स्वराशि में आएंगे मंगल: इन बड़े बदलावों के लिए तैयार रहे देश-दुनिया और सभी जातक

इस लेख में हम बात करेंगे जल्द होने वाले मेष में मंगल के गोचर की और साथ ही जानेंगे कि यह गोचर किन मायनों में खास रहने वाला है। बेहद ही महत्वपूर्ण मंगल ग्रह का यह महत्वपूर्ण गोचर 27 जून, 2022 को सुबह 5 बज कर 39 मिनट पर होगा। मेष मंगल की ही राशि मानी जाती है और चूंकि मंगल इस गोचर के दौरान अपनी ही राशि में गोचर कर रहा है इसलिए यह परिवर्तन बेहद ही महत्वपूर्ण रहने वाला है।

इस अवधि में मंगल और राहु की युति भी होने वाली है जो इस बात का संकेत है कि इस दौरान जातकों के दृढ़ संकल्प और जुनून में वृद्धि देखने को मिलेगी।

मंगल के इस खास गोचर को अपने लिए कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब

मेष राशि में मंगल गोचर

बात करें मेष राशि की तो यह मंगल के स्वामित्व वाली ही राशि है और प्राकृतिक राशि चक्र की पहली राशि चिन्ह भी है। ऐसे में इस गोचर के दौरान मंगल सीधे अपनी ही राशि में स्थित होने जा रहा है। जब कोई भी ग्रह अपनी ही राशि में भ्रमण कर रहा होता है या गोचर कर रहा होता है तो उसे उत्तम फल देने वाला माना जाता है। हालांकि क्योंकि यहां पर मंगल की राहु के साथ युति भी होने वाली है इसलिए रिश्तो के संदर्भ में परिणाम थोड़े अलग हो सकते हैं। 

स्वास्थ्य चिंता का विषय बन सकता है। इसके विपरीत कोई भी बड़ा निर्णय लेने के लिए यह समय अवधि बेहद ही अनुकूल रहेगी। साथ ही करियर में समृद्धि और धन का प्रवाह भी इस अवधि में मुमकिन है। सरल शब्दों में कहें तो इस दौरान कुछ भी प्रतिकूल नहीं होने वाला है। 

इसके अलावा मंगल का मेष राशि में गोचर कड़ी मेहनत के बाद अधिक सफलता के भी प्रबल संकेत देता है। मंगल के गोचर के दौरान जातक तेजी से आगे बढ़ने और अपने भविष्य के लिए त्वरित निर्णय लेने के लिए दृढ़ संकल्पित नजर आ सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ जातकों को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना पड़ सकता है।

इसके अलावा यहां विशेष ध्यान रखने वाली बात है कि मंगल ग्रह, जातक को उसकी कुंडली में मौजूद सकारात्मक या नकारात्मक स्थिति के अनुरूप ही परिणाम देता है।

मेष राशि में मंगल गोचर का जातकों पर प्रभाव

  • इस दौरान जातक अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे। साथ ही इस दौरान आपको पदोन्नति भी मिल सकती है। 
  • जो जातक सरकारी नौकरी और सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरी की तलाश में हैं उन्हें अपने काम के संदर्भ में शुभ समाचार मिल सकता है। 
  • इसके अलावा इस गोचर अवधि के दौरान जातक अधिक धन अर्जित करने और उसे संचित करने में भी कामयाब रहेंगे। 
  • खेल गतिविधियों से संबंधित जातक इस गोचर के दौरान उत्कृष्टता प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। 
  • इसके साथ ही मंगल के इस अहम गोचर के दौरान जातक ऋण और विरासत के माध्यम से अतिरिक्त धन प्राप्त करने में भी कामयाब हो सकते हैं। 
  • वहीं दूसरी तरफ कुछ जातकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग रहने की भी आवश्यकता पड़ेगी। अन्यथा इस दौरान आपको उच्च रक्तचाप और सिरदर्द जैसी परेशानियां हो सकती हैं। आपके लिए इस दौरान ध्यान आदि करना ज्यादा शुभ रहेगा।

भारत और विश्व पर मेष राशि में मंगल गोचर का प्रभाव

  • मंगल गोचर के चलते विश्व स्तर पर उच्च समृद्धि की अच्छी संभावना बन सकती है। 
  • भारत के साथ-साथ विश्व में धन प्रभाव में स्थिरता देखने को मिलेगी। 
  • इस गोचर के दौरान भारत और दुनिया के बीच के रिश्ते ठीक रहने वाले हैं। 
  • इसके अलावा भारत सरकार द्वारा अच्छी आर्थिक नीतियां तैयार की जा सकती है। 
  • भारत और दुनिया के बीच द्विपक्षीय संबंध स्थापित होंगे।
  • यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो समग्र रूप से विश्व स्तर पर सद्भाव की संभावना प्रबल रूप से देखने को मिलेगी।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मेष राशि में मंगल का गोचर: किन राशियों के लिए अनुकूल-प्रतिकूल?

