2 March 2021 – जन्मदिन के अनुसार भविष्य

जन्मदिन के अनुसार भविष्य – ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है, क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। 

जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है जन्मदिन के अनुसार भविष्य, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर (astrology by date of birth) अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य आचार्य मृगांक की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य!

आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य 

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 2 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 2 है। चंद्र देव की कलाओं के घटते बढ़ते रहने के कारण आपके स्वभाव में भी नरमी और गर्मी बढ़ती रहती है। आइए जानते हैं आज की तारीख (horoscope by date of birth) को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्य:

मार्च महीने में जन्म लेने का भविष्यफल

आपका जन्म मार्च महीने के अंतर्गत हुआ है। इससे पता लगता है कि आप देखने में बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं। आप खूबसूरत भी होते हैं और लोगों को लुभाने में सक्षम रहते हैं। हालांकि आपका स्वभाव थोड़ा शर्मीला हो सकता है और इसलिए किसी के साथ घुलने मिलने में आपको ज्यादा समय लग जाता है। आपके अंदर दया की भावना होती है और आप सच बोलना पसंद करते हैं। आप शांतिप्रिय भी होते हैं और लोगों के साथ हर समस्या का समाधान बातचीत से ही निकालने की कोशिश करते हैं।

आपकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप दूसरों की परेशानियों को समझना चाहते हैं और उन्हें समझने में कामयाब होते हैं लेकिन दूसरी तरफ आप बहुत गुस्से वाले भी हो सकते हैं। आपको गुस्सा बहुत तेजी से आता है। आप अपनी भावनाओं और इमोशंस को छुपा कर रखना ज्यादा पसंद करते हैं और इसलिए आपके मन की बात को जान पाना बहुत मुश्किल हो जाता है और जब कोई आप को नहीं समझ पाता तो आपको बुरा समझने लगता है। यही वजह है कि कई बार लोग आपको विश्वास के काबिल नहीं समझ पाते हैं। आप जीवन में सतर्क और चौकन्ने होते हैं और अपनी तरफ से ही किसी के बारे में कोई राय कायम कर लेते हैं जिसे बदलना स्वयं आपके लिए भी मुश्किल हो जाता है। कई बार आप की संगति गलत लोगों के साथ हो सकती है।

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

  • शुभ दिन – रविवार, सोमवार, गुरुवार तथा शुक्रवार  
  • शुभ अंक – 1, 2, 4, 7
  • शुभ रंग – सफेद, क्रीम, हरा, आसमानी 

आपका व्यक्तित्व 

2 मार्च को जन्म लेने के कारण ज्योतिष के अनुसार आप का राशिफल (horoscope by date of birth) इस बात की ओर संकेत करता है कि आप चंचल चित्त के स्वामी होते हैं और किसी एक बात पर टिकना आपके लिए ज्यादा आसान नहीं होता है। चंद्रमा की कलाओं की तरह ही आप के मूड भी बदलते रहते हैं। कभी आप एकदम से गुस्सा हो सकते हैं और कभी एकदम से दुखी और कभी बहुत ज्यादा ऊर्जावान। आपका दिल कोमल होता है और आप लोगों की भलाई के बारे में विचार करते हैं। आप ईश्वर द्वारा बनाए गए सभी प्राणियों, चाहे वे मानव हों या पशु या पक्षी या प्रकृति, सभी को प्रेम करते हैं और सभी के साथ सामंजस्य बिठाना पसंद करते हैं। आपको जल से बहुत प्रेम होता है इसलिए जल जहां अधिक मात्रा में हो, वहां जाना आपको ज्यादा पसंद होता है। जैसे किसी नदी किनारे या समुद्र के किनारे आदि। जल यात्रा करने से आपको अच्छा लाभ होता है। आप ग्रहण शील प्रवृत्ति के होते हैं इसलिए जहां जाते हैं, वहां के माहौल में ढल जाना आपको बखूबी आता है। हालांकि आप पर समाज में हो रहे अच्छे बुरे का बहुत ज्यादा प्रभाव भी पड़ता है। आपके दिल में सभी के लिए प्रेम, दया, ममता और करुणा की भावना होती है। आप कला के प्रति लालायित रहते हैं और आपके अंदर अच्छी कल्पनाशीलता विराजमान होती है। आपको यात्रा करना बहुत ज्यादा पसंद होता है।

