कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।


इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (02 फरवरी से 08 फरवरी, 2025)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरे रहेंगे। अगर आप इस ऊर्जा का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं कर पाएंगे, तो आपका व्यवहार आक्रामक और चिड़चिड़ा हो सकता है। इस दौरान आपको हर कदम पर परिवार, मेंटर या गुरु का सहयोग मिलेगा। इसके अलावा, आप भौतिक इच्छाओं की पूर्ति करने के साथ-साथ दूसरों से बात करने में भी सक्षम होंगे। करियर में प्रगति पाने के लिए आप अपने सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। आय में वृद्धि के लिए इस समय को अच्छा कहा जाएगा।
प्रेम जीवन: प्रेम एवं वैवाहिक जीवन की बात करें, तो इस सप्ताह मूलांक 1 के जातकों का ज़ोर विवाह एवं प्रेम संबंधों को मज़बूत करने पर होगा। हालांकि, शादीशुदा जातकों को विवाह में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आप इन बाधाओं का समाधान करते हुए रिश्ते में आपसी तालमेल बिठाने में सक्षम होंगे। जो जातक पहले से किसी रिश्ते में हैं, उन्हें भावनात्मक परेशानियों से जूझना पड़ सकता है इसलिए आप पार्टनर की भावनाओं को महत्व दें। हालांकि, आपके लिए यह समय शानदार रहेगा।
शिक्षा: शिक्षा को देखें तो, मूलांक 1 के छात्र इस सप्ताह पूरे मन लगाकर और समर्पण के साथ पढ़ाई करेंगे जो कि आपकी शिक्षा के लिए फलदायी साबित होगा। वहीं, जो छात्र विदेश जाकर उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए इस अवधि को अच्छा कहा जाएगा। साथ ही, आपकी मुलाकात किसी विदेशी टीचर या गुरु से हो सकती है जिसकी सहायता से आपके ज्ञान में वृद्धि होगी।
पेशेवर जीवन: मूलांक 1 के जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें इस सप्ताह अपने काम में किये गए प्रयासों से बॉस की नज़रों में पहचान मिलेगी। साथ ही, आपको पुरस्कार मिलने की संभावना है। वहीं, जिन जातकों का नौकरी मल्टीनेशनल कंपनी में हैं या फिर जो विदेश से जुड़ा व्यापार करते हैं, उनके लिए यह हफ़्ता काफ़ी अच्छा रहेगा। मूलांक 1 के इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का कारोबार कर रहे लोगों को लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, मूलांक 1 वालों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप उत्साह और ऊर्जा से भरे रहेंगे इसलिए अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें, अन्यथा आप चिड़चिड़े रह सकते हैं क्योंकि इसे आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है।
उपाय: देवी दुर्गा की पूजा करें और उन्हें लाल रंग के पांच फूल अर्पित करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 2 के जातक खुश और प्रेम से भरे रहेंगे। ऐसे में, इस सप्ताह आप दूसरों पर प्रेम की बरसात करते हुए नज़र आएंगे। वहीं, मूलांक 2 की महिलाओं में मातृत्व का भाव बढ़ेगा और आप अपने आसपास के लोगों पर प्यार न्योछावर करते रहेंगे। इस अवधि में आप दोस्तों के साथ पार्टियों में लोगों से मेलजोल बढ़ाने में समय व्यतीत करेंगे। आपकी सभी भौतिकवादी इच्छाएँ पूरी होंगी। साथ ही, आपके धन कमाने की क्षमता भी मज़बूत रहेगी।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, मूलांक 2 वालों के लिए यह सप्ताह अपने पार्टनर को परिवार से मिलवाने के लिए अनुकूल रहेगा। साथ ही, परिवार आपके फैसले का सम्मान करेगा और संभावना है कि आपका साथी उनसे पसंद आ जाए। इसके अलावा, जो जातक शादीशुदा हैं, वह अपने पार्टनर के साथ मिलकर कहीं धन निवेश कर सकते है और बीतते समय के साथ आपका धन लाभ बढ़ने के आसार हैं।
शिक्षा: मूलांक 2 के छात्र इस सप्ताह शिक्षा में प्रगति हासिल करेंगे। इस दौरान आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और ऐसे में, आप अपने विचारों को दूसरे के सामने रखने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप अपनी वाणी और ज्ञान से लोगों को आसानी से प्रभावित कर सकेंगे। आपका यह ज्ञान नौकरी के इंटरव्यू या फिर पढ़ाई से जुड़े किसी इंटरव्यू की तैयारी कर रहे जातकों के लिए सहायक साबित होगा। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि स्वयं को भावनात्मक रूप से संतुलित रखें, अन्यथा आपके हाथ से कुछ बेहतरीन अवसर निकल सकते हैं।
