अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 29 अगस्त से 04 सितंबर 2021

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 29 अगस्त से 04 सितंबर 2021 

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक ही जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है।आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख को होता है, जिसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक मिलता है, वह आपका मूलांक कहलाता है।

मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप – आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 + 0 यानी 1 होगा। इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख से लेकर 31 तारीख तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक राशिफल (29 अगस्त से 04 सितंबर 2021)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है, क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है, कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा का स्वामी मूलांक 2 है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। 5 अंक बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

          बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है)

जिन जातकों का मूलांक 1 है, यह सप्ताह उनके लिए उत्साहवर्धक और प्रोत्साहन देने वाला रहेगा। इस दौरान आप व्यक्तिगत और कार्यक्षेत्र दोनों में ही संतुष्ट और आराम महसूस करेंगे। आप में कुछ रचनात्मक करने और अपने शौक व रुचियों को अपनाते हुए, कुछ नया शुरू करने की इच्छा जागृत होंगी। वो जातक जो नई नौकरी पाना चाहते हैं, उन्हें अपने किसी दोस्तों, परिवार और विश्वविद्यालय के संपर्कों से कुछ अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे। जिसके परिणामस्वरूप आपको नौकरी के कई अच्छे अवसर खोजते हुए, अपना करियर शुरू करने में मदद भी मिलने की संभावना है।  

इसके अलावा वो जातक जो अपनी प्रोफाइल या करियर का क्षेत्र बदलने की योजना बना रहे हैं, उन्हें भी इस अवधि के दौरान कुछ अच्छे नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं। हालांकि यदि आप अपने स्वयं के व्यवसाय में हैं, तो आपको इस समय थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जाती है। क्योंकि इस दौरान आपको अपने बिज़नेस पार्टनर या व्यावसायिक सहयोगी के साथ कुछ संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आपके व्यापार की उत्पादकता में कमी आएगी। इस सप्ताह के दौरान छात्रों के पास अच्छा समय होगा, क्योंकि उन्हें अपने शिक्षकों और परिवार के सदस्यों से अपनी कड़ी मेहनत के लिए प्रशंसा और प्रोत्साहन मिल सकेगा। 

अब बात करें इस मुलांक के प्रेम संबंधों की तो, जो लोग रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। क्योंकि इस समय आप दोनों के बीच की समझ बढ़ेगी और आपका प्रियतम भी इस दौरान आपको अपने परिवार और दोस्तों से मिलवा सकता है। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, आप भी अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे। साथ ही आप दोनों अपने घर को सजाने के लिए, कुछ वस्तुओं की खरीदने में भी व्यस्त दिखाई देंगे। इससे आपके और जीवनसाथी के बीच बेहतर तालमेल बनने में मदद मिलेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य जीवन में, आपको सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। क्योंकि इस सप्ताह आपको किसी प्रकार की शारीरिक चोट लगने व जलने की आशंका है। साथ ही इस अवधि में आपको अपनी फिटनेस को लेकर भी सतर्क रहना होगा।

उपाय- रोज़ाना सुबह सूर्य देव की उपासना करें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है)

जिन जातकों का मूलांक 2 है, वे इस सप्ताह अधिक समय एकांत में रहेंगे और आप इस दौरान अपने पुराने दोस्तों के साथ घूमना व मस्ती करना याद करेंगे। कार्यक्षेत्र पर कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता हैं। खासतौर से वो नौकरीपेशा जातक जो किसी सेवा में कार्यरत हैं, उन्हें इस सप्ताह कार्यस्थल पर अपने विरोधियों से कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हालाँकि आप कार्यस्थल पर अपने बेहतर प्रदर्शन और अपनी क्षमताओं के बल पर, हर चुनौतियों का डटकर सामना भी करते देखें जाएंगे।

वहीं व्यापारी जातकों के लिए भी, ये अवधि बहुत अधिक अनुकूल नहीं सिद्ध होगी। क्योंकि आशंका है कि आपका मुनाफा और धन का एक बड़ा भाग कही अटक सकता है, जिसे हांसिल करने के लिए आपको काफी इंतजार करना होगा। साथ ही इस दौरान मार्किट में आपके प्रतिस्पर्धियों का दबदबा रहेगा। छात्रों को समझें तो, ये सप्ताह उनके लिए अनुकूल रहेगा। उनकी एकाग्रता अच्छी रहेगी और वे नई चीजें सीखने के लिए उत्साहित  दिखाई देंगे। इससे उन्हें अपनी परीक्षा में अच्छे अंक पाने में मदद मिलेगी। साथ ही इस समय के दौरान, आपको अपने परिवार और दोस्तों का भी पूरा सहयोग मिलेगा।

