Achala Saptami 19 FEBRUARY 2021: अचला सप्तमी के दिन सफलता पाने के लिए अवश्य करें ये उपाय

माघ महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन अचला सप्तमी (Achala Saptami) मनाई जाएगी। कहा जाता है कि, इसे दिन कश्यप ऋषि और अदिति के संयोग से सूर्य देवता का जन्म हुआ था इसीलिए इसे कई जगहों पर सूर्य जयंती (Surya Jayanti) के रूप में भी मनाया जाता है। इस वर्ष सूर्य सप्तमी (Surya Saptami) या अचला सप्तमी (Achala Saptami 2021) 19 फरवरी-2021 शुक्रवार के दिन मनाई जा रही है। 

सूर्य सप्तमी के दिन सूर्य की पूजा का विधान बताया गया है। अचला सप्तमी या सूर्य सप्तमी के दिन जो लोग पूजा और उपवास करते हैं उन्हें आरोग्य जीवन के साथ-साथ संतान सुख भी अवश्य प्राप्त होता है। इसके अलावा जिन व्यक्तियों की कुंडली में सूर्य नीच का हो या अशुभ स्थिति में मौजूद हो जिसकी वजह से जीवन में मुश्किलें आ रही हों उन्हें सूर्य सप्तमी या अचला सप्तमी का व्रत विशेष रूप से करने की सलाह दी जाती है। 

इसके अलावा जिन लोगों का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता या जो लोग लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो उन्हें भी इस दिन व्रत मुमकिन हो तो अन्यथा पूजा करने की सलाह दी जाती है। विद्यार्थी जातकों या जिनकी शिक्षा के क्षेत्र में कोई परेशानी या बाधा आ रही हो उन्हें भी सूर्य सप्तमी के दिन सूर्य देवता की पूजा का विधान बताया गया है। ऐसा करने से शिक्षा के क्षेत्र में आ रही बाधा दूर होती है और आपको सफलता प्राप्त होती है। अचला सप्तमी या सूर्य सप्तमी (Surya Saptami Mahatva) के दिन निसंतान दंपत्ति भी व्रत और उपवास कर सकते हैं। ऐसा करने से उन्हें संतान सुख अवश्य प्राप्त होता है। 

अचला सप्तमी पूजन विधि (Achala Saptami Puja Vidhi)

  • इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें। 
  • इसके बाद सूर्य देवता और अपने पितरों को जल अर्पित करें। 
  • घर में या पूजा स्थल पर सात रंगों से एक रंगोली बनाएँ। 
  • इस दिन की पूजा में चार मुखी दीपक जलाएं। 
  • इसके बाद पूजा में भोग के तौर पर फूल, धूप, दीपक, मीठा आदि शामिल करें। 
  • इस दिन की पूजा में गायत्री मंत्र, सूर्य के बीज मंत्र का जाप अवश्य करें। 

यह भी पढ़ें: जानें गायत्री मंत्र जाप का महत्व और इसके लाभों के बारे में !

  • अचला सप्तमी के दिन पूजा के बाद गेंहू, तिल, गुड़, तांबे के बर्तन और लाल वस्त्र का यथाशक्ति अनुसार दान करना विशेष फलदाई रहता है। 
  • इसके बाद आप घर के लोगों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण करें। 

यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रह शांति, मंत्र एवं उपाय

अचला सप्तमी के दिन सफलता पाने के लिए अवश्य करें यह काम (Achala Saptami Upay)

जीवन में हर कोई इंसान सफलता प्राप्त करना चाहता है। ऐसे में रथ सप्तमी (Rath Saptami), अचला सप्तमी (Achala Saptami) या जिसे सूर्य सप्तमी (Surya Saptami) भी कहते हैं इस दिन कुछ बेहद ही सरल उपाय करके आप अपने जीवन में सफलता के मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। तो यह जानते हैं कौन से हैं वह उपाय। 

  • सुबह जल्दी उठकर एक साफ बर्तन में जल लें। उसमें रोली मिलाकर सूर्य देवता को इस दिन अर्घ्य दें। 
  • सूर्य देवता को तांबे का छल्ला अर्पित करें। 
  • सूर्य सप्तमी या अचला सप्तमी के दिन आदित्य हृदय स्त्रोत का कम से कम 3 बार पाठ करें। 
  • इसके अलावा भगवान सूर्य से सफलता प्राप्त करने की प्रार्थना करें। 
  • सूर्य के सामने तांबे का छल्ला या कड़ा धारण करें। 
  • यहां पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी जाती है कि, इस छल्ले को धारण करने के बाद आपको मांस मदिरा इत्यादि का सेवन करने से बचना चाहिए।

अचला सप्तमी 2021 मुहूर्त (Achala Saptami 2021 Muhurat)

अचला सप्तमी शुक्रवार, फरवरी 19, 2021 को

सप्तमी तिथि प्रारम्भ – फरवरी 18, 2021 को 08:17 बजे

सप्तमी तिथि समाप्त – फरवरी 19, 2021को 10:58 बजे

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।