वृषभ वार्षिक राशिफल से जानें 2024 आपके लिए ला रहा है क्या नई सौगात?

वृष राशि: वार्षिक राशिफल 2024

नमस्कार मैं हूं हनुमान मिश्र, आपका अपना ज्योतिषी व अंकशास्त्री। उपस्थित हूं साल 2024 के वार्षिक राशिफल के साथ। राशिफल का सिलसिला शुरू करने से पहले स्पष्ट कर दें यह राशिफल एक स्थूल गणना होती है। इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं वृषभ राशि के वार्षिक राशिफल के बारे में कि वृष राशि के लिए साल 2024 क्या कुछ लेकर के आया है? 

वृष राशि वालों, सबसे पहले तो आपको आने वाले साल 2024 की अग्रिम शुभकामनाएं। आइए अब इस साल के प्रमुख गोचरों के बारे में जान लिया जाय कि कौन से ग्रह के गोचर आपके की किस भाव को प्रभावित करेंगे? 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें नए साल से संबंधित सारी जानकारी 

वृषभ राशि के लिए साल 2024 के प्रमुख गोचर

वृष राशि वालों, सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह शनि की बात की जाए तो शनि आपके कर्म स्थान पर पूरे साल भर रहने वाले हैं। वहीं बृहस्पति ग्रह गोचर की बात करें तो इस वर्ष  अप्रैल तक आपके बारहवें भाव में रहेंगे, वही मई से बाकी के समय प्रथम भाव में रहने वाले हैं। राहु-केतु के गोचरों की बात की जाए तो राहु आपके लाभ भाव में तो वहीं केतु आपके पांचवें भाव में पूरे वर्ष रहने वाले हैं। 

इन सबके बाद नंबर आता है आपके सप्तम और द्वादश भाव के स्वामी मंगल ग्रह के गोचर का, तो क्योंकि वह इस वर्ष लगभग 8 बार मंगल ग्रह अपनी राशि बदलेगा। तो आइए जानते हैं इन सभी ग्रहों के गोचर ओं का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा और आपके जीवन के मुख्य पहलुओं मैं आपको कैसे परिणाम मिलने वाले हैं। तो सबसे पहले हम चर्चा करेंगे आपके स्वास्थ्य की। 

2024 में वृष राशि वालों का स्वास्थ्य

वृष राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2024 आपके लिए कुछ हद तक कमजोर रह सकता है। यदि प्रमुख ग्रहों के प्रभाव की बात करें, तो बृहस्पति अप्रैल तक आपके द्वादश भाव में है और द्वादश भाव के बृहस्पति को अस्वस्थता देने वाला कहा गया है। अर्थात बृहस्पति का गोचर स्वास्थ्य के सपोर्ट में नहीं है। फलस्वरूप पेट से संबंधित कुछ परेशानियां आपको परेशान कर सकती हैं अथवा अनिद्रा की भी संभावनाएं रह सकती हैं। शनि की तीसरी दृष्टि भी बृहस्पति और द्वादश भाव पर है, ऐसी स्थिति में जोड़ों का दर्द और एड़ियों की तकलीफें भी कभी कभार देखने को मिल सकती हैं। यहां स्थित बृहस्पति मिथ्या आरोप की भी संभावनाएं बताता है। स्वाभाविक है कि मिथ्या आरोप लगने पर व्यक्ति को मानसिक तकलीफ भी होती है अर्थात बृहस्पति शारीरिक के साथ-साथ कुछ मानसिक तकलीफें भी देने का काम कर सकता है। 

वहीं अप्रैल के बाद बृहस्पति पहले भाव में गोचर करेगा। पहले भाव में बृहस्पति मानसिक तनाव देने वाला रह सकता है। साथ ही साथ यदि पहले से ब्रेन से संबंधित कोई परेशानी रही है तो उस परेशानी को बढ़ाने का काम भी कर सकता। अर्थात साल 2024 में बृहस्पति का गोचर आपके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है। शनि के गोचर को सामान्य तौर पर हम मिलाजुला प्रभाव देने वाला कह सकते हैं। क्योंकि शनि आपकी कुंडली के लिए अच्छा ग्रह माना जाता है और वह अपनी ही राशि में है ऐसी स्थिति में वह कोई बड़ा नकारात्मक प्रभाव तो नहीं देगा लेकिन गोचरशास्त्र के नियम के अनुसार दशम भाव में शनि के गोचर को मानसिक चिंता देने वाला कहा गया है। 

साथ ही साथ जननेंद्रियों से संबंधित कुछ स्वास्थ्य समस्याएं देने का काम भी शनि कर सकता है। अर्थात शनि ग्रह भी स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बहुत अच्छा नहीं कहा जाएगा। ऐसी स्थिति में अपने आपको तनाव मुक्त रहने की कोशिश करनी है। जब भी कमर या उससे नीचे के हिस्से में किसी तरीके की कोई तकलीफ नजर आए तो उसे नियंत्रण करने की कोशिश जल्द से जल्द करनी उचित रहेगी। राहु का गोचर लाभ भाव में होने के कारण राहु सामान्य तौर पर कोई स्वास्थ्य से संबंधित प्रतिकूलता नहीं देगा, हम ऐसी उम्मीद करते हैं, बल्कि कई बार चमत्कारिक ढंग से राहु आपके स्वास्थ्य की रक्षा भी कर सकता है। 

जबकि केतु का गोचर पंचम भाव में होने के कारण स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल परिणाम दे सकता है। केतु के पंचम भाव में गोचर भ्रम देने वाला कहा गया है। यानी यदि किसी को कोई मानसिक रोग पहले से है तो मानसिक रोगों को बढ़ाने में केतु का गोचर सपोर्ट कर सकता है। अर्थात केतु आपके लिए नकारात्मक परिणाम दे सकता है। साथ ही साथ केतु का गोचर पेट से संबंधित परेशानियां भी दे सकता है। यदि आपके राशि स्वामी शुक्र की स्थिति के अनुसार कहे तो जनवरी महीने का पहला हिस्सा स्वास्थ्य के लिए कमजोर रह सकता है। इसके बाद मार्च का महीना स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ कमजोर रह सकता है। 

