लगभग हर मनुष्य सपना देखता है। सपने देखना मनुष्य जीवन का एक हिस्सा रहा है। मनुष्य सदियों से सपने देखता आया है। लेकिन स्वप्न ऐसे ही नहीं आते। स्वप्न शास्त्र का मानना है कि प्रत्येक सपने का एक मतलब होता है। यह सपने अपने अंदर भविष्य या वर्तमान से जुड़े कुछ संदेश समेटे हुए रहते हैं जिन्हें पहचान कर हम आने वाले भविष्य के लिए तैयार हो सकते हैं। जाहिर है कि इन सपनों के संदेश कुछ भी हो सकते हैं, सकारात्मक या फिर नकारात्मक।
जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी करें फोन पर बात
ऐसे में आज हम आपको इस लेख में उन सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखने का अर्थ है कि आप जल्द ही किसी रोग से पीड़ित होने वाले हैं।
पहला स्वप्न
यदि कोई जातक स्वप्न में यह देखता है कि शरीर पर दूध और हहड़ का लेप लगाया जा रहा है तो यह सपना निकट भविष्य में होने वाले किसी गंभीर रोग का सूचक है। इसके साथ ही शरीर पर यदि तेल, दूध, दही और घी की मालिश होने का स्वप्न देखे तो यह भी अच्छा स्वप्न नहीं माना जाता है। इस सपने का भी यही अर्थ है कि आप जल्द ही बीमार पड़ने वाले हैं। इसके अलावा शरीर पर यदि घास उगती दिखे तो भी आपके स्वास्थ्य के लिहाज से एक बुरा सपना है और आपको सावधान रहने की जरूरत है।
दूसरा स्वप्न
यदि आपको सपने में यह दिखता है कि आप शौच के लिए जा रहे हैं तो यह पेट से जुड़ी समस्या का सूचक है। इसका अर्थ है कि निकट भविष्य में आपको पेट से जुड़ी किसी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में जातकों को तुरंत सावधान होकर अपने खान-पान संबंधी आदतों में सुधार करना चाहिए और पेट से जुड़ी समस्या होने पर चिकित्सीय सलाह जरूर लेना चाहिए।
तीसरा स्वप्न
सपने में यदि कोई जातक स्वयं को लाल चंदन लगाता देखे तो यह स्वप्न भी रोग के आगमन का सूचक है। इसके अलावा सपने में किसी स्त्री को स्नान करते देखना भी स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से एक बुरा सपना माना जाता है। साथ ही यदि आपको सपने में कोई हँसती या गाती स्त्री नजर आए तो यह स्वप्न भी आपके बीमार होने का सूचक है। सपने में रोती हुई स्त्री का दिखना भी रोग के आगमन का सूचक माना जाता है। सपने में भयानक आकृति का कोई व्यक्ति दिख जाये तो इसका अर्थ भी जातक के जल्द बीमार होने का इशारा है।
ये भी पढ़ें : स्वप्न विशेष : वो पांच सपने जो सौभाग्य और समृद्धि के हैं सूचक
चौथा स्वप्न
सपने में शव का दिखना भी शुभ नहीं माना जाता है। यह स्वप्न भी इस बात की ओर इशारा करता है कि आप जल्द ही बीमार हो सकते हैं। साथ ही बाल झड़ना व नाखून के टूटने का सपना भी निकट भविष्य में जातक के बीमार होने की तरफ इशारा करता है।
पांचवा स्वप्न
यदि आपको सपने में कोई स्त्री काले वस्त्रों में नजर आती है तो यह समय आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से सावधान रहने की जरूरत है। इस सपने का अर्थ है कि आप जल्द ही किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। इसके अलावा यदि आपको स्वप्न में पानी या फिर कोई जलाशय नजर आए तो यह भी इस बात का सूचक है कि आप जल्द ही बीमार हो सकते हैं।
इन सभी स्थितियों में आपको सावधान रहने की जरूरत है और स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की भी। इनमें से कोई भी स्वप्न आपको दिखे तो स्वास्थ्य बिगड़ने पर लापरवाही न करें और चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!