Ank Jyotish Rashifal: इस सप्ताह इन 4 मूलांक वालों की खुलेगी किस्मत!

अंक ज्योतिष में कुल मूलांकों की संख्या 9 होती हैं और प्रत्येक व्यक्ति का जन्म इन्हीं में से किसी एक मूलांक के तहत होता है। सामान्य शब्दों में कहें तो, व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी की जाती है। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यवाणी के आधार पर ये बताएगा कि किन 4 मूलांक वालों के लिए ये सप्ताह फलदायी रहने वाला है। तो आइये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन भाग्यशाली मूलांकों के बारे में।

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

अंकज्योतिष साप्ताहिक भविष्यवाणी के अनुसार, इन 4 मूलांक वालों के लिए ये सप्ताह लाएगा ख़ुशहाली     

मूलांक 3

जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है तो उनका मूलांक 3 होगा। इस मूलांक के जातकों के  पेशेवर जीवन की बात करें तो, ये सप्ताह उन लोगों के लिए विशेष रूप से फलदायी साबित होगा जो टीचर, मेंटर, और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। जिन लोगों की शादी हो चुकी हैं उनका वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा जबकि इस मूलांक के सिंगल जातक अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर लेकर जा सकते हैं। हालांकि, इन लोगों को अपनी स्वच्छता और खानपान पर ध्यान देना होगा। 

मूलांक 6 

किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है। इस सप्ताह की बात करें तो, ये लोग दोस्तों और परिवार के साथ पार्टी करते हुए नज़र आएंगे। ये अपना पैसा लक्ज़री वस्तुओं की खरीद पर खर्च सकते हैं।  हालांकि, जो जातक व्यापार करते हैं वे लोग इस दौरान अच्छा मुनाफा कमाते हुए मान-सम्मान पाने में सफल रहेंगे। व्यापारी वर्ग के लिए, ये अवधि विशेष तौर पर फलदायी रहेगी क्योंकि ये लोग मार्किट में अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे। इस सप्ताह, इन जातकों का प्रेम जीवन भी फलेगा-फूलेगा और ऐसे में रिश्ते मधुर रहेंगे। ये लोग पार्टनर के प्रेम में डूबे रह सकते हैं। विदेश में पढ़ाई के इच्छुक छात्रों को इस अवधि में विदेश में शिक्षा हासिल करने का मौका मिलने की संभावना है। थिएटर और एक्टिंग से जुड़े छात्रों को इस समय सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। आपको अपनी शारीरिक गतिविधियों पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी जाती है। 

मूलांक 5 

यदि आपका जन्म महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 5 है। आपको बता दें कि इस मूलांक के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है। मूलांक 5 के युवा जोश और उत्साह से भरे रहेंगे और इनका मूड भी अच्छा रहेगा। वही, जो छात्र कम्युनिकेशन  और लेखन आदि विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए ये समय लाभदायी साबित होगा। मूलांक 5 के नौकरीपेशा जातक इस अवधि में कार्यस्थल पर अपनी योग्यताओं और क्षमताओं का प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। साथ ही, इन लोगों को सकारात्मक परिवर्तन भी देखने को मिल सकते हैं। अगर इनके प्रेम जीवन की बात करें तो, ये लोग अपने जीवनसाथी के साथ आनंददायक लम्हें बिताएंगे और आप दोनों की आपसी समझ भी अच्छी रहेगी। इस दौरान आपका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। 

मूलांक 8 

अंकज्योतिष के अनुसार, किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है। इस सप्ताह इन जातकों का संचार कौशल शानदार रहेगा और ऐसे में, सभी लोग इनसे जल्दी प्रभावित होंगे। पेशेवर रूप से इन जातकों को नौकरी में अपनी मेहनत का फल मिलेगा और ऐसे में, सहकर्मियों के बीच भी आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। वहीं, इस मूलांक के छात्रों को अपने टीचर्स का सहयोग प्राप्त होगा। इन जातकों को सेहत के प्रति थोड़ा सावधान रहना होगा और जहाँ तक प्रेम जीवन की बात है तो, इस दौरान पार्टनर और आपके बीच नज़दीकियां बढ़ेंगी।     

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.