इसके अलावा सितंबर 2024 का दूसरा हिस्सा और अक्टूबर 2024 का पहला हिस्सा भी स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ कमजोर कहा जाएगा। सूर्य का गोचर भी जनवरी के पहले हिस्से तथा अक्टूबर महीने के दूसरे हिस्से से लेकर नवंबर के पहले हिस्से तक कमजोर परिणाम दे सकता है। अतः इन टाइम ड्यूरेशंस में अपेक्षाकृत अधिक सावधान रहने की जरूरत रहेगी।

2024 में वृष राशि वालों की आर्थिक स्थिति

वृष राशि वालों, क्योंकि आपके धन भाव के स्वामी बुध का गोचर 12 में से 9 भावों में शुभ फल देता है, ऐसी स्थिति में साल के लगभग आधे समय में बुध की तरफ से आर्थिक मामलों में आपको सपोर्ट मिलता रहेगा। जिसकी चर्चा विस्तार से मासिक राशिफल में आपको मिल जाया करेगी लेकिन यहां वार्षिक राशिफल के लिए हमें मुख्य रूप से लाभ भाव के स्वामी और धन के कारक बृहस्पति पर ही ध्यान देना होगा। साथ ही साथ लाभ भाव की स्थितियों, विशेषकर राहु के गोचर को ध्यान देना होगा। धन का कारक बृहस्पति अप्रैल 2024 तक आपके द्वादश भाव में है। 

द्वादश भाव में बृहस्पति के गोचर को बहुत अच्छा नहीं माना गया है। क्योंकि ऐसा बृहस्पति खर्चों में बढ़ोतरी करवाता है। साथ ही साथ द्वादश भाव में बृहस्पति को आर्थिक हानि कराने वाला भी कहा गया है। ऐसी स्थिति में बृहस्पति आर्थिक मामले में आपका बहुत ज्यादा सपोर्ट करे, इस बात में संदेह है। हालांकि बृहस्पति की नैसर्गिक और तात्कालिक दोनों तरह की मित्रता को मिलाकर देखें तो बृहस्पति सम राशि में रहने वाले हैं। ऐसी स्थिति में उनसे हम एवरेज परिणाम की उम्मीद रख सकते हैं। विशेष बात यह कि इस वर्ष अप्रैल तक बृहस्पति पर शनि की दृष्टि भी रहेगी और शनि आपके लिए सपोर्ट करने वाले ग्रह है। 

ऐसी स्थिति में हम कह सकते हैं कि अप्रैल तक बृहस्पति आपको आर्थिक मामले में मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। फिर भी व्यर्थ के खर्चों को रोकना जरूरी रहेगा। साथ ही साथ इस बात का भी ख्याल रखना है कि कोई बड़ा नुकसान न होने पाए। अर्थात कोई बड़ा निवेश भी उचित नहीं रहेगा। हालांकि बृहस्पति की पंचम दृष्टि चतुर्थ भाव पर है, ऐसी स्थिति में भूमि भवन वाहन आदि पर आप निवेश करने की सोच सकते हैं। ऐसे में हम सुझाव यही देना चाहेंगे कि जहां भी निवेश करें बहुत सूझबूझ और पड़ताल के बाद ही करें, तो फायदे में रहेंगे। 

वहीं अप्रैल के बाद अर्थात मई 2024 से लेकर बाकी के समय में बृहस्पति आपके पहले भाव में रहने वाले हैं। यहां पर बृहस्पति तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देना चाहेंगे। क्योंकि लाभ भाव के स्वामी होकर बृहस्पति लग्न या राशि से संबंध बना रहे हैं फलस्वरूप तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकते हैं। हालांकि गोचरशास्त्र में बृहस्पति के प्रथम भाव के गोचर को आर्थिक मामलों के लिए बहुत अच्छा नहीं कहा गया है, क्योंकि ऐसी स्थिति में व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता बाधित रहती है। अतः निवेश आदि से संबंधित मामलों में भली-भांति पड़ताल और एक्सपर्ट एडवाइज जरूरी रहेगी। 

ऐसा करने की स्थिति में आप संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इन सब के बीच एक विशेष बात जो आपके फेवर में है वह है राहु का लाभ भाव में गोचर। लाभ भाव में राहु के गोचर को धन और ऐश्वर्य की वृद्धि करवाने वाला कहा गया है। सट्टा लाटरी से लाभ करवाने वाला कहा गया है। यहां पर वर्तमान परिपेक्ष में आप इसे इस रूप में ले सकते हैं कि कम मेहनत से ज्यादा धन देने वाला कहा गया है। आमदनी में वृद्धि करवाने वाला कहा गया है। कामों में सफलता दिलाने वाला कहा गया है और मित्रों का सहयोग दिलाने वाला कहा गया है। 

इन तमाम लक्षणों को देखकर हम राहु से आर्थिक मामलों में अच्छे सपोर्ट की उम्मीद रख रहे हैं। सारांश यह कि लाभ भाव भाव का स्वामी तथा धन का कारक बृहस्पति आर्थिक मामलों में आपको एवरेज परिणाम दे रहे हैं। वहीं धन भाव के स्वामी बुध से भी एवरेज परिणाम की उम्मीद है। जबकि राहु काफी अच्छे परिणाम दे रहा है। इन सारे तथ्यों को मिलाकर देखें तो आर्थिक मामलों में साल 2024 आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल? राशिफल 2024 से जानें जवाब