अब बात करें इस अंक के प्रेम संबंधों की तो, प्रेमी जातकों की लव लाइफ के लिए अवधि अनुकूल नहीं रहने वाली है। क्योंकि योग बन रहे हैं कि आपका प्रेमी आपसे अतिरिक्त मांग करेगा, जिससे उनकी जरूरतों और मांगों को पूरा करना आपके लिए मुश्किल होगा। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, इस समय के दौरान आपको भी अपने दाम्पत्य जीवन में कुछ संघर्षों और जीवनसाथी के साथ विचारों के मतभेद का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि साथी के साथ, किसी भी तरह की लंबी चर्चा में न पड़ें, अन्यथा इससे आपके रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है। स्वास्थ्य जीवन में भी अवधि, अधिक सावधानी बरतने वाली होगी। क्योंकि आशंका है कि आपका पेट खराब हो, साथ ही कई जातकों को इस सप्ताह किसी प्रकार की शारीरिक चोट भी लग सकती है। इसलिए वाहन चलाते समय या सड़क पर चलते समय अधिक सतर्कता बरतें। 

उपाय– रोज सुबह 108 बार “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है)

जिन जातकों का मूलांक 3 है, यह सप्ताह उनके लिए कुछ नई चीजें या कार्य लेकर आएगा। इस दौरान आप पहले से अधिक उज्ज्वल, आशावादी और हंसमुख होंगे। वो नौकरीपेशा जातक जो किसी सेवा में हैं, वे अपने काम में गतिशील रहेंगे और अपने संगठन को नए प्रस्ताव व कार्य रणनीतियों का सुझाव देकर अपनी दक्षता साबित करते दिखाई देंगे। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपकी स्थिति में भी पहले से अधिक स्थिरता आएगी। इस कारण आप कुछ ही समय में अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मियों का सहयोग पाते हुए, उनके साथ चीजों को व्यवस्थित करने में सक्षम होंगे, जिसके परिणामस्वरूप आपको उन कार्यों और परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने में मदद मिलेगी, जिन पर आप काम कर रहे हैं।

वहीं वो जातक जो एक सफल उद्यमी या व्यापारी बनना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है। इस अवधि में आपके विचार व सुझाव दूसरों से कुछ नया और बेहतर सोचने की आपकी क्षमता आपका समर्थन करेगी, इससे आप उत्तम परिणाम हांसिल करेंगे। इसके अलावा यदि आप व्यवसाय करते हैं या चार्टर्ड एकाउंटेंट, वकील और डॉक्टरों की फ्रीलांसिंग सेवाओं में कार्यरत हैं तो, ये समय आपके लिए भी बेहद ही शुभ साबित होगा। क्योंकि इस समय आप अपने ग्राहकों से प्रशंसा अर्जित करेंगे, जिससे आपको आर्थिक लाभ भी मिलेगा। छात्रों के लिए भी ये सप्ताह, आरामदायक रहेगा और वे पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होंगे। जिससे उनकी सीखने और याद रखने की क्षमता में सुधार आने की संभावना अधिक है। 

अब बात करें इस मूलांक के प्रेम में पड़े जातकों की तो, प्रेम में पड़े जातकों के लिए ये सप्ताह प्रतिकूल रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर से इस दौरान कार्यक्षेत्र पर आपकी व्यस्तता, आप दोनों के बीच कुछ शारीरिक दूरी लाने का कार्य करेगी और इसके कारण ही आप एक दूसरे को पर्याप्त समय देने में असक्षम होंगे। जिसके कारण आगे चलकर आपके और प्रियतम के बीच, कुछ दूरियां देखी जा सकती हैं। परंतु यदि आप शादीशुदा हैं तो, ये सप्ताह आपके लिए प्रेम से भरा रहने वाला है। आप एक-दूसरे के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताएंगे और आपके रिश्ते में प्यार और स्नेह बढ़ाएंगे। इसके अलावा आपके स्वास्थ्य जीवन को देखें तो, इस सप्ताह के दौरान आप किसी कारणवश दुर्घटना ग्रस्त हो सकते हैं। इसलिए सड़क पर चलते समय विशेष सावधान रहें।