पेशेवर जीवन: मूलांक 2 के जो जातक होम साइंस, ह्यूमन राइट्स, एडवोकेसी, होम्योपैथिक, मेडिसिन, नर्सिंग, डायटीशियन, न्यूट्रिशन आदि पेशे से जुड़े हैं या आप लोगों को प्रदान की जाने वाली सेवानों से जुड़े हैं, तो आपके लिए यह सप्ताह शानदार रहेगा। आप अपने समर्पण और काम से लोगों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के मामले में मूलांक 2 के जातकों को इस सप्ताह मिलेजुले परिणाम मिल सकते हैं। ऐसे में, आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याएं रह सकती हैं, विशेषकर पाचन से जुड़े रोग या पेट संबंधित इन्फेक्शन आदि। लेकिन, जैसे-जैसे सप्ताह आगे बीतेगा, आपकी सेहत अच्छी होती रहेगी।
उपाय: मोती की माला या कंगन धारण करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट।
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 3 वालों के जीवन में इस सप्ताह अनिश्चित घटनाएं हो सकती हैं। हालांकि, आप अपने मेंटर और जीवनसाथी की वजह से हर समस्या और चुनौती को पार कर सकेंगे। साथ ही, आपको मेडिटेशन करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसकी मदद से आप इन बाधाओं पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह मूलांक 3 के जातकों का अपने प्रेम और वैवाहिक जीवन पर पूरा नियंत्रण रहेगा। इस दौरान आपके और साथी के बीच विवाद या गलतफहमी जन्म ले सकती है। हालांकि, आप अपनी बुद्धि और समझदारी के दम पर समस्याओं को दूर कर सकेंगे। वहीं, इस मूलांक के विवाहित जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। साथ ही, आपको पार्टनर का हर कदम पर साथ मिलेगा।
शिक्षा: मूलांक 3 के जो छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं या फिर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह काफ़ी अच्छा रहेगा। इसके अलावा, जो छात्र विदेश में कानून की पढ़ाई या सेना में भर्ती की तैयारी में जुटे हैं, उनके लिए समय अनुकूल रहेगा।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो मूलांक 3 के व्यापार करने वाले जातकों के लिए इस सप्ताह को अनुकूल कहा जाएगा क्योंकि इस दौरान आपको सरकारी या समाज के ताकतवर लोगों का साथ मिलेगा जिससे आप अपनी कंपनी का विस्तार करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आपको व्यापार के संबंध में मीटिंग और यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। अगर आप व्यापार को बढ़ाने के लिए बिज़नेस पार्टनर या निवेशक की तलाश कर रहे हैं, तब भी यह अवधि आपके लिए उत्तम रहेगी।
स्वास्थ्य: बात करें स्वास्थ्य की तो, यह सप्ताह मूलांक 3 के जातकों की ऊर्जा में कमी लेकर आ सकता है और ऐसे में, आपको भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको अपनी भावनाओं को काबू में रखने की सलाह दी जाती है, विशेष रूप से वाहन चलाते समय।
उपाय: माता का नियमित रूप से आशीर्वाद लें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
जिन जातकों का जन्म मूलांक 4 के तहत हुआ है, वह इस सप्ताह बेहद साहसी और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। साथ ही, यह अवधि आय में वृद्धि और लाभ प्राप्ति की दृष्टि से अच्छी रहेगी। लेकिन, आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा, अन्यथा आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें, तो मूलांक 4 के जातक इस सप्ताह रिश्ते में पार्टनर पर थोड़े हावी हो सकते हैं जिससे आप दोनों के बीच समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में, प्रेम का इज़हार करके और एक-दूसरे से खुलकर बात करके आप इन समस्याओं से बाहर आ सकेंगे। साथ ही, यह समय अपने साथी से विवाह का पूछने के लिए भी उत्तम रहेगा। इसके अलावा, शादीशुदा जातकों को अपने रिश्ते में उच्च मूल्य बनाए रखने होंगे क्योंकि आप एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पड़ सकते हैं जो आपके वैवाहिक जीवन में समस्या की वजह बन सकती है।
शिक्षा: शिक्षा को देखें तो, मूलांक 4 के छात्रों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा और आप अच्छी ख़ासी प्रगति हासिल करने में सक्षम होंगे। इस समय को विशेष रूप से इंटरनेशनल बिज़नेस, फाइनेंस, बिज़नेस स्टडीज या डेटा विज्ञान की पढ़ाई करने वालों के लिए शुभ कहा जाएगा। साथ ही, बैंकिंग, सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटिंग या फाइनेंस से जुड़े अन्य क्षेत्रों में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सप्ताह फलदायी रहेगा।