वीडियो- आज का राशिफल की मदद से जानें कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े

आपकी शक्ति 

आज जन्म लेने वाले लोगों का जन्मदिन राशिफल यह संकेत करता है कि आप दूसरों के लिए फिक्रमंद रहते हैं और किसी को भी मुसीबत में नहीं देख सकते हैं। आप अच्छाइयां ढूंढने का काम करते हैं जो कि आजकल के समय में बहुत मुश्किल होता है। आप दिल से साफ होते हैं इसलिए आपके मन में किसी के लिए बुराई की भावना नहीं होती है और आप एक अच्छी सोच वाले और कल्पनाशील व्यक्ति होते हैं जिसकी वजह से आप हर किसी की ओर समान दृष्टि से देखते हैं और लोगों की नजर में आपकी यही खूबी या आपको उनका चहेता बना देती है। इन सभी खूबियों की बदौलत आप जीवन में आगे बढ़ते हैं और सफलता अर्जित करते हैं। आप किसी भी क्रिएटिव काम को बहुत ही आसानी से कर डालते हैं जो आपकी सबसे बड़ी खासियत है।

आपकी कमज़ोरी 

2 मार्च को जन्मे लोगों का जन्मदिन के अनुसार भविष्यफल यह बताता है कि ज्यादा अच्छा होना भी बुरी बात है क्योंकि लोग आप का नाजायज फायदा उठा सकते हैं। लोग जानते हैं कि आपके अंदर दूसरों का भला करने की आदत है इसलिए वे आपको वक्त बेवक्त परेशान करते हैं और मदद के नाम पर आप का अनुचित लाभ भी उठाते हैं। इसकी वजह से जीवन में आपको कई बार बड़ी हानि भी उठानी पड़ सकती है। इसके अतिरिक्त आप की कल्पनाशीलता तो गजब की होती है लेकिन उसे यथार्थ में बदलना आप के लिए बड़ा मुश्किल होता है। आप अकेले काम करने के मुकाबले सदैव किसी न किसी साथी की तलाश में रहते हैं, जो आपके साथ मिलकर काम कर सके इसलिए आप दूसरों पर कई बार निर्भर होते हैं जिसकी वजह से भी आपको समस्या हो सकती है। आप जरूरत से ज्यादा भावुक होते हैं और इसलिए बेवक्त और बेवजह विचार करते हैं और काफी चिंता ग्रस्त हो जाते हैं। इसका असर आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। आपके अंदर निरंतर परिवर्तनशीलता होती है जिससे आपके जीवन में स्थायित्व में कमी आती है।

आपकी लव लाइफ और विवाह

आज जन्मे लोगों का लव लाइफ के दृष्टिकोण से जन्मदिन के अनुसार राशिफल जानने की कोशिश की जाए तो यह पता लगता है कि आप दिल से अच्छे हैं। आपके अंदर की कोमल भावना आपको एक अच्छा लवर बनाती है क्योंकि आप सभी को प्यार करते हैं तो अपने प्रियतम के लिए तो विशेष रूप से आपके दिल में प्यार की भावना होती है। ऊपर से आप क्रिएटिव भी हैं जो आपकी लव लाइफ को और भी ज्यादा जिंदादिल बना देता है। आप दिल फेंक नहीं होते बल्कि रोमांटिक होते हैं और रोमांस तो आपके अंदर भरपूर होता है जो आपके प्रियतम के दिल को छू जाता है। आपके अंदर कलात्मक गुण भी होते हैं जो आपके प्रियतम को सबसे ज्यादा आपके अंदर पसंद आते हैं। आप चाहते हैं कि आप अपने प्रियतम को हमेशा खुश रखें और इसलिए कुछ ना कुछ उनके लिए करते ही रहते हैं। इस वजह से आपके प्रेम संबंध अच्छे और लंबे समय तक चलने वाले होते हैं। हालांकि कभी-कभी आपकी अत्यधिक भावुकता आपके प्रियतम को परेशानी में डाल देती है और इसी वजह से आप के रिश्ते में समस्या आती है, अन्यथा आप एक अच्छा प्रेमी होने के सारे गुण अपने अंदर रखते हैं।