2024 में वृष राशि वालों का पारिवारिक व गृहस्थ जीवन

वृष राशि वालों, पारिवारिक और गृहस्थ मामलों में साल 2024 आपके लिए काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपके दूसरे भाव की स्थिति को देखें तो दूसरे भाव के स्वामी की साल भर की स्थिति एवरेज रहने वाली है। साथ ही साथ दूसरे भाव पर लंबे समय तक किसी भी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव नहीं है। ये तमाम तथ्य पारिवारिक मामलों में मदद करने का संकेत कर रहे हैं। हालांकि दूसरे भाव का कारक बृहस्पति अप्रैल 2024 तक आपके द्वादश भाव में रहने वाले हैं। द्वादश भाव में बृहस्पति के गोचर को बहुत अच्छा नहीं माना गया है। 

अतः कुछ मामलों को लेकर पारिवारिक सदस्यों के बीच मतभेद भी देखने को मिल सकता है लेकिन यह मतभेद इतना अधिक नहीं होगा जिस पर नियंत्रण न पाया जा सके। अर्थात छोटी मोटी विसंगतियां रह सकती हैं लेकिन कोई बड़ी समस्या बृहस्पति के चलते आती हुई प्रतीत नहीं हो रही है। इसके अलावा बृहस्पति पंचम दृष्टि से आपके चतुर्थ भाव को देख रहा है जो घर गृहस्ती में अनुकूलता देने का काम करेगा। यद्यपि कुछ खर्चे होंगे लेकिन वह खर्चे घर गृहस्थी में सुधार करने का काम कर सकते हैं। साथ ही साथ कुछ खर्चे आप पारिवारिक सदस्यों के हित के लिए भी कर सकते हैं। 

वहीं अप्रैल 2024 के बाद अर्थात मई 2024 से लेकर बाकी के समय देव गुरु बृहस्पति आपके पहले भाव में रहने वाले हैं। यहां रहकर गुरु आपकी बौद्धिक क्षमता में तुलनात्मक रूप से सुधार कर सकते हैं। फलस्वरूप पारिवारिक सामंजस्य बिठाने में आप सफल रह सकते हैं। गृहस्थ मामलों में अप्रैल तक बृहस्पति का सपोर्ट तो है लेकिन शनि ग्रह की दृष्टि पूरे वर्ष चतुर्थ भाव पर रहेगी। 

अतः घर गृहस्ती को लेकर अप्रैल तक कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। वहीं छोटी मोटी विसंगतियां आने पर आप उन्हें आसानी से दूर कर सकेंगे लेकिन अप्रैल के बाद आपको और अधिक जागरूक बनने की जरूरत रहेगी। क्योंकि शनि की दृष्टि घर गृहस्ती के माहौल को कुछ हद तक कमजोर कर सकती है। आप घर के बाहर तो शांत बने रहेंगे लेकिन घर आने के बाद आपके भीतर कुछ हद तक चिड़चिड़ापन भी देखने को मिल सकता है। सारांश यह कि पारिवारिक मामलों में इस वर्ष सामान्य तौर पर सब कुछ ठीक रहने वाला है, किसी बड़ी विसंगति के योग नहीं हैं। 

छोटी-मोटी समस्याओं को आप अपनी बुद्धि से शांत कर सकेंगे। वहीं घर गृहस्ती से संबंधित मामलों में आपको अप्रैल तक मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। अप्रैल के बाद आपको अधिक समझदारी दिखाने की आवश्यकता रहेगी।

2024 में वृष राशि वालों का प्रेम सम्बंध

वृष राशि वालों, आपकी पंचम भाव का स्वामी बुध ग्रह है जो 12 में से 6 भावों में अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है अर्थात पंचमेश की स्थिति के अनुसार आपको आपकी लव लाइफ में मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। वहीं प्रेम का कारक ग्रह शुक्र जो कि आपका राशि स्वामी भी है; उसका गोचर 12 में से 9 भावों में अच्छा माना जाता है। यानि कि शुक्र आपको एवरेज से बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। अब बारी आती है पंचम भाव में बैठे हुए ग्रहों की, तो इस वर्ष आपके पंचम भाव में मुख्य रूप से राहु और केतु का प्रभाव पूरे वर्ष रहने वाला है। जहां राहु प्रेम संबंधों में कुछ हद तक अनुकूलता देने का संकेत कर रहा है।

वहीं केतु प्रेम संबंधों में व्यवधान देने का काम कर सकता है। लाभ भाव में स्थित राहु मित्रों का सहयोग दिलाने वाला कहा गया है। क्योंकि पंचम भाव से ही हम मित्रों का विचार करते हैं और पंचम भाव से ही हम प्रेम का विचार करते हैं। तो ऐसी स्थिति मे राहु आपके लव पार्टनर का सपोर्ट आपको दिलाना चाहेगा। वहीं केतु आपस में गलतफहमियां और विवाद उत्पन्न करने का काम कर सकता है। अब क्योंकि पंचम भाव पर ज्यादा प्रभाव केतु ग्रह का ही है। फलस्वरूप इस वर्ष आपको अपनी लव लाइफ को लेकर पूरी तरह से सीरियस रहना है। लापरवाही बिल्कुल नहीं दिखानी है। एक दूसरे पर संदेह भी नहीं करना है। 

साथ ही साथ एक दूसरे के लिए लॉयल भी बने रहना है। क्योंकि केतु कई बार पथ से भटकाने की कोशिश करता है। अर्थात आप अपने लव पार्टनर के प्रति लॉयल रहे इस बात में संदेह उत्पन्न करता है। किसी और के प्रति रुचि बढ़ा सकता है। यदि प्रैक्टिकली ऐसा कोई लक्षण आपके भीतर दिखे तो आप उसे तुरंत रोकने की कोशिश करें। वहीं यदि आपका पार्टनर इस तरीके की गतिविधियों में जुड़ने की सोचे और आपको इसकी भनक लगे तो उससे विवाद करने की बजाय उसे सही रास्ते पर लाने में मदद करें। आप विश्लेषण करें कि आपकी किस आदत से बोर होकर वह कहीं और का रुख कर रहे हैं। अथवा वह जहां का रुख कर रहे हैं उस व्यक्ति ने ऐसा कौन सा कारनामा या कौन सा जादू किया है; जिससे इनका अट्रैक्शन उस तरफ बढ़ रहा है। 

