सिंह राशिफल जुलाई 2023: एस्ट्रोसेज लेकर आया है सिंह राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल जुलाई 2023” का यह ब्लॉग। हम उम्मीद करते हैं कि आपने जून 2023 के राशिफल को पढ़कर, सुनकर या देखकर, आपने उसके अनुसार योजना बनाई होगी और बेहतर परिणाम प्राप्त किए होंगे। अब हम उपस्थित हैं जुलाई 2023 के मासिक राशिफल के साथ जिसके माध्यम से हम जानेंगे कि आपकी राशि के लिए जुलाई 2023 का महीना कैसा रहने वाला है और उसके आधार पर आप अनुमान लगा सकेंगे कि जुलाई 2023 के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए? ऐसा करके आप अपने जीवन को बेहतर दिशा में ले जाने में सफल रहेंगे।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
आगे बढ़ने से पहले हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि यह मासिक राशिफल गोचरों पर आधारित एक गणना है। यदि आप इस राशिफल को चंद्र राशि की बजाय लग्न राशि के अनुसार देखेंगे तो, आपको परिणाम ज्यादा सटीक लगेंगे। सिंह राशि के लिए जुलाई महीने के राशिफल को शुरू करने से पहले नज़र डालते हैं ग्रहों की स्थिति पर क्योकि राशिफल गोचर के परिणामों के आधार पर ही तैयार किये जाते हैं।
जुलाई में ग्रहों की स्थिति
सिंह राशि वालों के लिए 17 जुलाई तक सूर्य आपके लाभ भाव में रहेंगे और इसके पश्चात, द्वादश भाव में गोचर करेंगे यानी कि 17 जुलाई तक सूर्य आपको अच्छे परिणाम देना चाहेंगे, तो वहीं इसके बाद सूर्य से मिलने वाले परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। मंगल के गोचर की बात करें तो, यह पूरे महीने आपके पहले भाव में गोचर करने वाले हैं। मंगल के इस गोचर को अनुकूल परिणाम देने वाला नहीं माना गया है, लेकिन मित्र की राशि में होने और आपकी कुंडली का योगकारक ग्रह होने के कारण कुछ हद तक परिणाम अच्छे भी रह सकते हैं। वहीं बुध गोचर को देखें तो, 8 जुलाई तक बुध आपके लाभ भाव में रहेंगे और 8 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक आपके द्वादश भाव में रहेंगे। इसके बाद, यह आपके पहले भाव में चले जाएंगे। यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि महीने की शुरुआत से लेकर 12 जुलाई तक बुध अस्त रहने वाले हैं, अर्थात बुध आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। जबकि बृहस्पति ग्रह पिछले महीनों की तरह मेष राशि यानी कि आपके भाग्य भाव में ही रहने वाले हैं, लेकिन इस महीने बृहस्पति पर शुक्र के नक्षत्र का प्रभाव भी रहेगा। ऐसी स्थिति में बृहस्पति आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं।
शुक्र गोचर की बात करें तो, 7 जुलाई तक शुक्र आपके द्वादश भाव में रहेंगे। इसके बाद, आपके पहले भाव में चले जाएंगे, लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि 23 जुलाई से शुक्र वक्री हो जाएंगे। ऐसे में, शुक्र ज्यादातर आपको अच्छे परिणाम ही देना चाहेंगे। वहीं, शनि पिछले महीनों की तरह इस महीने भी कुंभ राशि में यानी कि आपके सप्तम भाव में रहने वाले हैं परंतु यह वक्री अवस्था में होंगे। हालांकि, शनि राहु के नक्षत्र के साथ-साथ बुध और शनि के उप नक्षत्र के प्रभाव में भी होंगे। ऐसे में, शनि आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं।
राहु की स्थिति को देखें तो, राहु ग्रह पिछले महीनों की तरह आपके भाग्य भाव में रहेंगे, लेकिन इन पर इस महीने केतु के नक्षत्र का प्रभाव भी रहेगा। ऐसे में, राहु से मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। जबकि केतु पिछले महीनों की तरह आपके तीसरे भाव में मौजूद होंगे और इस महीने केतु पर राहु के नक्षत्र का प्रभाव भी रहेगा। ऐसे में, केतु आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकते हैं।
मासिक राशिफल जुलाई 2023: सिंह राशि वालों का राशिफल
जुलाई 2023 में सिंह राशि वालों का करियर
