आमिर खान कोरोना पॉजिटिव, एस्ट्रोसेज ने पहले ही दिए थे संकेत

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके संकेत एस्ट्रोसेज ने पहले ही दिए थे। ऐसे में आइये जानते हैं आमिर खान का आने वाला साल कैसा रहेगा, उनकी सेहत पर ग्रहों का प्रभाव और उनकी कुंडली से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।

आमिर खान की कुंडली 

आमिर खान की चंद्र राशि

आमिर की कुंडली में चंद्रमा कर्क राशि में षष्ठम भाव में विराजमान है। कर्क चंद्रमा की स्वराशि है और यह भावनाओं, स्नेह आदि का प्रतिनिधित्व करती है। षष्ठम भाव में चंद्रमा के होने से आमिर के बहुत शत्रु हो सकते हैं, लेकिन इस भाव का चंद्रमा व्यक्ति को खुले विचारों का बनाता है जो आमिर के व्यक्तित्व से झलकता भी है। वहीं कर्क राशि में बैठा चंद्रमा व्यक्ति को एकाग्रचित और हर परीक्षा में सफल बनाने वाला होता है।

अपने जीवन के बारे में अधिक जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर करें बात

लग्न में शुक्र की उपस्थिति

आमिर के लग्न भाव में शुक्र अपनी मित्र राशि में विराजमान है, जिसके चलते उनके व्यक्तित्व में रचनात्मकता की अधिकता है। इसके साथ ही शनि का लग्न यानि केंद्र में अपनी राशि में होना शश योग का निर्माण कर रहा है। इसलिए उनको आजीवन धन-वैभव और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं कुंभ लग्न के चलते वह न्यायप्रिय और कर्मठ होंगे। 

बुध देव की वाणी भाव में उपस्थिति

वाणी और तर्क क्षमता के कारक ग्रह बुध आमिर खान की कुंडली के द्वितीय भाव में विराजमान हैं। इसलिए अपनी वाणी से आमिर को हमेशा लाभ प्राप्त होगा। वह धन कमाने के लिए अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ ही उनकी तर्क क्षमता भी उनको अच्छा अभिनेता बनाने में मदद करेगी। 

पराक्रम भाव में गुरु

आमिर की कुंडली में गुरु ग्रह पराक्रम भाव में मित्र राशि में विराजमान हैं। यहां से गुरु ग्रह नवम भाव और एकादश भाव पर भी नजर डाल रहे हैं। यह दर्शाता है कि आमिर को भाग्य का भी पूरा लाभ प्राप्त होगा। 

कुल मिलाकर देखा जाए तो आमिर की कुंडली में, उन्हें सफल बनाने के सभी योग विराजमान हैं। हालांकि सप्तम भाव पर शनि की दृष्टि और वहां मंगल की उपस्थिति वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां पैदा कर सकती है। 

कैसा रहेगा आमिर का आने वाला कल 

वर्तमान में आमिर की महादशा चंद्रमा की है, जोकि उनके लग्न के अनुसार कारक ग्रह नहीं है। इसलिए उनके जीवन में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं। इस दौरान उनके शत्रु उनके खिलाफ साजिशें कर सकते हैं, क्योंकि चंद्रमा शत्रु भाव में विराजमान है। अपने स्वास्थ्य का भी इस समय उन्हें ध्यान रखना होगा। अगस्त के माह तक चंद्रमा की महादशा में राहु की अंतरदशा के चलते उनको विशेष सावधान रहने की जरूरत होगी। हालांकि इसके बाद उनके लाभ स्थान के स्वामी गुरु की अंतरदशा के दौरान उन्हें जीवन के कई क्षेत्रों में शुभ फल मिल सकते हैं। 

चंद्रमा उनकी कुंडली में स्वराशि में विराजमान है इसलिए भावनात्मक रूप से भी आमिर को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 2023 में लग्न के स्वामी शनि की अंतरदशा के दौरान उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे और उन्हें, बॉलीवुड इंडस्ट्री में जबरदस्त सफलता मिल सकती है। चंद्रमा की महादशा से पहले आमिर की सूर्य की महादशा 2019 तक थी जो उनकी कुंडली का कारक ग्रह था। इस दौरान उन्होंने कुछ कल्ट फिल्में बनाकर पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया था। सूर्य की महादशा में किये गए अच्छे कार्यों का फल भी चंद्रमा की दशा में आमिर को मिल सकता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो आने वाला समय आमिर के लिए मिलाजुला रहेगा। यदि वह कड़ी मेहनत करते हैं तो उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर