इस वर्ष किस दिन है अक्षय तृतीया और क्यों की जाती है इस दिन सोने की खरीददारी?

आपने अक्सर ही सुना होगा कि अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीददारी का विशेष महत्व होता है लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की कि, आखिर ऐसा क्यों होता है? अगर नहीं तो अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी का विशेष महत्व क्यों बताया गया है? साथ ही यहां जानते हैं कि इस वर्ष अक्षय तृतीया किस दिन पड़ रही है और इस दिन का शुभ मुहूर्त क्या है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

अक्षय तृतीया को माना जाता है अबूझ मुहूर्त

इस बार अक्षय तृतीया 14 मई 2021 दिन शुक्रवार को पड़ रही है। यह 14 मई को सुबह 5 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 15 मई 2021 को सुबह 07 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। इस समय तक आप सभी शुभ कार्य और महत्वपूर्ण खरीददारी आदि कर सकते हैं।

अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त में से एक गिना जाता है। ऐसे में इस दिन आप कोई भी शुभ काम करने के लिए इस दिन का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा कहा जाता है कि, अक्षय तृतीया के दिन यदि व्यक्ति अपनी यथाशक्ति अनुसार दान करें तो उसे उस दान से दोगुने फल की प्राप्ति होती है।

अक्षय तृतीया के दिन क्यों खरीदते हैं सोना? 

अक्षय तृतीया के बारे में प्रचलित मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि, इस दिन व्यक्ति जो कोई भी सुख सुविधा या भौतिक सुख का सामान खरीदना है वह चीजें हमारे जीवन में हमेशा हमेशा के लिए बनी रहती है। इसके अलावा अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त में माना जाता है। ऐसे में इस दिन कोई भी शुभ काम की शुरुआत करने बेहद ही फलदाई रहता है। यही वजह है कि लोग अक्षय तृतीया के दिन नया काम शुरू करते हैं और इसके साथ ही सोने चांदी और अन्य महंगी और कीमती वस्तुओं की खरीददारी भी करते हैं।

कहा जाता है कि, अक्षय तृतीया के दिन खरीदा गया सोना हमेशा हमारे जीवन में बना रहता है और साथ ही यह सोना या सोने की वस्तु पीढ़ियों तक हमारे जीवन में यूं ही बनी रहती है। इसके अलावा सोने की खरीददारी को सुख समृद्धि से जोड़कर भी देखा गया है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीददारी करने से हमारे जीवन में सुख, समृद्धि की वृद्धि होती है और परिवार में खुशहाली बनी रहती है।

सोने की खरीददारी का धार्मिक महत्व 

अक्षय तृतीया के दिन सोने की वस्तुओं खरीदने का धार्मिक महत्व के अनुसार यह कहा जाता है कि, अक्षय तृतीया के दिन सूर्य की किरणें बेहद ही तेज़ होती है और सोने का संबंध सीधे तौर पर सूर्य से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में इस दिन जो कोई भी व्यक्ति सोना या सोने की कोई भी वस्तु खरीदता है उसके जीवन में शक्ति और ताकत की वृद्धि अवश्य होती है।

अक्षय तृतीया पूजन विधि 

  • अक्षय तृतीया के दिन भगवान सूर्य की पूजा उपासना की जाती है। 
  • इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और अपनी यथाशक्ति अनुसार दान पुण्य करना भी बेहद ही फलदाई रहता है। 
  • जो कोई भी व्यक्ति अक्षय तृतीया के दिन गंगा नदी में स्नान करता है उसे उसके सभी पापों से मुक्ति अवश्य मिलती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।