जन्मदिन के अनुसार भविष्य जानते हुए यदि आज जन्मे विवाहित लोगों की बात करें तो आपका वैवाहिक जीवन सदैव उतार-चढ़ाव से भरा रहता है। भले ही आप कितने अच्छे हों लेकिन सामने वाला भी उतना ही अच्छा मिले, यह आवश्यक नहीं है। आप भावनाओं के स्तर पर जीते हैं और भावना में बहकर बिना कुछ विचार किए कुछ भी बोल सकते हैं जिसका असर आपके दांपत्य जीवन में परेशानी लाता है। हालांकि इसके विपरीत आप परिवार के प्रति समर्पित व्यक्ति हैं और अपने जीवन साथी, अपने माता-पिता, परिवार के लोगों और संतान के प्रति बहुत ज्यादा समर्पित और गंभीर रहते हैं और उनकी बेहतरी के लिए सदैव प्रयास करते हैं। इससे आपके दांपत्य जीवन में हल्की फुल्की परेशानियों के बावजूद एकरूपता आती है और आपका दांपत्य जीवन अच्छा चलता है। आपका जीवन साथी देखने में भी अच्छा होता है और मीठा बोलने वाला हो सकता है। आपकी संतान आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है और आप उनकी परवरिश पर पूरा ध्यान देते हैं।

जीवन में किसी भी समस्या के समाधान की तलाश में हैं तो विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

आपका स्वास्थ्य 

आज का जन्मदिन राशिफल इंगित करता है कि आपको मूड स्विंग होने की समस्या हो सकती है जिसकी वजह से आप कभी एकदम से खुश और कभी एकदम से दुखी हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त अकेलेपन की भावना, हद से ज्यादा भावुकता और सोचने की प्रवृत्ति के कारण उदर रोग हो जाना, कब्जे बदहजमी एसिडिटी जल जनित समस्याएं और जल्दी ही मौसम बदलने के कारण होने वाले रोग जैसे कि नजला जुखाम खांसी छाती में जकड़न फेफड़ों से संबंधित समस्या या कफ प्रकृति के रोग आपको ज्यादा परेशान कर सकते हैं आपको ज्यादा सोचने की आदत से बचना चाहिए क्योंकि यह आपको मानसिक अवसाद प्रदान कर सकती हैं यदि आप अपने लिए एक स्वस्थ दिनचर्या अपनाएं और प्रतिदिन ध्यान अर्थात मेडिटेशन जरूर करें जिससे आप मन और शरीर दोनों ही तंदुरुस्त हो सकें। आपके लिये मौसम के अनुसार भोजन करना आवश्यक है।

आपका करियर   

आज जन्मे लोगों का भविष्य जानने से हमें यह पता चलता है कि चंद्र देव की कृपा होने के कारण आपको जल और दूध से संबंधित काम करना सदैव फायदेमंद रहता है इसलिए सभी डेयरी उत्पाद का काम, आयात निर्यात का काम और विदेशी व्यापार से या समुद्र के द्वारा यातायात करने से आपको अच्छे लाभ होने के योग बन सकते हैं। आप टीम में काम करना ज्यादा अनुकूल महसूस करते हैं इसलिए ऐसे सभी कार्य, जिनमें आपको टीम में काम करना पड़े, आपके लिए फायदेमंद होते हैं। यदि मुख्य रूप से आपके लिए उत्तम कार्य क्षेत्र की बात की जाए तो ट्रांसपोर्ट, लेखन, काव्य, उपदेशक, अध्यापन, प्रकाशन, आदि के काम सफलता दायक हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त कृषि, पशुधन, थेरेपी, चिकित्सा क्षेत्र या किसी का सहायक काम करना भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है इसलिए आपको अपनी रूचि के अनुसार किसी भी व्यवसाय का चुनाव करना चाहिए ताकि आप और भी बेहतर तरीके से काम कर सकें।

आज जन्मे खास सेलिब्रिटी

आज जन्मे लोगों के लिए उपाय

  • भगवान शिव आप के प्रमुख आराध्य देव हैं इसलिए आपको अपने जीवन में सदैव भगवान शंकर की पूजा जरूर करनी चाहिए।
  • आप को प्रतिमाह अथवा विशेष अवसरों पर रुद्राभिषेक संपन्न करवाना चाहिए।
  • आपको समय निकालकर द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!