अनंत कालसर्प दोष बन रहा है, तो 43 दिनों तक कर लें ये उपाय, जिंदगी की हर परेशानी होगी दूर

अनंत कालसर्प दोष बन रहा है, तो 43 दिनों तक कर लें ये उपाय, जिंदगी की हर परेशानी होगी दूर

कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर कई शुभ एवं अशुभ योग का निर्माण होता है। ये योग बनने से लोगों के जीवन पर सकारात्‍मक और नकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिलते हैं। कुंडली में बनने वाले कुछ अशुभ योगों में से एक अनंत कालसर्प दोष भी है और आज इस ब्‍लॉग में हम आपको इसी योग के बारे में बताने जा रहे हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

क्‍या है अनंत कालसर्प दोष

ज्‍योतिष के अनुसार किसी भी व्‍यक्‍ति की कुंडली में अनंत कालसर्प दोष बन सकता है। सभी सातों ग्रहों के राहु और केतु से घिरे होने पर यह दोष बनता है।

इसके अलावा इस दोष की वजह से जातक की आर्थिक स्थिति में गिरावट आती है और उसके स्‍वास्‍थ्‍य एवं संपत्ति के लिए गंभीर स्थितियां उत्‍पन्‍न होती हैं।

कुंडली में जब राहु और केतु सातवें भाव में होते हैं और बाकी सभी ग्रहों को राहु-केतु ने घेर रखा हो।

क्‍या परेशानियां आती हैं

यदि किसी की कुंडली में अनंत कालसर्प दोष हो, तो इसकी वजह से व्‍यक्‍ति के स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान हो सकता है।

व्‍यक्‍ति को कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है। इस दोष के दुष्‍प्रभाव की वजह से व्‍यक्‍ति को मृत्‍यु जैसा एहसास होता है और उसे करियर एवं बिज़नेस में भी नुकसान उठाना पड़ता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

क्‍या करें उपाय

अगर किसी व्‍यक्‍ति की कुंडली में अनंत कालसर्प दोष बन रहा हो, तो उस व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में हर क्षेत्र में संघर्ष करना पड़ता है, उन्‍हें अपनी मेहनत का फल नहीं मिल पाता है और पैसों की तंगी भी बनी रहती है। इसके साथ ही काम बनते-बनते भी बिगड़ जाते हैं और सेहत पर भी इसका खराब असर पड़ता है। इससे बचने के लिए 43 दिनों तक रांगा नाम की धातु के एक टुकड़े का जल प्रवाहित कर दें। इस उपाय को करने के बाद आपको ज़रूर राहत मिलेगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अनंत कालसर्प दोष से मुक्‍ति पाने के उपाय

इस दोष से छुटकारा पाने के लिए आप निम्‍न ज्‍योतिषीय उपाय कर सकते हैं:

  • पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें।
  • आप महामृत्‍युंजय मंत्र का जाप भी कर सकते हैं।
  • पीपल के पेड़ की पूजा करें।
  • ईश्‍वर को नारियल अर्पित करें और गायत्री मंत्र का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

क्‍या सावधानियां बरतनी चाहिए

  • यदि किसी व्‍यक्‍ति की कुंडली में यह दोष बन रहा है, तो उसे किसी भी तरह के मादक पदार्थ जैसे कि सिगरेट, शराब और तंबाकू आदि से दूर रहना चाहिए।
  • आप अपने जीवन में भूरे, काले और नीले रंग का उपयोग कम करें। अपनी कमर के आसपास खासतौर पर इस रंग का उपयोग कम करें। इसके बजाय आप चमकीले रंग के कपड़े पहनें।
  • आप पुरानी या सेकंड हैंड चीज़ों का इस्‍तेमाल करने से बचें। अपने परिवार या दोस्‍तों से भी उनकी इस्‍तेमाल की गई कोई चीज़ या कपड़ा न लें।
  • इस दोष से ग्रस्‍त व्‍यक्‍ति को सिर पर हैट पहननी चाहिए।
  • आपको किसी के भी साथ साझेदारी में व्‍यापार नहीं करना चाहिए।
  • दिन के समय सोना भी अच्‍छा नहीं माना जाता है।
  • अगर आप अपने जीवन में इन बातों का ख्‍याल रखेंगे, तो आपके ऊपर से अनंत कालसर्प दोष का प्रभाव निश्चित ही कम हो जाएगा।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

अनंत कालसर्प दोष का विवाह पर असर

इस दोष का वैवाहिक जीवन पर भी गहरा असर देखने को मिलता है। जानिए यह दोष शादीशुदा जिंदगी को किस तरह से प्रभावित करता है।

  • इस दोष के कारण जातक के विवाह में रुकावटें आती हैं या विवाह कार्य में देरी होती है।
  • पति-पत्‍नी के बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं और दोनों के बीच बातचीत भी कम होती है।
  • इसके कारण पति-पत्‍नी के बीच आपसी तालमेल ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहता है और दोनों के बीच झगड़े होते रहते हैं।
  • दोनों या किसी एक पार्टनर की सेहत खराब रहती है जिसका नकारात्‍मक असर रिश्‍ते पर भी पड़ता है।
  • इस दोष के अशुभ प्रभाव के कारण पैसों की तंगी होने की भी आशंका रहती है।
  • पति-पत्‍नी को संतान प्राप्ति में बाधाओं का सामना करना पड़ता है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. कालसर्प दोष कितने सालों तक रहता है?

उत्तर. यह दोष पूरे जीवन तक रह सकता है।

प्रश्‍न. कालसर्प दोष से क्‍या नुकसान होता है?

उत्तर. मेहनत का फल नहीं मिल पाता है।

प्रश्‍न. कालसर्प दोष के लिए कौन सा रत्‍न पहनें?

उत्तर. इसके लिए गोमेद पहन सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!