बहुत संभव है कि सामने वाला इंसान फ्रॉड या फर्जी हो सकता है। झूठा दिखावा करके इन्हें आकर्षित करने की कोशिश कर रहा होगा। ऐसी स्थिति स्थिति में उसकी असलियत इन्हें बताएं और अपने प्रेम को बचाएं अर्थात आपको इस तरीके का व्यवहार करना है जिससे कि आपका प्रेम बचा रहे, न कि संदेह होते ही सीधे विरोध में आ जाना है। अप्रैल के बाद यानी कि मई से लाभ भाव के स्वामी, जो जीवन में शुभता देने का काम करते हैं अर्थात बृहस्पति ग्रह आपके पहले भाव में आकर पंचम भाव को देखेंगे और आपके प्रेम संबंधों में अनुकूलता देना चाहेंगे। अर्थात प्रेम संबंध में जो समस्याएं हैं मई से उन समस्याओं में बहुत हद तक कमी देखने को मिल सकती है। ऐसे में यदि आपने समझदारी दिखाई तो आपकी लव लाइफ सामान्य तौर पर अच्छी बनी रहेगी।

2024 में वृष राशि वालों का विवाह और वैवाहिक जीवन

वृष राशि वालों, यदि आपके विवाह की बात करें तो विवाह से संबंधित मामलों में इस वर्ष का एक बड़ा हिस्सा आपको अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है अर्थात जिन लोगों की उम्र विवाह की हो चुकी है और वो लोग विवाह के लिए कोशिश भी कर रहे हैं तो बृहस्पति का गोचर विवाह करवाने में आपकी मदद कर सकता है। हालांकि अप्रैल 2024 तक बृहस्पति आपके द्वादश भाव में है, ऐसी स्थिति में विवाह से संबंधित मामलों में वह आपकी अधिक मदद नहीं कर पाएगा लेकिन अप्रैल के बाद यानी कि मई से लेकर साल के बाकी हिस्से में वह आपके पहले भाव में गोचर करेगा; इस कारण से आपके सगाई के स्थान पर भी दृष्टि डालेगा, साथ ही साथ आपके विवाह की के भाव पर भी दृष्टि डालेगा अर्थात पंचम और सप्तम दोनों भावों पर एक साथ दृष्टि का प्रभाव होने के कारण बृहस्पति विवाह करवाने में आपकी अच्छी मदद कर सकता है। 

बशर्ते आपकी कुंडली की दशाए भी विवाह वाली चल रही होंगी तो बृहस्पति का गोचर विवाह करवाने में आपकी पूरी मदद कर सकता है। हालांकि अप्रैल से पहले अर्थात फरवरी-मार्च में शुक्र और मंगल का कनेक्शन भी कुछ ऐसे योग बना रहा है। जिससे कि विवाह से संबंधित बातें आगे बढ़ेगी लेकिन अधिक संभावनाएं मई से अथवा उसके बाद नजर आ रही हैं। सारांश यह कि इस साल का दूसरा हिस्सा विवाह से संबंधित मामलों के लिए काफी अच्छा है। 

यदि वैवाहिक जीवन की बात की जाए तो इस मामले में इस वर्ष सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। क्योंकि बड़े ग्रहों की स्थितियों को देखें तो इस वर्ष केतु और शनि यह दो ग्रह वैवाहिक मामलों में विसंगतियां देने का काम कर सकते हैं। तो वही बृहस्पति का गोचर अप्रैल तक इस मामले में कोई सपोर्ट नहीं करेगा। अतः दांपत्य जीवन में कुछ परेशानियां रह सकती है। हालांकि शुक्र आदि ग्रहों की अनुकूलता के चलते कोई बड़ी विसंगति नहीं आएगी लेकिन फिर भी अपनी तरफ से भी ऐसी कोशिश होनी चाहिए कि छोटी छोटी बातें बड़ी न होने पायें और दांपत्य जीवन सुखद बना रहे। 

मई से लेकर साल के बाकी समय में बृहस्पति का गोचर सप्तम भाव पर दृष्टि डालेगा जो दांपत्य जीवन में अनुकूल परिणाम दिलाने की कोशिश करेगा। अर्थात विवाह और वैवाहिक मामलों के लिए साल 2024 आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है। विशेषकर साल का दूसरा हिस्सा विवाह के लिए और वैवाहिक जीवन के लिए भी काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इन सब के बावजूद भी पंचम में केतु और शनि की दशम दृष्टि को ध्यान में रखते हुए हम वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सलाह आपको देना चाहेंगे।

2024 में वृष राशि वालों की संतान व संतान के साथ संबंध

वृष राशि वालों, संतान भाव का स्वामी बुध इस वर्ष आपको मिले-जुले या एवरेज परिणाम दे सकता है। वहीं संतान भाव में केतु की उपस्थिति संतान से संबंधित मामलों में कुछ परेशानियां दे सकती है। क्योंकि संतान भाव में केतु के गोचर को संतान को कष्ट देने वाला कहा गया है, ऐसी स्थिति में जिनके पास संतान हैं और वह बड़ी हो चुकी हैं, तो वो आपसे दूर जा सकती हैं। पढ़ाई के लिए अथवा किसी काम के लिए आपसे दूर रहने के लिए जा सकती हैं और स्वाभाविक है कि वहां पर घर जैसी स्थिति तो नहीं रहेगी; फलस्वरूप उन्हें कुछ हद तक कष्ट या परेशानियां रह सकती हैं। 