सिंह राशि वालों के करियर भाव के स्वामी शुक्र इस महीने की शुरुआत में द्वादश भाव में रहेंगे। शुक्र के द्वादश भाव में गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है। अतः शुक्र आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। विशेषकर, यदि आपका व्यवसाय अथवा जॉब यात्राओं वाली हैं, तो आपको इस महीने की शुरुआत में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। साथ ही, यदि आपके काम का संबंध किसी भी तरीके का विदेश से बन रहा है अथवा विदेश में जॉब कर रहे हैं या आपका बिजनेस इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का है तो आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। वहीं, 7 जुलाई के बाद शुक्र का गोचर आपके पहले भाव में होगा। ऐसे में, शुक्र भी आपको अनुकूल परिणाम दिलाना चाहेगा। इस समय शुक्र पर मंगल और शनि के साथ-साथ गुरु ग्रह का भी प्रभाव होगा। ऐसी स्थिति में आपको संयमित होकर काम करने की सलाह हम देना चाहेंगे। संयम और समझदारी से काम लेने की स्थिति में इस समय व्यापारी अथवा व्यवसायी काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं नौकरीपेशा लोगों को अपने क्रोध पर संयम रखने की आवश्यकता होगी। सारांश यह है कि कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में जुलाई 2023 का महीना सिंह राशि वालों को अच्छे परिणाम दे सकता है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
जुलाई 2023 में सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति
सिंह राशि वालों को आर्थिक मामलों में इस महीने मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। उस पर भी सकारात्मक परिणामों का ग्राफ ज्यादा अच्छा रह सकता है अर्थात आपको औसत से बेहतर परिणाम आर्थिक क्षेत्र में मिल सकते हैं। महीने की शुरुआत में ख़ासकर 8 जुलाई तक आपके लाभ और धन भाव का स्वामी बुध लाभ भाव में रहेगा और वह आपके राशि स्वामी से युति भी करेगा। स्वाभाविक है कि यह स्थिति आर्थिक लाभ करवाने के लिए काफ़ी अच्छी कहीं जाएगी। विशेषकर, व्यापार-व्यवसाय से जुड़े लोग इस बीच में काफ़ी अच्छी आमदनी कर सकेंगे। 8 जुलाई से 25 जुलाई के बीच आपके धन और लाभ भाव के स्वामी की स्थिति ठीक नहीं रहेगी। ऐसी स्थिति में कुछ व्यर्थ के खर्चे हो सकते हैं और कहीं से मिलते-मिलते पैसे रुक सकते हैं। हालांकि, 25 जुलाई के बाद परिस्थितियां तुलनात्मक रूप से बेहतर होंगी लेकिन इन सबसे अच्छा समय महीने की शुरुआत से लेकर 8 जुलाई तक का रहेगा। अत: आर्थिक मामलों से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण निर्णय यदि आप महीने की शुरुआत में कर लेंगे, तो आप अधिक फायदे में रहेंगे। सारांश यह है कि जुलाई 2023 का महीना सिंह राशि वालों को आर्थिक मामलों में मिले-जुले परिणाम देने का काम कर सकता है, उसमें भी महीने की शुरुआती दिन काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकते हैं जबकि बाकी समय सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी।
जुलाई 2023 में सिंह राशि वालों का स्वास्थ्य
सिंह राशि वालों को स्वास्थ्य के मामले में इस महीने जागरूक रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि इस महीने आपके पहले भाव पर शनि और मंगल का संयुक्त प्रभाव रहने वाला है। शनि और मंगल के संयुक्त प्रभाव को अच्छा नहीं माना गया है। यद्यपि, मंगल आपके लिए हितकारी ग्रह है। अतः वह आपका हित भी करना चाहेगा लेकिन शनि के प्रभाव के चलते उसके भीतर की नकारात्मकता बढ़ सकती है और आपको बुखार, सिर दर्द अथवा ब्लड प्रेशर इत्यादि परेशानियां बनी रह सकती हैं। किसी से विवाद होने और चोट-खरोंच लगने का भी डर बना रहेगा। हालांकि, यह परेशानियां बहुत बड़ी नहीं होंगी क्योंकि बृहस्पति की दृष्टि भी आपके पहले भाव तथा मंगल पर बनी हुई है। लेकिन किसी भी प्रकार की असावधानी भी उचित साबित नहीं होगी। विशेषकर यदि आपको हृदय से संबंधित कोई परेशानी पहले से हैं, तो इस महीने आपको बहुत ही सावधानी बरतनी होगी। यदि आपको सिर दर्द विशेषकर आधा सीसी वाला सिर दर्द होता है यानी कि माइग्रेन इत्यादि की शिकायत है तो इस महीने अपनी दवाइयां प्रॉपर ढंग से लें। सारांश यह है कि जुलाई 2023 के महीने में सिंह राशि वालों को अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने से बचना होगा। ऐसा करने की स्थिति में परिणाम संतोषप्रद मिल सकते हैं।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
जुलाई 2023 में सिंह राशि वालों का शैक्षिक जीवन