उपाय- गुरुवार के दिन जरूरतमंदों में केले का दान करें और भगवान नारायण की पूजा करें।

दिलचस्प वीडियो और पोस्ट के लिए एस्ट्रोसेज इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें! एक नजर आज की खास पोस्ट पर:

मूलांक 4 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है)

जिन जातकों का मूलांक 4 है, उन्हें कार्यक्षेत्र में यह सप्ताह अपने हर प्रयास में सफलता देने वाला है। वो नौकरी पेशा जातक जो किसी सेवा में कार्यरत हैं, उन्हें अपने करियर में एक नया पद जोड़ने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय करने वाले लोगों को भी, ये समय अपनी परियोजनाओं में सफलता और अपने व्यवसाय में मजबूती देने का कार्य करने वाला है। बावजूद इसके आपको कार्यस्थल पर अपने व्यवहार में सावधानी बरतते हुए, अपने विरोधियों के साथ किसी भी तरह की गरमागरम चर्चा से बचने की सलाह दी जाती है। क्योंकि आशंका है कि वे आपके खिलाफ षडयंत्र करते हुए, आपकी प्रतिष्ठा को खराब करने का प्रयास कर सकते हैं।

कई जातकों को इस समय कई नए लोगों के साथ, बातचीत करने और अपने व्यवसाय के विस्तार की योजनाएँ बनाने का अवसर भी मिलने वाला है। इससे उन्हें अपने करियर में शीघ्र सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। ये अवधि आपको अच्छा धन लाभ होने के योग भी बनाएगी। परंतु छात्रों को अपनी पढ़ाई में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा और इस समय उनका ध्यान भटकाने से, वे अपने पाठों व विषयों को अच्छी तरह से नहीं सीख पाने के कारण कुछ निराश हो सकते हैं। ऐसे में उन्हें इस दौरान अपने शिक्षकों और दोस्तों की मदद लेने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि समूह अध्ययन इस समय सबसे अधिक आपके लिए मददगार सिद्ध होगा। 

अब बात करें इस अंक के प्रेम संबंधों की तो, प्रेम में पड़े जातकों को इस सप्ताह तनावपूर्ण स्थितियों से दो-चार होना पड़ सकता है। क्योंकि आशंका है कि आपको अपने प्रियतम के साथ कुछ गलतफहमी और संवाद में कमी का सामना करना पड़े। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने रिश्ते में आपस की समझ को बेहतर बनाने के लिए, आपको एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिताना चाहिए। वहीं अगर आप शादीशुदा हैं तो, आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और इससे आपके रिश्ते में प्यार भी कई गुना बढ़ जाएगा। पारिवारिक जीवन पर, परिस्थितियां बहुत सहज और सौहार्दपूर्ण नहीं होंगी। क्योंकि योग बन रहे हैं कि आपका घर के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो। इसलिए जितना संभव हो खुद को शांत रखते हुए ही, सभी स्थितियों को हल करने का प्रयास करें। क्योंकि ऐसा करके ही आप घर के वातावरण को पुनः बेहतर कर सकेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य की दृष्टि से, ये सप्ताह सामान्य ही रहेगा।

उपाय- नियमित रूप से गाय को गेहूं की रोटी और गुड़ खिलाएं।

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम! 

मूलांक 5 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है)

जिन जातकों का मूलांक 5 है, यह सप्ताह आपके लिए व्यस्त रहेगा। क्योंकि आप इस दौरान व्यक्तिगत जीवन व कार्यक्षेत्र पर कई चीजों में व्यस्त दिखाई देंगे। हालांकि फ्रेशर्स के लिए समय अनुकूल है, क्योंकि उन्हें इस अवधि के दौरान इच्छा अनुसार बेहतर नौकरी मिलने की संभावना है। परंतु नौकरीपेशा जातकों पर कार्य का अतिरिक्त बोझ रहेगा और अपने सभी कार्य को पूरा करने का दबाव, उन्हें थकान दे सकता है। बावजूद इसके आपको अपनी कड़ी मेहनत का अच्छा मुनाफ़ा भी प्राप्त होने की सम्भावना रहेगी, जिससे आप अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मियों से सराहना और अपने वरिष्ठ अधिकारियों व बॉस से कोई पुरस्कार हांसिल करने में सफल होंगे। 

