अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 18 जुलाई से 24 जुलाई 2021
कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक ही जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है।आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख को होता है, जिसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक मिलता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप – आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 + 0 यानी 1 होगा। इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख से लेकर 31 तारीख तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक राशिफल (18 जुलाई से 24 जुलाई 2021)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है, क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है, कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा का स्वामी मूलांक 2 है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। 5 अंक बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है)
जिन जातकों का मूलांक 1 हैं, उनके लिए ये सप्ताह उलझनों और भ्रमों से भरा रहेगा। आप खुद को कुछ खोया हुआ महसूस करेंगे, जिसके कारण आपको छोटे-बड़े किसी भी निणर्य को लेने में खासा मुश्किल उठानी पड़ेगी। आप एकांत में रहना अधिक पसंद करेंगे, और सामाजिक रूप से बहुत सक्रिय नहीं रहेंगे। कार्यक्षेत्र पर भी, आप अपने काम में अधिक व्यस्त दिखाई देंगे।
साथ ही आपको कार्यस्थल पर अपने विरोधियों के प्रति भी सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है, क्योंकि आशंका है कि इस दौरान वे आपकी कार्य करने की तकनीकों के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करके और आपकी कार्य क्षमताओं पर संदेह करके, आपको निरंतर नुकसान पहुंचाने का प्रयास करें। ऐसे में अपनी मेहनत से इस अवधि के दौरान आपको अपनी काबिलियत साबित करनी होगी, अन्यथा परिस्थिति आपके लिए मुश्किल हो सकती हैं।
इस अंक के प्रेम संबंधों को समझें तो, प्रेमी जातक इस सप्ताह एक दूसरे से थोड़ी दूरी महसूस करेंगे। क्योंकि आशंका है कि इस सप्ताह आपको अपने पार्टनर से बात करने या उनसे मिलने में परेशानी होगी, जिसके कारण आपकी लव लाइफ में संवाद की काफी कमी देखी जाएगी। वहीं शादीशुदा जातकों को भी अपने जीवनसाथी के साथ कुछ गलतफहमियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके परिणामस्वरूप सप्ताह के अंत तक आप अपने बीच के विवाद का समाधान नहीं निकाल पाएंगे।
पारिवारिक जीवन में अपने दोस्तों और परिवार के साथ आपके संबंध सामान्य रहेंगे। लेकिन आप उनसे कुछ अप्रकाशित दूरी बनाए रखना पसंद करेंगे और उनकी कॉल या बातों का तुरंत जवाब नहीं देंगे। साथ ही आशंका है कि इस सप्ताह आपको अपने बॉस या परिवार के बड़ों के साथ टकराव या मतभेद का सामना भी करना पड़े, और उस विवाद को हल करने में आपका समय और ऊर्जा अधिक लगेगी।
अब बात करें इस अंक के छात्रों की तो, उनके लिए ये हफ्ता कई परेशान लेकर आ रहा है। क्योंकि इस सप्ताह घर-परिवार में मेहमानों का आगमन, उनका ध्यान पढ़ाई से भर्मित कर सकता है। ऐसे में लंबे समय तक पढ़ाई करने के बावजूद भी, आपको अपने विषयों को याद करने में कठिनाई होगी। वहीं स्वास्थ्य जीवन में भी, आप पेट की समस्याओं जैसे, एसिडिटी और गैस से ग्रस्त रहेंगे। इसलिए इस सप्ताह विशेष रूप से अपने खानपान का ध्यान रखने की आपको हिदायत दी जाती है।
उपाय- नियमित रूप से रोज़ाना सुबह, सूर्य देव को अर्घ्य दें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है)