कहने का मतलब यह कि जरूरी नहीं कि कोई बड़ी तकलीफ हो, तकलीफ इस तरह से भी हो सकती है कि वह आप से दूर रहने के लिए जा सकते हैं और वहां रहते हुए उन्हें कुछ रोजमर्रा की तकलीफ में हो सकती हैं। वहीं संतान के कारक बृहस्पति की स्थिति को देखें तो अप्रैल 2024 तक बृहस्पति आपके द्वादश भाव में रहेंगे और संतान भाव से उनका कोई संबंध नहीं रहेगा। फलस्वरूप संतान प्राप्ति आदि से संबंधित मामलों में अप्रैल तक कोई विशेष अनुकूलता नजर नहीं आ रही है। वहीं मई महीने से लेकर साल के बाकी समय में बृहस्पति का गोचर आपके पहले भाव में रहेगा और संतान भाव को देखेगा। 

ऐसी स्थिति में संतान प्राप्ति आदि के लिए अच्छे योग संयोग बनेंगे। यदि आपकी कुंडली में दशाएं अच्छी और अनुकूल चल रही होंगी तो संतान प्राप्ति करवाने में बृहस्पति का गोचर पूरा सहयोग करना चाहेगा। अर्थात संतान प्राप्ति के लिए देखें तो मई से लेकर बाकी का समय आपके लिए मददगार हो सकता है। इसके पहले का समय तुलनात्मक रूप से कमजोर कहा जाएगा। एक ओर जहां केतु का पंचम भाव में गोचर संतान से संबंधित मामलों में परेशानियां देने का संकेत कर रहा है। 

वहीं लाभ भाव में स्थित राहु का गोचर लाभ दिलवाने का भी काम कर रहा है। ऐसी स्थिति में परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। अर्थात संतान से संबंधित मामलों में कुछ परेशानियां होंगी लेकिन जल्दी ही ठीक हो जाएंगी। विशेषकर अप्रैल के बाद जो परेशानी आएंगी वह बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगी। अप्रैल के पहले आने वाली कठिनाइयां या परेशानियां विलंब से जा सकती हैं। संतान के साथ संबंध अच्छे बने रहें इस बात की कोशिश इस पूरे वर्ष ही करनी होगी। क्योंकि केतु आपसी संबंधों में मनमुटाव देने की कोशिश कर सकता है। 

संतान और आपके बीच में कोई गलतफहमी न होने पाए इस बात का ख्याल रखना है। यदि गलतफहमी हो जाय तो तथ्यों के साथ उस मुद्दे पर बात करके आपसी गलतफहमी को दूर करने की कोशिश जरूरी रहेगी। हालांकि इस कोशिश में अधिक कामयाबी अप्रैल के बाद ही मिल सकेगी। सारांश यह कि संतान से संबंधित मामलों के लिए साल 2024 आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है। एक ओर जहां केतु आपको कुछ परेशानियां देने की कोशिश करेगा, वहीं राहु परेशानियों से निजात दिलाने में मदद करेगा। 

अर्थात परेशानियां आएंगी लेकिन जल्दी ही दूर हो जाएंगी। अप्रैल के बाद का समय अपेक्षाकृत और अच्छे परिणाम दे सकता है। बहुत संभव है कि समझदारी से काम लेने की स्थिति में अप्रैल समय के बाद कोई परेशानियां ही न आए, वहीं यदि आएगी भी तो जल्द ही दूर हो जानी चाहिए। किसी बड़े बुजुर्ग या मार्गदर्शक का सहयोग इन मामलों में और अच्छे परिणाम दे सकता है। संतान प्राप्ति से संबंधित मामलों में दशाए अनुकूल होने की स्थिति में अप्रैल के बाद का समय काफी अच्छा रह सकता है। 

साथ ही साथ संतान अपने उज्जवल भविष्य के लिए आप से दूर रहने के लिए भी जा सकती है। अर्थात समझदारी और सावधानी रखने की स्थिति में किसी बड़ी समस्या की योग नहीं हैं, फिर भी अप्रैल तक सावधानीपूर्वक निर्वाह करेंगे तो और अच्छा रहेगा।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आर्थिक पक्ष? आर्थिक राशिफल 2024 विस्तार से पढ़ें

2024 में वृष राशि वालों की शिक्षा

वृष राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से साल 2024 आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है। उस पर भी परिणाम एवरेज से थोड़े बेहतर ही रह सकते हैं। यद्यपि इस वर्ष पंचम भाव में केतु के गोचर को देखते हुए कुछ कठिनाइयों और परेशानियों की भी संभावनाएं हैं लेकिन बृहस्पति के प्रभाव के चलते अप्रैल के बाद कठिनाइयां तुलनात्मक रूप से कम रह सकती हैं। कहने का मतलब यह कि शिक्षा के दो प्रमुख कारक ग्रहों में से बृहस्पति के प्रभाव को तुलनात्मक रूप से अधिक मजबूत कहा जाता है और बृहस्पति अप्रैल तक आपके द्वादश भाव में रहकर आपके चतुर्थ भाव को देखेगा। ऐसी स्थिति में उच्च शिक्षा के मामले में वह आपकी मदद कर सकता है। 

विशेषकर ऐसे विद्यार्थी जो जन्म स्थान से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं अर्थात अपने घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, उस पर भी विदेश में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं तो उन्हें अप्रैल तक का समय काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। बाकी अन्य विद्यार्थियों को इस समय अवधि में परिणाम तुलनात्मक रूप से कुछ कमजोर मिल सकते हैं। वहीं अप्रैल के बाद से अर्थात मई से लेकर साल के बाकी के समय में बृहस्पति का प्रभाव पहले भाव पर रहेगा। हालांकि पहले भाव में बृहस्पति के गोचर को बहुत अच्छा नहीं कहा गया है, पहले भाव के बृहस्पति को बुद्धि भ्रमित करने वाला कहा गया है अर्थात ऐसा बृहस्पति सही डिसीजन लेने में बाधा देता है लेकिन अनुकूल बात यह है कि 

