रों के लिए ये सप्ताह फलदायी रहेगा।  

पेशेवर जीवन- जो जातक एमएनसी कंपनी में कार्यरत हैं या आयत/निर्यात के व्यापार से जुड़े हैं, वे लोग इस सप्ताह का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे और इस दौरान अच्छा मुनाफा कमाएंगे। संभव है कि इन लोगों को विदेशी मीडिया या मनोरंजन के क्षेत्र से कोई ऐसा अवसर मिले जो कुछ नया करने के लिए आपको प्रोत्साहित करें।   

स्वास्थ्य- मूलांक 5 वालों का स्वास्थ्य इस सप्ताह आपके हाथों में होगा इसलिए इन जातकों को नियमित रूप से व्यायाम, ध्यान और संतुलित खानपान का सेवन करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, मीठी और चिकनी चीज़ों के सेवन से बचें। 

उपाय- बहन या मौसी को कुछ भेंट करें।  

 आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 6 वाले जातक समय का भरपूर लुत्फ़ उठाते नज़र आएंगे और अपना जीवन खुलकर जियेंगे। साथ ही, इन जातकों के सामाजिक जीवन का भी दायरा बढ़ेगा और ऐसे में, ये प्रभावशाली लोगों के साथ समय बिताएंगे। इस दौरान ये लोग अपने व्यक्तित्व को निखारने में खूब पैसा और समय खर्च करेंगे।  

प्रेम संबंध- प्रेम जीवन की बात करें तो, इस अवधि के दौरान मूलांक 6 वालों का जीवन प्रेम और रोमांस से भरा रहेगा। इस समय का आप आनंद लेते दिखाई देंगे। शादीशुदा लोगों का जीवन ख़ुशहाल रहेगा।  

शिक्षा- मूलांक 6 के छात्र इस सप्ताह चुनौतियों को अवसर में बदलने में सक्षम होंगे। इन जातकों का सारा ध्यान पढ़ाई पर होगा और जो लोग फैशन, थिएटर एक्टिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग या किसी अन्य डिजाइनिंग आदि से संबंध रखते हैं, उनके लिए सप्ताह फलदायी रहेगा।  

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातक कार्यक्षेत्र पर काम के अच्छे माहौल का आनंद लेंगे। साथ ही, इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी आपकी सहायता करेंगे। जो लोग प्रोफेशनल सर्विस से जुड़े हैं उनके लिए समय अनुकूल है क्योंकि इस दौरान आप नए क्लाइंट्स बनाने और नई डील्स करने में सक्षम होंगे।   

स्वास्थ्य- मूलांक 6 वालों को इस हफ़्ते किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि पार्टियों से दूरी बनाकर रखें क्योंकि मदिरा का सेवन सेहत को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। 

उपाय- नकारात्मकता को दूर करने के लिए घर में प्रतिदिन शाम के समय दीपक में कपूर रखकर जलाएं।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के जातक इस सप्ताह चिंतित दिखाई दे सकते हैं और छोटी-छोटी बातों पर भ्रमित महसूस कर सकते हैं। ये जातक जीवन में उत्पन्न समस्याओं का पता लगाने में सक्षम होंगे जिसकी वजह से इनके तनावग्रस्त रहने की आशंका है। इन जातकों को जीवन के सकारात्मक पहलू को देखने की सलाह दी जाती है और शांत रहने के लिए योग करें। 

प्रेम संबंध- प्रेम जीवन की बात करें तो, मूलांक 7 के जातक मूड स्विंग या किसी समस्या की वजह से पार्टनर को नज़रअंदाज़ या फिर उनका अपमान कर सकते हैं और ऐसे में, आप दोनों के बीच मतभेद होने की आशंका है इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि अपने रिश्ते को प्राथमिकता दें।   

शिक्षा- मूलांक 7 के छात्रों के लिए ये सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है क्योंकि इन्हें अपने सिखने और पढ़ाई के रचनात्मक तरीकों को दूसरों के आगे व्यक्त करने में कठिनाई का अनुभव हो सकता है इसलिए इन्हें दूसरों की बात न सुनते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है। 