जिन जातकों का मूलांक 2 है, उनके लिए सप्ताह की शुरुआत थोड़ी कमज़ोर रहेगी। क्योंकि इस दौरान आप भावनात्मक रूप से खुद को काफी कमजोर और थका हुआ महसूस कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातक भी अपने कार्यस्थल पर, संतुष्ट नहीं रहेंगे। हालांकि वो जातक जो कानूनी सेवाओं में हैं या स्वयं का अभ्यास करते हैं, उनके लिए सप्ताह बेहतर रहने वाला है। क्योंकि इस अवधि में आप अच्छे ग्राहक बनाने में पूरी तरह सक्षम होंगे। वहीं चिकित्सा उद्योग से जुड़े जातकों के लिए भी, सप्ताह सामान्य से अच्छा रहेगा। साथ ही यदि आप व्यापार करते हैं तो, अवधि तुलनात्मक रूप से बेहद अनुकूल रहने वाली है।
अब बात करें इस अंक के छात्रों की तो, उन्हें इस समय ज्ञान में वृद्धि करने के सही स्रोत तक पहुंचने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। परंतु सप्ताह के अंत तक आपकी सभी समस्या दूर होती भी प्रतीत होंगी। प्रेम संबंधों के लिहाज़ से भी, प्रेमी जातक अपने प्रियतम के साथ आराम से अच्छा समय बिताएंगे। हालाँकि इस सप्ताह के दौरान आपका प्रेमी थोड़ा अधिक आपका ध्यान अपनी ओर चाहेगा, लेकिन आप उनके हावभाव को पसंद करेंगे और उनकी भावनाओं को गहराई से समझेंगे। इसके अलावा यदि आप शादीशुदा हैं तो, विवाहित जातक इस अवधि में थोड़ी निराशा महसूस कर सकते हैं। क्योंकि आपका जीवनसाथी इस अवधि के दौरान आपकी भावनात्मक जरूरतों और इच्छाओं की पूर्ति करने में असफल होगा, जिसके परिणामस्वरूप आपके रिश्ते से दूरियां संभव है। साथ ही आपको अपने जीवनसाथी की वफादारी और समझ को लेकर कुछ शंका भी होगी, क्योंकि आपको ऐसा लग सकता है कि वे आपसे कुछ छुपा रहा है।
पारिवारिक जीवन में घर के सदस्यों के साथ आपके संबंध सामान्य रहेंगे और आपको अपनी मां का सहयोग मिलेगा। वहीं स्वास्थ्य दृष्टिकोण से इस सप्ताह के दौरान आपको मौसमी फ्लू या बुखार हो सकता है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य की अच्छी देखभाल करें और तेज बुखार महसूस होने पर किसी अच्छे पेशेवर चिकित्सक से तुरंत परामर्श करें।
उपाय– रोज़ाना सुबह भगवान शिव की पूजा करें और ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है)
जिन जातकों का मूलांक 3 है, ये सप्ताह उनके लिए थोड़ा कठिन रहने वाला रहेगा। आपके पेशेवर जीवन में स्थितियां उतार-चढ़ाव से भरी रहेंगी। सरकारी कर्मचारियों को भी इस दौरान अपनी क्षमताओं को साबित करने के लिए, सामान्य से बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। साथ ही अधिकारियों या सरकार की ओर से कोई सहयोग मिलने में भी इस सप्ताह आपको खासा परेशानी हो सकती है। हालांकि वो जातक जो किसी खाद्य उद्योग से जुड़े हैं, उन्हें इस सप्ताह अपने करियर में थोड़ी वृद्धि ज़रूर देखने को मिलेगी।
इस अवधि में आपके मन की शांति और आपका व्यक्तिगत आराम, कुछ अस्तव्यस्त रहने वाला है। साथ ही आपको इस सप्ताह विशेष रूप से सलाह दी जाती है कि, किसी भी सरकारी नियम या कानून को न तोड़ें। अन्यथा आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। यदि आप व्यापार करते हैं तो, आपको इस अवधि में किसी भी तरह के बड़े निवेश को करने से बचना चाहिए। क्योंकि उसमें जोखिम तो अधिक होगा, साथ ही आपको अभी नुकसान होने की आशंका भी अधिक रहने वाली है।