बृहस्पति की दृष्टि आपके पंचम और नवम दोनों भावों पर रहेगी; ऐसी स्थिति में आपके डिसीजन हमेशा गलत नहीं होंगे। अर्थात ऐसे विद्यार्थी जो बड़े बुजुर्गों से विमर्श करके अथवा एक्सपर्ट एडवाइज ले करके अपने विषय अथवा अपने शिक्षण संस्थान का चयन करते हैं, उनसे गलतियां नहीं होंगी। इस बात की अच्छी संभावनाएं हैं। वहीं जो विद्यार्थी ऐसा नहीं करते अर्थात जो अपने मन से ही सारे निर्णय ले लेते हैं; बृहस्पति से संबंधित लोगों का सहयोग नहीं लेते, अर्थात बड़े बुजुर्गों से विमर्श नहीं करते और एक्सपर्ट एडवाइज नहीं लेते; उनसे गलतियां भी हो सकती है। 

अतः इस बात का ख्याल रखें कि जब भी नए सब्जेक्ट या नए शिक्षण संस्थान से जुड़ने की बात हो तो इस मामले में भली-भांति विचार-विमर्श जरूरी रहेगा। तभी जाकर आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। अर्थात अप्रैल तक का समय उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। तो वहीं बाकी के समय में सभी विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं; बशर्ते वो अपने वरिष्ठों और गुरुजनों का सम्मान करते हों तथा उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हैं। 

तो यह तो रही अनुकूल परिणामों की बात, यदि कमजोर परिणाम की बात करें तो पंचम भाव में स्थित केतु कुछ बुरी आदतें अथवा कुछ बुरे माहौल से आपको जोड़ सकता है। आपके मित्र और साथी ऐसे हो सकते हैं जो पढ़ाई से अधिक अन्य मामलों में ध्यान देते होंगे और आपको उनकी संगति अच्छी लग सकती है। स्वाभाविक है कि ऐसी स्थिति में आपकी पढ़ाई भी बाधित हो सकती है। तो ऐसे में आपको करना क्या है? ऐसे में यदि आप शिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त करना चाह रहे हैं तो ऐसे विद्यार्थियों या ऐसे मित्रों से दूर रहकर अपनी पढ़ाई पर फोकस करना है। यदि आप ऐसा करते हैं तो निश्चित है कि आप अपनी पढ़ाई में अच्छा कर सकेंगे। 

सारांश यह कि साल 2024 शिक्षा से संबंधित मामलों में मिले-जुले उस पर भी एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। बशर्ते आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा; जैसे कि अपने आसपास के माहौल को ध्यान में रखते हुए अपनी पढ़ाई पर फोकस करना है, अच्छी संगत करनी है और सुयोग्य व्यक्तियों से मार्गदर्शन लेना है। ऐसा करके आप अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे।

2024 में वृष राशि वालों की नौकरी

वृष राशि वालों, नौकरी के दृष्टिकोण से साल 2024 आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है यह साल आपसे कुछ एक्स्ट्रा मेहनत तो ले सकता है लेकिन परिणाम काफी अच्छे रह सकते हैं। इस साल नौकरी के लिए मिलने वाले परिणामों को गौर से समझना पड़ेगा। गोचर शास्त्र का एक नियम कहता है कि दशम भाव में शनि का गोचर अच्छा नहीं माना जाता क्योंकि यह नौकरी में विघ्न देता है और कामों में असफलता देता है। साथ ही साथ राज्य से परेशानी देता है। 

ये तमाम बिंदु ऐसे हैं जो कार्य क्षेत्र में परेशानियां देने का काम करते हैं लेकिन आपके मामले में गोचरशास्त्र के इस नियम को कुछ हद तक नजरअंदाज करना उचित रहेगा। क्योंकि आपके कर्म स्थान का स्वामी शनि है जो अपनी ही राशि में बैठा है और अपनी राशि में केंद्र में स्थित शनि “शश” नामक राजयोग बनाया करता है। जो बड़े राजयोगों में से एक योग होता है। ऐसी स्थिति में जो परिणाम निकल कर सामने आ रहे हैं मेरे विचार से वो काफी अच्छे होने चाहिए। बशर्ते मेहनत तुलनात्मक रूप से अधिक करनी पड़ सकती है। क्योंकि शनि ग्रह को नौकर ग्रह माना गया है तो ऐसी स्थिति में शनि का कर्म स्थान पर प्रभाव नौकरीपेशा लोगों को अच्छे परिणाम दे सकता है। 

नौकरीपेशा लोगों को किसी ऐसी जगह या कोई ऐसी जॉब मिल सकती है जहां पर स्थिरता और स्थायित्व बड़ी मात्रा में देखने को मिले। वरिष्ठ लोग आपकी कार्यशैली से प्रभावित होंगे और आपको ज्यादा महत्वपूर्ण दायित्व देने की नीयत रखेंगे। साल 2024 में ऐसे लोगों को अधिक फायदा मिल सकता है जो लोहा, चमड़ा, लकड़ी, पत्थर, सीमेंट, कोयला और मशीनरी आदि से जुड़े काम करते हैं। यानी कि जो लोग इनसे संबंधित जगहों पर जॉब कर रहे हैं, उन्हें काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। प्रमोशन आदि के लिए भी यह साल सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। 

यद्यपि केतु का गोचर बीच-बीच में कुछ हद तक भ्रम उत्पन्न करके अपने लक्ष्य से दूर करने की कोशिश कर सकता है लेकिन राहु की अनुकूलता आपको बड़ा लाभ दिलाना चाह रही है और बड़ा लाभ तभी मिलता है जब आप अपने कामों को सही ढंग से अंजाम देते हैं। अर्थात राहु-केतु दोनों के परिणामों को देखें तो इन दोनों को मिलाकर एवरेज से बेहतर परिणाम नजर आ रहे हैं। 