हालांकि अपने स्वयं के व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए, सप्ताह अधिक फलदायी नहीं रहेगा। क्योंकि उन्हें अपनी मेहनत का फल पाने के लिए, अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपको परिवार का सहयोग मिलेगा और वे आपके व्यस्त कार्यक्रम को पूरी तरह समझेंगे। लेकिन घर के किसी सदस्य के खराब स्वास्थ्य के कारण, पारिवारिक जीवन में आपको कुछ तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है। ये अवधि छात्रों को भी अपनी परीक्षा से पहले, अपने सिलेबस को पूरा करने में उन्हें व्यस्त रखने वाली है। साथ ही उनके पास जमा करने के लिए, कई प्रोजेक्ट और असाइनमेंट भी होंगे। ऐसे में यदि पिछले सबमिशन से उनके पास कोई कार्य या प्रोजेक्ट लंबित है तो, इस अवधि के दौरान आपकी परेशानी कई गुना बढ़ जाएगी।

अब बात करें इस मूलांक के प्रेम संबंधों की तो, इस सप्ताह के दौरान प्रेमी जातकों की लव लाइफ कुछ तनावपूर्ण रहने वाली है। इस समय आपका पार्टनर आपकी इच्छाओं को पूरा करने में असमर्थ होगा, जिससे अपने रिश्ते से आप असंतुष्ट नज़र आएंगे। इसके परिणामस्वरूप आपके रिश्ते में कुछ समय के लिए, दूरियां भी आने की आशंका रहेगी। परंतु यदि आप शदीशुदा हैं तो, आपके दाम्पत्य जीवन के लिए सप्ताह सुखद रहेगा। क्योंकि इस समय आपके और जीवनसाथी के बीच प्यार और अंतरंगता बढ़ेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य जीवन में, योग बन रहे है कि इस सप्ताह आपको अपने तनाव को कम करने और खुद को शांत रखने की सबसे अधिक आवश्यकता रहने वाली है। अन्यथा आपको गंभीर सिरदर्द होने के साथ-साथ, आपकी रातों की नींद उड़ सकती है। 

उपाय–  देवी दुर्गा की पूजा करें और दुर्गा सप्तशती का नियमित पाठ करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राज योग रिपोर्ट  

मूलांक 6 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को हुआ है)

जिन जातकों का मूलांक 6 है, उन नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। इस दौरान आपको अपने प्रयासों में सफलता पाने के लिए, बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। इसलिए आपको कार्यक्षेत्र पर अपने सहकर्मियों के साथ, व्यवहार करते समय भी सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। क्योंकि इस अवधि में आपका उनके साथ, किसी कारणवश विचारों का मतभेद व विवाद भी संभव है। जिसके परिणामस्वरूप वे इस पूरे ही सप्ताह, आपको नुकसान पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे।

हालांकि यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो, आपके लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा। आपको अचानक से कई अच्छा सौदा मिल सकेंगे, जिससे आपको मुनाफ़ा हांसिल होगा। इस समय आपके अतीत की मेहनत व निवेश भी, आपको इस समय अच्छा मुनाफा और धन लाभ होने के योग दर्शा रहे हैं। घरेलू जीवन में कुछ पारिवारिक मुद्दे उभर सकते हैं, जो आपका ध्यान आकर्षित करेंगे। परंतु उन पर गौर करने और उन मुद्दों का हल निकालने के लिए आपके पास समय की कमी देखी जा सकती है। छात्रों को भी इस अवधि के दौरान, अपनी शिक्षा में पहले से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। क्योंकि उनकी एकाग्रता इस समय बेहद खराब होगी, जिससे वे अपनी परीक्षाओं में अच्छे अंक पाने में असफल रहेंगे। 

अब बात करें इस अंक के प्रेम संबंधों की तो, प्रेमी जातकों के लिए ये सप्ताह थोड़ा अनुकूल रहने वाला है। इस समय वे अपने प्रियतम के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे और उनके साथ कुछ मजेदार पलों का अनुभव करेंगे। परंतु यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपके लिए समय कम अनुकूल रहेगा। क्योंकि इस समय आपकी अपने जीवनसाथी के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव और अनबन साफ़ देखी जाएगी। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने साथी के साथ किसी ड्राइव पर जाएं, और उनसे संवाद करें। स्वास्थ्य जीवन में भी, आपको अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा नाजुक रहेगा, इसलिए थोड़ी सी भी समस्या होने पर किसी अच्छे चिकित्सक से तुरंत परामर्श लें।