अब बात करें इस अंक के छात्रों की तो, इस सप्ताह उन्हें सामान्य से अतिरिक्त कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता होगी। क्योंकि ऐसा करके ही आप अपने विषय में अच्छे परिणाम प्राप्त करने में सफल होंगे। इसके अलावा प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह सामान्य ही रहने के योग बना रहा हैं। हालांकि प्रेमी जातकों के जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप, आपके और प्रेमी के बीच किसी बड़े विवाद का कारण बन सकता है। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, इस सप्ताह आपको विशेषरूप से जीवनसाथी से बात करते समय थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जाती है। क्योंकि आशंका है कि आपके चुटकुले या तंज आपके जीवनसाथी को आहत कर दें और वे अपने परिवार के खिलाफ आपके द्वारा की गई किसी भी नकारात्मक बातों की सराहना न करें। इसका नकारात्मक प्रभाव सीधे तौर पर आपके दांपत्य जीवन पर पड़ेगा।
स्वास्थ्य दृष्टिकोण से समझें तो, इस सप्ताह आप फूड पॉइजनिंग और एलर्जी से पीड़ित हो सकते हैं। इसलिए इस सप्ताह के दौरान खुद को फिट रखने के लिए अधिक मसालेदार और खट्टे भोजन से आपको विशेष रूप से परहेज रखने की सलाह दी जाती है।
उपाय- गुरुवार के दिन किसी भी मंदिर में 800 ग्राम पीली दाल का दान करें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है)
मूलांक 4 वाले जातकों के लिए ये सप्ताह, उदारता से भरपूर रहने वाला है। क्योंकि इस समय आप जो कुछ भी करेंगे, उसका आपको पूरा फल मिलेगा और इससे आपके प्रयास बिलकुल भी व्यर्थ नहीं जाएंगे। हालांकि पेशेवर जीवन में आपको शुरुआत में अपनी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में मुश्किल आ सकती है। इसके लिए आपको अपना काम पूरा करने के लिए, सामान्य से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। परंतु आप अपनी मेहनत के बल पर सप्ताह के अंत तक, उच्च अधिकारियों से प्रशंसा भी प्राप्त करने में सफल होंगे। क्योंकि इस दौरान आपकी उच्च महत्वाकांक्षा और सर्वोत्तम प्रयास, आपके छोटे-छोटे लक्ष्यों को पूरा करने में खासा मददगार सिद्ध होंगे।
हालांकि आर्थिक मामलों में, आपको शुरुआत से ही सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। क्योंकि इस दौरान किसी को उधारी पर धन देना या किसी से उधार धन लेना, आपको परेशानी में डाल सकता है। वहीं छात्रों को उनके माता-पिता, विशेषकर अपनी मां का इस हफ्ते पूरा सहयोग मिल सकेगा। इसके अलावा बात करें इस अंक के प्रेम संबंधों की तो, खासतौर से इस सप्ताह प्रेमी जातकों को अपनी लव लाइफ में बहुत सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि आशंका है कि आपके रिश्ते में किसी तीसरे व्यक्ति के हस्तक्षेप के कारण, आपका अपने प्रियतम के साथ बड़ा विवाद हो।
वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपके लिए सप्ताह आनंदमय और सुखद रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान आप घर के सभी कार्यों को एक साथ करने की योजना बना सकते हैं और पेशेवर मोर्चे पर भी आप एक-दूसरे का समर्थन करते दिखाई देंगे। परंतु पारिवारिक जीवन में घर के दूसरे सदस्यों के साथ आपका रिश्ता बहुत सौहार्दपूर्ण नहीं रहेगा और इस सप्ताह के दौरान आपका घर पर कोई छोटा-मोटा विवाद या मतभेद भी संभव है। हालांकि स्वास्थ्य जीवन में, इस सप्ताह आपको कोई बड़ी सेहत से जुड़ी समस्या नहीं रहेगी।
उपाय- पक्षियों को प्रतिदिन सात तरह के अनाज खिलाएं।
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है)
जिन जातकों का मूलांक 5 है, उनके लिए ये सप्ताह दिलचस्प रहेगा। क्योंकि इस समय आप उत्साह से भरे रहेंगे और साथ ही ये सप्ताह आपके जीवन में कुछ नयापन लाएगा। आप अलग-अलग विषयों के बारे में जिज्ञासु होंगे और चीजों को गहराई से समझने की कोशिश करेंगे। ये अवधि आपको अपने कार्य कौशल और अनुभव के आधार पर, कार्यक्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों या सी.ई.ओ से कुछ लाभ और सहयोग देने का कार्य भी करेगी।