शनि भी मेहनत लेकर आपको अच्छे परिणाम देने का संकेत कर रहा है। बृहस्पति का गोचर भी अप्रैल तक उन लोगों को विशेष फायदा पहुंचाता हुआ प्रतीत हो रहा है जो विदेश से जुड़े हुए हैं। क्योंकि अप्रैल तक बृहस्पति छठे भाव को देख रहा है, अतः नौकरी में भी अनुकूलता बनाए रखने की कोशिश करेगा। वहीं मई के बाद बृहस्पति का गोचर पहले भाव में होकर जॉब के मामले में न्यूट्रल सा रहेगा। अर्थात न तो सपोर्ट करेगा और न ही विरोध करेगा। सारांश यह कि साल 2024 कार्य क्षेत्र से संबंधित मामलों में आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। मेहनत करके आप परिणामों को और ज्यादा अच्छा कर सकेंगे। क्योंकि मेहनत करने वाले लोगों को शनि ग्रह अच्छे परिणाम देगा। आपकी राशि के लिए शनि वैसे भी अच्छा ग्रह माना जाता है। 

ऐसी स्थिति में यदि आप ईमानदारी से काम करेंगे तो आपको परिणाम अच्छे मिलने चाहिए। ऐसा मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर कहना चाहूंगा। फिर से स्पष्ट कर दूं कि शनि के दशम भाव में गोचर को बहुत अच्छा नहीं कहा गया है अर्थात गोचर शास्त्र के नियम के अनुसार यह साल कार्यक्षेत्र के दृष्टिकोण से कमजोर रह सकता है लेकिन अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर मैं यही कहूंगा यदि आपने ईमानदारी से मेहनत की तो इस वर्ष आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे।

स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें वर्ष 2024 में कैसी रहेगी आपकी हैल्थ?

2024 में वृष राशि वालों का कार्य व्यवसाय

वृष राशि वालों, व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों के लिए साल 2024 आपको एवरेज लेवल के परिणाम दे सकता है। यदि आप काफी मेहनती व्यक्ति हैं और अपने काम को भी जॉब की तरह करते हैं अर्थात खूब मेहनत करते हैं और समय आदि का पूरा ख्याल रखते हैं यानी कि पंक्चुअल हैं और मेहनती भी हैं तो आपको अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। वैसे तो शनि ग्रह के दशम भाव में गोचर को व्यवसाय में व्यवधान उत्पन्न करने वाला कहा गया है। साथ ही साथ कामों में असफलता दिलाने वाला भी कहा गया है, इतना ही नहीं शनि का यह गोचर राज्य से परेशानियां भी देता है। 

अर्थात शासन प्रशासन से जुड़े लोग आप का विरोध कर सकते हैं; ऐसी बात भी गोचर शास्त्र में कही गई है। स्वाभाविक है कि इन तमाम कारणों से आपके व्यापार व्यवसाय में व्यवधान आ सकते हैं और कामों में दिक्कतें हो सकती हैं। फलस्वरूप परिणाम भी कमजोर रह सकते हैं लेकिन आपके मामले में शायद ऐसा नहीं होना चाहिए, ऐसा मेरा व्यक्तिगत अनुभव है। क्योंकि शनि आपकी राशि के लिए योगकारक ग्रह माना जाता है यानी कि सबसे अच्छा ग्रह माना जाता है और वह गोचर में अपनी ही राशि में होकर केंद्र में है, ऐसी स्थिति को राजयोग की श्रेणी में रखा गया है। 

फलस्वरूप मेहनती लोगों को शनि अच्छे परिणाम भी दे सकता है। विशेषकर यदि आपका काम लोहा, चमड़ा, कोयला, सीमेंट, पत्थर, लकड़ी या मशीनरी आदि से संबंधित है तो शनि आपको काफी अच्छे परिणाम भी दे सकते हैं। यद्यपि आपके प्रतिस्पर्धी भी इस समय सक्रिय रह सकते हैं लेकिन अपनी मेहनत और लगन के कारण आप उनसे बेहतर कर सकते हैं। अप्रैल तक आपके लाभ भाव का स्वामी बृहस्पति द्वादश भाव में है, ऐसी स्थिति में उन लोगों को विशेष लाभ मिल सकता है जिनका संबंध विदेश से है। 

अर्थात यदि आपका काम इंपोर्ट एक्सपोर्ट का है तो आप अप्रैल तक काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। बाकी अन्य लोगों के लिए अप्रैल तक की समय अवधि तुलनात्मक रूप से कमजोर कहीं जाएगी। अप्रैल के बाद यानी कि मई से लेकर बाकी का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकता है, क्योंकि इस समय बृहस्पति आपके प्रथम भाव पर गोचर करके कुछ अच्छे सलाहकार से जोड़ने का काम कर सकता है। 

यदि आप दूसरों से सलाह मशवरा करना पसंद करते हैं तो कुछ वरिष्ठों की सलाह आपके लिए बहुत अच्छे परिणाम दे सकती है। क्योंकि पहले भाव में बृहस्पति के गोचर को बुद्धि को भ्रमित करने वाला कहा गया है, तो ऐसी स्थिति में यदि आप आत्ममुग्ध होने से बचेंगे अर्थात स्वयं के निर्णय को ही श्रेष्ठ मानने की बजाय जो विचार आपके मन में आए उनके बारे में वरिष्ठ और अनुभवी लोगों से विचार विमर्श करते हैं और यदि वो लोग भी आपके विचार को अप्रूव कर देते हैं तो उस पर काम करके आप अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। 