उपाय- देवी लक्ष्मी की पूजा करें और महालक्ष्मी मंत्र का जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख को हुआ है)

जिन जातकों का मूलांक 7 है, उनके कार्यक्षेत्र के लिए यह सप्ताह कुछ कष्टदायक रहने वाला है। इस समय आपको अपनी मौजूदा नौकरी में काम के अधिक दबाव के कारण बोरियत महसूस होगी, जिसके चलते आप नई नौकरी खोजने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगे। इस संदर्भ में, आप संपर्कों के लिए अपने दोस्तों और अन्य आधिकारिक लोगों के साथ बातचीत करते भी देखें जाएंगे। वो जातक जो अपना स्वयं का व्यवसाय करते हैं, उनके लिए ये सप्ताह एक महत्वाकांक्षी सिद्ध होगा। वे इस समय अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे। क्योंकि यह हफ्ता उनके लिए कई नए प्रोजेक्ट और सौदे लेकर आ सकता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत हो सकेगी। 

कई जातकों को इस अवधि के दौरान, प्रशासनिक व आधिकारिक स्तर के किसी नामचीन व्यक्ति से मिलने का भी मौका मिलेगा और उनके संपर्क, आपके व्यवसाय में मददगार साबित होंगे। आपका व्यवसाय बहुत अच्छी स्थिति में रहेगा। आर्थिक रूप से भी यह सप्ताह मजबूती लेकर आ रहा है। पारिवारिक जीवन में आपको अपने भाई-बहनों और प्रियजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपने घर के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताने के लिए, उनके साथ कोई योजना भी बना सकते हैं।

अब बात करें इस अंक के प्रेम संबंधों की तो, प्रेमी जातकों के जीवन में ये समय प्रेम की वृद्धि लेकर आएगा, जिससे आपका एक दूसरे के प्रति प्रेम और आकर्षण बढ़ेगा। साथ ही इससे आपका बंधन और भी आनंदमयी बनेगा व आपकी नजदीकियों में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी। परंतु यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपके लिए ये समय थोड़ा अधिक व्यस्त रहेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर, अपने भविष्य के लिए कई योजना बनाएंगे और घरेलू सामान की खरीदारी करेंगे। इससे आपके रिश्ते में सुधार आने की संभावना बनेगी, हालाँकि बावजूद इसके इस सप्ताह आपके बीच से प्यार और रोमांस गायब रहेगा। वहीं सेहत को देखें तो, इस अवधि में आपको अपने स्वास्थ्य का अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आपको इस समय सबसे अधिक सर्दी, खांसी और फ्लू होने के योग बन रहे हैं। 

उपाय – देवी लक्ष्मी की पूजा करें और शुक्रवार के दिन श्रीसूक्त का पाठ करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख को हुआ है)

जिन जातकों का मूलांक 8 है, उन नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ सकारात्मकता लेकर आएगा। आप अपनी कार्य क्षमता और प्रदर्शन के बल पर, अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपनी छवि व प्रतिष्ठा बेहतर करने में सफल होंगे। इसके साथ ही कार्यस्थल पर, आपको अपने विरोधियों से भी प्रशंसा मिलेगी। परंतु वो जातक जो नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए समय बहुत अनुकूल नहीं है और इस अवधि के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। 

इसके अलावा व्यापार से जुड़े जातकों को, इस सप्ताह थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। क्योंकि आशंका है कि आपका बिज़नेस पार्टनर आपको धोखा दे। हालाँकि कुछ जातक अपने द्वारा पूर्व में किये गए किसी निवेश से, अच्छा लाभ अर्जित करने में भी सफल होंगे या आपके द्वारा पूर्व में कहीं निवेश किया गया धन आपको इस सप्ताह वापस मिल सकता है। आर्थिक जीवन में आपके ख़र्चों में वृद्धि देखी जाएगी, जिससे आपको आर्थिक तंगी संभव है। वहीं छात्रों को इस सप्ताह अपने विषयों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए, पहले से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी, क्योंकि ये अवधि उनकी एकाग्रता को भंग करने वाली है। निजी जीवन में, आप इस पूरे ही हफ्ते आराम के मूड में रहेंगे और अपने माता-पिता के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताएंगे, जिससे उन्हें खुश की अनुभूति होगी। 