इस सप्ताह के दौरान आप अपने करियर में प्रगति करेंगे, जिससे आपको दूसरों से प्रशंसा के साथ-साथ अच्छा प्रोत्साहन भी मिलेगा। हालांकि इसके कारण, आप पर अपने आस-पास की चीजों को समझने और उन्हें सुलझाने का बहुत दबाव भी होगा। ये समय आपकी आय में यूँ तो सुधार लेकर आएगा, लेकिन इस दौरान आपके ख़र्चे भी अधिक रहने वाले हैं। साथ ही छात्र अपने असाइनमेंट पूरा करने में काफी व्यस्त रहेंगे। इसके अलावा अपने कुछ विषयों पर शोध करने का उनका झुकाव भी, उन्हें व्यस्त रखने का कार्य करेगा।
अब बात करें इस अंक के प्रेम संबंधों की तो, प्रेमी जातकों के लिए समय बेहद उत्तम रहने के योग दर्शा रहा है। क्योंकि इस दौरान आपके रिश्ते में अंतरंगता और प्यार बढ़ेगा। साथ ही आप कही बाहर जाकर, प्रियतम के साथ कुछ क्वालिटी टाइम भी बिता सकते हैं। परंतु ये अवधि विवाहित जातकों के लिए कम अनुकूल रहेगी। क्योंकि आशंका है कि आपके रिश्ते में प्यार और गर्मजोशी की कमी हो, जिसके पीछे का कारण आप दोनों का कार्यस्थल पर बहुत अधिक व्यस्त रहना हो सकता है। वहीं आपके स्वास्थ्य की दृष्टि से, आपको इस सप्ताह खुद को आराम देने के लिए कुछ ध्यान और गहरी साँस लेने की तकनीकों का अभ्यास करना चाहिए, अन्यथा मानसिक तनाव और उच्च रक्तचाप की समस्या आपको अनिद्रा से जुड़ा कोई विकार दे सकते हैं।
उपाय– बुधवार को भगवान गणेश जी की पूजा करें और दो बूंदी के लड्डू या मोदक से उन्हें भोग लगाएं।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राज योग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को हुआ है)
जिन जातकों का मूलांक 6 है, उनके लिए ये सप्ताह आशाजनक रहने वाला है। आप अपने संबंधित समुदाय या समाज में अच्छी पहचान और सम्मान प्राप्त करेंगे। आपकी आय में भी अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी। नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र पर अपने उत्तम प्रदर्शन के लिए, अच्छा प्रोत्साहन और वेतन वृद्धि मिलने की भी संभावना है।
वहीं यदि आप व्यापार करते हैं, तो आपके लिए भी सप्ताह आनंददायक है। खासकर से वो जातक जो कृषि उत्पादों, दूरसंचार गैजेट्स और विज्ञापन या मीडिया उद्योग में काम कर रहे हैं, उन्हें इस दौरान सामान्य से बेहतर फल मिलने के योग बनेंगे। यह सप्ताह आपको अपनी नई योजनाओं, रणनीतियों, तकनीशियन, या कार्यबल को अपने पेश में बदलने के लिए भी कई सुंदर अवसर देगा, जिसमें आप शुभ परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। पारिवारिक जीवन में आप अपने परिवार, दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे और उनके साथ घूमने की योजना भी बनाते देखे जाएंगे। वहीं इस अवधि के दौरान छात्र भी बहुत अधिक केंद्रित और एकाग्र रहेंगे। जिसके परिणामस्वरूप उनका शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन, उनके शिक्षकों को आश्चर्यचकित कर देगा।
अब बात करें इस अंक के प्रेम संबंधों की तो, प्रेमी जातक अपने रिश्ते में कुछ गर्मजोशी और सौहार्द का आनंद लेंगे। आपका पार्टनर भी आपके प्रति समर्पित होते हुए, आपको खूब लाड़-प्यार करता दिखाई देगा। साथ ही यदि आप शादीशुदा हैं तो, आप भी अपने जीवनसाथी के साथ एक मित्र की तरह संबंध साझा करेंगे। इस दौरान आप एक दूसरे का मार्गदर्शन करेंगे और करियर से जुड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने में एक दूसरे के लिए मददगार सिद्ध होंगे। इससे आपको एक साथ एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाने का कोई अवसर भी मिलेगा।
हालांकि यह सप्ताह आपके स्वास्थ्य के लिहाज़ में सामान्य ही रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान आपके ऊपर काम का अधिक बोझ देखा जाएगा, ऐसे में आपको खुद को आराम देने की सलाह दी जाती है।
