घर में भूल से भी न करें ये काम वरना माता लक्ष्मी होती हैं बेहद नाराज

माँ लक्ष्मी को सनातन धर्म में धन और सौभाग्य की देवी कहा जाता है। माता लक्ष्मी की जिस जातक पर कृपा हो जाती है उसका जीवन खुशियों से भर जाता है और जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है उसका जीवन कष्ट से गुजरता है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में वह तमाम कार्य बताएंगे जिसको भूल से भी जीवन में नहीं करना चाहिए अन्यथा मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है और ऐसे जातकों का जीवन निर्धनता में ही गुजर जाता है।

जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट 

वो कार्य जिनसे माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं

पहला कारण : माता लक्ष्मी को उजाला पसंद है। ऐसे में जातकों को यह कोशिश करनी चाहिए कि जिस जगह वो रहते हैं यानी कि स्वयं के घर में पर्याप्त उजाला हो। घर में अंधेरा रहने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। यदि आपका घर किसी ऐसी जगह पर बना है जहां पर प्राकृतिक रौशनी ठीक ढंग से घर में पहुंच नहीं पाती है तो कोशिश यह करें कि घर में रोशनी के पर्याप्त इंतजाम हों। हल्के रंग से घर की दीवारों को रंगने से भी घर में उजाला रहता है।

दूसरा कारण : कुछ घरों में लगातार नल से पानी टपकने की समस्या रहती है। चूंकि मां लक्ष्मी को द्रव्य बहुत ही प्रिय है और पानी द्रव्य का ही एक रूप होता है। यहाँ तक की माँ लक्ष्मी के स्वामी श्री हरि विष्णु भी जल में ही वास करते हैं इसलिए मां लक्ष्मी ऐसे घरों में वास नहीं करती जहां नलों से पानी टपकता रहता हो। अगर आपके घर में भी ऐसी स्थिति है तो इसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें।

तीसरा कारण : घरों की साफ-सफाई हमेशा सूर्यास्त से पहले ही की जानी चाहिए। इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर कभी भी गंदगी जमा नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से माँ लक्ष्मी नाराज होती हैं। साथ ही घर में जब भी पूजा हो तो उससे पहले ही घर की साफ-सफाई हो जानी चाहिए।

चौथा कारण : सनातन धर्म की ये परंपरा है कि घर आए अतिथियों का हमेशा मान-आदर हो। ऐसे में यदि कोई जातक अतिथियों का अपमान करता है तो उस जातक के घर में माता लक्ष्मी नहीं टिकती हैं। 

पांचवा कारण : कुछ लोग रात में अपनी रसोई में जूठे बर्तन छोड़ देते हैं। ऐसा भूल से भी न करें। रात में रसोई में जूठे बर्तन रखने पर माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं। साथ ही अन्न का निरादर करने वाले जातकों पर भी माता लक्ष्मी बेहद कुपित होती हैं।

ये भी पढ़ें : शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा और राशिनुसार ये मंत्र पूरी करेंगे हर मनोकामना

छठ कारण : जिस घर में बड़े-बुजुर्गों और गुरु का सम्मान न किया जाता हो या फिर घर की महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता हो, उस घर में माता लक्ष्मी वास नहीं करती हैं। ऐसे जातकों का जीवन कष्ट में ही गुजरता है।

सातवाँ  कारण : घर के दरवाजे से कभी भी कोई गाय, कुत्ता या भिक्षुक भूखा नहीं लौटना चाहिए। जो भी जातक ऐसा करता है उसे अपना पूरा जीवन निर्धनता में ही गुज़ारना पड़ता है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.