इन राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम

  • कर्क राशि: इस गोचर अवधि के दौरान जातकों को अपने पेशे या कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। साथ ही आप अपार सफलता भी प्राप्त करेंगे। कुछ जातकों को नौकरी के सिलसिले में नए मौके या अवसर प्राप्त हो सकते हैं जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इसके साथ ही जातकों को कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए अच्छी पहचान और सफलता भी प्राप्त होगी। 

जो लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं उन्हें भी इस संदर्भ में इस अवधि में शुभ समाचार मिल सकता है। मंगल की इस गोचर अवधि के दौरान जातकों के जीवन में धन का प्रवाह शानदार रहने वाला है और आप धन संचित करने में भी कामयाब रहेंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी ।इसके अलावा कुछ जातकों को अपनी कड़ी मेहनत के लिए पदोन्नति भी हासिल हो सकती है।

  • मिथुन राशि: इस गोचर के दौरान मिथुन राशि के जातकों की सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी हो जाने की प्रबल संभावना है। जो लोग कड़ी मेहनत और प्रयास कर रहे हैं उन्हें शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। इसके अलावा मिथुन राशि के जातकों को इस गोचर अवधि के दौरान धन लाभ होगा। साथ ही आपके जीवन में धन का प्रभाव भी बेहद शानदार रहने वाला है और आपको ऋण और विरासत से आपको अतिरिक्त धन प्राप्त करने की भी गुंजाइश बन सकती है। 

कुल मिलाकर देखा जाए तो मिथुन राशि के जातकों को इस दौरान चौतरफा खुशी मिलने वाली है जिसकी वजह से आपका स्वास्थ्य शानदार रहेगा। इसके साथ ही आप इस दौरान कोई भी कठिन से कठिन काम भी बेहद ही आसानी और दृढ़ संकल्प के साथ पूरा करने में कामयाब रहेंगे।

  • कुंभ राशि: कुंभ राशि के जो जातक स्वयं के प्रयासों के प्रति समर्पित हैं उन्हें अपने काम में विकास और सफलता प्राप्त होगी। विशेष तौर से इस गोचर के दौरान जातकों को अपने करियर में शानदार परिणाम प्राप्त होंगे और इस दौरान आप उभरकर सामने आएंगे। इस अवधि में जातकों को ढेरों यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और ऐसी यात्राएं करियर उन्मुख उद्देश्यों के लिए होने की संभावना है। 

कुंभ राशि के जातकों के करियर में भी नए बदलाव आने की प्रबल संभावना बन रही है। व्यक्तिगत मोर्चे पर बात करें तो इस दौरान इस राशि के जातकों को अपने भाई बहनों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा और साथ ही कई उल्लेखनीय सफलता हासिल करने में भी आप सफल रहने वाले हैं।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

इन राशियों को रहना होगा सावधान

  • वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को इस गोचर अवधि के दौरान अपने परिवार में समायोजन की कमी और अहंकार से संबंधित मुद्दों के चलते अपने जीवन साथी के साथ रिश्ते में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि धैर्य के साथ काम लें, परेशानी को समझें और उसका हल निकालें। 

ऐसा करके आप अपने जीवन की इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। अन्यथा बेवजह के छोटे मोटे मुद्दे आपके जीवन में उत्पन्न होते रहेंगे जिनसे आपकी खुशियां कम होने की आशंका है। इसके अलावा वृषभ राशि के जातक जो व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें इस गोचर के दौरान ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी जाती है। अन्यथा आपके जीवन में धन हानि होने की प्रबल आशंका बन रही है। साथ ही साझेदारों से भी समस्याएं होने की आशंका है।

  • कन्या राशि: इस गोचर के दौरान कन्या जातकों को अपने प्रयासों में कुछ रुकावट और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा कन्या राशि के जातकों के विकास में कमी भी होने की आशंका है। जिसके चलते आपका आत्मविश्वास कम या डगमगा सकता है। इसके साथ ही इस समय आपके जीवन में किसी बात को लेकर के अज्ञात भय और असुरक्षा की भावना भी बनी रहेगी जिससे आप बेचैन रहने वाले हैं। 

किसी भी यात्रा के दौरान विशेष रूप से सतर्क रहें क्योंकि इस दौरान आपको धन हानि होने की आशंका बन रही है। मुमकिन हो तो किसी भी लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें। इसके साथ ही आप अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें। खास तौर पर अपनी आंखों का ध्यान रखें। अन्यथा इससे संबंधित कोई परेशानी आपको दिक्कत में डाल सकती है।

  • तुला राशि: मंगल ग्रह के इस गोचर के दौरान तुला जातकों को धन की समस्या परेशान कर सकती है। साथ ही मुमकिन है कि इस दौरान आप के खर्चे हद से ज्यादा बढ़ जाए। यदि आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और इसलिए व्यापार में स्थिरता बनाए रखने के लिए आपको कुछ सकारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता पड़ेगी। 

इसके अलावा इस गोचर अवधि के दौरान विशेष रूप से अपनी आंखों के संबंध में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। साथ ही आपको इस दौरान सिर दर्द की परेशानी भी दिक्कत में डाल सकती है। इसके प्रति भी सजग रहें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

इस अवधि में मंगल के शुभ प्रभाव को बढ़ाने के सरल ज्योतिषीय उपाय

  • प्रतिदिन 27 बार “ॐ भौमय नमः” मंत्र का जाप करें।
  • मंगलवार के दिन मंगल के लिए हवन करें।
  • मंगलवार के दिन विकलांगों को भोजन दान करें।
  • प्रतिदिन 11 बार “ॐ क्राम क्रीं क्रौं सहः भौमय नमः” का जाप करें।
  • प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.