उपाय- प्रतिदिन दुर्गा स्तोत्र का पाठ करें और मां दुर्गा को लाल रंग के पुष्प अर्पित करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख को हुआ है)
जिन जातकों का मूलांक 7 है, उनके लिए ये सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। नौकरीपेशा जातक कार्यक्षेत्र पर अपनी कार्य प्रोफ़ाइल से असंतुष्टि महसूस करेंगे। खासतौर से यदि आप मार्केटिंग, मीडिया या संचार क्षेत्र में हैं, तो आपको अपने ग्राहकों को समझाने और उनसे अच्छा व्यवसाय उत्पन्न करने में इस दौरान बहुत कठिनाइयों का सामना करना होगा। साथ ही आपको कार्यस्थल पर, किसी भी प्रकार के विवाद से भी बचकर रहने की सलाह दी जाती है। अन्यथा आपके सहकर्मी उसका लाभ उठाते हुए, आपको किसी समस्या में फंसा सकते हैं, जिसके बाद स्थिति आपके लिए और अधिक बिगड़ जाएगी।
वहीं यदि आप व्यापार करते हैं तो, इस सप्ताह के दौरान आपको कोई भी शॉर्टकट अपनाने से बचना होगा। क्योंकि काम के प्रति आपका समर्पण ही आपको सफलता दिलाएगा और आपके द्वारा शॉर्टकट के चक्कर में की गई कोई भी लापरवाही, आपकी प्रतिष्ठा को प्रभावित कर सकती है। इसके अलावा छात्रों को भी, विशेष रूप से जो छात्र शोध कार्य, पीएचडी या मनोविज्ञान की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए ये अवधि बेहद अनुकूल रहने वाली है। इस दौरान आपको अपने ज्ञान में वृद्धि करने के लिए इंटरनेट पर कुछ सामग्री मिलेंगी, जो आपके लिए बहुत मददगार साबित होगी।
अब बात करें इस अंक के प्रेम संबंधों की तो, वो जातक जो किसी लव रिलेशन में हैं, उनके रिश्तों में इस सप्ताह कुछ समस्याएं देखी जा सकती हैं। क्योंकि आप इस सप्ताह अपने पार्टनर की इच्छाओं को पूरा करने में असमर्थ होंगे, जिसके कारण आप उनकी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाएंगे। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, ये समय आपके लिए अधिक अनुकूलता दर्शा रहा है। क्योंकि इस अवधि में आप अपने जीवनसाथी को खुश करने के लिए, बहुत प्रयास करेंगे। जिसके परिणामस्वरूप आप जीवनसाथी को संतुष्ट रखने के लिए, उपहारों या सैर-सपाटे पर कुछ धन खर्च भी करते दिखाई देंगे। इसके अलावा एकतरफा प्रेम में पड़े जातक भी, अपने दोस्त या साथी के लिए गहरी भावनाओं को विकसित करेंगे और इस अवधि के दौरान आप जिनसे प्रेम करते हैं, उन्हें अपने दिल की बात कहते हुए, उनके साथ रिश्ते में भी आ सकते हैं।
हालांकि स्वास्थ्य के लिहाज़ से, यह सप्ताह सामान्य ही रहने वाला है। योग बन रहे हैं कि आपको किसी प्रकार के खाने या त्वचा से जुड़ी कोई एलर्जी हो, इसलिए धूल या प्रदूषण वाली जगह पर जाते समय अधिक सावधानी बरतें और केवल स्वस्थ भोजन ही खाएं।
उपाय – अपने माथे पर नियमित रूप से चंदन का तिलक लगाएं।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख को हुआ है)
जिन जातकों का मूलांक 8 है, उनके करियर के लिए ये सप्ताह शुभ फल लेकर आ रहा है। आप कार्यस्थल पर अपने वरिष्ठों, विशेषकर अपनी महिला अधिकारियों का विश्वास और समर्थन हासिल करने में सफल रहेंगे। साथ ही अपने विरोधियों व शत्रुओं पर आप हावी होते हुए, बेहतर कार्य कौशल के बल पर नए अवसर और परियोजनाओं को अपने पक्ष में करने में सक्षम होंगे। जिसके परिणामस्वरूप आपको अच्छी पदोन्नति और वेतन वृद्धि मिलने की संभावना बनेगी।
इसके अलावा अपने स्वयं के व्यवसाय से जुड़े जातकों को भी, ये अवधि अच्छा लाभ देने के संकेत दे रही है। क्योंकि इस दौरान आपके रचनात्मक विचारों और परिश्रम का आपको उत्तम फल मिलेगा। आपकी रचनात्मक रणनीतियों को मार्किट में सही पहचान मिलेगी, जिससे आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। साथ ही छात्र भी, अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित होते हुए, अपने टाईमटेबल का अच्छी तरह से पालन करते दिखाई देंगे।