सारांश यह कि साल 2024 कार्य व्यापार के लिए कुछ हद तक धीमा तो रह सकता है लेकिन मेहनत करने वाले लोग अच्छे प्राप्त परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। विशेषकर वो लोग जो एक्सपर्ट एडवाइज लेकर काम करते हैं, उन्हें इस साल भी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। इसके अलावा आलसी, आत्ममुग्ध और कामों से जी चुराने वाले लोगों को शनि का गोचर खराब परिणाम भी दे सकता है। तो ऐसी स्थिति में एक्सपर्ट एडवाइज लेते हुए, पूरी ऊर्जा के साथ मेहनत करना है; ऐसी स्थिति में आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। 

2024 में वृष राशि वालों के भूमि-भवन व वाहन

वृष राशि वालों, भूमि, भवन, वाहन से संबंधित मामलों में इस वर्ष कुछ विलंब और व्यवधान तो रह सकते हैं लेकिन प्राप्तियों के अच्छे योग भी हैं। यदि प्रमुख ग्रहों के चतुर्थ भाव में प्रभाव की स्थितियों को देखें तो शनि की दृष्टि पूरे वर्ष आपके चतुर्थ भाव पर रहने वाली है। शनि ग्रह वाहन के मामले में भले ही पूरी तरह से मदद न करें लेकिन भूमि और भवन से संबंधित मामलों में शनि ग्रह आपकी पूरी मदद कर सकता है। 

यदि आपकी कुंडली की दशाएं भूमि, भवन की प्राप्ति के योग बना रही हैं तो शनि का यह गोचर आपकी पूरी मदद कर सकता है। अलबत्ता भूमि भवन की प्राप्ति में कुछ विलंब भले हो जाए लेकिन प्राप्ति होने की अच्छी संभावनाएं। विशेषकर भूमि और भवन की प्राप्ति के लिए शनि का यह गोचर अच्छे परिणाम दे सकता है। बृहस्पति की पंचम दृष्टि भी चतुर्थ भाव पर अप्रैल तक बनी हुई है जो भूमि भवन की खरीदारी में आपकी मदद कर सकती हैं। 

विशेष बात यह कि इन दो ग्रहों की दृष्टि के प्रभाव के चलते जो भी प्रॉपर्टी आपको मिलेगी सामान्य तौर पर वह विवाद रहित होनी चाहिए। क्योंकि आमतौर पर बड़े शहरों में जो भी प्रॉपर्टी मिलती हैं उनमें कोई न कोई पेंच रहता है लेकिन इन दो ग्रहों की दृष्टि के प्रभाव के चलते आप कहीं भी कोई जमीन जायदाद खरीदते हैं तो बहुत संभव है कि वह आपको किसी तरीके के कानूनी उलझन में नहीं उलझाएगी। 

अलबत्ता राहु का गोचर चीजों की प्राप्ति में आसानी के संकेत कर रहा है। अब यहां पर ध्यान इस बात का देना है कि राहु को बाय नेचर फ्रॉड और फर्जीवाड़े का कारक ग्रह माना गया है जबकि शनि को सॉलिड चीजों का कारक ग्रह माना गया है। राहु का स्वभाव आनन-फानन में कोई भी चीज देने का है जबकि शनि धीरे-धीरे किसी भी चीज की प्राप्ति करवाता है। 

तो ऐसी स्थिति में अगर अचानक से कोई सौदा आपके हाथ आता है तो उसकी पड़ताल जरूरी रहेगी। वहीं यदि लंबी पड़ताल के बाद कोई चीज लेते हैं तो बहुत संभव है कि वह संपत्ति आपके लिए हितकारी रहेगी। सारांश यह की भूमि और भवन से संबंधित मामलों के लिए यह साल सामान्य तौर पर अच्छा है। विशेषकर अप्रैल तक का समय इस मामले के लिए विशेष अनुकूल रह सकता है, इसके बाद का समय तुलनात्मक रूप से कमजोर है।

2024 में उच्च शिक्षा के बनेंगे योग? शिक्षा राशिफल 2024 से जानें जवाब

यदि वाहन से संबंधित मामलों की अलग से भविष्यवाणी की जाय इस मामले में भी साल 2024 से अच्छे परिणामों की उम्मीद की जा सकती है। विशेषकर अप्रैल तक का समय वाहन प्राप्ति के लिए काफी अच्छा है। शनि की दृष्टि के चलते ऐसा भी हो सकता है कि कोई पुराना वाहन जो अच्छी कंडीशन में हो आपको बजट में मिल सकता है। तो ऐसे लोग जिन्हें पुरानी गाड़ियों से कोई परेशानी नहीं है अर्थात वह पुराने वाहन खरीदना भी पसंद करते हैं; उनके लिए यह साल ज्यादा बेहतर रह सकता है। यदि आप नए वाहन ही खरीदना पसंद करते हैं तो कोशिश करें कि अप्रैल तक अपने वाहन को प्राप्त कर लें। सारांश यह कि साल 2024 वाहन की प्राप्ति में आपके लिए मदद करेगा। विशेषकर अप्रैल तक का समय वाहन प्राप्ति के लिए ज्यादा अच्छा कहा जाएगा।

अपनी किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए आप पंडित हनुमान जी से कॉल/चैट पर जुड़कर जवाब जान सकते हैं।

2024 में वृष राशि वालों के लिए उपाय

  • मांस मदिरा अंडे का त्याग करें।
  • नियमित रूप से मंदिर जाया करें। 
  • कम से कम 10 नेत्रहीन लोगों को जब भी संभव हो भोजन कराया करें। 
  • गणेश जी के मंदिर में प्रत्येक शुक्रवार दूध और चीनी का दान करें। 
  • साधु, संत और गुरुजनों की सेवा व सत्कार करें। 

तो हम उम्मीद करते हैं कि साल 2024 के इस वार्षिक राशिफल को जानने के बाद आप अपने लिए विशेष तैयारी करके, विशेष योजना बना करके साथ ही साथ कमजोर तथा मजबूत समय अवधि को जान करके उसके अनुसार आचरण करते हुए; कर्म से भाग्य को बदलने की कोशिश करके, बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आने वाले साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! भगवती आप सब का कल्याण करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.