पेशेवर जीवन- पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, मूलांक 7 के नौकरीपेशा जातकों को कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है और इस दौरान आप काम पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम नहीं होंगे। यदि आप विदेश से जुड़े किसी व्यापार में हैं तो आपको विदेशी स्त्रोत से धन लाभ हो सकता है।     

स्वास्थ्य- इन जातकों को इस सप्ताह स्वास्थ्य संबंधित किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन ज्यादा सोचने-विचारने और निराश होने से बचें, अन्यथा इसका असर आपके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।   

उपाय- स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाएं और इन्हें आश्रय दें।  

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के जातक इस सप्ताह ज्यादातर प्रैक्टिकल रहेंगे और ऐसे में लोगों के साथ रुखा व्यवहार कर सकते हैं। इस तरह का स्वभाव आपके व्यक्तिगत विकास के लिए ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है और इसके परिणामस्वरूप आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।  

प्रेम संबंध- मूलांक 8 के जातकों को इस हफ़्ते पार्टनर के साथ बहस करने या उन पर किसी बात को लेकर दबाव डालने से बचने की सलाह दी जाती है। साथ ही, उनसे बात करने और उन हालातों को जानने-समझने का प्रयास करें जिनसे वे गुजर रहें हैं। साथी पर संदेह करने से बचें और एक-दूसरे को पूरा स्पेस दें। 

शिक्षा- मूलांक 8 के छात्र इस सप्ताह पढ़ाई के बोझ तले दबे दिखाई देंगे। इस दौरान आप ध्यान लगाकर पढ़ाई करने में सक्षम नहीं होंगे और साथी छात्रों की वजह से आपका मन पढ़ाई से भटक सकता है।  

पेशेवर जीवन- पेशेवर जीवन की बात करें तो ये सप्ताह मूलांक 8 के जातकों के करियर के लिए स्थिर रहेगा। लेकिन यदि आप नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं तो फ़िलहाल के लिए इस विचार को टालना ही आपके लिए बेहतर होगा।  

स्वास्थ्य- मूलांक 8 के जातकों के स्वास्थ्य की बात करें तो इन्हें त्वचा और एलर्जी से जुड़ी परेशानियों के कारण स्वास्थ्य समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। साथ ही,  महिलाओं को भी हार्मोन या मेनोपॉज से संबंधित शिकायत हो सकती है। 

उपाय- दिव्यांगों को दान करें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातक इस सप्ताह ऊर्जावान महसूस करेंगे इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं। इस ऊर्जा को गुस्से और बहस में बर्बाद न करें क्योंकि इससे आपकी छवि ही ख़राब होगी। सबसे बेहतर होगा कि इस ऊर्जा का उपयोग लक्ष्यों को पूरा करने के लिए करें और अपनी मेहनत और कोशिशों की बदौलत आप लक्ष्यों को पाने में सफलता प्राप्त करेंगे।      

प्रेम संबंध- इस सप्ताह ये जातक अपने आप में ही खोये रहेंगे और ऐसे में, ये लोग पार्टनर को नज़रअंदाज़ या उनका अपमान कर सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप आप दोनों के बीच टकराव की स्थिति बन सकती है इसलिए आपको रिश्ते को प्राथमिकता देने की सलाह दी जाती है। 

शिक्षा- इस मूलांक के जो छात्र कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स इंजीनियरिंग आदि विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए ये सप्ताह फलदायी रहेगा। अगर आप किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो रिसर्च के अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। इसके लिए, आपको टीचर्स से भी सराहना मिलेगी। 

पेशेवर जीवन- जिन जातकों का अपना व्यापार है उनके लिए ये सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करने और उनके लिए नया बाजार ढूंढ़ने में सफल होंगे। अगर आप आईटी सेक्टर या डाटा साइंटिस्ट के क्षेत्र में कार्यरत हैं तो इस समय आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा।   

स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज़ से, ये अवधि अनुकूल रहेगी क्योंकि आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा लेकिन ज्यादा गुस्से और तनाव की वजह से आप ऊर्जा की कमी का अनुभव कर सकते हैं इसलिए आपको ध्यान करने की सलाह दी जाती है। 

उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं।  

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!