यहाँ पढ़ें आज का राशिफल और जानें आज का दिन आपके लिए किस तरह रहेगा ख़ास। क्या आज मिलेंगे शुभ परिणाम या फिर सामना होगा कुछ परेशानियों से। साथ ही बताएँगे सभी 12 राशि वालों के लिए आज का शुभ रंग। ये राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है, आज चन्द्रमा धनु राशि में विराजमान हैं। आइये जानते हैं इसका प्रभाव विभिन्न राशि के जातकों पर किस प्रकार से पड़ेगा।
मेष राशि
आप शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी फ़िल्म, थिएटर या रेस्टोरेंट में बिता सकते हैं और ऐसा करना आपको सुकून देगा साथ ही आपका मन तरोताज़ा रखेगा। नए क़रार फ़ायदेमंद साबित हो सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। कार्य क्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मुलाक़ात हो सकती है।
शुभ रंग: केसरिया और पीला
वृषभ राशि
आज आप अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें कि यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे।
शुभ रंग : सिल्वर और सफेद
मिथुन राशि
आज अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। मनोरंजन और सौंदर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। कुल मिलाकर ये आपके लिए फ़ायदेमंद दिन है।
शुभ रंग: लाल और मैरून
कर्क राशि
आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है।
शुभ रंग: केसरिया और पीला
सिंह राशि
आज आपको कार्य क्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते तनाव का सामना करना पड़ सकता है। जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। नाती-पोतों से आज ख़ुशी मिल सकती है। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
शुभ रंग: सिल्वर और सफेद
कन्या राशि
भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। आज आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। वो लोग जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, उन्हें अपने बड़ो का सहयोग मिलेगा। आज का दिन रोमांस के नज़रिए से निराशाजनक बीत सकती है। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ।
शुभ रंग: लाल और मैरून
तुला राशि
आज ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आप अच्छे काम में लगाएँ। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा होगी। यह अच्छा वक़्त है जो आपके लिए क़ामयाबी और ख़ुशहाली लाएगा। इसके लिए आपको अपनी कोशिशों और अपने परिवार से मिलने वाले सहयोग का शुक्रगुज़ार होना चाहिए। अपने प्रिय की बेफ़िजूल मांग के आगे न झुकें। अगर आप सही लोगों को अपनी क्षमताएँ और प्रतिभा दिखाएँगे, तो जल्दी ही लोगों की निगाहों में आपकी नयी और बेहतर छवि होगी।
शुभ रंग : केसरिया और पीला
वृश्चिक राशि
ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त बर्बाद न करें और सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। ख़र्चों में इज़ाफा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में कामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है।
शुभ रंग : भूरा और सलेटी
धनु राशि
डर आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकता है। ऐसे में आपको समझना चाहिए कि यह आपके अपने ख़यालों और कल्पनाओं से पैदा हुआ है। डर सहजता को ख़त्म कर देता है। इसलिए इसे शुरुआत में ही कुचल दें, ताकि यह आपको कायर न बना सके। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए।
शुभ रंग: नारंगी और सुनहरा
मकर राशि
आज आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। गृह-प्रवेश के लिए आज शुभ दिन है। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है, इसलिए बिना वक़्त गवाते हुए वक़्त का फायदा उठाए।
शुभ रंग : नारंगी और सुनहरा
कुंभ राशि
आज आपका मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है। सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। दोस्तों के साथ शाम बेहद मज़ेदार और हँसी-ख़ुशी से भरपूर रहेगी आपकी थकी और उदास ज़िंदगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है।
शुभ रंग: काला और नीला
मीन राशि
आज का दिन मौज-मस्ती और आनंद से भरा रहेगा क्योंकि आप ज़िंदगी को पूरी तरह जी पाएंगे। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफा कर सके। रिश्तेदारों के यहाँ जाना उससे काफ़ी बेहतर रहेगा, जैसा आप सोचते हैं। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे।
शुभ रंग: पारदर्शी और गुलाबी