दिवाली के बाद इन तीन राशियों पर मेहरबान होंगे शनि, कदम-कदम पर मिलेगी सफलता

दिवाली के बाद इन तीन राशियों पर मेहरबान होंगे शनि, कदम-कदम पर मिलेगी सफलता

ज्‍योतिषशास्‍त्र में शनि ग्रह सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं। वो एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करने में लगभग ढ़ाई साल का समय लेते हैं। इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में उपस्थित हैं। शनि मार्च 2025 तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। इसी राशि में रहने पर शनि समय-समय पर अपनी स्थिति में बदलाव करते रहेंगे जैसे कि कभी वे वक्री होंगे, तो कभी मार्गी चाल चलेंगे।

बता दें कि शनि महाराज 29 जून 2024 की रात 11 बजकर 40 मिनट पर कुंभ राशि में वक्री हो चुके हैं। वहीं 15 नवंबर, 2024 को शाम 05 बजकर 09 मिनट पर शनि कुंभ राशि में ही मार्गी हो जाएंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

शनि के कुंभ राशि में मार्गी होने से सभी राशियों के जातकों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस दौरान सबसे अधिक फायदा होने की संभावना है। इस ब्‍लॉग में हम आपको उन्‍हीं राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्‍हें शनि के कुंभ राशि में मार्गी होने के दौरान सौभाग्‍य और सुख-संपत्ति की प्राप्ति होगी।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों का होगा भाग्‍योदय

मिथुन राशि

शनि के कुंभ राशि में मार्गी होने पर मिथुन राशि के लोगों को सबसे ज्‍यादा फायदा मिलने वाला है। आपके भाग्‍य एवं नौवें भाव में शनि देव मार्गी होंगे। इस समय आपको अपनी किस्‍मत का पूरा साथ मिल पाएगा। आपको अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्‍त होने वाली है। आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। इसके साथ ही आपको कर्ज से भी मुक्‍ति मिल सकती है।

यदि आप लंबे समय से किसी परेशानी या चुनौती से जूझ रहे हैं, तो अब आपको उससे छुटकारा मिल सकता है। इससे आप काफी खुश और रिलैक्‍स महसूस करेंगे। आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। करियर के क्षेत्र में भी आप खूब नाम कमाएंगे। आपके उच्‍च अधिकारी कार्यक्षेत्र में आपका सहयोग करते हुए नज़र आएंगे। आपको इस समय अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा और आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आएंगी। उच्‍च शिक्षा ले रहे छात्रों के लिए भी अनुकूल समय है। आपकी अध्‍यात्‍म एवं धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहने वाला है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मेष राशि

मेष राशि के लोगों को भी शनि के मार्गी होने पर लाभ मिलने की संभावना है। आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। इसकी मदद से आप कई क्षेत्रों में सफलता पाने में कामयाब होंगे। आपकी आमदनी के नए रास्‍ते खुलेंगे और अब आपको पैसों की तंगी परेशान नहीं करेगी। यदि आपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछ समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा था, तो अब वे सभी समाप्‍त हो जाएंगी।

नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी अच्छा अवसर मिलने के आसार हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्‍मेदारी मिल सकती है या आपके वेतन में भी वृद्धि हो सकती है। व्‍यापार के क्षेत्र में आपको खूब मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का अब अंत होगा। आपको अपने पूरे परिवार का सहयोग मिलेगा जिससे आप हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हो पाएंगे।

मेष साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि

इस राशि के लोगों के लिए भी शनि का मार्गी होना लाभकारी सिद्ध होगा। मकर राशि के रुके हुए काम अब पूरे हो सकते हैं। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और आप काफी प्रसन्‍न एवं सुतष्‍ट महसूस करेंगे। इस समय निवेश करने से आपको आगे चलकर अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। इस दौरान आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी बहुत अच्‍छा रहने वाला है।

कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी। वहीं जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनका भी सपना पूरा होगा। आपके वेतन में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। आपकी आय के नए स्रोत खुलेंगे। आपका प्रेम एवं वैवाहिक जीवन भी बहुत अच्‍छा रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में जो समस्‍याएं चल रही हैं, अब उनका अंत हो सकता है। आपको अपनी सेहत को लेकर भी चिंता करने की ज़रूरत है।

मकर साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्‍न 1. शनि के मार्गी होने पर क्‍या होता है?

उत्तर. इस दौरान जमीन-जायदाद और स्‍थायी संपत्ति के योग बनते हैं।

प्रश्‍न 2. शनि किस भाव में खराब है?

उत्तर. छठा, आठवां और बारहवां भाव अशुभ माना जाता है।

प्रश्‍न 3. शनि किस भाव में शुभ होता है?

उत्तर. दूसरे, चौथे, पांचवे, सातवें, नौवें और ग्‍यारहवें भाव में शनि शुभ होता है।

प्रश्‍न 4. शनि किन राशियों के स्‍वामी हैं?

उत्तर. शनि कुंभ एवं मकर राशि के स्‍वामी हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!