अब बात करें इस मूलांक के प्रेम संबंधों की तो, प्रेमी जातकों को इस दौरान अपने पार्टनर से कुछ दूरी महसूस होगी। जिसके पीछे का कारण आपका या आपके पार्टनर का व्यस्त कार्यक्रम या आपके रिश्ते में किसी प्रकार की गलतफहमी का होना हो सकता है। ऐसे में आपको अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए, पार्टनर के साथ अच्छी तरह से संवाद करने की सलाह दी जाती है। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, इस अवधि के दौरान आप भी अपने दांपत्य जीवन से संतुष्ट नहीं दिखाई देंगे। क्योंकि इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी के साथ मतभेद का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण आप दोनों के बीच कोई बड़ी बहस या मतभेद होने के योग बनेंगे। हालांकि ये सप्ताह आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्या होने के संकेत भी दे रहा है। जिसके कारण आपको बार-बार शरीर में दर्द, सिरदर्द और ठंड लगने की शिकायत रहेगी।
उपाय- हर शनिवार के दिन शनिदेव के सामने सरसों के तेल का एक दीपक ज़रूर जलाएं।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख को हुआ है)
मूलांक 9 वाले जातकों के लिए ये सप्ताह मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। नौकरीपेशा जातक कार्यक्षेत्र पर कई चीजों में व्यस्त रहेंगे और समय सीमा पर चीजों को खत्म करना उनके लिए थोड़ा कठिन रहने वाला है। हालांकि सप्ताह के अंत तक, आप अपनी कार्य क्षमताओं के लिए प्रशंसा अर्जित करेंगे और आपके टीम के सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल भी देखा जाएगा। जिसके परिणामस्वरूप आपके काम में दक्षता आने की संभावना बढ़ेगी और आप अपने वरिष्ठों और बॉस के समक्ष, अपनी अच्छी छवि व प्रतिष्ठा बनाने में सफल हो सकेंगे।
इसके अलावा वो जातक जो व्यवसाय से जुड़े हैं, उन्हें अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ या कर्मचारियों के बीच कुछ संघर्ष करना पड़ेगा। जिसके कारण आपके व्यवसाय की उत्पादकता में बाधा उत्पन्न होगी। साथ ही छात्रों को, विशेष रूप से स्कूली छात्रों के लिए ये सप्ताह तनावमुक्त रहने वाला है। परंतु वो विद्यार्थी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे अपने विषयों पर इस सप्ताह अधिक ध्यान केंद्रित रखने में सफल होंगे।
अब बात करें मूलांक 9 के प्रेम संबंधों की तो, प्रेमी जातक इस सप्ताह अपने पार्टनर के साथ कुछ प्यार भरे पल साझा करेंगे। इसके लिए कुछ जातक एक दिन की किसी यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं या प्रेमी के साथ लंबी ड्राइव पर जा सकते हैं। वहीं यदि आप शादीशुदा है तो, ये सप्ताह आपके लिए भी अनुकूल रहेगा। क्योंकि आप इस दौरान अपने जीवनसाथी के साथ एक स्वस्थ बंधन साझा करेंगे। आपका साथी और आप एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होंगे, जिससे आपका रिश्ता और अधिक मजबूत बन सकेगा।
हालांकि स्वास्थ्य के लिहाज़ से, जिन लोगों को रक्तचाप की समस्या है, उन्हें सप्ताह की शुरुआत में कुछ स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं परेशान कर सकती हैं। ऐसे में आपको ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करने और मसालेदार भोजन से परहेज करने की सलाह दी जाती है।
उपाय– प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और मंगलवार के दिन हनुमान जी को मीठी बूंदी का भोग लगाएं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!