जानें कैसा रहेगा आज जन्मे लोगों का भाग्य (1 फरवरी 2021)

ज्योतिष के क्षेत्र में अंक ज्योतिष हमारी जन्म तारीख के अनुसार हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी अंक से जुड़ा होता है और यही अंक विभिन्न ग्रहों से संबंधित होते हैं। जिस व्यक्ति का जो मुख्य अंक होता है, उसी अंक के स्वामी ग्रह के आधार पर जीवन में कई प्रकार की अच्छी और बुरी घटनाओं का पता चल सकता है। वास्तव में यही अंक आपके जीवन पर विभिन्न रूपों में प्रभाव डाल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए तैयार किया है यह राशिफल, जिसमें आप अपने जन्मदिन के आधार पर अपना भाग्य जान सकते हैं। हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रोगुरु मृगांक की कलम से आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य!

आज जन्म लेने वाले लोगों का भविष्य 

वे सभी लोग जो किसी भी वर्ष अथवा महीने की 1 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 1 है। मूलांक 1 के अंतर्गत जन्म लेने के कारण सूर्य देव का पूर्ण प्रभाव आपके ऊपर आता है और सूर्य देव की खूबियां आप को प्रभावित करती हैं। तो आइए जानते हैं 1 तारीख को जन्मे लोगों का भविष्य:

जानें आपके लिए क्या शुभ होगा 

  • शुभ दिन – मंगलवार, रविवार, सोमवार  
  • शुभ अंक – 1, 3, 9, 2
  • शुभ रंग – पीला, सुनहरा, नारंगी, लाल 

आपका व्यक्तित्व 

आप सच्चाई को महत्व देने वाले हैं और नेतृत्व करने की क्षमता आपके अंदर कूट-कूट कर भरी होती है। आपके अंदर एक कुशल राजनीतिज्ञ के गुण भी मौजूद होते हैं। आप सही समय पर सही निर्णय लेकर जीवन में सफलता अर्जित करते हैं। न्याय के लिए किसी भी हद तक लड़ने को तैयार रहते हैं। आपको मान सम्मान बहुत पसंद होता है और आप सच्चाई का दामन नहीं छोड़ते। आप सामने वाले से भी यही उम्मीद रखते हैं कि वह भी आपके साथ ऐसा ही व्यवहार करे। अक्सर आप कठोर भी हो सकते हैं जो लोगों को पसंद ना आता। आप अच्छे मित्र होते हैं और दोस्तों को उनकी कमियां भी बताते हैं। 

आपकी शक्ति 

आप अक्सर सही और गलत का निर्णय करके ही कोई काम करते हैं और इसलिए बहुत ज्यादा आसानी से अपने उसूलों को बदलना पसंद नहीं करते तथा अच्छा निर्णय लेकर जीवन में बहुत कुछ प्राप्त कर पाने में सफल रहते हैं। यह आपके जीवन की सबसे बड़ी शक्ति है जिसका लाभ आपको जीवन भर मिलता है।

आपकी कमज़ोरी 

कई बार आप कठोर हो सकते हैं, जो आपके अपनों को दुख दे सकता है। इसके अतिरिक्त आपके अंदर अहंकार की भावना भी आ सकती है कि आप सब कुछ खुद को ही समझने लगें। इससे आपके मित्र भी कई बार आपके शत्रु बन सकते हैं इसलिए आपको अपनी इस कमजोरी पर ध्यान देना चाहिए और थोड़ा लचीला होने का भी प्रयास करना चाहिए।

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

आपकी लव लाइफ और विवाह

आप लव मैटर्स में बहुत ही अच्छे माने जाते हैं और जिन से प्यार करते हैं, उनके लिए बहुत कुछ करते हैं। यही वजह है कि आपका जब भी किसी से संबंध होता है तो वह संबंध लंबे समय तक चलता है। आप एक आदर्श प्रेमी हो सकते हैं और अपने मीठे स्वभाव के कारण तथा अपने आत्मीय गुणों के कारण आप किसी को भी अपने प्रति आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं। यही वजह है कि स्कूल और कॉलेज में भी आपके कई चाहने वाले हो सकते हैं। आप किसी भी संबंध में मित्रता भी देखते हैं और इसलिए आपके खास मित्र ही आपके करीब आ जाते हैं।

यदि विवाहित लोगों की बात करें तो जीवन साथी से कई बार तनाव देखने को मिलता है क्योंकि आपके दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव रहता है। इसके मूल में कारण यह होता है कि जीवन साथी अच्छा तो होता है और आपके लिए समर्पित भी होता है लेकिन कई बार आपका कठोर व्यवहार या बहुत ज्यादा किसी बात के पीछे जिद्दी रवैया रखना आपके रिश्ते में तनाव ले आता है। आपका व्यवहार कई बार आपके जीवन साथी को रूखा भी लग सकता है। इस कारण दांपत्य जीवन तनावपूर्ण हो जाता है।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

आपका स्वास्थ्य 

आप गजब की जीवन ऊर्जा अपने अंदर समाहित रखते हैं क्योंकि सूर्य खुद आरोग्य के देवता हैं। यही वजह है कि आप आम तौर पर बीमार नहीं पड़ते फिर भी ऐसी कई समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं, जो समय-समय पर आपके सामने आ जाएं। इनमें हृदय और नेत्र पीड़ा सबसे ज्यादा देखने को मिल सकती है। इसके अतिरिक्त रक्तचाप और पेट की बीमारी भी आपको परेशान कर सकती है। आपको इन रोगों के प्रति सावधान रहना चाहिए और एक्सरसाइज करते रहने पर ध्यान देना चाहिए।

आपका करियर   

अपनी अनेक खूबियों के कारण आप प्रशासनिक सेवा में जाने के प्रबल दावेदार बनते हैं। यही कारण है कि बड़े-बड़े आईएएस और आईपीएस अफसर तथा प्रशासनिक पदों या बड़े अफसर बनने की काबिलियत आपके अंदर मिलती है। आपके करियर के लिए डॉक्टर, सर्जन, वरिष्ठ अधिकारी, समाचार पत्र पत्रिका के संपादक, मैनेजर, आदि सबसे उपयुक्त क्षेत्र हो सकते हैं। आप राजनीति के क्षेत्र में भी अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

आपके लिए उपाय 

  • आपको प्रतिदिन तांबे के लोटे से सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए।
  • अपने पिता का पूरा सम्मान करें और उनके चरण स्पर्श करके ही किसी काम पर जाएंगे तो सफलता मिलेगी।
  • अपने घर में पूर्व दिशा में उगते हुए सूर्य का चित्र लगाना आपके लिए शुभ और उन्नति दायक रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.