पेशेवर जीवन: मूलांक 4 के जो जातक रियल एस्टेट या कंस्ट्रक्शन इंडस्टी से संबंध रखते हैं, उनके लिए यह हफ़्ता लाभदायक रहेगा। इस दौरान आप पर्याप्त मात्रा में धन कमाने में भी सक्षम होंगे। वहीं, जो जातक सरकारी इंजीनियर या किसी बड़ी कंपनी में कार्यरत हैं, उन्हें लाभ की प्राप्ति होगी। आपके द्वारा छोटी-मोटी योजनाओं में किया गया निवेश भी आपको अच्छा खासा लाभ दिलाएगा जिसके चलते आप खुश एवं संतुष्ट दिखाई देंगे।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, यह सप्ताह थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। ऐसे में, आपको अपने मन-मस्तिष्क का ध्यान रखना होगा इसलिए ध्यान करें और अधिक सोच-विचार करने से बचें क्योंकि इस अवधि में आपको मानसिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं।
उपाय: सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करें और शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 5 के जातकों का सारा ध्यान इस सप्ताह पार्टनरशिप पर होगा, फिर चाहे वह बिज़नेस पार्टनरशिप हो या फिर वैवाहिक जीवन हो। ऐसे में, आप साझेदारी में चल रही समस्याओं को सुलझाना चाहेंगे। बता दें कि अगर आप इन बाधाओं का सामना पिछले कुछ समय से कर रहे हैं, तो वह इस हफ्ते के अंत तक सुलझ जाएंगी और परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी। इस दौरान आपको भाग्य के साथ-साथ अपने पिता, गुरु और मेंटर का साथ मिलेगा।
प्रेम जीवन: मूलांक 5 के प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें, तो इस सप्ताह आपके रिश्ते में कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी, फिर भी आपको खुशियों की कमी महसूस हो सकती है। दूसरी तरफ, इस मूलांक के प्रेमी जोड़ों के बीच छोटी-मोटी बातों को लेकर असहमति रह सकती है। साथ ही, आपसी समझ भी कम रहने की आशंका है। इसके अलावा, विवाहित जातकों को अचानक से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह आप दोनों के बीच परिवार के सदस्यों का हस्तक्षेप हो सकता है।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस समय का उपयोग आप ज्यादा से ज्यादा करके शिक्षा में अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकेंगे, विशेष रूप से राइटिंग, मास कम्युनिकेशन और भाषा से जुड़े कोर्स में।
पेशेवर जीवन: मूलांक 5 के नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, विशेष कर उन लोगों के लिए जो राजनेता हैं या फिर जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस दौरान समाज में आपकी छवि बेहतर होगी। इसके विपरीत, जो लोग प्रिंट मीडिया, शिक्षा (जो बहुत छोटे बच्चों या फिर ऐसे बच्चों की देखभाल या उससे संबंधित काम करते हैं जिन्हें ख़ास देखभाल की जरूरत होती है) या ऐसे लोग जो बैंक में लिक्विड फंड काम को देखते हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने की संभावना है।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें, तो मूलांक 5 के जातकों को अपने खानपान की आदतों पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है क्योंकि अस्वस्थ खानपान की वजह से आप बीमार पड़ सकते हैं।
उपाय: घर में सफेद रंग के फूल लगाएं और नियमित रूप से उनकी देखभाल करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
जो जातक मूलांक 6 के तहत आते हैं, वह इस सप्ताह अत्यधिक भावुक रहेंगे। ऐसे में, आप अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल दूसरों या जरूरतमंदों लोगों की सहायता करने में करेंगे। इस प्रकार, आप आवारा पशुओं, बुजुर्गों, अनाथ बच्चों या दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे। साथ ही, आप दूसरों की सहायता करने में इतने खो जाएंगे कि आप खुद पर ध्यान नहीं देंगे। ऐसा करना पूरी तरह से गलत होगा क्योंकि दूसरों की सहायता करने के साथ-साथ आपको अपनी सेहत को भी प्राथमिकता देनी होगी और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा इसलिए आपको जीवन में संतुलन बनाकर चलने की सलाह दी जाती है।