सिंह राशि वालों को शिक्षा के क्षेत्र में यह महीना संतोषप्रद परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। विशेषकर, यदि आप मेहनती विद्यार्थी हैं तो आपको अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी बृहस्पति भाग्य भाव में होकर आपके प्रथम भाव को देख रहे हैं, जो आपकी बुद्धि और विवेक को बेहतर करने का काम कर सकते हैं। पढ़ा-लिखा जल्दी याद होगा अर्थात सीखने की क्षमता मज़बूत होगी क्योंकि बृहस्पति इस महीने शुक्र के प्रभाव में हैं। ऐसी स्थिति में व्यवसायिक शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, कला और साहित्य से जुड़े विद्यार्थियों को भी अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। वहीं, तकनीकी क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को सावधानी से निर्वाह करने की आवश्यकता होंगी। यदि लैब या प्रैक्टिकल रूम में जाएं तो किसी भी सेंसिटिव चीज या फार्मूले के साथ छेड़छाड़ न करें। सारांश यह है कि शिक्षा के दृष्टिकोण से जुलाई का महीना सिंह राशि वालों को अच्छे परिणाम देने का संकेत कर रहा है। लेकिन आपको मेहनत भी करनी होगी और गंभीरता से अपने सब्जेक्ट्स को समय देना होगा। ऐसा करने की स्थिति में ही आप अनुकूल परिणामों की उम्मीद कर सकेंगे।
जुलाई 2023 में सिंह राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन
सिंह राशि वालों की लव लाइफ के लिए इस महीने को हम अच्छा कहना चाहेंगे। आपके पंचम भाव के स्वामी बृहस्पति नवम भाव में होकर पंचम भाव को देख रहे हैं। यह स्थिति पंचम भाव यानी की प्रेम जीवन का प्रतिनिधित्व करने वाले भाव को अनुकूलता देने का काम करेगी। स्वाभाविक है कि इससे आपकी लव लाइफ बेहतर बनी रहेगी। उस पर भी इस महीने बृहस्पति पर शुक्र ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है और फलस्वरूप यह लव लाइफ में आपको विशेष अनुकूलता देने का काम करेंगे। यदि आपका प्रेम संबंध किसी सहकर्मी से हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको और अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, इन सबके बावजूद भी महीने के दूसरे भाग में आपको कुछ ऐसा काम नहीं करना है जिससे आपकी सामाजिक छवि ख़राब हो। विवाह से संबंधित मामलों की बात करें तो यदि आपकी उम्र विवाह की है और आप कोशिश भी कर रहे हैं तो यह महीना विवाह से संबंधित बातों के लिए अनुकूल कहा जाएगा। यदि आप विवाहित हैं, तो आपको सावधानीपूर्वक निर्वाह करना होगा क्योंकि सप्तम भाव पर शनि और मंगल दोनों ग्रहों का संयुक्त प्रभाव रहने वाला है जो जीवनसाथी अथवा जीवनसंगिनी के स्वास्थ्य को कमज़ोर कर सकता है या फिर आपस में अनबन या बहस वाली स्थिति पैदा कर सकता है। सारांश यह है कि लव लाइफ के लिए जुलाई 2023 का महीना सिंह राशि वालों को अनुकूल परिणाम दे सकता है जबकि दांपत्य जीवन में सावधानी बरतनी होगी।
जुलाई 2023 में सिंह राशि वालों का पारिवारिक जीवन
सिंह राशि वालों के दूसरे भाव का स्वामी बुध महीने की शुरुआत में अच्छी स्थिति में होगा। अतः 8 जुलाई तक घर-परिवार में सुख शांति बने रहने की अच्छी उम्मीदें हैं। यदि पहले से कोई पारिवारिक विवाद चल रहा है, तो 8 जुलाई तक उस विवाद को शांत करके समझौता कर लेना ज्यादा उचित रहेगा क्योंकि इसके बाद का समय परेशानियों को बढ़ावा देने का काम कर सकता है। 8 जुलाई से लेकर 25 जुलाई के बीच दूसरे भाव का स्वामी द्वादश भाव में रहेगा। ऐसी स्थिति में परिवार के सदस्यों में एक अजीब सी ज़िद देखने को मिल सकती है और वह अपनी-अपनी हठ पर बने रहेंगे। स्वाभाविक है कि इससे परिवार में अशांति उत्पन्न हो सकती है। अतः 8 जुलाई के बाद पारिवारिक मामलों में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी। वहीं, चतुर्थ भाव की स्थिति इस महीने पिछले महीने की तुलना में बेहतर होगी। अतः घरेलू समस्याएं धीरे-धीरे करके कम होने लग जाएंगी, लेकिन पूरी तरह से समाप्त होने में अभी समय लग सकता है। अलबत्ता चौथे भाव के स्वामी की बेहतर स्थिति कोशिश करने वाले लोगों को गृहस्थ जीवन में आनंद की अनुभूति करवा सकती है। सारांश यह है कि जुलाई 2023 का महीना सिंह राशि वालों को पारिवारिक व गृहस्थ जीवन से संबंधित मामलों में मिले-जुले परिणाम देने का काम कर सकता है।
जुलाई 2023 में सिंह राशि वाले करें ये उपाय
- मुफ्त में कोई उपहार या दान स्वीकार न करें।
- क्रोध को शांत रखें और सूर्य उपासना करें।
- मस्तक पर नियमित रूप से केसर का तिलक करें और प्रतिदिन मंदिर जाएं।
हम उम्मीद करते हैं कि जुलाई महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार-व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!