अब बात करें इस अंक के प्रेम संबंध की तो, प्रेमी जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है। क्योंकि इस समय आपका प्रिय कुछ नया शुरू कर सकता है, जिससे आपको उनके साथ उनकी खुशी में शामिल होने व साथ मिलकर जश्न मनाने का अवसर मिलेगा। साथ ही ये समय आपके रिश्ते में शांति और समझ का विकास भी करने वाला है। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो भी, आपके लिए ये अवधि अधिक सुखद सिद्ध होगी। आप इस समय जीवनसाथी के साथ किसी छोटी यात्रा, रात के खाने या किसी पार्टी में जा सकते हैं और वहां आपको हर किसी से एक जोड़े के रूप में जमकर तारीफ मिलेगी, जिससे आपको अपने जीवनसाथी पर गर्व की अनुभूति होगी। इसके अलावा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, ये अवधि आपके लिए कम अनुकूल रहने वाली है। ऐसे में आपको खुद को तनावमुक्त रखने के लिए, कुछ प्रयास करने पड़ सकते हैं। इसलिए इस समय आप अपने दिमाग को शांत रखने के लिए, कुछ व्यायाम और योग का सहारा ले सकते हैं।

उपाय-  नियमित रूप से देवी काली की पूजा करें और विशेषरूप से मंगलवार और शनिवार के दिन देवी के समक्ष एक दीपक ज़रूर जलाएं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख को हुआ है)

यह सप्ताह मूलांक 9 के जातकों को, उनके कार्यक्षेत्र में मिले-जुले परिणाम देने वाला है। वो नौकरीपेशा जातक जो किसी सेवा में कार्यरत हैं, उन्हें अपने प्रबंधकों व अधिकारियों के सामने अपनी दक्षता साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि कई व्यापारी जातकों को अपने व्यापार में विस्तार के अच्छे अवसर मिलेंगे। साथ ही उन्हें अपने व्यवसाय में वृद्धि के लिए अपने दोस्तों, परिवार और कुछ बाहरी स्रोतों से भी मदद मिलने के योग बन रहे हैं। खासतौर से सप्ताह के अंत तक, आप अपनी  मेहनत का उत्तम फल प्राप्त करेंगे। 

पारिवारिक जीवन में, कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी लापरवाही के कारण, आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ विवाद या झगड़े का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको अपने व्यवहार के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है, अन्यथा आप न चाहते हुए भी अपनी बातों से घर के सदस्यों को आहत कर सकते हैं। साथ ही यदि आपके और सदस्यों के बीच कोई गलतफहमी है तो भी, आपको उनकी बात को समझकर और उनके साथ सही बातचीत के जरिए, उसे हल करने का प्रयास करना चाहिए। धन पक्ष के मामले में आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आप कुछ परेशान और तनावग्रस्त दिखाई देंगे।

अब बात करें इस मूलांक के छात्रों की तो, कॉलेज जाने वाले विधार्थियों को इस सप्ताह अपने शिक्षकों से कुछ अच्छे संपर्क हांसिल होंगे। सामान्य छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा, इस दौरान वे अपनी पढ़ाई पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित रखने में सफल रहेंगे। इसके अलावा प्रेम संबंधों में, प्रेमी जातकों को अपने पार्टनर के साथ कुछ असहमति का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आपके मन में निराशा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वहीं शादीशुदा जातकों को भी, इस समय अपने जीवनसाथी को समझाना किसी चुनौती से कम नहीं रहने वाला। क्योंकि आपका जीवनसाथी, इस सप्ताह आपसे बहुत अधिक मांग करेगा। स्वास्थ्य जीवन में, आपको दांत दर्द और सिरदर्द की समस्या सबसे अधिक परेशान करेगी। साथ ही आपको अपने खान-पान के प्रति भी सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि कुछ जातक अपनी खराब अपच से पीड़ित दिखाई देंगे।  

उपाय– मंगलवार के दिन हनुमान जी के किसी भी मंदिर में जमकर, उन्हें सिंदूर चढ़ाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!