प्रेम जीवन: जब बात आती है प्रेम जीवन की तो, यह हफ़्ता आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि मूलांक 6 के जो जातक पहले से रिश्ते में हैं, वह इस समय अपने रिश्ते को साथी के साथ मज़बूत करने में सक्षम होंगे। दूसरी तरफ, जो लोग अपने रिश्ते के प्रति गंभीर या ईमानदार नहीं हैं, वह इस दौरान रिश्ते में समस्याओं का अनुभव करेंगे जिसके चलते आपका रिश्ता टूट भी सकता है। इसका कारण धोखा भी होने की आशंका है। वहीं,जो लोग जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं, उन्हें एक बार दोबारा अपने फैसले पर सोचने की सलाह दी जाती है कि आपने सही जीवनसाथी चुना है या नहीं।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में अगर मूलांक 6 के छात्र पढ़ाई में मेहनत नहीं करेंगे, तो आने वाली परीक्षाओं में आप पर दबाव बढ़ सकता है। हालांकि, इस सप्ताह आपके मन में किसी सब्जेक्ट को लेकर कई तरह के प्रश्न हो सकते हैं और इन्हें दूर करने में माता और टीचर आपकी सहायता करेंगी।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें तो, मूलांक 6 के जो जातक नौकरी करते हैं, उनके लिए यह सप्ताह फलदायी रहेगा, विशेषकर उन लोगों के लिए जो सोशल एक्टिविस्ट हैं या फिर गैर-सरकारी संगठन से जुड़े हैं। साथ ही, यह अवधि उनके लिए भी अनुकूल रहेगी जो मीडिया रिप्रेजेन्टेटिव हैं या इन्फ्लुएंसर हैं। वहीं, जिन लोगों का बिज़नेस पार्टनरशिप में हैं, उन्हें सावधान रहना होगा क्योंकि आप धोखे का शिकार हो सकते हैं।
स्वास्थ्य: जब बात आती है स्वास्थ्य की, तो इन लोगों को अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा क्योंकि इस बात की प्रबल संभावना है कि आप स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं।
उपाय: शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 7 वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कठिन रहने की आशंका है क्योंकि आपको भावनात्मकस समस्याएं परेशान कर सकती हैं। साथ ही, कंफ्यूजन और मानसिक अस्पष्टता की वजह से आप अपनी भावनाओं को दूसरों के सामने रखने में नाकाम रह सकते हैं। ऐसे में, आपको मानसिक रूप से मज़बूत बनने के लिए ध्यान करने के साथ-साथ अध्यात्म से जुड़ने की सलाह दी जाती है।
प्रेम जीवन: बात करें प्रेम जीवन की, तो इस सप्ताह मूलांक 7 के जो जातक सिंगल हैं, वह लंबी दूरी की यात्रा या फिर तीर्थ स्थल की यात्रा के दौरान किसी के साथ प्यार में पड़ सकते हैं। वहीं, इस मूलांक के शादीशुदा जातक अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए किसी लंबी दूरी की यात्रा या फिर तीर्थ स्थल की यात्रा करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो, मूलांक 7 के उन छात्रों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, कुछ छात्रों के लिए इस अवधि के कठिन रहने की आशंका है। ऐसे में, आपको पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना होगा और अधिक मेहनत करनी होगी।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें तो, मूलांक 7 वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा ख़ासा लाभ लेकर आ सकता है। साथ ही, आप अपने करियर से जुड़े लक्ष्यों को पाने के लिए पूरी तरह समर्पित रहेंगे और इस दौरान आप ऊर्जा एवं आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। ऐसे में, आप न सिर्फ लक्ष्यों को हासिल कर सकेंगे, बल्कि आप दूसरों को भी प्रभावित कर सकेंगे। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको सहकर्मियों के साथ किसी भी तरह की समस्याओं से बचना होगा क्योंकि यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, मूलांक 7 वालों के लिए इस सप्ताह को अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि आप फ्लू, सर्दी-खांसी के शिकार हो सकते हैं। ऐसे में, आपको अस्पताल जाना पड़ सकता है। हालांकि, आपको डॉक्टरों से सहायता लेने की सलाह दी जाती है और अपने स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से बचना होगा।
