अपने इस विशेष ब्लॉग में आज हम आपको बताएंगे अप्रैल के महीने में बनने वाले एक ऐसे दुर्लभ संयोग की जो 1 या 2 साल बाद नहीं बल्कि पूरे 500 वर्षों बाद बनने जा रहा है। साथ ही बताएंगे यह दुर्लभ संयोग किन परिस्थितियों में बनता है और इस वर्ष बन रहे इस संयोग से किन राशियों को अपार लाभ मिलेगा।
सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें यहां हम जिस दुर्लभ संयोग की बात कर रहे हैं वह है केदार योग जो इस वर्ष 23 अप्रैल को बनने वाला है। यह दुर्लभ संयोग ज्योतिषियों के अनुसार करीब 500 वर्षों बाद बन रहा है। बात करें इस योग के निर्माण की तो कहा जाता है कि, जब जन्म कुंडली के 4 भावों में 7 ग्रह मौजूद होते हैं तो उन्हें बेहद ही शुभ माना जाता है और ऐसी परिस्थिति में केदार योग का निर्माण होता है।
दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
ज्योतिष के जानकार मानते हैं और बताते हैं कि, योग कैसा भी हो शुभ या अशुभ इसका सभी राशियों पर प्रभाव अवश्य पड़ता है। ऐसे में आइए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि 500 वर्षों बाद बन रहे इस अति दुर्लभ योग केदार योग का किन किन राशियों पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा।
केदार योग से इन राशियों का होगा भाग्योदय
मेष राशि: मेष राशि की गोचर कुंडली में लग्न भाव में सूर्य ग्रह, गुरु ग्रह, राहु ग्रह, बुध ग्रह, स्थित रहेंगे इसके अलावा दूसरे भाव में शुक्र ग्रह और तीसरे भाव में मंगल ग्रह और चंद्र ग्रह स्थित होंगे और साथ में ग्यारहवें भाव में शनि देव रहने वाले हैं। ऐसे में मेष राशि के जातकों को आकस्मिक धन लाभ के प्रबल संयोग बनेंगे। आपके सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी।
आप जिस भी कार्य को करना चाहेंगे उसमें आपको अपार सफलता मिलेगी। अगर आप लंबे समय से कोई नया काम शुरू करने की योजना बना रहे थे तो यह समय आपके लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
यहां हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब व्यक्ति के लग्न में सूर्य, गुरु हो और तीसरे भाव में मंगल की मौजूदगी हो तो यह अपने आप में राजयोग का निर्माण करता है। ऐसे में हर मायने में मेष राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद ही शानदार रहने वाला है। 23 अप्रैल से आप अपने अच्छे दिन की कामना कर सकते हैं।
सिंह राशि: दूसरी राशि की बात करें तो यह है सिंह राशि जिनकी कुंडली में सप्तम, नवम, दशम, और लाभ स्थान पर यह 7 ग्रह मौजूद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आप समझदारी के साथ और सोच समझ के कोई भी काम करते हैं तो आपको उसमें सफलता और लाभ अवश्य मिलेगा। लंबे समय से नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो 23 अप्रैल के बाद आप शुभ समाचार प्राप्त कर सकते हैं।
जो लोग पहले से नौकरी पेशा हैं उन्हें इस दौरान नौकरी में पदोन्नति, वेतन वृद्धि, या फिर अपनी मनचाही जगह पर स्थानांतरण भी मिल सकता है। इस राशि के व्यापारी जातकों को भी लाभ मिलेगा। आप इस वक्त अपने व्यापार के विस्तार की योजना बना सकते हैं, सफलता मिलेगी।
धनु राशि: तीसरी और आखिरी जिस राशि के लिए केदार योग बेहद शुभ रहने वाला है वह है धनु राशि। धनु राशि की गोचर कुंडली के तीसरे, पांचवें, छठे, और सातवें भाव में यह सातों ग्रह मौजूद रहेंगे और केदार योग का निर्माण करेंगे। ऐसे में आपके लिए यह समय निवेश करने, लॉटरी में हाथ आजमाने, शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए बेहद ही शुभ और अनुकूल रहने वाला है।
इसके अलावा आपका आर्थिक पक्ष भी शानदार रहेगा। आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। अगर लंबे समय से कोई केस आपका कोर्ट में चल रहा था तो इस दौरान उस पर फैसला आ सकता है और यह फैसला आपके ही पक्ष में आएगा। जीवन साथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। आप उनके साथ क्वालिटी वक्त बिताएंगे और आप उनके साथ किसी अनप्लांड ट्रिप पर या कहीं घूमने जाने की योजना भी बना सकते हैं। कुल मिलाकर यह समय आपके लिए शानदार रहने वाला है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
ज्योतिष में केदार योग का महत्व
ज्योतिष शास्त्र में केदार योग को विशेष और दुर्लभ लोगों की श्रेणी में रखा गया है। इस योग को बेहद ही लाभकारी योग माना जाता है। कहते हैं इस योग का निर्माण उन परिस्थिति में होता है जब व्यक्ति की कुंडली के 4 भावों में 7 ग्रहों की मौजूदगी हो। ऐसी परिस्थिति में जातकों को शुभ फल मिलते हैं। इसके अलावा व्यक्ति के भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होती है, आय में वृद्धि होती है, और जातकों के जीवन में भी अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
केदार योग के फल
जिन व्यक्तियों की कुंडली में केदार योग का निर्माण होता है उनके भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि देखने को मिलती है। इसके साथ ही ऐसे जातकों के जीवन में मातृ सुख भी बढ़ता है। ऐसे जातकों को भूमि से धन लाभ होता है और ऐसे जातक सत्य बोलने वाले होते हैं। कृषि क्षेत्र में नया काम करने वाले होते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर. कुंडली में जब 7 ग्रह 4 राशियों में मौजूद होते हैं तो उसे केदार योग कहते हैं।
उत्तर. कुंडली में बनने वाले राजयोग को सबसे शुभ माना गया है।
उत्तर. सर्वार्थ सिद्धि योग, सिद्धि योग, रवि पुष्य योग, गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग और राजयोग आदि शुभ योग माने जाते हैं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!