उपाय: प्रतिदिन चंद्रमा की रोशनी में कम से कम 10 मिनट तक ध्यान करें।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 8 के जातक इस सप्ताह थोड़े आवेगी और चिड़चिड़े रह सकते हैं क्योंकि उन्हें भविष्य की चिंता सत्ता सकती है जिसका नकारात्मक असर आपकी सेहत और मानसिक स्वास्थ्य पर नज़र आ सकता है। ऐसे में, आपको खुद को मोटिवेटेड रखना होगा और ज्यादा सोच-विचार करने से बचना होगा।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें, तो मूलांक 8 के उन जातकों के लिए सप्ताह उत्तम रहेगा जो अपने रिश्ते को गंभीरता से लेते हैं और इसे विवाह में बदलना चाहते हैं इसलिए यह अवधि रिलेशनशिप को आगे ले जाने के लिए अनुकूल रहेगी। वहीं, जो जातक विवाहित हैं, वह भी पार्टनर के साथ प्रेमपूर्ण लम्हों का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 8 के जो छात्र रचनात्मक क्षेत्रों जैसे डिज़ाइन या आर्ट्स आदि से संबंध रखते है, उनके लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा। ह्यूमन राइट्स, नर्सिंग या आर्ट्स की पढ़ाई करने वाले अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो मूलांक 8 के नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह ज्यादा अच्छा नहीं रहने की आशंका है क्योंकि आप असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। वहीं, जो जातक अपना व्यापार कर रहे हैं, उनके लिए यह समय शानदार रहेगा। ऐसे में, आप ग्राहकों को आकर्षित करने में सक्षम होंगे और अच्छे सौदे भी कर सकेंगे।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें, तो मूलांक 8 वालों को इस सप्ताह तनाव और ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं इसलिए आप बैचैन रह सकते हैं। आपको तनाव लेने से बचना होगा और ऐसे में, आपको ध्यान एवं योग करने की सलाह दी जाती है।
उपाय: परिस्थितियों को हल्के में लेने से बचें।
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)
मूलांक 9 वालों के लिए यह सप्ताह अनेक तरह की ऊर्जाएं लेकर आ सकता है। इस दौरान कभी आपके व्यवहार में बुद्धिमानी और परिपक्वता की झलक देखने को मिलेगी, तो कभी-कभार आप मूर्खतापूर्ण व्यवहार कर सकते हैं। ऐसे में, आपको अपनी भावनाओं को नियंत्रण में करने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपको भावनात्मक समस्याएं परेशान कर सकती हैं और छोटी-मोटी बातें भी आपको ठेस पहुंचा सकती हैं। इन परिस्थितियों में आपका गुस्सा एकदम से फूटकर बाहर आ सकता है जिसका असर आपके पेशेवर और निजी जीवन पर दिखाई दे सकता है।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, इन जातकों को इस सप्ताह किसी भी काम को हद से ज्यादा करने से बचना होगा चाहे वह प्रेम हो या साथी की देखभाल हो क्योंकि आप साथी को लेकर हद से ज्यादा सुरक्षात्मक हो सकते हैं। यह बात पार्टनर को परेशान कर सकती है। इसके विपरीत, जिन लोगों का विवाह हो चुका है, उन्हें अपने पार्टनर के साथ थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
शिक्षा: मूलांक 9 के जो छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल या टेक्निकल कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं या इन क्षेत्रों की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह काफ़ी अच्छा रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए भी इस अवधि को उत्तम कहा जाएगा।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें तो, मूलांक 9 के जातक इस सप्ताह बीते समय में अपने कार्यों में किये गए प्रयासों से अब सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेंगे। इसके विपरीत, जो लोग वेतन में वृद्धि या प्रमोशन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो इस हफ़्ते इनका इंतज़ार खत्म हो सकता है। हालांकि, यह सफलता कुछ बदलावों के साथ आ सकती है जैसे कि ट्रांसफर या डिपार्टमेंट में बदलाव के साथ।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह हफ्ता आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आपको कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। लेकिन, आपको अपने भीतर ऊर्जा की कमी महसूस हो सकती है जिसकी वजह मूड स्विंग हो सकते हैं इसलिए आपको अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती है।
उपाय: आप अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है।
अंक ज्योतिष में अंक 9 को मंगल देव का शासक माना गया है।
आपकी जन्म तिथि को जोड़ने पर जो अंक आता है, उसे आपका मूलांक कहते हैं जैसे कि आपकी जन्म तिथि 01 हैं, तो आपका मूलांक 0+1 = 1 होगा।